Nal Jal Yojana Anurakshak Vacancy list देखें 2023 नई अपडेट

Name of service:- Nal Jal Yojana Anurakshak Vacancy list
Post Date:-30-05-2023
Short Information:-अगर आप बिहार नल जल योजना अनुरक्षक लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बने रहें इसकी सारी जानकारी में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताया हुआ हूं, इसलिए इस पोस्ट में हम आपको अनुरक्षक में अपना नाम कैसे देखे के बारे में बतायेगे।

बिहार नल जल योजना अनुरक्षक

नमस्कार , आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा नल जल योजना बिहार भर्ती की पूरी जानकारी देंगे , इसीलिए पोस्ट पर अंत तक बने रहे |  नल जल योजना बिहार के द्वारा बिहार सरकार का मिशन  राज्य के प्रत्येक  व्यक्ति को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करना है | इस योजना में  बिहार सरकार प्रत्येक गली – मोहल्ले और गांव के लोगों तक नल द्वारा पानी पहुचने का कार्य करेगी | नल जल योजना बिहार

सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए 10वी पास लोग आवेदन कर सकते है |नल जल योजना अनुरक्षक बहाली इसकी भर्ती 1 लाख 14 हजार पदों पर होने वाली है |जिसके द्वारा हर परिवार को पीने योग्य स्वच्छ पानी प्राप्त हो पाएगा।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है. बिहार में नल जल योजना (Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy) के तहत अनुरक्षक के पद पर बंपर वेकेंसी जारी हुई है।

Nal Jal Yojana Highlighted

योजना का नामबिहार नल जल योजना अनुरक्षक बहाली
राज्य सरकारबिहार
विभागपंचायती राज विभाग
योजना का लाभबेरोजगार युवा को
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन शुल्क0/-रु
वेतन शुल्क5000/-रु प्रति महीना
Official WebsiteClick Here

चलिए जानते है कि क्या है अनुरक्षक के काम

  • Bihar Nal Jal Yojna के तहत जिन भी अनुरक्षकों की भर्ती होनी है तो उन्हे वही कार्य करने होंगे जोकि बिहार
    राज्य सरकार की तरफ से उन्हे दिये जाएंगे।
    जैसे कि समय पर मोटर को चालू कर पेयजल घर तक पहुंचाया जाए। इसकी जिम्मेदारी जलअनुरक्षकों पर
    होगी।
  • आपको बता दे की पंचायत विभाग के सभी वार्डों में शीघ्र चयन का निर्देश दिया है |
  •  बिहार राज्य सरकार के द्वारा अन्य वार्डों में इसके शीघ्र चयन के निर्देश दे दिए गए हैं जिससे की  पेयजल आपूर्ति किसी भी वार्ड में
    बाधित नहीं हो |
  • अनु रक्षकों का चयन हर वार्ड के लिए गठित प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति करेगा |
  • सभी अनुरक्षको को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा |

Nal Jal Yojana Anurakshak Vacancy list कैसे देखे

बिहार नल जल अनुरक्षक लिस्ट देखें

  • सबसे पहले आप इस पेज के अंत में जाये।
  • पंचायती राज विभाग के ऑफिसियल पर जाए।
  • जिसका की लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
  • वहा जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा।
  • उसके बाद वहाँ जाने के बाद आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे नए विकल्प दिखेगा।
  • उस में आपको वार्ड प्रोफाइल एंट्री रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना जिला चुने।
  • उसके बाद पंचायत और फिर वार्ड चुने।
  • आपके सामने आपके वार्ड का लिस्ट खुल जायेगा।
  • जिसमे आप अपने वार्ड में हुए आदमी का नाम देख सकते है।
  • सबसे पहले आपको पंचायत राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका की लिंक आपको उपर दिया गया है |
  • इसके बाद आपको अपने जिले के नाम खोजे और उस पर क्लिक करे |
  • थोढ़ी प्रतीक्षा करे क्योकि इसके बाद आपके क्योकि इसके बाद आपके सामने आपके जिले के ब्लॉक की लिक्स्त ओपन होगी | (उदाहरन के लिए :- अररिया जिला )
Nal Jal Yojana Anurakshak Vacancy list
  • आपके ब्लॉक के नाम पर क्लिक करे उसके बाद आपके ब्लॉक पर आपका  वार्ड नंबर खोजे |
  • आप अपने वार्ड के हिसाब से अपना नाम देख सकते है |

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Links

Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy listClick Here
बिहार नल जल योजना Official Mobile AppClick Here
बिहार नल जल योजना Social Media LinksFacebook
nal Jal Yojana Bihar official websiteClick Here
NOTE:-

 उपरोक्त जानकारी के अतिरिक्त अगर आपको  और अधिक जानकारी लेनी है तो उसके लिए ऑफिसियल साईट , जिसकी लिंक उपर दी है उस पर जरुर विजिट करे |

इसका जानकारी जरूर ले

बिहार नल जल योजना का शिकायत कहां करें

Bihar Nal Jal Yojna Complaint Number

योजनाओं में कार्य गुणवत्ता की समस्या समाधान के लिए एक टॉल फ्री नम्बर 18001231121 जारी किया गया है||

नल जल योजना बिहार शिकायत/कम्प्लेंट नंबर 18003456444 आपको अगर Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Bharti Online इस भर्ती से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर चाहिए तो की जानकारी हम आपको देने जा रहे है। इस नंबर की सहता से आप अपनी किसी भी शिकायत को दर्ज करवा सकते है। इन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको जल्दी से जल्दी अपनी समस्या का समाधान भी राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।

नल जल योजना बिहार शिकायत/कम्प्लेंट Contact For Techincal Issue

  • For Techincal Issue :- prdnischaysoft@gmail.com (Contact No : -9631745438)

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q Nal Jal Yojana Anurakshak वेतन शुल्क कितना दिया जाता हैं |

Ans नल जल योजना के तरफ़ से 5000/-रु प्रति महीना दिया हैं

2 Q नल जल योजना का आवेदन शुल्क क्या है |

Ans जी नहीं सरकार के तर्फत से ऑनलाइन अप्लाई बिलकुल फ्री है 0/-रु

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

18 thoughts on “Nal Jal Yojana Anurakshak Vacancy list देखें 2023 नई अपडेट”

    • ऑनलाइन अप्लाई सुविधा उपलब्ध नहीं है, कृपया आप अपने वार्ड सदस्यों से मिले

      Reply
  1. मेरा ग्राम बरियाही पंचायत रामपुर LAHI थाना शंकरपुर प्रखंड शंकरपुर जिला मधेपुरा बिहार पिन कोड 852128

    Reply
  2. Mera chayan ward sabha dwara ho gaya hai .na mai ward member hu or na sachiv . dheeraj Kumar.ward 11 Dhandhi belai.sultanganj.bhagalpur

    Reply
  3. I am from jehanabad.i does not have MUKHYAMANTRI NAL JAL YOJNA CONNECTION.I APPLIED MANY TIMES IN LOCAL OFFICE BUT THEY DIDN’T TAKE ANY RESPONSIBILITY.I LIVED IN JEHNABAD WITH MY FAMILY AND 4 COWS BY WHICH I SUFFER MORE PROBLEMS.

    DEAR TEAM PLEASE GET MY APPLICATION AS SOON AS.
    IS A PRRSON CAN STOP ME TO USE THE SUPPLY WATER?

    Reply
  4. श्रवण कुमार ऋषिदेव
    मौजाहा,वार्ड-04,भरगामा,
    अररिया ,मेरा पम्प में गरबरी
    है,लेकीन ठेकेदार जेल मे है!

    Reply
  5. Bhai mai cg se hu mai bhi isi work me judna chahta hu aapse baat karni hai mujhe aap call or WhatsApp karo my contact number 8889698018whatsaap number bhi yahi hai

    Reply
  6. वर्ष 2020 से पम्प अपरैटर के रूप में कार्य कर रहे हैं और मेरे ज़मीन पर टिकी लगा है और मुझे तीन महीने में तीन हजार रुपया मिलता है व भी चार महीने पांच महीना में
    अररिया जिला प्रखंड पलासी पंचायत सुखसैना

    Reply
  7. sir
    mera name -arvind kumar ray hai sir almost 3year se wrok kar rahahu but abhi tak salery nahi mila hai
    mera ad-khajurbari jogbani ward no -07 naya ward no-11 me work
    sir
    kirpiya salery dilane kripa ki jay
    iske liye sir ka sada abhari rahuga

    Reply

Leave a Comment