Name of service:- |
Rtps Bihar | jati aay Niwas Praman Patra | |
Post Date:- | 30/09/2020 |
Post Update Date:- | 28/03/2021 |
Short Information:- |
दोस्तों, ये जो मै इस पोस्ट में बता रहा हूँ ये बिहार के लोगो के लिए है मतलब आप बिहार के लिए Online जाति या आय या आवासीय प्रमाण पत्र बना सकते है क्योकि ये Service बिहार सरकार के द्वारा लांच किया गया है इस आर्टिकल में हम आपको Rtps Bihar /jati aay (awasiya) Niwas praman Patra Online Apply के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिससे आप भी घर बैठे अपने लैपटॉप या फोन पर अपना जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकें। |
दोस्तों, जैसा की हम सभी लोग जानते है की हमारे देश में बहुतो जाति में लोग बंटे हुए है और सभी को कुछ न कुछ आरक्षण मिलता है और ये आरक्षण भी जाति के आधार पर ही मिलता है ऐसे में ये बहुत ही जरूरी है की आपको खुद से Online जाति प्रमाण पत्र बनानी आनी चाहिए ऐसे में आप इस पुरे पोस्ट की जरुर पढ़े इस पोस्ट में आप सीखेंगे की
New Update:
अब जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई के लिए आसान कर दिया गया हैं।
बिना कोई OTP दिए और बिना ब्लॉक गए सिर्फ और सिर्फ 10 दिनों में अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन देना हैं।
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए निचे दिए गए LINK पर क्लिक करें।
RTPS Bihar जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र Online Apply 2021
Important Dates |
Documents Required |
|
Aadhar no |
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
आवेदन करने से पहले नीचे दिए गये NOTE को जरूर पड़े
Important Link
Jati Awasiya Aay Online Apply | |
Application Status | |
Application Print | |
Verify TATKAL Certificate | |
Print Your Receipt Copy |
|
Download Digitally Certificates | |
Verify Certificate |
|
Tatkal Form Download | |
Official Website |
Note: |
|
Jati Awasiya Aay Praman Full Video
https://youtu.be/2NTuffS3FK4
RTPS Bihar क्या हैं?
RTPS Full Form- | Right To Public Service |
RTPS का Full Form – Right To Public Service . इसे हिंदी में (लोक सेवा का अधिकार) बोलते हैं।
RTPS Bihar बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एक वेबसाइट पोर्टल है। यह वेबसाइट पोर्टल कुछ ही समय पहले शुरू की गई है ताकि सभी बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने की सेवा प्रदान कर सकें। हर भारतीय नागरिक इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकता है अपने जाति, आय, निवास, प्रमाण पत्र बनाने के लिए।
अगर आप एक बिहारी नागरिक हैं लेकिन फिलहाल बिहार में नहीं है तो चिंता ना करें क्योंकि बिहार में ना होने के बावजूद भी आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र क्या हैं।
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बहुत ही जरूरी दस्तावेजों में से एक होता है। तीनों ही एक दूसरे से अलग हैं और इन सब का अलग-अलग जगह प्रयोग है। चलिए एक बार तीनों प्रमाण पत्रों का मतलब संक्षेप में समझ ले।
- जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल हम अपने जाति को प्रमाणित करने के लिए करते हैं। जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत पिछड़ी जातियों को होती है क्योंकि सरकार इनके लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है ताकि इन्हें भी उतना ही मौका मिल सके जितना एक आम आदमी को मिलता है। जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज का इस्तेमाल पिछड़ी जाति के द्वारा केंद्रीय तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है।
- विभिन्न स्रोतों के द्वारा एक व्यक्ति की कितनी आय हो रही है इस को प्रमाणित करने के लिए हर व्यक्ति अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना है। आय प्रमाण पत्र बनवाने से आप सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बहुत सी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं जैसे कि LPG subsidy, admission, pension, employment।
- जैसा कि नाम से पता चल रहा है निवास प्रमाण पत्र की जरूरत अपने निवास को प्रमाणित करने के लिए पड़ती है। यह 2 तरीके का होता है पहला सामान्य निवास प्रमाण पत्र और दूसरा मूल निवास प्रमाण पत्र। निवास प्रमाण पत्र को भी सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है जैसे की स्कूल या कॉलेज में एडमिशन, सरकारी नौकरी, छात्रवृत्ति।
RTPS Bihar की तत्काल सेवा क्या हैं ?
RTPS Bihar Portal में एक न्यू सेवा शुरू हुआ है, जिसका नाम तत्काल सेवा रखा गया हैं।
तत्काल सेवा क्या हैं ?- अगर आपको जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र की 2 से 3 दिन में जरूरत है, तो तत्काल सेवा आपको इसी काम में मदत करता है। , अगर आप genral सेवा से अप्लाई करते है तो आपको 10 से 15 दिन तक प्रमाण पत्र बनने में समय लग जाता है
इसलिए आपको इस तत्काल सेवा का से लाभ ले सकते है, इस में अगर आप आज Apply करते है तो आपको 2 दिन में ही आपका अपना प्रमाण पत्र मिल सकती हैं।
तत्काल सेवा के लिए निर्धारित प्रक्रिया और महत्यपूर्ण सूचना
- तत्काल सेवा का लाभ लेने के लिए आपको एक बार आपने प्रखण्ड जाना होगा और वहा से ही तत्काल सेवा का Form भर के देनी होगी , ये सेवा Online उपलब्ध नहीं है।
- तत्काल सेवा का Form नीचे दी गई Link से भी download कर सकते हैं।
- तत्काल सेवा का प्रमाण पत्र Online Verification करा सकते हैं। नीचे veryification link दी हुई हैं।
- तत्काल सेवा का प्रमाण पत्र आप Online ही Download कर सकते हैं।
Jati Awasiya Aay के लिए Online Apply कैसे करे ?
Jati Awasiya Aay Online apply करने से पहले आप को कुछ बाते का जान लेना बेहद जरुरी है जो नीचे दी गई हैं।
- आप सिर्फ online apply ही कर सकते है, प्रमाण पत्र लेने के लिए आपको अपने अंचल (प्रखंड) के निर्धारित काउंटर पर जाना होगा।
- ऑन लाईन आवेदन में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है, अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना होगा।
- प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना होगा।
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आपको नीचे Importent Link के Section में jati awasiya aay online apply लिखा होगा उसके बगल में ग्रीन कलर में Click Here बटन पर क्लिक करनी हैं।
अब आपके browser में एक न्यू टैब खुल गया होगा वो टैब कुछ इस प्रकार होगा
अब आपको (मै सहमत हूँ ) पर क्लिक करना है
उसके बाद आपसे पूछा जायगा (आप अपना प्रमाण पत्र कहा से प्राप्त करना चाहते है )
- अगर आप बिहार में है तो आपको ब्लॉक select करनी है
- अगर आप दिल्ली में है तो आपको नीचे वाला select करनी है
अब आपकी registration Form खुल चुकी हैं
- 1 में आधार नंबर डाले
- 2 में घेरे पर क्लिक करनी है
- 3 में अपना नाम लिखे
- 4 ऑटोमैटिक आपका नाम हिंदी में आ जाएगा
- 5 में आपसे पूछा जाता है आप कौन सी प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है वो select करे
- 6 में आप अपना मोबाइल no दे
- 7 में Next बटन पर click करे
इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP जाएगा वो डालें और Next बटन पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक लम्बी जैसी फॉर्म खुल जएगा, उसमे आप अपना जानकारी भरे, और summit कर दे।
अब आपको एक resiving आएगा उसे आपने कंप्यूटर में Save या प्रिंट कर ले।
और फिर 10 दिन बाद उस Resiving को ले कर अपना block जाए और वहाँ से अपनी प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले।
सबसे पहले आप Google की Website Open कर लीजियगा और जब Google Open हो जाये तो आप उसमे RTPS Type करके Search कीजियेगा तो आपको एक IP address दिखेगा और साथ में RTPS भी लिखा हुआ दिखेगा जिसका Full form होता है Right To Public Services
Jati Praman Patra Kaise Banaye
आपको RTPS के Website को Open करना होगा तब आपको LAFT Side में Apply Online लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर आपको Click करना है फिर उसके बाद एक नया पॉप ओपन होकर आएगा
अब जब आप अप्लाई Online को सेलेक्ट कर लेंगे तो इसके बाद आपको इस वेबसाइट की टर्म्स and Condition को Follow करना होगा और उसके लिए आपको सबसे पहले I Agree (मै सहमत हूँ) पर क्लिक करना होगा
जब आप इसके Agree कर लेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा
हम आपको Block Select करना होगा फिर आपको
1 Aadhaar Number
2 Applicant Name
3 Certificate Name
4 Mobile Number
फिर उसके बाद आप को Next करना होगा
- इसके बाद अपने नाम को इंग्लिश में Type करिए
- इसके बाद फिर से अपने नाम को हिंदी में Type करिये
- अब आप ये सेलेक्ट करिये की आपको कौन सा सर्टिफिकेट बनवानी है जैसे की income certificate मतलब आय प्रमाण पत्र या Caste certificate मतलब जाति प्रमाण पत्र या Residential Certificate मतलब की आवासीय प्रमाण पत्र |
- अब इसके बाद मोबाइल नंबर Enter करिये तब Next पर सेलेक्ट करियेगा |
जब ऐसा करियेगा तो उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी details भरनी होगी और इसके बाद अपने Application को Submit कर दीजियेगा |
इस तरह आपका Certificate का Application Submit हो जायेगा इसके बाद आपके मोबाइल पर Details के साथ Application नंबर भी मिल जाएगी और लगभग 10 दिन के अंदर तैयार हो जायेगा तो उसके बाद आपके मोबाइल पर फिर से एक मेसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की आपका Certificate बन कर तैयार है आप ब्लाक जा कर ले लीजिये |
Application Status Kaise देखे
SMS के माध्यम से जानकारी
- SMS के माध्यम से भी आप अपने आवेदन की स्थिति की Online जांच कर सकते हैं। जिन सभी के पास Internet की सुविधा नहीं है, वे अपने Mobile पर SMS के माध्यम से Delivery की Date की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- SMS के माध्यम से Income, Cast , Residence आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए No
- RTPS SEND TO 56060

Verify TATKAL Certificate Kaise Kare
- सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की Official Website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने Home पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको Verify Tatkal Certificate के Line पर Click करना होगा

- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको Application id भरना है
- इसके पश्चात आपको Status के बटन पर Click करना होगा।
- आप का Certificate आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा आप इसे verify कर सकते हैं।
Application Print Kaise Kare
- RTPS बिहार की Official Website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने Home पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको Print Your Recept के Option पर Click करना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी Application ID भरनी होगी।
- इसके आपको Search पर Click करना होगा।
- आपके सामने आपकी Recept Copy होगी आप इसे Download करके Print कर सकते हैं।
Praman Patra Download Karna Ka Process
- सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की Officail Website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको Download Digitally Certificates के Option पर Click करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी Application ID तथा Certificate Number भरनी होगी।
- इसके आपको Download नाउ के बटन पर Click करना होगा।
- अब आप अपना Download Digitally Certificates कर पाएंगे।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q 1 ऑनलाइन जाति आवासीय कब तक आता है?
Ans वैसे 10 दिन में confirm आ जाता है but किसी तकनिकी के कारण 10 से 15 दिन लग सकता है तो आपको कोई घबराने की की दिक्कत नहीं ह
Q 2 जाति और आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनेगा?
Ans जी हाँ Online भी बनता है Online बनाने के लिए आपको अधिकारी की Official Website पर जाकर वहां Online अप्लाई करना होगा
Q 3 जाति आवासीय बनाने का नियम
Ans आप रटप्स के Official Website से Online बना सकते हैं और ब्लॉक विजिट करके वहां से भी बना सकते हैं
Q 4 jati aur awasiya banwane mein kya lagta hai
Ans
1 Name
2 Aadhaar Card
3 Mobile No
Aur Bhute Kuch
Q 5 rtps Bihar pr account banana ke liye koi charge lagta hai ya free me began
Ans जी नहीं आपको Rtps के तरफ से free में बनाया जाता है आपका कोई चार्ज नहीं लगेगा
Q 6 बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र की वैधता कब तक होता हैं?
Ans जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की वैधता जीवन भर की होती है. जबकि अस्थायी आवासीय प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए वैध होता है.