Bihar Bhumi Survey 2024 Submission | Bihar Bhumi Survey Online Kaise Kare | Bihar Land Survey Full Process

Name of Post:-Bihar Bhumi Survey 2024
Post Date:-29/10/2024
Apply Mode:-Online
Post Type:-Services
Department:-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना
Short Information:-बिहार में निवास करने वाले सभी नागरिकों के लिए बहुत ही जरूरी अपडेट निकालकर सामने आया है। बिहार भूमि सर्वे 2024 की प्रक्रिया राज्य की सभी जिलों में शुरू हो गई है। इस सर्वे के माध्यम से आपकी जमीन को वेरीफाई करके आपका नाम कर दिया जाएगा। Bihar Bhumi Survey 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे दी गई डिटेल को ध्यान से पढ़ना होगा।

Bihar Bhumi Survey 2024

बिहार में इस समय Bihar Bhumi Survey 2024 को लेकर बहुत ही ज्यादा चर्चा हो रही है। बिहार में रहने वाले सभी नागरिकों को अपनी जमीन का सर्वे करवाना जरूरी हो गया है। जमीन का सर्वे करवाने के दौरान आपको अपनी जानकारी देनी होगी साथ ही विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स भी देने होंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही यह जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

Bihar Bhumi Survey 2024

बिहार भूमि सर्वे के माध्यम से किस प्रकार से आपकी जमीन को वेरीफाई किया जाएगा। इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, साथ ही सर्वे की क्या प्रक्रिया रहने वाली है इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे प्रदान की जा रही है, उसे ध्यान से पढ़ें।

Bihar Bhumi Survey Update

बिहार में निवास करने वाली सभी नागरिकों को बताना चाहेंगे की जमीन सर्वे के माध्यम से उसे जमीन के मालिकों को वेरीफाई किया जाता है। अगर आपका उसे जमीन पर कोई भी मालिकाना हक नहीं है तो वह जमीन सरकार के पास चली जाएगी। अगर आपका हक उसे जमीन पर है तो आपका नाम पर उसे जमीन को कर दिया जाएगा। अगर आपकी जमीन के पट्टे को लेकर किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा है तो उसे सुलझाया जाएगा। अगर आप भी बिहार में किसी जमीन के मालिक है तो यहां पर दी गई डिटेल आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

कैसे होगा बिहार भूमि सर्वे

अभी तक बिहार के बहुत सारी जिले ऐसे हैं जहां पर भूमि सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में सरकार जगह-जगह पर पंचायत शिविर लगाकर भूमि सर्वे का काम पूरा करने वाली है। जहां पर शिविर लगाया जाएगा उसे पंचायत में आने वाले सभी नागरिकों को अपने दस्तावेज लेकर शिविर में जाना होगा और वहां पर उनकी जमीन से जुड़ी हुई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा।

बिहार भूमि सर्वे के लिए आवेदक के कर्तव्य

  • किश्तवार एवं खानापुरी के टाइम पर रैयत का जमीन पर उपस्थित होना जरूरी है।
  • जरूरत पड़ने पर आपको अपनी जमीन पर घूम कर जमीन की जानकारी देना होगा।
  • आपको अपनी जमीन की बाउंड्री को ठीक तरीके से बना कर उसे सीमांकित कर लेना है।
  • आपको अपनी जमीन की संपूर्ण जानकारी चौहद्दी के फॉर्म में भरकर शिवरी स्तर पर जमा करवा देना है।
  • इस फार्म के साथ आपको घोषणा पत्र, जमाबंदी संख्या की विवरण, रसीद की फोटो कॉपी, खतियान की नकल, मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की स्थिति में उसकी मृत्यु का प्रमाण पत्र, मृतक के बारिश होने का प्रमाण पत्र, न्यायालय द्वारा जारी किया गया आदेश कॉपी आदि प्रस्तुत करना होगा।
  • रैयत को अपना वंशावली फॉर्म भरकर आवेदन फार्म के साथ अटैच करके शिविर में जमा करना होगा।
  • प्रपत्र-7 एवं L.P.M. ठीक प्रकार से जांच कर ले अगर किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है तो प्रपत्र-8 भरकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करें।
  • सुनवाई के दौरान आपको खुद उपस्थित रहना होगा और अपना पक्ष रखना होगा।
  • आपको प्रारूप अधिकार अभिलेख मानचित्र की जांच से ही प्रकार से कर लेना है अगर इसमें कोई गलती पाई जाती है तो आपको प्रपत्र – 14 भरकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर देना है।
  • अंतिम रूप से तैयार किए गए अधिकार अभिलेख और मानचित्र का अवलोकन कर ले।
  • अंत में आपको अधिकार अभिलेख खतियान की एक कॉपी शिविर से जरूर प्राप्त करनी है।

Documents Required

  • भू-दान प्रमाण पत्र
  • स्वघोषणा का प्रपत्र -2 रैयत
  • राजस्व रसीद की छायाप्रति
  • न्यायालय का आदेश हो तो आदेश की फोटोकॉपी
  • खतियानी रैयत या जमाबन्दी रैयत के वंशज स्वयं प्रपत्र-3
  • जमाबंदी रेट जीवित होने की स्थिति में स्व-घोषणा पत्र देंगे वंशावली की जरूरत नहीं

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply For Survey NewApply Now
Check Out Survey ReportCheck Out
Bihar Bhumi Survey Naksha & LPM DownloadDownload Now
Bihar Jamin Survey Online Download FormDownload Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
हमने आज आपको इस आर्टिकल में बिहार भूमि सर्वे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। Bihar Bhumi Survey 2024 के बारे में अतिरिक्त जानकारी आपको आर्टिकल में नीचे मिलेगी इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें।

Read Also-

S. No.प्रपत्रआवेदन डाउनलोड लिंक
1.प्रपत्र-1उद्घोषणा का प्रपत्र
2.प्रपत्र-2रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
3.प्रपत्र-3स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
4.प्रपत्र-3.1वंशावली
5.प्रपत्र-3(1.1)वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
6.प्रपत्र-3.2याद्दाश्त पंजी
7.प्रपत्र-4गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
8.प्रपत्र-5खतियानी विवरणी
9.प्रपत्र-6खेसरा पंजी का प्रपत्र
10.प्रपत्र-7खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
11.प्रपत्र-8दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
12.प्रपत्र-9दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
13.प्रपत्र-10दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
14.प्रपत्र-11सूचना का प्रपत्र
15.प्रपत्र-12प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
16.प्रपत्र-13दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
17.प्रपत्र-14दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
18.प्रपत्र-15अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
19.प्रपत्र-16दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
20.प्रपत्र-17अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
21.प्रपत्र-18नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
22.प्रपत्र-18.1लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
23.प्रपत्र-19नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
24.प्रपत्र-20अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
25.प्रपत्र-21अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
26.प्रपत्र-22अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

बिहार भूमि ऑनलाइन सर्वे कैसे करे

बिहार भूमि सर्वे आप चाहे तो ऑनलाइन भी कर सकते है इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया की जानकारी हम आपको नीचे बता रहे है उसे ध्यान से फॉलो करे

  • इस आर्टिकल में ऊपर Important Link में Apply Online For Survey के लिंक पर क्लिक करना है, इससे एक नया पेज खुलेगा
  • यहाँ पर आपको (रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा/वंशावली हेतु प्रपत्र) 2 & 3(1) में पूछे गए नाम, जिला, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके Verify Mobile Number के आप्शन पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद में जो मोबाइल नंबर आपने दर्ज किया है उस पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे और वेरीफाई करे
  • इसके बाद आपके सामने इस फॉर्म का अगला पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको जिला, सर्किल, मौजा, खाता नंबर, खसरा नंबर, होल्डर नेम जैसी जानकारी भरनी है और ऑफलाइन माध्यम से भरे गए फॉर्म प्रपत्र -2 & 3(1) की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को Submit कर देना है

Check Survey Report Online

  • सर्वे रिपोर्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए हमने आपके ऊपर Important Link में Check Survey Report का डायरेक्ट लिंक दिया है उसे पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर सबसे पहले आपको अपना जिला, सर्कल, मौज आदि सेलेक्ट करना है और सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद में आपके सामने स्क्रीन पर आपके द्वारा चाही गई रिपोर्ट नजर आने लग जाती है जिसमें आप अपनी जानकारी को चेक कर सकते हैं।
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार भूमि सर्वे की रिपोर्ट कैसे चेक करें?

Ans बिहार भूमि सर्वे की रिपोर्ट कैसे चेक करना है इसकी पूरी डिटेल आपको ऊपर बता दी गई है उसे फॉलो करें।

Q2. Bihar Bhumi Survey के अंतर्गत सर्वे का काम कैसे पूरा होगा?

Ans बिहार भूमि सर्वे की प्रक्रिया को जगह-जगह पर कैंप का आयोजन करके पूरा किया जा रहा है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment