Name of service:- | खरीफ मौसम के लिए बीज अनुदान योजना ऑनलाइन |
Post Date:- | 17/05/2022 |
Post Update Date:- | 17/05/2022 |
Apply Process:- | ऑनलाइन |
Beneficiary:- | बिहार के सभी योग्य किसान |
Benefits:- | उत्तम क्वॉलिटी की बीज किसानो को सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाना |
Short Information :- | बिहार सरकार की कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा खरीफ मौसम 2022 के लिए Bihar Beej Anudan yojana के तहत सभी किसान भाइयों एवं बहनों को अनुदानित दर पर खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों के बीज उपलब्द करवाई जायेगी, बिहार बीज अनुदान योजना खरीफ फसल के तहत सभी जानकारी जान ने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। |
बिहार सरकार एवं Bihar Seed Corporation Limited (BRBN) द्वारा बिहार बीज अनुदान योजना को संचालित किया जा रहा है इसी के संदर्भ मे बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से खरीफ मौसम 2022 के लिये विभिन्न योजनाओं में खरीफ फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है जिसके तहत लाभार्थी किसानो को विभाग द्वारा बहुत ही कम दामों पर सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी की बीज प्रदान किया जायेगा। सभी किसान भाई बहन इस योजना का लाभ लेने के लिये Bihar Beej Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके सस्ते दाम पर खरीफ मौसम के लिये बीज खरीद सकते है।
विषय की सूची
Bihar Beej Anudan Kya Hai
किसान को अच्छी फसल की पैदावार करने के लिए अच्छी क्वॉलिटी की बीज की जरूरत होती है लेकिन इसका मूल्य बाजार मे बहुत अधिक होता है, जिसके कारण बहुत सारे किसान इन महंगे बीजो को ख़रीद नही पाते है किसानो की इसी बीज के संबंधित समस्या को हल करने के लिए बिहार सरकार की सरकारी विभाग बिहार बीज निगम लिमिटेड ने Bihar Beej Anudan Yojana को शूरू किया जिसके तहत बिहार सरकार किसानो को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर अच्छी क्वालिटी वाले सभी प्रकार के फसलों के बीज उपलब्द करवाएंगे।
बिहार बीज अनुदान खरीफ फसल 2022
बिहार सरकार ने बीज अनुदान आवेदन 2022 खरीफ मौसम के लिए नोटिस जारी कर दिया है यह अनुदान डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाली Bihar Seed Corporation Limited द्वारा शुरू की गयी है. इसका लाभ बिहार के सभी किसान अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके बीज अनुदान के लिए Online आवेदन कर सकते है. जिससे किसान भाइयों और बहनों को बीज के खरीद मूल्य में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी. बिहार के किसानो को बीज अनुदान आवेदन के तहत जो किसान पहले से किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, उन्हें ऑनलाेइन आवेदन करने के बाद बीज के खरीद मे छुट दि जाती है लेकिन इससे पहले आपको Online रजिस्ट्रेशन करन होगा, जिसकी पुरी जानकारी निचे दि गई है।
Bihar Beej Anudan Online 2022
बिहार मुख्यमंत्री बीज अनुदान योजना नए नोटिस अपडेट के तहत सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से खरीफ मौसम 2022 की विभिन्न योजनाओं में सामिल फसलों के बीज को अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है किसान अपने सुविधा अनुसार वसुधा केन्द्र/कॉमन सर्विस सेन्टर/साईबर कैफे/स्वयं के Android Mobile के माध्यम से 25 मई 2022 से पहले तक आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है जिन किसानों ने अंतिम तिथि से पहले आवेदन किया होगा उन्हे विभाग की तरफ से 28 मई, 2022 से बीज वितरण किया जायेगा।
बिहार बीज अनुदान योजना से जुड़ी मुख्य बातें
अगर आप Bihar Beej Anudan Yojana के अंतर्गत बीज प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे बताएं गए निर्देश को ध्यान से पढ़े:
- Bihar Seed Corporation Limited के तरफ से किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की फैसिलिटी दी गई है।
- जो किसान बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन करते समय होम डिलीवरी का विकल्प चुनेंगे उन्हे विभाग की तरफ से अतिरिक्त पैसे लेकर बीज पहुंचाया जाएगा।
- इसके अल्वा बाकी किसानो की फसलवार वीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वतः चली जायेगी।
- कृषि समन्वयक किसानो को बीज बाटने के संभंद मे स्थान की सूचना दी जायेगी।
- निर्दिष्ट बीज विक्रेता को बीज वितरण करते समय आधर ऑथेंटिकेशन करवा कर OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान करके बीज प्राप्त कर सकेंगे।
- बीज अनुदान योजना के अंतर्गत किसान इस अधिकतम 5 एकड की जमीन के लिए बीज ले सकते हैं।
- Bihar Beej Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आप बीज नहीं लेते हैं तो आप 3 सालो के लिए कृषि विभाग की योजनाओ से वंचित रहेंगे।
- Bihar Beej Anudan Home Delivery Fee 5.00 रू0 / किग्रा0 ।
यह भी पढ़े :-
Bihar Beej Anudan Online Apply Date
Important Event | Important Date |
---|---|
धान , अरहर , सोयाबीन, उड़द ज्वार, सांवा और मडुआ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | 14/05/2022 |
धान , अरहर , सोयाबीन, उड़द ज्वार, सांवा और मडुआ के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 25/05/2022 |
धान , अरहर , सोयाबीन, उड़द ज्वार, सांवा और मडुआ बीज वितरण की अंतिम तिथि :- | 28/05/2022 |
खरीफ मौसम में मिलने वाले बीज का नाम और दर
खरीफ मौसम 2022 में विभिन्न योजनाओं में खरीफ फसलों के बीज की आनुदानित दर, अधिकतम बीज प्राप्त करने की सीमा एवं अनुमानित मूल्य की विवरण नीचे है:
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना
फसल का नाम | अनुदान सहायता राशी दर | फसलवार बीज की मात्रा (की.ग्रा.) | अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए अनुदान देय है | मूल्य (रु./की.ग्रा.) |
---|---|---|---|---|
धान | मूल्य का 90% या 37.80 रु. की.ग्रा., जो न्यूनतम हो | 60 | 0.5 एकड़ | 42/- |
अरहर | मूल्य का 90% या 112.50 रु./ की.ग्रा., जो न्यूनतम हो | | 20 | 0.25 एकड़ | 135/- |
विशेष दलहन एवं तेलहन बीज विस्तार कार्यक्रम
फसल का नाम | अनुदान सहायता दर | अधिकतम क्षेत्र ,जिसके लिए अनुदान देय है | अधिकतम एक एकड़ के लिए बीज की मात्रा (की.ग्रा.) | मूल्य (रु./kg) |
सोयाबीन | मूल्य का 80% या 77.30 रु./की.ग्रा. जो न्यूनतम हो | | एक एकड़ | 25 | 130/- |
उड़द | मूल्य का 80% या 100रु./की.ग्रा., जो न्यूनतम हो | | एक एकड़ | 8 | 125/- |
बीज वितरण कार्यक्रम
फसल का नाम | अनुदान सहायता दर | अधिकतम क्षेत्र ,जिसके लिए अनुदान देय है | अधिकतम एक एकड़ के लिए बीज की मात्रा (की.ग्रा.) | मूल्य (रु./kg) |
धान (10 वर्षो से कम अवधि के प्रभेद) | मूल्य का 50% या Rs. 20/ kg जो न्यूनतम हो। | 5 एकड़ | 60 | 40/- |
धान (10 वर्षो से अधिक अवधि के प्रभेद) | मूल्य का 50% या Rs. 15/ kg जो न्यूनतम हो | 5 एकड़ | 60 | 40/- |
ज्वार | मूल्य का 50% या Rs. 67.50/ kg जो न्यूनतम हो। | 2 एकड़ | 24 | 75/- |
सांवा | मूल्य का 50% या Rs. 47.50/kg जो न्यूनतम हो | | 2 एकड़ | 20 | 90/- |
मडुआ | मूल्य का 50% या Rs. 47.50/kg जो न्यूनतम हो। | 2 एकड़ | 10 | 95/- |
यह भी पढ़े :-
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अपने मोबाइल से कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
- प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Beej Anudan Yojana Official Notification

बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
Important Date | Documents Required |
Start date for online apply:- 14/05/2022 Last Date for Apply Online:- 25/05/2022 | किसान पंजीकरण बैंक पासबुक आधार कार्ड ओटीपी |
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online |
Important Link
DBT Agriculture Official Website | Click Here |
किसान पंजीकरण नंबर जाने Direct Link | Click Here |
Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | Click Here |
Beej Anudan Yojana Official Notification download | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Conditions For Bihar Beej Anudan | बीज अनुदान आवेदन के लिए शर्त
- अनुदान पर लिए गये बीज का प्रयोग खेती के आलावा किसी खरीद विक्री के प्रयोजन मे इस्तेमाल मे नहीं किया जा सकता है|
- फसल अवशेष को जलाया नहीं जाएगा|
- मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
- एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जायेगा।
- होम डिलीवरी शुल्क 5.00 रू / किग्रा ।
NOTE:-
|
Bihar Beej Anudan Online Apply 2022 Full Process Video
किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे प्राप्त करे ?
- सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर उपर के तरफ़ “पंजीकरण जाने” के टैब पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको पंजिकरण नंबर प्राप्त करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- Registration ID
- Mobile Number
- Aadhar Number
- इसमें से आप किसी एक विकल्प को चुन कर अपना पंजिकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
- मैं यहाँ मोबाइल नंबर विधि का उपयोग कर रहा हूँ।

- आपको दिए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आपका किसान पंजिकरण नंबर प्राप्त हो जायेगा।
How to Apply for Bihar Beej Anudan? बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करन चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है:
- सबसे पहले आपको DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर बीज अनुदान आवेदन (14-05-2022) का विकल्प दिखेगा आपको आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना है।

- आवेदन करे पर क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट BRBN की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर चले जायेंगे।

- होमपेज पर जाने के बाद आपको बीज आवेदन का विकल्प दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप चाहें तो डायरेक्ट उपर दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।

- अब एक नई वेबसाइट खुलेगी, आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है. उसके बाद निचे दिए गए I Accept बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको बॉक्स में अपना पंजिकरण नंबर डालना होगा और फिर earch बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद बीज आवेदन फॉर्म मे सारी डिटेल आ जायेगी अब आपको जिस प्रकार का बीज प्राप्त करना है उसको सलेक्ट करना होगा।

- सूची से आवश्यक प्रकार के बीजों का चयन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

- अब एक Demand Slip जनरेट होगी, आपको इस Slip को प्रिंट बटन दबाकर प्रिंट करना होगा।
- बीज लाते समय आपको यह Slip अपने साथ ले जानी होगी।
- इस तरह आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Frequently Asked Questions FAQ
Q 1. क्या हम केवल एक प्रकार के बीज ले सकते हैं?
Ans नहीं, आप 1 से अधिक प्रकार के बीज ले सकते हैं, लेकिन आपको दूसरे प्रकार के बीज की मांग करने के लिए पूरी प्रक्रिया को दोहराना होगा। तो इस तरह से आप सभी प्रकार के बीज ले सकते हैं।
Q 2. कितने दिनों के बाद हमें अपने बीज मिलेंगे?
Ans मांग करने पर आपको 4 से 5 दिनों में अपने मोबाइल नंबर पर कोई भी संदेश मिलेगा। एक बार जब आपको वह संदेश मिल जाता है तो आप अपने नजदीकी ब्लॉक में जा सकते हैं और अपने बीज ले सकते हैं।
Q 3. डिलीवरी शुल्क कितना है?
Ans 8 किलोग्राम बीज के लिए डिलीवरी शुल्क 100 रुपये है| 16-20 किलोग्राम बीज के लिए डिलीवरी शुल्क 200 रुपये है|
Q 4. क्या हमें इन Demand Slip को अपने पास सुरक्षित रखना चाहिए?
Ans हां, आपको इन Slip को सुरक्षित रखना होगा, क्योंकि इस Slip के बिना ब्लॉक अधिकारी आपको अपने बीज नहीं देगा।
Q 5 बिहार बीज अनुदान योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करते है ?
Ans अगर आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको डीबीटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा उसी के आधार पर आप बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Q 6 बिहार बीज अनुदान योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
Ans बिहार राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने ऑनलाइन डीबीटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है तथा जो बिहार बीज अनुदान योजना की पात्रता के अंतर्गत आते हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Excellent post. The information you provided is useful to all of us. Keep on posting like this. Thanks for sharing.check parivahan seva government service online and avail all the govt services from home
Nice information thanks for sharing with us