Name of service:- | Agriculture Bijli Connection Bihar |
Post Date:- | 30/03/2023 |
Department:- | बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमटेड |
Electric zone:- | NBPDCL | SBPDCL |
Apply Process:- | ऑनलाइन |
Short Information:- | अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और कृषि के संबंधित कार्यों के लिए Agriculture bijli connection bihar लेना चाहते है तो आप घर बैठे बिहार कृषि बिजली कनेक्शन लेने के सबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए प्राप्त कर सकते है। |
बिहार मे खेती के लिए बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो आपके बता दे आपके सहुलयत के लिए अब Agriculture bijli connection लेना काफी आसान हो गया है, किसानो के लिए अच्छा और उन्नत खेती करने के लिए पानी की बहुत ज़रूरत होती ऐसे मे सरकार ने भी खेती करने वाले लोगो के सस्ते मे बिजली कनेक्शन की सुविधा और बिजली बिल की राशि मे भारी अनुदान देने का प्रावधान किया है।
Bihar Agriculture Bijli Connection
बिहार मे एग्रीकल्चर connection के लिए IAS category है जिसे Irrigation and Agriculture service कहते है और इसके दो प्रकार होते है पहला IAS-I जो प्राईवेट उपभोक्ताओं खेती करने के लिए connection लेना चाहते है और IAS-II कैटेगरी सरकारी ट्यूबवेल कनैक्शन के लिए होते है।अगर आप खेती के सम्बंधित किसी भी काम के लिए बिजली चाहते है तो आप IAS-I कैटेगरी मे आयेंगे।
Online agriculture Bijli Connection बिहार मे बिजली की आपूर्ति BSPHCL के द्वारा की जाती है लेकिन इस काम को आसानी से पूरा करने के लिए दो कंपनियों में बाट दिया गया है एक NBPDCL जिसे नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कहते है दूसरा SBPDCL जिसे साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड जहां NBPDCL पूरे उत्तरी बिहार के 21 डिस्ट्रिक्ट मे बिजली आपूर्ति करती है वहीं SBPDCL दक्षिणी बिहार के 17 डिस्ट्रिक्ट मे ऑपरेट करती है।
- बिहार स्मार्ट मीटर योजना| Bihar Bijli Smart Meter App
- Bihar New Electricity Connection Apply Online|
Agriculture Bijli Connection Bihar Unit Rate And Subsidy
Consumer Category | Fixed Charge | Energy Charge |
Unmetered | ₹800/HP/Month | – |
Govt.subsidy | ₹716/HP/Month | – |
Net Rate | 84/HP/Month | – |
Metered | 30/HP/Month | Rs.5.55/unit |
Govt.subsidy | 30/HP/Month | Rs.4.85/Unit |
Net Rate | 0.00 | Rs.0.70/unit |
IAS-I कैटिगरी मे दो कनेक्शन होता है एक जिसमे मीटर नही लगा हुआ अगर आपको बिना मीटर के कनेक्शन दिया गया है तो उसे Unmetered कहते है इसमें 84 रुपए पर एसपी के हिसाब से हर महीने फिक्स्ड चार्ज देना होता है और दूसरा होता है Metered कनेक्शन इसमें आपको कोई फिक्स्ड चार्ज नही देना होता क्युकी गवर्नमेंट सब्सिडी के तहत वो माफ हो जाती है और बिजली का चार्ज 70 पैसे पर यूनिट देना होता है।
Bihar Agriculture bijli connection Cost
बिहार में कृषि के लिए एग्रीकल्चर कनेक्शन लेने के लिए आपको तीन तरह के चार्जेस देने होते हैं:
Application Fee
- सिंगल phase एप्लिकशन Fee : ₹75+ @18% GST.
- Three phase connection fee: ₹200+@18% GST.
Supervison Charge
- Single Phase – 400+@18% GST
- Three Phase – 900+@18% GST
Security Money
- ₹400/ per HP
बिहार खेती बिजली कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज
कृषि विद्युत कनैकन लेने के लिए इन सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:
- राशन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसें पहचान और पते का प्रमाण के रुप मे।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जमीन की रशीद
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं।
Important Link
NBPDCL | Click Here |
SBPDCL | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस आर्टिकल मे हमने आपको bihar krishi electricity connection के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको बताया Agriculture bijli connection bihar,Bihar Agriculture bijli connection Cost,Agriculture bijli connection bihar unit rate and subsidy, Bijli Connection Online Bihar से जुड़ी सारी जनकारी दी उम्मीद है आपको पसंद आया होगा। |
Bihar Agriculture bijli connection kaise apply kare
बिहार ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें
बिहार एग्रीकल्चर कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा NBPDCL और SBPDCL दोनो की आधिकारिक वेवसाइट से हटा दी गई है,पहले connection Type सलेक्ट मे agriculture का ऑप्शन आता था लेकिन उसको अब हटा दिया गया है अगर किसी को कृषि बिजली कनेक्शन लेना है तो उनको सारे डॉक्यूमेंट लेकर बिजली ऑफिस जाना होगा।
- Bihar Agriculture bijli connection लेने के लिए अपने नजदीकी बिजली ऑफिस जाए।
- वहा आपको अपना आधर कार्ड का फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो ओर जमीन का रसीद लेकर जाना है।
- ध्यान रहे जो आप आईडी प्रूफ देंगे उसी नाम से जमीन का रसीद भी होना चाहिए।
- आफिस मे जाकर काउंटर पर इन दस्तावेज के साथ अप्लाई करे
- अप्लाई हो जाने के 7 दिन के भीतर बिजली connection लग जायेगा।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions
Q 1 बिहार एग्रीकल्चर कनेक्शन Unmetered यूनिट रेट
Ans अनमीटर्ड पाली उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज 800 रुपए पर मंथ एक एचपी पावर कनेक्शन के लिए है लेकिन इसमें आपको गवर्नमेंट की तरफ से सब्सिडी मिलती है जिसके बाद आपको हर महीने 84 रुपए 1hp पर देने होते हैं
Q 2 बिहार एग्रीकल्चर कनेक्शन metered यूनिट रेट
Ans बिजली कंपनी के तरफ से एग्रीकल्चर कनेक्शन पर Rs.5.55 पर unit चार्ज किया जाता है लेकिन इस पर आपको गवर्नमेंट की तरफ से Rs.4.85/Unit अनुदान मिलता है यानी कि आपको 70 पैसे हर यूनिट का दाम देना होता है.
Q 3 एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन कैसे ले?
Ans बिहार मे खेती के लिए बिजली कनैक्शन लेने के लिए ऑफलाइन बिजली विभाग मे जाकर आवेदन करना होगा।
Q 4 कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं
Ans एग्रीकल्चर कनेक्शन दो प्रकार के होते है एक सिंगल फेज जिसमे 230 वोल्ट का बिजली सप्लाई होता है दूसर 3 फेज कनेक्शन जिसमे 400 वोल्ट का बिजली सप्लाई होता है।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
I want to apply for New electric meter connection for Agriculture(farming use) but when i was filling the form i cant find Agriculture in connection type. and also cant find the IAS-1 or IAS-2 in the dropdown.
I think this is done intensely so that farmers cant get the benefit of this government scheme.
मैं कृषि (खेती के उपयोग) के लिए नए बिजली के मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहता हूं, लेकिन जब मैं फॉर्म भर रहा था तो मुझे कनेक्शन प्रकार में कृषि नहीं मिल रही थी। और ड्रॉपडाउन में आईएएस-1 या आईएएस-2 भी नहीं ढूंढ सकते।
मुझे लगता है कि यह तीव्रता से किया गया है ताकि किसानों को इस सरकारी योजना का लाभ न मिल सके।
Agriculture के लिये ऑनलाइन अप्लाई बंद कर दिया गया हैं , आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा
Agriculeture bijli meter me reading show nhi kr rha hai,new meter lagwane ke liye kya kre aur bijli ka bill jyada bhej diya hai esko sudhaar kaise karwaye..kripya eska bhi upay btaye…
मै कृषि कार्य के लिए कनेक्शन लेना चाहता हु | ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे |
सर में राजकुमार यादव पिता श्री चंद्रदेव यादव धर सिंगियान वार्ड न0 10 पोस्ट अमरपुर थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार पिन 852122 का किसान हूँ मेरा मिटर खेत मे पॉल से मिटर और तार सहित चोरों ने चोरी कर लिया गया है मुझे मिटर बंद करवा के फिर से लेना है आप इस मैटर मे मेरा हैल्प किजिए मोबाइल न 8002037000
इमेल आई डी ashishkumarr757@gmail.com
What will I do take new connection online for agriculture land whenever type of connection no option for agriculture.