RRB JE Recruitment 2024 | रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के लिए बहुत बड़ी भर्ती निकली है, जाने आवेदन प्रक्रिया

Name of Job:-RRB JE Vacancy 2024 Online Apply
Post Date:-25/08/2024
Recruitment Year:-2024
Application Mode:-Online
Job Type:-Government
Category:-Recruitment
Job Location:-All Over India
Advt. No:-CEN. No: 03/ 2024
Authority:-Railway Recruitment Board – (RRB)
Organization:-Ministry of Railways, Government of India
Short Information:-अगर आपका रेलवे में सरकारी जूनियर इंजीनियर बनने का सपना है, तो आपके लिए सरकार ने रेलवे में जूनियर इंजीनियर के खाली पद निकले हैं। अगर आपके पास जूनियर इंजीनियर बनने की योग्यता है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन खाली पदों पर आवेदन कैसे करना होगा, इसके बारे में हम आपको विस्तार से अपने RRB JE Recruitment 2024 आर्टिकल में बताएंगे।

RRB JE Recruitment 2024 Online Apply

रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के लिए बहुत बड़ी भर्ती निकली है, जिसमें डिप्लोमा ओर डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं

RRB JE Recruitment 2024

RRB JE Bharti 2024 Vacancy Details

Post NameTotal No Of Post’s
Junior Engineer (JE)7951
Posts NameTotal No Of Post’s
Depot Material Superintendent, Chemical & Metallurgical Assistant  7934
Metallurgical Supervisor, Chemical Supervisor 17
Total Post’s7951

Zone Wise Vacancy Details, Category Wise Vacancy Details

RRB NameUROBCEWSSCSTTotal
RRB Ahmedabad WR149107495324382
RRB Ajmer NWR268109646127529
RRB Bangalore SWR17489435833397
RRB Bhopal WR / WCR23998516235485
RRB Bhubaneswar ECOR7636262017175
RRB Bilaspur CR / SECR238103416525472
RRB Chandigarh NR15088464329356
RRB Chennai SR273147879154652
RRB Gorakhpur NER10855254625259
RRB Guwahati NFR9357233715225
RRB Jammu and Srinagar NR12552352316251
RRB Kolkata ER / SER320114649666660
RRB Malda ER / SER7441191910163
RRB Mumbai SCR / WR / CR596346143203891377
RRB Muzaffarpur ECR04040102011
RRB Patna ECR9562333918247
RRB Prayagraj NCR / NR21370345037404
RRB Ranchi SER7046182013167
RRB Secunderabad ECOR / SCR2481306310445590
RRB Siliuguri NFR170401050128
RRB Thiruvanathapuram  SR4532161810121

RRB JE Recruitment 2024 Eligibility, Criteria

  • रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए आपके पास कम से कम 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • रेलवे में जूनियर इंजीनियर के लिए बीटेक/बीई डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • वे अभ्यर्थी जो डिप्लोमा या डिग्री में अंतिम वर्ष में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, वे रेलवे जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

RRB JE 2024 Education Qualification

जिन छात्रों ने मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल या अन्य ब्रांचेस से डिप्लोमा या डिग्री की हुई है, वे अभ्यर्थी रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे बोर्ड के द्वारा बताई गई ब्रांचेस में बीएससी की हुई है। वह भी रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

RRB JE Recruitment 2024 Application Fees

  • General / EWS / OBC:- ₹500
  • SC / ST / PH:- ₹250
  • All Category Girls:- ₹250

Fee Refund (After Appearing CBT-01)

रेलवे भर्ती बोर्ड केवल उन अभ्यार्थियों की फीस रिफंड करता है, जो अपना कंप्यूटर आधारित पहला टेस्ट देते हैं।

  • General / EWS / OBC:- ₹400
  • SC / ST / PH:- ₹250
  • All Category Girls:- ₹250

RRB JE 2024 Age Limits

यदि आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपकी आयु 1 जनवरी 2025 से Count की जाएगी, आवेदन करने के लिए आपकी आयु इस प्रकार होनी चाहिए।

रेलवे बोर्ड के द्वारा अभ्यर्थियों को उनके वर्ग के अनुसार आयु में छूट भी प्रदान की जाती है जैसे यदि अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से है, तो उसे 3 वर्ष की छूट दी जाती है। वहीं अगर अभ्यर्थी अनुसूचित जाति या जनजाति से है तो उन्हें 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

  • Minimum Age:- 18 Years
  • Maximum Age:- 33 Years

RRB JE Vacancy 2024 Selection Process

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने वाले अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया कई चरणों में होती है, जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है-

  • CBT-1 :-  रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए पहला टेस्ट आपको कंप्यूटर आधारित देना होता है। जिसमें आपसे 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनके लिए आपको केवल 90 मिनट का समय दिया जाता है। अगर आप गलत क्वेश्चन करते हैं, तो आपका सही अंकों में से 0.33 अंक काट लिया जाता है। जो भी अभ्यर्थी कंप्यूटर आधारित टेस्ट-1 में सफल होते हैं उन्हें अगले प्रक्रिया के लिए आगे भेज दिया जाता है। 
  • CBT-2 :- दूसरे चरण में उन अभ्यार्थियों को शामिल किया जाता है जो पहले चरण में उत्तीर्ण होते हैं। इस चरण में अभ्यर्थी से कुल मिलाकर 150 प्रश्नों के उत्तर मात्र 120 मिनट में पूछे जाते हैं। इन 150 प्रश्नों में 100 प्रश्न आपको टेक्निकल भी मिलते हैं। जिनमें से अगर आप एक क्वेश्चन को गलत करते हैं, तो आपका सही अंकों में से 0.33 अंक कट जाता है। 
  • Documents Verification :- जो अभ्यर्थी दूसरे चरण में पास होते हैं, उन सभी अभ्यर्थियों को तीसरे चरण यानी कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। इसमें अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेजों की जांच की जाती है। 
  • Medical Fitness Test :- जो भी अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास होते हैं, उनकी मेरिट लिस्ट लगाकर मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया जाता है। जिनका मेडिकल चेकअप रेलवे अपने हॉस्पिटल में कराता है। जो भी अभ्यर्थी मेडिकल में फिट पाए जाते हैं, उनकी सूची तैयार की जाती है।
  • Final List :- जो भी अभ्यर्थी मेडिकल में फिट पाए जाते हैं, उनकी रेलवे बोर्ड के द्वारा अंतिम सूची तैयार की जाती है। इसके बाद उनको रेलवे बोर्ड के द्वारा जॉइनिंग लेटर प्रदान कर दिए जाते हैं।

इन ऊपर दी गई प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त हो जाता है।

RRB JE CBT-1 Exam Pattern

अगर आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको कई टेस्ट पास करने होंगे। जिनमें से सबसे पहले आपको कंप्यूटर आधारित टेस्ट-1 पास करना होगा जिसका Exam Pattern नीचे दिया गया है-

  • Mathematics:- 30 Question
  • General Science:- 30 Question
  • General Awareness:- 15 Question
  • General Intelligence & Reasoning:- 25 Question

इन चारों सब्जेक्ट के कुल मिलाकर आपको 100 क्वेश्चन करने होंगे, इसके लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

RRB JE CBT-2 Exam Pattern

जब आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए पहला टेस्ट पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको कंप्यूटर आधारित दूसरा टेस्ट देना होता है, इसका एग्जाम पैटर्न हमने आपको नीचे बताया है-

  • Computer Basics:- 10 Question
  • Technical Ability:- 100 Question
  • General Awareness:- 15 Question
  • Physics & Chemistry:- 15 Question
  • Environment & Pollution:-10 Question

इस तरह से आपको 2 घंटे में पूरे 150 क्वेश्चन हल करने होते हैं। जिसमें आपको गलत करने पर 0.33 अंक सही अंकों में से काट दिया जाता है।

RRB JE Bharti 2024 Importants Dates

रेलवे रिक्रूटमेंट की तरफ से रेलवे में खाली पदों को भरने के लिए पहले से ही तारीख निश्चित कर दी गई है, जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया।

ActivityDate’s
RRB JE 2024 Official Notification Released:-22/07/2024
Start Date For Online Apply:-30/07/2024
Last Date For Online Apply:-29/08/2024 (23:59 Hours)
Last Date Pay Exam Fee:-29/08/2024
Correction / Modified Form:-30/08/2024 To 08/09/2024
RRB JE Online Fee Payment:-Notified Soon
RRB JEE CBT-1 Exam Date:-As Per Schedule, Notified Soon

RRB JE Recruitment 2024 Documents

अगर आप रेलवे जूनियर इंजीनियर में अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • डिप्लोमा या डिग्री की मार्कशीट
  • बैंक खाते की पासबुक, बैंक खाते की जानकारी
  • 10वीं,दसवीं, 12वीं,बारहवीं ओर ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र को आपको 500KB में PDF Format में अपलोड करना होगा।
  • Signature का साइज 30 KB से 70 KB JPEG Format में हो, ओर Dimension (140×60) PX
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो जिसका साइज 30 KB से 70 KB JPEG Format ओर Dimension (320×240) Px में हो, और उसका बैकग्राउंड सफेद रंग का होना चाहिए।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Official NotificationCheck Out // Check Out
Bihar Police New VacancyApply Now
IBPS Special Officer BhartiApply Now
IBPS PO & MT RecruitmentApply Now
BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024Apply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले एक बार सही से जरूर पढ़े ले।

RRB JE Recruitment 2024 Online Apply Process

  • अगर आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर नया पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • फिर आपको नए पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना होगा। 
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाते हैं। 
  • फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से फिर से लॉगिन करना होगा। 
  • अपनी आईडी लॉगिन करने के बाद आपको अपनी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, माता का नाम, पिता का नाम आदि को भरना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको आपके वर्ग के अनुसार पेमेंट करने को कहा जाएगा, जिसमे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता 10वीं की मार्कशीट और अपना डिप्लोमा/डिग्री की जानकारी को भरना होगा।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर के साथ अपने शैक्षणिक योग्यता जैसे डिप्लोमा या डिग्री को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको Preview पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर लेना होगा।
  • अगर आपने कोई जानकारी गलत भरी है, तो उसे एडिट करके ठीक कर लेना होगा।
  • उसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देना होगा।
  • जब आपका आवेदन फॉर्म पूरा भर जाता है, तो आपको फिर से अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा। 
  • इस प्रिंट आउट को आपको भविष्य में संभाल कर रखना होगा, क्योंकि इस आवेदन पत्र के प्रिंट आउट की आवश्यकता आपको दस्तावे सत्यापन में पड़ेगी।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. RRB JE की जॉब किस लेवल की जॉब है?

Ans रेलवे में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लेवल 6 की नौकरी है।

Q2. RRB JE 2024 के लिए रेलवे कितना वेतन देगी?

Ans दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है रेलवे जूनियर इंजीनियर की नौकरी लेवल 6 की नौकरी है, तो इसमें आपका वेतन लगभग55023 बनेगी।

Q3. RRB JE 2024 में आयु में छूट कितनी मिलती है?

Ans रेलवे बोर्ड सभी वर्गों को उनके वर्ग के आधार पर छूट देता है जैसे कि अगर हम बात करें ओबीसी पर को 3 वर्ष की छूट जबकि अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

Q4. क्या RRB JE 2024 में B.Sc वाले भी आवेदन कर पाएंगे?

Ans आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने संबंधित Stream से डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया होगा।

Q5. RRB JE Recruitment 2024 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?

Ans रेलवे में जूनियर इंजीनियर के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 3 वर्ष का डिप्लोमा या डिग्री बोर्ड के द्वारा बताई गई ब्रांचेस में की होगी।

Q6. RRB JE 2024 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु कितनी है?

Ans रेलवे बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष मांगी है, जो भी अभ्यर्थी इस सीमा में आते हैं। वे आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment