Name of service:- | Bihar Board Inter Admission 2022 |
Post Date:- | 23/06/2022 |
Post Update Date:- | 28/07/2022 |
Authority:- | Bihar School Examination Board Patna BSEB |
Admission Class:- | 11th Class Inter |
Eligibility:- | 10th Pass |
Academic Session:- | 2022-24 |
Application Mode:- | Online |
Short Information:- | जिन छात्रों ने इस बार मैट्रिक(10th) यानी दसवीं की परीक्षा पास की है और ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते है उनके लिए BSEB OFSS Inter Admission Online Form जारी कर दिया गया हैं, सभी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र 11th क्लास मे एडमिशन लेने के लिए OFSS Bihar Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इसके संबंध में सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगी। |
बिहार बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया था, ऐसे मे जो छात्र अब 11वीं में एडमिशन करवाना चाहते हैं उनके लिए OFSS Bihar Intermediate Admission form आज ही जारी कर दिया जायेगा। आप जिस किसी भी विषय में इंटरमीडिएट करना चाहते है फिर चाहे वो Science , Commerce हो या Arts अपनी रुचि के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट मे इंटर सत्र 2022-24 के लिए Bihar Board 11th Admission Online फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते है।
विषय की सूची
OFSS Bihar Inter Admission 2022
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने छात्रों के लिए Online Facilitation System for Students (OFSS) system चालू किया है जो छात्रों को इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों के Science, Commerce, Arts, और Agriculture स्ट्रीम में राज्य के सभी 38 जिलों में मान्यता प्राप्त विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए बनाया गया है।
इस बार राज्य के कुल 3453 स्कूल और कॉलेजों मे इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और कृषि मिलाकर 16 लाख 55 हजार 112 सीटों पर एडमिशन होगा जिनमे कॉमर्स के लिऐ 2,28,180 सीटें होंगी,आर्ट्स के लिए 7,50,012 सीट होंगी और साइंस में 6,75,400 सीटें हैं।
OFSS Bihar Inter Admission New Update
बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन last date को बढ़ा दिया गया है नीचे दिए गए लिंक से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग की तरफ से BSEB 11th Admission लेने वाले बच्चो के लिए बहुत बड़ी अपडेट यह है की इस सत्र से अगर आप मैट्रिक पास करने के बाद अपने ही स्कूल में एडमिशन करवाते है तो आपको नामांकन शुल्क नहीं देना होगा यानी की अगर आप अपने ही स्कूल से इंटरमीडिएट करेंगे तो आपको एडमिशन फीस नहीं देना होगा। इसके संबंध मे पटना डीईओ राज्य के सभी स्कूलों को ये नियम लागू करने को कहा है और छात्र को इसका लाभ उठाने के लिए ओएफएसएस इन्टरमीडिएट फॉर्म भरने वक्त इसकी जानकारी देनी होगी आपको ofss पोर्टल पर एडमिशन लेने के लिए दस कॉलेज का विकल्प चुनने को मिलता है। इन सब के अल्वा अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को किसी भी प्रकार का शिक्षण शुल्क और डेवलपमेंट शुल्क नहीं लगेगा यानी कि एससी और एसटी वर्ग के छात्र को न तो प्रवेश शुल्क देना परेगा और नाही स्थानांतरण शुल्क लगेगा।
OFSS Bihar Inter Admission Eligibility Criteria
छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए फिर चाहे वो बिहार बोर्ड हो या फिर ICSE, CBSE, और कोई भी दूसरा नेशनल बोर्ड।
Bihar Board Intermediate Admission Important Date
Events | Dates |
---|---|
OFSS Bihar Notification Released Date | 22/06/2022 |
Application starts from | 22/06/2022 |
Last Date For Online Apply | 30/07/2022 Date Extended |
Publishing of First Admission List | Notified Soon |
Publishing of Second Admission List | Notified Soon |
Third List Release | Notified Soon |
Admission starts on | Notified Soon |
Application Fee
- For All (Application Fee) – Rs.350/-
- The application fee should be paid online or by e challan.
BSEB OFSS Inter Admission के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) या किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
Documents Required
- District
- College Code
- Metric Roll Number
- Marksheet of Matric
- Email ID
- Mobile Number
- Recently taken Passport Size Photo
- Identity Proof (Aadhar Card & other proof)
OFFS Bihar Board Inter 11th Admission कब से होगा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के बारे में कोई भी सूचना अधिकारी नहीं की है हालांकि बहुत सारी वेबसाइट पर आपको डेट मिल जाएगा पर वो गलत है, जैसे ही एडमिशन से रिलेटेड कोई भी सूचना आती है तो मैं आपको सबसे पहले देने की कोशिश करूंगा, हालांकि अब ज्यादा कोई लेट नहीं है बहुत ही जल्द एडमिशन शुरू होने वाला है। BSEB OFSS Inter Admission Online Form
Important Link
Inter Admission Online Apply | Apply Link 1 Apply Link 2 |
OFSS Bihar First Merit List | Click Here |
Official Notice Download | Click Here Click Here |
Student Login | Click Here |
View College Information | Click Here |
List of Vacant Seats | Click Here |
Download 10th Result Mark-sheet | Click Here |
10th ass scholarship | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Online Portal | Click Here |
Note:- |
---|
HELPLINE NUMBER FOR STUDENTS:- 0612 2230009 BSEB OFSS Inter Admission Online Form |
OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
- OFSS Online Facilitation System for Students के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते है |
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते है | अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूचि के अनुसार करें |
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपको चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी | विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपको प्राथमिकता सूचि आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कॉलेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सूचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जियेगी |
- इस आवेदन हेतु आपको शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमों से दिया जा सकता है
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते है एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते है |
- Online Payment through Debit Card Net Banking
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएँ मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर भेजी जाएँगी |
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अतः फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
- आवेदन के लिए आप अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखे |
- आपको फॉर्म को भरने के बाद Preview पेज में देख ले | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर ले की भरी हुई साड़ी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
- यह ध्यान रखे की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा अतः यह आवश्यक है की आप Online अथवा Online अपना भुगतान अवश्य कर लें BSEB OFSS Inter Admission Online Form
How to apply for BSEB OFSS Intermediate Admission
- Before filling online application form, you should keep your Email Id, Valid Phone Number, & Important Scanned Documents.
- Go to the Official website – ofssbihar.in
- On Homepage, Click on Link “Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools“.
- Fill up the registration form.
- Upload all documents.
- Pay the Examination Fee.
- Complete the Application Form.
- Print Application Form for future reference.
OFFS Bihar Board Inter 11th Admission Reservation
Category | Reservation % |
---|---|
अनुसूचित जाति | 1% |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 18% |
पिछड़ा वर्ग | 12% |
पिछड़ा वर्ग की महिला | 3% |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 10% |
शिक्षण संस्थानो के लिए जरुरी सुचना
11th Admission College List
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों एवं उनमें विषय वार एवं उपलब्ध सीटों की सूची OFFS Bihar की वेबसाइट पर जारी किया गया,
अगर किसी भी शिक्षकों को ईटों के संबंध में कुछ दिक्कत आती है तो निचे दिए गए Important Dates के अपराहन 5:00 बजे तक अपनी आपत्ति इस ईमेल आईडी- [email protected] पर भेज सकते हैं
शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध सीट के संबंध में यदि कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो यमराज आएगा कि संबंधित शिक्षण संस्थान को अपने कॉलेज वाइज लिस्ट कोई आपत्ति नहीं है और उसे आगे की प्रोसेस के लिए जारी कर दिया जाए BSEB OFSS Inter Admission Online Form
BSEB OFSS Inter Admission Online Apply Process
अगर आप BSEB OFSS Inter 11th Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया काफी सरल है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं :-
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से BSEB OFSS Inter Admission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपको Portal Login पर जाना है और उस पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने पोर्टल लॉगइन का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है |
- लॉग इन करने के बाद आपको Admission पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एडमिशन पेज ओपन हो जाएगा |
- यहां पर आपको अपनी पसंद के अनुसार संकाय और विषय को चुनना है | इसके बाद आपके पर क्लिक कर देना है
- अब आपको अपना रिफरेंस नंबर डालना है और फिर आपको Save And Continue में पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार आपके BSEB OFSS Portal पर एडमिशन की जानकारी जमा हो जाएगी |
- सारी जानकारी सुनिश्चित होने के बाद अंत में आपके सामने कुछ इस प्रकार का बॉक्स ओपन हो जाएगा |
BSEB Inter 11th Admission College Wise Seats list कैसे देखें।
11th Admission College List
- सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए “Importent Link के सेक्शन में एक कॉलम होगा College Wise Seats List का उसके बगल में Click Here पर क्लिक करके देख सकते हो
- BSEB Intermediate Admission Collge List को देखने के लिए OFSS Bihar के वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के मेन्यू में College Information पर क्लिक करना होगा
- अब आपको Click On Intermediate Links को खोलना होगा
- अब आपके सामने एक न्यू लिस्ट फ्री के आ जाएगा आप आप अपना कॉलेज का नाम और देख सकते हैं
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. बिहार बोर्ड 11th Intermediate Admission की फीस कितनी है ?
Ans बिहार बोर्ड 11th Intermediate Admission की फीस 300 रूपये है |
Q2. OFSS Portal क्या है ?
Ans OFSS Portal एक एसा पोर्टल है जिसके द्वारा आप BSEB Inter 11th Admission के लिए आवेदन कर सकते है |
Q3. OFSS का Full Form क्या है ?
Ans OFSS का Full Form Online Facilitation System for Students (OFSS)
Q4. BSEB OFSS Inter Admission के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans बिहार राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
first merit list kab aayega sir
जब भी आएगा आपलोग को नोटिफिकेशन चल जाएगा
SIR 10 COLLEGE KA NAAM DIYA JATA H SIR CHANGE KRNE KA OPTION HOTA H KYA
Kya abhi without apply addmission ho sakta h mere gaun k vidayalay m
Sir mujhe admission lina hai