Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2024 | बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती, आवेदन शुरू, ऐसे भरे फॉर्म

Name of Job:-Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti
Post Date:-09/11/2024
Total Vacancy:-36+
Job Location:-Bihar
Recruitment Year:-2024
Job Type:-Government
Category:-Recruitment
Application Mode:-Offline (Form Download)
Authority:-बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई
Short Information:-बिहार जिला बंद संरक्षण समिति द्वारा नई भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी भर्ती की योग्यता आवेदन की प्रक्रिया आदि बताया जा रहा है। इसलिए आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2024

जिला बाल संरक्षण की तरफ से बिहार से बहुत अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है। इस भर्ती में 15 अलग-अलग प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। भर्ती के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।

Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2024

इस आर्टिकल में आपको Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2024 के बारे में हम विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले हैं तो डिटेल को ध्यान से पढ़ें।

Post Detail

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि बिहार बल जिला संरक्षण की तरफ से 36 से भी अधिक पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती में ऑफिसर इंचार्ज सुपरिंटेंडेंट, काउंसलर जैसे अनेक प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस भर्ती से जुड़ा हुआ ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़े।

Post NameNumber of Posts
Officer-In-Charge (Superintendent)02
Case Worker/Probation Officer/Child Welfare Officer02
Counselor02
Store Keeper-cum-Accountant02
House Father/House Mother04
Paramedical Staff02
Educator (Part Time)02
Art & Craft cum Music Teacher (Part Time)02
PT Instructor cum Yoga Teacher (Part Time)02
Cook04
Helper-cum-Night Watchman04
Housekeeper02
Special Educator02
Nurse (Only Female)02
Care Taker-cum-Vocational Instructor02

Educational Qualifications

इस भर्ती में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन रखी गई है, जिसकी डिटेल आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Post NameQualification
Officer-In-Charge (Superintendent)Post-Graduate in Social Work/Sociology/Child Development or related field; Proficiency in Computers
Case Worker/Probation Officer/Child Welfare OfficerGraduate in Social Work/Sociology/Social Science or LLB; Proficiency in Computers
CounselorGraduate in Psychology/Social Work/Sociology or PG Diploma in Counselling; Proficiency in Computers
Store Keeper-cum-AccountantB.Com; Knowledge of MS Office, Tally; Excellent communication skills in Hindi
House Father/House Mother10+2 or equivalent
Paramedical StaffGraduate in any subject
Educator (Part Time)10+2 with D.El.Ed or Bachelor’s degree
Art & Craft cum Music Teacher (Part Time)10+2 with Senior Diploma in Art/Craft/Music
PT Instructor cum Yoga Teacher (Part Time)10+2 with Diploma/Degree in Physical Education
CookFunctional literacy
Helper-cum-Night WatchmanFunctional literacy
HousekeeperFunctional literacy
Special Educator10+2/Graduate with Diploma/B.Ed. in Special Education
Nurse (Only Female)ANM Nursing Course (2 years) from recognized council
Care Taker-cum-Vocational InstructorMatriculation

Eligibility, Criteria

  • बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सिर्फ बिहार के स्थाई निवासी नागरिक पात्र हैं।
  • इस भर्ती के अंतर्गत सुपौल जिले से आवेदन करने वाले नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदन करने वाले नागरिक के पास सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।

Age Limit

बिहार बल जिला संरक्षण की इस भर्ती में सभी पदों के लिए आवेदन करने की मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष रखी गई है। अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्मीदवार, सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो भर्ती नियमों के अनुसार आपको एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।

Post NameAge Limit
Officer-In-Charge (Superintendent)18–45 Years
Case Worker/Probation Officer/Child Welfare Officer18–45 Years
Counselor18–45 Years
Store Keeper-cum-Accountant18–45 Years
House Father/House Mother18–45 Years
Paramedical Staff18–45 Years
Educator (Part Time)18–45 Years
Art & Craft cum Music Teacher (Part Time)18–45 Years
PT Instructor cum Yoga Teacher (Part Time)18–45 Years
Cook18–45 Years
Helper-cum-Night Watchman18–45 Years
Housekeeper18–45 Years
Special Educator18–45 Years
Nurse (Only Female)18–45 Years
Care Taker-cum-Vocational Instructor18–45 Years

Pay Scale

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको फिक्स सैलरी दी जाएगी, जिसकी डिटेल आप नीचे चेक कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए यह सैलरी 9930 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 33100 रुपए तक जाती है।

Post NameSalary (INR)
Officer-In-Charge (Superintendent)33,100/-
Case Worker/Probation Officer/Child Welfare Officer23,170/-
Counselor23,170/-
Store Keeper-cum-Accountant18,536/-
House Father/House Mother14,564/-
Paramedical Staff11,916/-
Educator (Part Time)10,000/-
Art & Craft cum Music Teacher (Part Time)10,000/-
PT Instructor cum Yoga Teacher (Part Time)10,000/-
Cook9,930/-
Helper-cum-Night Watchman7,944/-
Housekeeper7,944/-
Special Educator23,170/-
Nurse (Only Female)13,240/-
Care Taker-cum-Vocational Instructor9,930/-

Selection Process

इस भर्ती के अंतर्गत आपका सिलेक्शन आपके एक्सपीरियंस और आपकी एजुकेशनल योग्यता में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट करके उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Important Dates

ActivityDate
Offical Notification Release Date:-06/11/2024
Start Date For Online Apply:-06/11/2024
Last Date For Online Apply:-25/11/2024

Documents Required

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ती है। जिसकी लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का अपने हस्ताक्षर
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का अनुभव का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Application Form NewDownload Now
Official Notification NewClick Here
Bihar CHO RecruitmentApply Now
SSC GD Constable VacancyApply Now
Bihar Van Vibhag VacancyApply Now
Official WebsiteClick Here

Read Also-

Offline Apply Process

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना है जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है उसे ध्यान से फॉलो करें।

  • यहां पर हमने आपके ऊपर Important Link में एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक दिया है उसे पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर आपको निकाल लेना है।
  • प्रिंटआउट निकालना के बाद इसमें पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ अटैच करें।
  • उसके बाद सभी दस्तावेजों को एक लिफाफे में बंद करके ₹25 के डाक टिकट लगाये।
  • इसके बाद इस लिफाफे के ऊपर आपको मोटे-मोटे अक्षरों में “बाल गृह (बालक) यूनिट -01 एवं यूनिट-02 , वृहद आश्रय गृह , सुपौल में चयन हेतु आवेदन “ लिख देना है और कौन से पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी जानकारी देनी है।
  • इसके बाद इस लिफाफे को आपको 25 नवंबर शाम को 5:00 बजे से पहले नीचे बताए गए फतेहपुर भेज देना है।
  • जिला गोपनीय शाखा , कमरा संख्या – 203 (पारगमण), प्रथम तल , समाहरणालय , सुपौल ,पिन-852131 बिहार

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 है।

Q2. Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti 2024 के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

Ans इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने की प्रोसेस की जानकारी ऊपर आर्टिकल में दे दी है उसे ध्यान से फॉलो करें।

Q3. Bihar Jila Bal Sanrakshan Bharti में कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

Ans बिहार में निवास करने वाली नागरिक जो भर्ती के सभी पात्रताओं को पूरी करते हैं इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Q4. बिहार जिला बाल संरक्षण भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करते हैं या ऑनलाइन?

Ans इस भर्ती में आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment