Bhu Naksha Bihar Online Order 2024 | अब बिहार में घर बैठे ऑनलाइन मंगाए अपने खेत जमीन का Original नक्शा

Name of service:-Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply
Post Date:-24/03/2024
1 शीट नक्शा मंगवाने की Fees:-285 रुपये मात्र
Apply Process:-Online Mode
Beneficiary:-बिहार राज्य के किसान
Category:-Services, सरकारी योजना
Service Launch By:-Government Of Bihar, मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार
Department:-Department Revenue and Land Reform Department, Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार पटना)
Short Information:-आज हम इस आर्टिकल से Bhu Naksha Bihar के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल से प्राप्त होगी। उसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे। इस Bhu Naksha की सहायता से आवेदक जमीन का नक्शा देख सकता है।

Bhumi Naksha Bihar Online Order 2024

क्या आप भी Bhu Naksha Bihar का देखना चाहते हो। आपने बहुत सारे तरीके देखने की कोशिश की लेकिन कोइ भी अच्छा तरीका नही मिला Bhu Naksha देखने। तो आज हम आपको बताऐंगे। इस आर्टिकल की सहायता से की कैसे आप अपने जमीन , खेती या अपने घर का नक्शा देख सकते हो और उसे Download कर सकते हो। इसके अलावा आपको कैसे Bhu Naksha Bihar का लाभ हो सकता है। उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Bhu Naksha Bihar Online Order

उसके बारे में सारी जानकारी हमने यहां इसी आर्टिकल में दी हुई है। जिसकी सहायता से आप अपने Bhu Naksha को देख सकते हो। आपको अगर इस तरह का नक्शा अपनी जमीन का देखना है। तो उसके लिए क्या करना होगा जिसकी सहायता से आप अपने जमीन का नक्शा देख सकते है। तो चलिए जानते है। आप अपना Bhu Naksha कैसे देख सकते हो।

Doorstep Delivery System Bihar Portal | Door Step Delivery of Revenue Maps | घर बैठे मंगाए जमीन का नक्शा

बिहार में घर बैठे मंगाए जमीन का नक्शा New Update

दोस्तों नक्शे और जमीन से लेकर देश और राज्यों में बहुत विवाद हो रहे है। ऐसे में बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने बिहार के नागरिको के लिए एक नई भूमि से सम्बन्धित सेवा की शुरुवात की है जिससे बिहार के लोगो को और भी लाभ मिलेगा। अगर लोगो को जमीन के नक्शे से संबंधित कोई भी काम होता था तो उन्हें पटना में स्तिथ गुलजारबाग की कचेरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहां घंटों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ता था। तब जाकर जमीन का नक्शा मिलता था।

लेकिन बिहार सरकार की इस ऑनलाइन पहल के चलते अब राज्यों के नागरिकों को घर बैठे ही नक्शा मिल जाएगा। उसके लिए लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक जल्दी से जल्दी नक्शा पहुंचा दीया जाएगा। बिहार देश का पहला राज्यों है जिसने अपने नागरिकों के लिए इस तरह की पहली पहल की है जिससे बिहार के लोगो को घर बैठे ही जमीन का नक्शा मिल जाएगा।

एक बार में कितने नक्शे घर पहुंचाये जाएंगे और उनका कितना चार्ज होगा

अगर आप ऑनलाईन आवेदन करके के घर बैठे नक्शा मंगवाते हो तो एक बार में 5 सीट नक्शा मंगवा सकते हो। जिसमें एक सीट की कीमत ₹285 होगी। आप किस तरह के नक्शे अपने घर तक मंगवा सकते हो और बिहार सरकार पर कैसे नक्शों की लिस्ट है उसकी जानकारी हमने यहां टेबल में दी है।

नक्शे का नामनक्शे की संख्या
केडस्टल सर्वे के नक्शे 73086
रिवीजन सर्वे के नक्शे 49711
चकबंदी नक्शे 7821
Total नक्शे 1,35,865

Bhu Naksha Bihar Highlights

पोर्टल का नामबिहार भू नक्शा
In EnglishBhu Naksha Bihar
साल2024
अधिकारिक वेबसाइटlrc.bih.nic.in
bhunaksha.bihar.gov.in

बिहार भू नक्शा के लाभ

  • बिहार के नागरिक को खुद की जमीन का Bhu Naksha देखने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। बिहार का नागरिक घर बैठे ही Village Bhu Naksha Bihar देख सकते है।
  • Village Bhu Naksha Bihar आप अपने फ़ोन और लैपटॉप की सहायता से देख सकते हो और उसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
  • Online Bhu Naksha की सेवा शूरु होने से बिहार के नागरिक का समय और पैसा दोनो में बचत होगी।
  • इस योजना की शुरुवात होने से लोगो को किसी कचेरी के चक्कर लगाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
  • आवेदक अपने खाता नंबर या जमीन नंबर की मदद से जमीन का Naksha Bihar में देख सकते हो।
  • जमीन का पंजीकरण करने से आवेदक के समय की बचत होगी। और वो उसके निजी काम भी कर सकेगा।

Bhu Naksha Bihar Kaise Dekhe

यहां Bihar Bhumi Naksha Download करने के लिए दो तरीके है। आप इनमे से किसी भी तरह से Bhu Naksha को Download कर सकते हो। आप Old urvey Bhu Naksha और New Survey Bhu Naksha in Do तरीको से आसानी से अपने भू नक्शे को Download कर सकते हो। हमने इन दोनों के आवेदन की प्रक्रिया यहां नीचे बताई है।

घर बैठें नक्शा कोन से पते पर आएगा

आपने जब जमीन का नक्शा मंगवाने के लिए आवेदन किया था तब आपने जो भी एड्रेस दर्ज किया था उसी पत्ते पर पोस्ट मैन इस नक्शे को देने के लिए आएगा। यानि की आपको अगर घर तक नक्शा चाहिए तो आपको अपना घर का एड्रेस अच्छे से दर्ज करना होगा।

घर पर नक्शा मंगवाने के फायदे

  • अगर आप घर पर नक्शा मंगवाते है तो आपको कही जानें की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
  • आपको लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।
  • यह सेवा बिहार सरकार ने बिहार के नागरिकों के लिए ही शूरु की है। इस सेवा का लाभ बिहार के लोग ही के सकते है।

नक्शे घर तक पहुंचाने में डाक विभाग भी कर रहा है मदद

नक्शे घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग दे रहा है स्पीड पोस्ट की सेवा जिससे बिहार के नागरिकों तक और भी तेजी से नक्शे को पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए बिहार डाक विभाग ने 5 लाख बार कोड स्टीकर का आउंटन कर दीया है। नक्शे के हर एक कंटेनर पर बार कोड स्टीकर लगाया जाएगा। इसके लिए बिहार के नागरिक किसी भी पेमेंट गेट वे से ऑनलाईन पेमेंट कर सकते है। इस तरह नक्शे घर तक पहुंचाने में बिहार सरकार को डाक विभाग भी मदद कर रहा है।

घर पर नक्शा मंगाने की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको dlrs bihar के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • वहा आपको होम पेज पर ही डोर स्टेप डिलीवरी का आइकन मिल जाएगा। उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको सबसे पहले सर्च मैप हियर का फॉर्म मिलेगा। उसमे आपको जिस भी जगह का नक्शा चाहीए वो जानकारी भर दीजिए उसके बाद सर्च कर दीजिए।
  • उसके बाद आपको उस नक्शे को Add Cart कर देना है।
  • उसके बाद आपको ऑनलाईन ही पेमेंट कर देना है।
  • उसके बाद आपके एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के ज़रिए नक्शा पहुंच जाएगा।
Bhu Naksha Bihar Online Order

घर बैठे भू नक्शा मंगवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

जब आप बिहार भू नक्शा ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो घर पर मंगवाते हैं तो आपको ₹50 के ऑनलाइन पेमेंट करना होगा तभी आपके घर पर ऑनलाइन डालेवर होगा

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Order Maps Online NewClick Here
Application Status NewClick Here
Official NotificationClick Here
New Survey Bhu NakshaClick Here // Click Here
New Bhu Naksha LoginClick Here
Old Bhu NakshaClick Here
Jamin Ka Rasid DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here // Click Here

Bhu Naksha Bihar Download 2024 Full Process Video

Bhu Manchitra View & Download Fee

अगर आप भी अपनी Bhu Manchitra Bihar के लिए जमीन का नक्शा बनाना चाहते हो तो। आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप अपना खसरा नंबर दर्ज करके अपना जमीन का नक्शा देख सकते है। उसके बाद आप उस नक्शे को Online ही Download कर सकते हो।

अगर आप भी अपना जमीन का नक्शा देखना या डॉउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए आवेदक को निचे दी गई जानकारी को अच्छे से फोलो करना होगा। उसके बाद जब आवेदक Bhu Manchitra Bihar देखेगा तो उसे वहां Save as PDF का Option मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके आवेदक Bhu Manchitra View & Download कर सकता है।

जब आप इस को Download करोगे तो आपको Download Fees ₹50 ka भूगतान करना होगा तभी आप अपने जमीन का नक्शा देख सकते हो।

अगर आवेदक village bhu naksha bihar देखना चाहता है तो उसे सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद खसरा नंबर इत्यादि दर्ज करके आवेदक Bhu naksha को देख सकता है। उसके बाद आपके सामने आपका bhu naksha आ जाएगा। उसे downlod कर लीजिए।

New Survey Bhu Naksha Bihar कैसे देखें और Download करें

न्यू सर्वे के मुताबिक आप अपने जमीन का भू नक्शा देख या डाउनलोड कर सकते हैं इसी के बारे में मैंने पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप लिखी हुई है नीचे दिए गए बुलेट प्वाइंट को पढ़कर आप न्यू सर्वे के मुताबिक आप अपना जमीन का भू नक्शा देख या डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको निचे Importent Link का एक सेक्शन मिलेगा जिसमे बहुत सारि लिंक दी गई हैं।
  • वहाँ New Survey Bhu Naksha लिखा मिलेगा उसके बगल में Click Here का बटन होगा उसपे क्लिक करनी हैं।
  • अब आपके ब्रोंज़र में एक नई ऑफिसियल वेबसाइट का registration पेज खुल जाएगा
  • वहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर डालकर सम्मिट पर क्लिक करना
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा उस ओटीपी को वहां पर डाल देना हैं।
  • फिर आपके सामने हैं एक नया पेज खुलेगा इसमें कि आपसे आपका डिटेल पूछा जाएगा, उसमें सारी डिटेल भर दे।
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा इसको फील करें
  • अब आप का रजिस्ट्रेशन हो चुका है अब आपको लॉगइन करना है, मोबाइल पर मैसेज गया होगा यूजर आईडी और पासवर्ड का उसे डालकर लॉगइन कर ले।
  • अब फिर आपको ओटीपी जाएगा मोबाइल पर उसको डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक पेज फिर खुलकर आएगा जिसमें कि आप से पासवर्ड मांगा जाएगा ध्यान रखें कि वहां पर पासवर्ड आपको न्यू बनाना है
  • न्यू पासवर्ड और कंफर्म पासवर्ड दोनों में एक ही पासवर्ड जाएगा “Abc12345” कुछ इस प्रकार का पासवर्ड रखें
  • फिर से ओटीपी वेरीफाई कर के सबमिट कर दें
  • अब आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है, अब आप Login करें User ID में मोबाइल नंबर डालें और पासवर्ड में जो आपने न्यू पासवर्ड दी है उसे डालें और लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज मिलेगा इसमें आपको सारी डिटेल अपनी फिल कर देनी है
  • Document Type मैं आपको Map सेलेक्ट करना है, और अपनी सारी डिटेल भर दे और सर्च बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके एरिया का मैप मौजूद हो जाएगा
  • Request for Download Copy पर क्लिक करके आप अपने एरिया के मैप को डाउनलोड कर सकते हैं
  • मैप डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ फीस देनी होगी , किस देकर आप अपनी मैप को डाउनलोड कर सकते हैं
  • अगर आपको सही से समझ में नहीं आ रहा तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप कर सकते हैं

Old Survey Bhu Naksha Bihar देखें और Download करें

Old Survey Bhu Naksha Download करने के लिए और देखने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आवेदक Old Survey Bhu Naksha को Download कर सकते है। 

अगर आप भी अपनी जमीन का नक्शा घर बैठे देखना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Bhu Manchitra Bihar कैसे देखते है। तो आप उसके लिए कोई चिंता ना करे क्युकी हमने यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

  • अगर आप भी इस Bhu Manchitra Bihar के नक्शे को डॉउनलोड या चैक करना चाहते हो तो उसके लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को उसी होम पेज पर डिस्ट्रिक्ट, जिला, सर्कल इत्यादि जो भी जानकारी मांगी गई हो वो सारी जानकारी आपको दर्ज कर देनी होगी।
bhu naksha
Bhu Naksha Bihar
  • इतनी जानकारी भरने के बाद आवेदक के सामने उसके जमीन का नक्शा खुल जाएगा।
  • उसके बाद आवेदक को उस नक्शे में खसरा नंबर दर्ज करना होगा। अगर खसरा नंबर नहीं दिखाई दे रहा नक्शे में तो आवेदक को वहां सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा।
  • जैसे ही आवेदक खसरा नंबर दर्ज़ करेगा। उसकी जमीन से सम्बन्धित जानकारी उसके सामने आ जाएगी। आवेदक को अपनी जानकारी को अच्छे से चेक कर लेना है।
bhu naksha
  • अगर Plot Info में दी गई खसरा नंबर की जानकारी सही है तो फिर MAP Report पर क्लिक कीजिए।
  • Map Report पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके जमीन का नक्शा खुल गया है। उसमें आपको सारी जानकारी देखने की मिल जाएगी।
  • इस तरह से आवेदक अपने जमीन का नक्शा देख सकता है। और आप इस नक्शे को Download Bhi कर सकते हो।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखे Bihar?

Ans जमीन का नक्शा देखने के लिए आवेदक को bhu naksha की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Q2. खेत का नक्शा कैसे देखे?

Ans खेत का नक्शा देखने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद खसरा नंबर दर्ज करके आवेदक खेत का नक्शा देख सकते हो।

Q3. Bhu Naksha बिहार दरभंगा कैसे देखे?

Ans आवेदक इस योजना से दरभंगा ही नही सभी जिलों का नक्शा देख सकते हो।

Q4. Bhu Naksha क्या है?

Ans इस bhu naksha की सहायता से बिहार के नागरिक अपने खेती का नक्शा online देख सकते है। और उसे download भी कर सकते है।

Q5. जमीन का सर्वे कराने से क्या होगा?

Ans अगर आवेदक जमीन का सर्वे कराता है तो जमीन पर आवेदक का मालिकाना हक होगा।

Q6. घर बैठे नक्शा कैसे मंगवाएं?

Ans इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया हमने इसी आर्टिकल में बताई है।

Q7. घर बैठे नक्शा मंगवाने में कितना खर्च आएगा?

Ans घर बैठे नक्शा मंगवाने में एक सीट का ₹285 खर्च आएगा।

Q8. घर बैठे एक बार में कितनी सीट मंगवा सकते है?

Ans घर बैठे एक बार में 5 सीट ऑनलाईन मंगवा सकते है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

2 thoughts on “Bhu Naksha Bihar Online Order 2024 | अब बिहार में घर बैठे ऑनलाइन मंगाए अपने खेत जमीन का Original नक्शा”

  1. Maine ek mahine pahle naksha online apply Kiya tha payment bhi kr diya tha lekin aaj tak mere Ghar par naksha nhi aaya aur reference I’d jo mila JA850186786IN is tracking krne pr not found btata hai. To kya ab Mera Paisa dub gya nhi milega mujhe naksha kya sarkar ne thagne ka ye tarika bana liya hai aur logo ko bevkuf banane ka ? Kya kre sahi upay aur sahi bat btaye .

    Reply

Leave a Comment