Bihar Beej Anudan Online Apply | बीज अनुदान योजना रबी फसल 2022-23 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of service:-रबी मौसम के लिए बीज अनुदान योजना ऑनलाइन
Post Date:-01/10/2022
Post Update Date:-01/10/2022
Apply Process:-ऑनलाइन
Beneficiary:-बिहार के सभी योग्य किसान
Benefits:-उत्तम क्वॉलिटी की बीज किसानो को सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाना
Short Information :-आज हम बात करेंगे Bihar Beej Anudan Online Apply Rabi Fasal 2022-23 के बारे में। इसमें आपको कैसे अनुदान मिलेगा। इससे कैसे लाभ मिलेगा। इसमें आवेदन कैसे कर सकते है। इस तरह की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Bihar Beej Anudan 2022

बिहार किसानो के लिए खुशखबरी है। बिहार के किसानो को रबी पाक के लिए बीज खरीदने के लिए अनुदान दीया जाएगा। उसमें आपको वहुत सारे अलग अलग बीज के लिए अनुदान दीया जाएगा। उसमें आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद आप इस बीज अनुदान योजना का लाभ ले सकते है।

Bihar Beej Anudan Kya Hai

किसान को अच्छी फसल की पैदावार करने के लिए अच्छी क्वॉलिटी की बीज की जरूरत होती है लेकिन इसका मूल्य बाजार मे बहुत अधिक होता है, जिसके कारण बहुत सारे किसान इन महंगे बीजो को ख़रीद नही पाते है किसानो की इसी बीज के संबंधित समस्या को हल करने के लिए बिहार सरकार की सरकारी विभाग बिहार बीज निगम लिमिटेड ने Bihar Beej Anudan Yojana को शूरू किया जिसके तहत बिहार सरकार किसानो को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर अच्छी क्वालिटी वाले सभी प्रकार के फसलों के बीज उपलब्द करवाएंगे।

बिहार बीज अनुदान रबी फसल 2022

बिहार सरकार ने बीज अनुदान आवेदन 2022 रबी मौसम के लिए नोटिस जारी कर दिया है यह अनुदान डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाली Bihar Seed Corporation Limited द्वारा शुरू की गयी है. इसका लाभ बिहार के सभी किसान अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके बीज अनुदान के लिए Online आवेदन कर सकते है. जिससे किसान भाइयों और बहनों को बीज के खरीद मूल्य में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी. बिहार के किसानो को बीज अनुदान आवेदन के तहत जो किसान पहले से किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, उन्हें ऑनलाेइन आवेदन करने के बाद बीज के खरीद मे छुट दि जाती है लेकिन इससे पहले आपको Online रजिस्ट्रेशन करन होगा, जिसकी पुरी जानकारी निचे दि गई है।

Bihar Beej Anudan Rabi Fasal के लाभ

  • इस योजना से बिहार के नागरिकों को मार्केट के मुकाबले सस्ते बीज मिलेंगे।
  • इस योजना में मक्का, चना, मसूर, गेंहू जैसे बहुत सारे बीज अनुदान में मिलेंगे।
  • कोई बीज तो मुफ्त में भी मिल जाएंगे।
  • बिहार के किसानो को रबी फसल के लिए अनुदान मिलेगा।
  • इसके आवेदन के लिए किसानो किसी दफ्तर भी नही जाना पड़ेगा इसका आवेदन ऑनलाईन ही करना होगा।

Bihar Beej Anudan Rabi Fasal का उद्देश्यों

इस योजना का उद्देश्यों यहीं है की बिहार के किसानो को कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता के बीज अनुदान में मिलेगा। इस योजना से बिहार के सभी किसानो को लाभ मिलेगा।

Bihar Beej Anudan 2022 पात्रता

  • आवेदक किसान बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास ज़रूरी जमीन होनी चाहिए।
  • किसान को सिर्फ रबी पाक के लिए ही बीज मिलेंगे।

बिहार बीज अनुदान योजना से जुड़ी मुख्य बातें

अगर आप Bihar Beej Anudan Yojana के अंतर्गत बीज प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे बताएं गए निर्देश को ध्यान से पढ़े:

  • Bihar Seed Corporation Limited के तरफ से किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की फैसिलिटी दी गई है।
  • जो किसान बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन करते समय होम डिलीवरी का विकल्प चुनेंगे उन्हे विभाग की तरफ से अतिरिक्त पैसे लेकर बीज पहुंचाया जाएगा।
  • इसके अल्वा बाकी किसानो की फसलवार वीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वतः चली जायेगी।
  • कृषि समन्वयक किसानो को बीज बाटने के संभंद मे स्थान की सूचना दी जायेगी।
  • निर्दिष्ट बीज विक्रेता को बीज वितरण करते समय आधर ऑथेंटिकेशन करवा कर OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान करके बीज प्राप्त कर सकेंगे।
  • बीज अनुदान योजना के अंतर्गत किसान इस अधिकतम 5 एकड की जमीन के लिए बीज ले सकते हैं।
  • Bihar Beej Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आप बीज नहीं लेते हैं तो आप 3 सालो के लिए कृषि विभाग की योजनाओ से वंचित रहेंगे।
  • Bihar Beej Anudan Home Delivery Fee 5.00 रू0 / किग्रा0 ।

यह भी पढ़े :-

रबी मौसम में मिलने वाले बीज का नाम और दर

खरीफ मौसम 2022 में विभिन्‍न योजनाओं में खरीफ फसलों के बीज की आनुदानित दर, अधिकतम बीज प्राप्त करने की सीमा एवं अनुमानित मूल्य की विवरण नीचे है।

योजना के घटकफसलदरअनुदान (KG)अधिकतम सीमा
मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजनागेंहू 403620
मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजनामसूर 1161084
मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजनाचना1061088
विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रमचना1058432
विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रममसूर1159216
विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रममटर1129040
विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रमराय/सरसों110882
विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रमअलसी का बीज15012010
सब्सिडी बीज वितरण 10 वर्ष से कमगेंहू 3920120
सब्सिडी बीज वितरण 10 वर्ष से कमगेंहू 3915120
बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिकमसूर 115080
अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (मक्का + मसूर)मसूर 115016
मसूर जीरो टिलेज प्रत्यक्षणमसूर 115016
चना जीरो टिलेज प्रत्यक्षणचना 105032
अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (गरमा मुंग + संकर मक्का)शंकर मक्का11508
अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (गरमा मुंग + संकर मक्का)मुंग 12504
बीज अनुदान 10 वर्ष से कमचना 105032
बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिकचना 1052532
बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिकमुंग 1252516
मुंग प्रत्यक्षणमुंग 125016

यह भी पढ़े :-

बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

Important DateDocuments Required
Start date for online apply:-
Not Available
किसान पंजीकरण
बैंक पासबुक
आधार कार्ड
ओटीपी

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

DBT Agriculture Official WebsiteClick Here
किसान पंजीकरण नंबर जाने Direct LinkClick Here
Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply Click Here
Beej Anudan Yojana Official Notification downloadClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

NOTE:-

  1. ब्लॉक से अपने बीज लेते समय, अपने आधार कार्ड को अपने साथ रखें, अधिकारी आपसे अपने आधार कार्ड के लिए प्रमाण मांग सकता है।

Toll-Free No:- 0612-2547066

Conditions For Bihar Beej Anudan | बीज अनुदान आवेदन के लिए शर्त

  • अनुदान पर लिए गये बीज का प्रयोग खेती के आलावा किसी खरीद विक्री के प्रयोजन मे इस्तेमाल मे नहीं किया जा सकता है|
  • फसल अवशेष को जलाया नहीं जाएगा|
  • मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
  •  एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जायेगा।
  •  होम डिलीवरी शुल्क 5.00 रू / किग्रा ।

Bihar Beej Anudan Online Apply 2022 Full Process Video

किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे प्राप्त करे ?

  • सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Beej Anudan 2022
Bihar Beej Anudan 2022
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर उपर के तरफ़ “पंजीकरण जाने” के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको पंजिकरण नंबर प्राप्त करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  1. Registration ID
  2. Mobile Number
  3. Aadhar Number
  • इसमें से आप किसी एक विकल्प को चुन कर अपना पंजिकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
  • मैं यहाँ मोबाइल नंबर विधि का उपयोग कर रहा हूँ।
Bihar Beej Anudan 2022
  • आपको दिए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आपका किसान पंजिकरण नंबर प्राप्त हो जायेगा।

बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करन चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है:

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार के dbtagricultural के Official Website पर जाना होगा।
Bihar Beej Anudan 2022
Bihar Beej Anudan 2022
  • उसके बाद आपको वहां होम पेज पर ही बीज अनुदान का ऑप्शन मिलेगा। उसमें आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खूल जाएगा। उसमें आपको Sesion year select करना होगा। उसके साथ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद सर्च के आइकन पर क्लिक कर देना है।
Bihar Beej Anudan 2022
Bihar Beej Anudan 2022
  • उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खूल जाएगी। उसमें आपको जिन फसल के लिए अनुदान चाहीए उसके Apply Now के बटन पर क्लिक कर दीजीए।
  • उसके बाद आपको आपके सामने पाक की सारी जानकारी मील जाएगी। और कितना भूगतान करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लीक कर दीजीए। उसके बाद आप आसानी से इसमें बीज ले सकते है।

Frequently Asked Questions FAQ

Q 1. क्या हम केवल एक प्रकार के बीज ले सकते हैं?

Ans नहीं, आप 1 से अधिक प्रकार के बीज ले सकते हैं, लेकिन आपको दूसरे प्रकार के बीज की मांग करने के लिए पूरी प्रक्रिया को दोहराना होगा। तो इस तरह से आप सभी प्रकार के बीज ले सकते हैं।

Q 2. कितने दिनों के बाद हमें अपने बीज मिलेंगे?

Ans मांग करने पर आपको 4 से 5 दिनों में अपने मोबाइल नंबर पर कोई भी संदेश मिलेगा। एक बार जब आपको वह संदेश मिल जाता है तो आप अपने नजदीकी ब्लॉक में जा सकते हैं और अपने बीज ले सकते हैं।

Q 3. डिलीवरी शुल्क कितना है?

Ans 8 किलोग्राम बीज के लिए डिलीवरी शुल्क 100 रुपये है| 16-20 किलोग्राम बीज के लिए डिलीवरी शुल्क 200 रुपये है|

Q 5 बिहार बीज अनुदान योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करते है ?

Ans अगर आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको डीबीटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा उसी के आधार पर आप बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Q 6 बिहार बीज अनुदान योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

Ans बिहार राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने ऑनलाइन डीबीटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है तथा जो बिहार बीज अनुदान योजना की पात्रता के अंतर्गत आते हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Q 7 Bihar में किसानो को कोन से फसल के लिए अनूदान मिलेगा?

Ans बिहार में रबी पाक के लिए गेहूं, मक्का, चना, मसूर इन सभी फसल के लिए बिहार सरकार अनुदान देगी।

Q 8 बीज अनुदान योजना किसके लिए शुरु की गई है?

Ans यह योजना बिहार के किसानो के लिए शुरु की गई है।

Q 9 इस योजना में ऑनलाईन आवेदन करना होगा?

Ans जी हा किसान को इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

Q 10 बिहार के सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा?

Ans जी हां बिहार के सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

3 thoughts on “Bihar Beej Anudan Online Apply | बीज अनुदान योजना रबी फसल 2022-23 ऑनलाइन आवेदन शुरू”

  1. Excellent post. The information you provided is useful to all of us. Keep on posting like this. Thanks for sharing.check parivahan seva government service online and avail all the govt services from home

    Reply

Leave a Comment