Bihar Labour Card Online Apply 2023, Benefit : बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी प्रक्रिया

Name of service:- Bihar Labour Card Yojana
Post Date:-09-010-2023
Category:-Bihar Govt Scheme
किसके द्वारा:-बिहार सरकार
Department:-Bihar Labor Resource Department
Labour Card Validity:-5 Years
Beneficiary:-Labour of Bihar
Apply Mode:-Online / Offline
Authority:-Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board BOCW
Short Information:-बिहार में श्रमिको की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा Bihar Labour Card Online Apply योजना चलाई जा रही हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आपको बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे 

Bihar Labour Card को हम तीन नाम से जानते है पहला – श्रम कार्ड, दूसरा – मजदूर कार्ड, और तीसरा – लेबर कार्ड और इन तीनो नाम का मतलब एक ही होता है। Bihar Labour Card से जुडी सारि update आपको इस पोस्ट में देखने को मिलती रहेगी

लेबर कार्ड क्या है?

Labour Department of bihar द्वारा श्रम विभाग ठेका मजदूरों की पहचान के लिए Bihar Labour Card Online Apply कर लेबर कार्ड बना रहा है! श्रम विभाग की ओर से निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जा रहा है! सक्षम पदाधिकारी द्वारा निबंधित असंगठित कामगार को बंधुआ मजदूर घोषित होने पर एक मुश्त  50,000 रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके माध्यम से बिहार सरकार मजुदुरो की पहचान करके उन्हें रोजगार प्रदान करेगी|श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी करने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए समान मजदूरी, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए रोजगार की सुविधा प्रदान करता है!

श्रमिक पंजीकरण बिहार इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाएँ हैं ! जैसे बिहार शताब्दी असंगठित कामगार /मिस्त्री समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि ! विभाग औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सुलह की सुविधा भी देता है! विभाग के पास कौशल विकास के लिए विभिन्न आईटीआई हैं |

Bihar Labour Card Online Apply Eligibility
  • श्रमिक कार्ड के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन कर रहा है वह बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • ऐसे सभी मजदुर श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो वह यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं।
  • इसी के साथ साथ श्रमिक कार्ड परिवार में किसी और सदस्य का कार्ड नहीं बना होना चाहिए।
  • एसे मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करती है वो अपना मजदुर कार्ड बनाकर योजनाओ का लाभ ले सकते है!

लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

  • भवन निर्माण व सडक निर्माण के अकुशल कारीगर व मजदुर|
  • राजमिस्त्री |
  • राजमिस्त्री का हेल्पर |
  • बढई |
  • लोहार |
  • पेंटर |
  • इलेक्ट्रीशियन|
  • टाईल मिस्त्री|
  • सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले|
  • गेट ग्रिल बेल्डिंग का कम करने वाले |
  • कंक्रीट मिश्रण कराने वाले |
  • सीमेंट गारा का मिश्रण करने वाले |
  • रोलर चालक |
  • रोड पुल आदि बनाने वाले कारीगर व हेल्पर |
  • मंरेगा कार्य में बागवानी व वानिकी को छोड़कर काम करने वाले
  • इन कामो को करने वाले मजदुर लबर कार्ड के लिए लिए आवेदन कर सकते है |

Labour Card के फायदे

  • दोस्तों Bihar Labour Card Online Apply करने से आपको बिहार लेबर कार्ड बनाने के कई लाभ मिलेंगे जैसे कि यदि आप बिहार श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन करवाते है तो इससे आपको भविष्य में जो भी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा |
  • बिहार में श्रमिक पंजीकरण से सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार द्वारा संचालित हो या फिर बिहार राज्य सरकार द्वारा संचालित हो आप उनका लाभ आपको आसानी से मिल जायेगा ।
  • बिहार के जितने भी प्रवासी मजदूर है जो वापस बिहार में आये है उन्हें अपना बिहार में श्रमिक पंजीकरण करना अवश्य करवाना चाहिए , ताकि सरकार को उन्हेंनियमित उनकी स्किल (कार्यशैली) के हिसाब से उन्हें रोजगार मुहैया करवाने में मदद मिल सके।
  • इससे बिहार सरकार को मजदूर की स्किल की जानकारी मिल सकेगी और उसी हिसाब से उसे रोजगार भी मिल सकेगा।
  • साथ ही बिहार के मजदुरो को नै नै स्किल सिखने पर और अधिक रोल्ज्गर के अव सर प्रापत होंगे |
  • बिहार में मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, बिना श्रमिक पंजीकरण के आप उनका लाभ नही उठा सकेंगे

लेबर कार्ड की विशेषताए

आइये जानते है की labour card के होने से सरकार द्वारा की गई किन – किन (योजना) का लाभ उठा सकते है और इस कार्ड के माध्यम से कोन – कोन सी सुविधाएं सरकार से हमे मिलती है.

1 ) Maternity Benefit / मातृत्व लाभ –

इस scheme का फ़ायदा सिर्फ महिला निर्माण मजदूर उठा सकती है, अगर किसी परिवार के 2 से अधिक बच्चे होते है तो उस को 10000 रुपए दिए जायेंगे।

इसका लाभ लेने के लिए आपके पास बच्चे का Birth सर्टिफिकेट होना चाहिए या जिस हॉस्पिटल में बचे की डिलीवरी हुई है उस हॉस्पिटल द्धारा लिखित सर्टिफिकेट होना चाहिए।

2) Financial Assistance for Students / शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता –

न्यूनतम 1 वर्ष की सदाश्यता होने पर कामगार के पुत्र या पुत्री को क्या लाभ मिलेगा :

  1. अगर किसी निभंधित निर्माण कामगार के पुत्र या पुत्री है तो उनको IIT/IIM/AIMS जैसी उत्कृष्ट सरकारी संस्थानों में दाखिला होने पर tution fees
  2. Btech या समक्ष कोर्स के लिए सरकारी इंस्टिट्यूट में दाखिला होने पर उनको 20000 रुपये मिलेंगे
  3. Politechnic / nursing या कोई diploma कोर्स के लिए 10000 रुपये मिलेंगे
  4. ITI या Equivalent के लिए 5000 रुपये मिलेंगे

3) Grant for purchase of bicycle / साइकिल क्रय हेतु –

यहाँ पर अगर आपकी न्यूनतम 1 वर्ष की सदाश्यता होती है तो आपको साइकिल खरीदने के लिए सरकार द्वारा 3500 रूपये हर साल दिया जायेगा। और यह आपके लिए बहुत लाभकारी होता है।

4) Grant for purchase of tools / औजार क्रय हेतु –

इसमें आपको औजार ख़रीद ने के लिए अधिकतम 15000 रूपये दिया जाता है इसके लिए भी आपकी योग्यता 1 वर्ष ही होनी चाहिए। यह पैसा तभी मिलेगा जब आपकी कौशल परीक्षण (skill development training) हो चूका होगी अगर आपकी कौशल परीक्षण (skill development training) नहीं हुई है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

5) Death Benefit / मृत्यु लाभ –

इसके अन्तर्कत अगर आपकी मृत्यु सामान दशा में हुई है तोह उसके लिए 200000 रूपए मिलेंगे और किसी दुर्घटना की वजह से हुई है तो 500000 रूपए दिए जायेंगे।

वैसे अगर किसी आपदा (disaster) प्रभंदन विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृति की इस्थिति में 100000 रूपए मात्र का ही लाभ होगा।

इसमें आपकी योग्यता सहदाश्य की होनी चाहिए।

6) दहा संस्कार हेतु आर्थिक सहायता –

दहा संस्कार हेतु के लिए आपके परिवार को 5000 रूपए दिए जाते है।

7) Financial Assistance for Marriage / विवहा के लिए वित्तीय सहायता –

यहाँ पर आपकी जो न्यूनतम 3 वर्ष की सदाश्यता होनी चाहिए।

इसमें अगर पुरुष / महिला कामगार के 2 व्यस्क पुत्रियों के लिए 50000 रूपए दिए जायेंगे अथवा स्वंय अविवाहित महिला कामगार हेतु।

मान लीजिये अगर आपकी दूसरी शादी होती है तो इस योजना का लाभ आपको नहीं मिल पायेगा, इस योजना का लाभ सिर्फ अविवाहित कुंवारे लड़के और लड़की के लिए है।

8) Pension / पेंशन –

न्यूनतम 5 वर्ष की सदाश्यता होनी चाहिए और 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात् आपको 1000 रूपये प्रति माह दिया जायेगा। और यह योजना आपके लिए बहुत लाभकारी है।

9) Family Pension / परिवार पेंशन –

यदि अगर पेंशनधारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके पश्चात् आपकी पेंशन का 50 % (नामित व्यक्ति को ) दिया जायेगा।

10) Medical Assistance to the Beneficiaries / वार्षिक चिकित्सा सहायता

इसमें आपको 3000 रूपये दिए जाते थे प्रतिवर्ष पर इसको अब 5500 देने की घोषणा की गयी है।

11) For Building Repair / भवन मरम्मति हेतु –

न्यूनतम 3 वर्ष की सदाश्यता एवं 20000 रूपए की सहिता, यह योजना आपके भवन मरम्मति हेतु अत्यन्त लाभकारी है।

12) Cash Reward / नकद पुरुस्कार –

यहाँ पर जो पुरुस्कार होता है वो पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बेटे या बेटी को दिया जाता है.

इसमें जो इनाम की राशी होती है वो Rs 25,000/- Rs 15,000/- और Rs. 10,000/- होती है।

प्रत्येक वर्ष शमीक के अधिकतम 2 सन्तानो को बिहार राज्य या किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित 10th या 12th परीक्षा में 80 % या अधिक , 70 % से 79.9 % तथा 60% से 69.9% को ये इनाम दिया जाता है।

Bihar Labour Card Registration Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 60 वर्ष

Bihar Labour Card Online Apply Related Documents

Bihar Labour card के लिए आवेदन करने से पहले आप को कोन कोन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी वो जान लीजिये पहले –

  1. जो मजदूर आवेदन कर रहा है उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) होना जरूरी है.
  2. मजदूर के राशन कार्ड (Rashan Card) की अवसक्ता होती है।
  3. मजदूर के बैंक पासबुक (Bank Passbook) की अवसक्ता होती है।
  4. मजदूर की 1 पासपोर्ट फोटो (1 Colored Pass-port Size Photos) की अवसक्ता होती है।
  5. कोई एक पहचान पत्र
  6. मजदूर अगर कही कार्य करता है तो वहा से अपना एक प्रमाण पत्र जारी करवा ले। (90 दिनों तक काम करने का प्रमाण पत्र)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important link

Labour Card Online ApplyClick Here
Check Application StatusClick Here
Check Payment StatusClick Here
Labour Card RenewalClick Here
Download NotificationClick Here
Bihar Labour Card ListClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
  1. आधार बनवाने के लिए आपको अपना नज़दीकी आधार सेंटर पर जाना होना, ये सुभीदा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं |
  2. अपने नजदीकी आधार सेंटर जानने के लिया ऊपर दिए गए Aadhar apply के बगल में click here पर click करें अगर किसी बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चा रहे तो आपको उसका जन्म प्रमाण पत्र ले के जये और जाति ,आवासी ,आय भी ले लें

Bihar Labour Card Online Apply Full Process Video

Bihar Labour Payment Fail List:- New Update

अगर आपका भी नाम इस लिस्ट में है तो कृपया आपने bank account को आधार से लिंक कराए ,

District Name Payment Fail List Pdf
West ChamparanClick Here
VaishaliClick Here
SupaulClick Here
SiwanClick Here
SitamadhiClick Here
SheoharClick Here
SheikhpuraClick Here
SaranClick Here
SamastipurClick Here
 SaharsaClick Here
RohtasClick Here
PurniyaClick Here
PatnaClick Here
NawadaClick Here
NalandaClick Here
MuzaffarpurClick Here
MungerClick Here
MadhubaniClick Here
MadhepuraClick Here
LakhisaraiClick Here
KishanganjClick Here
KhagadiyaClick Here
KatiharClick Here
KaimurClick Here
 JehanabadClick Here
Jamuai Click Here
Gopalganj Click Here
Gaya Click Here
East Champaran Click Here
Darbhanga Click Here
Buxar Click Here
BhojpurClick Here
BhagalpurClick Here
Begusarai Click Here
Aurangabad Click Here
Arwa Click Here
ArariyaClick Here

इसे भी जरूर पड़े आपके काम की चीज हैं।

Bihar Labour Card Online Apply Process

अगर आप सोच रहे हैं कि bihar labour card online kaise kare तो आपको बता दें कि इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है | नीचे पोस्ट में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आप bihar labour card online Apply आसानी से कर सकते हैं:-

1) श्रमिक पंचीकरण – अगर आप पहली  बार पंचीकरण (New Registration)  कर रहे है तो यहाँ पर होम पेज पर क्लिक करे।

 अधिकारी लॉगिन – यहाँ पर आप लॉगिन नहीं कर सकते है यह सिर्फ दफ्तर के अधिकारियो के लिए है.

2)  श्रमिक पंचीकरण पर  क्लिक करने के बाद श्रम संसाधन विभाग का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर सामने आएगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे –

  • नाम – (आधार कार्ड पर दिया गया नाम )
  • आधार नंबर –
  • लिंग – (पुरुष  /  महिला)
  • पति / पिता का नाम
  • जनतिथि –
  • विवाहिक स्थिति –
  • मोबाइल नंबर –
  • ये सब करने के बाद आप OTP भेजे पर क्लिक करते है तो अपने नंबर पर एक OTP  आ जाता है।
Bihar Labour Card Online Apply

3)  जैसे ही OTP डाल  कर  के  registration करेंगे तो एक साइन इन करने  का पेज खुल जयेगा वहाँ पर आप आधार कार्ड न. और मोबाइल न. डाल कर एक OTP आएगा।

4 ) फिर आपका पोर्टल लॉगिन हो जायेगा जहा पर आपको 4 stage भरनी होगी

Bio Profile Details

Contact Details

Professional Details

Additional Details

लेबर कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका –

यदि आप labour card आवेदन ऑफलाइन करना चाहते है तो आपको एक फॉर्म भरना होता है और यह फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आप अपने पास के फॉर्म रजिस्ट्रशन की दुकान पर जाकर यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हो,

अगर आप इस फॉर्म को भरने से पहले एक बार देखना चाहते हो तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे – Click Here

Bio Profile Details / वियक्तिगत जानकारी

1 ) सबसे पहली माँ का नाम डालना होगा, फिर वर्ग (Category – Gen, OBC, SC, ST)

2 ) नीचे पारिवारिक विवरण में अगर आपको अपने घर के सदश्य का नाम जोड़ना है तो उनका नाम, संबंध, लिंग, जनतिथि डाल के next करना होगा।

अगर आप अपने घर के सदश्य का नाम डालते है तो आपकी मृत्यु के बाद आपकी पेंशन का 50% लाभ आपके घर के सदश्य को दिया जायेगा।

Contact Details

1) यह पर अपना पता, जिला , तहसील / नगर निगम।, पंचायत , गाऊँ / मोहल्ला , पिन कोड ये सब भर के आपको next पर click करना है.

Professional Details / योग्यता विवरण 

1) यहाँ पर आप से साक्षर या निरक्षर (Literate or Illiterate) पूछा जायेगा अगर साक्षर है तो कहा तक पढ़े हुए है (Below matrix, Matrix, Inter, Graduation, Higher).

2) फिर पूछा गया है की क्या आप किसी बिहार सरकार के किसी विभाग मैं कार्य करते है या नहीं।

3) उसके बाद अपने कार्य स्टाल का पता डालना होगा की आप कहा काम करते है, आप किश प्रकार का काम करते है , आप क्या काम करते है, आदि

Additional Details / अधिक जानकारी

1 ) यहाँ आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे –

a)        आपमें किस तरह का हुनर (skill) है ?

b)        किश प्रकार का हुनर (skill) सीखना चाहते है ?

c)        क्या आपने काम के लिए कोई परिक्षण  लिया है ?

इस प्रकार आपका बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण हो जायेगा |

Labour Card Status Check कैसे करे?

अगर आपने लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और अब आप बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको बिहार श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • यहां आपको होम पेज पर ” View Registration Status“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे हि आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना है | आपके बिहार मजदुर कार्ड ऑनलाइन आवेदन स्टेटस आपके सामने दिख जायेगा |
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से अपना Bihar Labour Card Check कर सकते हैं |

Labour Card Download Kaise Kare

जब आप अपने आवेदन की स्थिति देखेंगे और अगर आपका Bihar Labour Card बनकर तैयार हो जाता है तो आवेदन की स्थिति में आपको अपना लेबर कार्ड कंप्लीट दिखाई देगा | आप इसे वहां से ऑनलाइन देख भी सकते हैं और साथ ही आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं | डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी प्रिंट निकाल लेनी है |

इसके अलावा एक और मेथड है जिसके माध्यम से आप Labour Card Download आसानी से कर पाएंगे | Labour Card Download करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले आपको बिहार श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है |आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन होगा |
  • होम पेज पर से आपको डाउनलोड लेबर कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आप एक न्यू पेज पर पहुंच जाएंगे
  • आपके सामने Labour Card Download करने का पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी देनी है जिसके बाद आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |
  • यहां पर सबसे पहले आपको एप्लीकेशन नंबर डालने है, यह एप्लीकेशन नंबर आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त होते हैं
  • अपने एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको पैक कर देना है |
  • अब आपके सामने पेज ओपन होगा वो आपका लेबर कार्ड है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है
  • बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड होने के बाद ऑफिस के प्रिंट भी निकाल सकते हैं |
बिहार श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे ?
  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर आना है |
  • यह पर आने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां आपको “श्रमिक लॉगिन” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना लॉगिन करने के साथ ही आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म खुल जायेगा।
  • यह से आप ओने बिहार श्रमिक कार्ड आवेदन में सुधार कर सकते है |
Bihar Labour Card List 2022

बिहार श्रम विभाग द्वारा जितने भी लेबर कार्ड बनाए जाते हैं उनकी लिस्ट जारी की जाती हैं यह लिस्ट प्रतिवर्ष निकलती है| इसके पहले bihar labour card list 2020 जारी की गई थी और अब श्रम विभाग द्वारा ऑनलाइन Bihar Labour Card List 2022 जारी कर दी गई है | इस लिस्ट को आप बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं | इसे देखने की प्रक्रिया हमने नीचे पोस्ट में आपको बताई गई इसलिए उस प्रक्रिया को फॉलो करने पर आप आसानी से बिहार लेबर कार्ड लिस्ट 2023 देख पाएंगे :-

  • सबसे पहले आपको बिहार श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है जिसके लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक टेबल में दी है, आप वहां पर क्लिक करके सीधे ही श्रम विभाग के पोर्टल पर पहुंच सकते हैं |
  • जैसे ही आप करेंगे आपके सामने बिहार श्रम विभाग ऑफिशल पोर्टल होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर से आपको अलग-अलग टाइप दिखाई देगी लेकिन आपको Register Labour की टैब पर आपको क्लिक करना होगा Register Labour का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Registration Report का न्यू पेज ओपन हो जाएगा |
  • अब यहां पर आपको कुछ जानकारी बिहार लेबर कार्ड लिस्ट पता करने के लिए भरनी है जैसे सबसे पहले आपके जिले का नाम,वार्ड नुम्बर आदि |
  • अभी अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से संपर्क रखते हैं तो उसका ग्रामीण क्षेत्र के विकल्प का चयन करे और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो उसके ऑप्शन का चयन करे
  • सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको इसके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Bihar Labour Card List प्रदर्शित हो जाएगी |
  • इस लिस्ट में से आप अपना नाम खोज सकते हैं |
  • अगर आपने भी बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या फिर ऑफलाइन आवेदन भी अगर किया है तो आपकी सारी जानकारी जिससे रजिस्ट्रेशन नंबर आपका नाम रजिस्ट्रेशन डेट एड्रेस आपके काम का नाम आदि सारी जानकारी इस लिस्ट में समाहित हो जाएगी |
बिहार राज्य मैं निर्माण कार्य मैं निम्य कोटि
  • सड़क और भवन के निर्माण में लगे कामगार (worker)
  • राजमिस्त्री और उनके हेल्पर को
  • पेंटर को
  • लोहार को
  • बढ़ई को
  • भवन में बिजली और संलग्न (attachment) का काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • भवन के टाइल्स (tiles) का काम  मिस्त्री और उसके साथी को
  • गेट , ग्रिल और वेल्डिंग का काम करने वालो को भी मिलेगा
  • कंट्रक्शन मैं कंक्रीट मिक्सचर, कंक्रीटमशीन चलने डाला, कंक्रीट ढोने वाले को
  • रोलर चालक को जो road roller का ड्राइवर होता है
  • जो सड़क पुल एवं बाँध के निर्माण में लगे मजदूर उनको
  • जो सड़क पुल एवं बाँध के निर्माण में लगे चौकीदार उनको
  • जल का कार्य जैसे प्लम्बर , फिटर इत्यादि लोगो को
  • पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
  • रेलवे , हवाई अड्डा , टेलीफोन इत्यादि के निर्माण में लगे कामगार (worker)
  • मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्कत

Bihar Labour Card CSC Login

अगर आपके पास सीएससी आईडी है तो उसकी मदद से भी आप बिहार श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं | इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज यहां है कि पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए आपके पास सीएससी आईडी पासवर्ड होना जरूरी है अगर आपके पास सीएससी आईडी नहीं है तो आप इस विधि के द्वारा लॉग इन नहीं कर पाएंगे | CSC Login की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:-

  • Labour Card CSC Login करने के लिए सबसे पहले आपको श्रम विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
  • ऑफिशल पोर्टल की लिंक हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है जिस पर क्लिक करके आप सीधे श्रम विभाग होम पेज पर पहुंच जाएंगे |
  • यहां पर आपको बिहार श्रम विभाग के ऑफिशियल पोर्टल के होम पेज पर ही सीएससी लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज में आपको सीएससी लॉगिन करने से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित होगी |
  • अब आपको सीएससी लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना यूजरनेम डालना है इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डाल देना है |
  • पासवर्ड डालने के बाद अंत में आपको कैप्चा कोड डालना है |
  • सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है |
  • आपके द्वारा दिए गए सारी जानकारी सही होने पर आपके सामने सीएससी पोर्टल लॉगिन हो जाएगा और आपके सामने सीएससी पोर्टल डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |

Latest Details Regarding Labour Benefit

 अब मजदूर को मिलेगा कपड़ा  मद में 2.5 हज़ार रुपये 

जितने भवन निर्माण से जुड़े मजदूर है उनको बिहार सरकार ने इस बार एक तोफा दिया है। पूर्व (east) में की गई पर अमल करते हुए श्रम संसाधन विभाग ने मजदूरों को 25000 रूपए देने का जो फैसला था उसपर अमल करना चालू केर दिया है। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है तत्काल बरभाव से मजदूर को राशि देने का फैला लिया गया है।

सरकार के इस नये फैसले से तत्काल के 17 अधिक निबंधित मजदूरों (Registered Workers) को अच्छा लाभ होगा। देखा जाये तो मजदूरो को अभी तक अपना इलाज करवाने के लिए सिर्फ 3000 हज़ार रूपए ही मिल रहे थे.

तो इस बार श्रम विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ये घोषणा की है वो मजदूरो को सालाना 25000 हज़ार रुपये कपड़े मद के लिए मिलेंगे।

CM करेंगे अब वस्त्र सहायता (Cloths help) योजना की शुरुआत

तो जिस चीज़ का हमे इंतज़ार था वो इंतज़ार ख़तम हुआ मजदूरो के खाते मैं अप्रैल में आएगा कपड़े का पैसा यानि जो कपड़ा और फिटनेस सही रखने के लिए जो राशी मिलती थी वो अब साथ में मिला करेगा जो की सरकार एक ही बार खाते में दाल दिया करेगी जो 55000 रूपए हुआ करेंगे।

इसका लाभ 18 लाख भवन निर्वाण मजदूरो को ही मिलेगा जिनका labour card बना होगा।

Bihar Labour Department Contact Number

अगर आप बिहार श्रम मंत्रालय विभाग से सीधा संपर्क करना चाहते हैं तो आप निम्न संपर्कों का प्रयोग कर सकते हैं |

S.IDesignationOffice AddressOffice Telephone Nos
1.Dy CLC(C) PatnaRoom No.6, 16 & 17, A-6/16, 2nd Floor, Mouryalok Complex, A-Block, IInd Floor, Patna- 800001 (Bihar)0612-2220706
2..RLC(C) PatnaRoom No.6, 16 & 17, A-6/16, 2nd Floor, Mouryalok Complex, A-Block, IInd Floor, Patna- 800001 (Bihar).0612-2224317
3..ALC(C) Patna-Room No.6, 16 & 17, A-6/16, 2nd Floor, Mouryalok Complex, A-Block, IInd Floor, Patna- 800001 (Bihar)0612-2224317
4.LEO(C) Patna IRoom No.6, 16 & 17, A-6/16, 2nd Floor, Mouryalok Complex, A-Block, IInd Floor, Patna- 800001 (Bihar)0612-2224317
5.LEO(C) Patna IIRoom No.6, 16 & 17, A-6/16, 2nd Floor, Mouryalok Complex, A-Block, IInd Floor, Patna- 800001 (Bihar)0612-2224317
6.ALC(C) PakurOffice of the ALC (C), Pakur, At-Old D.C.Campus, Dist- Pakur -816107 (Jharkhand).06435-223305
7.LEO(C), PakurOffice of the ALC (C), Pakur, At-Old D.C.Campus, Dist- Pakur -816107 (Jharkhand).06435-223305
8.LEO(C), KatiharShiv Mandir Road, Bara Bazar, Katihar-854105 (Bihar).06452- 243123
9LEO(C), DaltonganjKali bari Road, Abadganj P.O. & Distt., Daltonganj-84600406562-22794
10LEO(C), BhagalpurTilka Manjhi Road, Opp. State Veterinary Hospital, Bhagalpur-812001 (Bihar).06412 -2422636
11LEO(C), MotihariNear Pradeep Hotel, Belisarai Distt., Motihar-84540106252-25368
12LEO(C), Dehri-on-SoneAt New Area, , P.O. Dalmianagar, Distt. Rohtas-821311 (Bihar).06184-253147
13LEO(C) GayaTekari Road, P.O. Delha, Gaya-823001 (Bihar).0631-220820631-22082
14LEO (C), MuzaffarpurOffice of the Labour Enforcement Officer(Central) Shankar Nagar, Near Pani Tanki Chowk, Ward No. 35, PO- Ramna, Muzaffarpur-842002 (Bihar).0621-2283068

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q 1. बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कहा से बनाएं और उसकी ऑफिसियल वेसीते क्या है

Ans बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको ऊपर दिया  गया  website पर जाना होगा
और यदि आपको इंटरनेट की जानकारी नहीं है तो आप अपने पास के computer Cafe वाले की दुकान पर जाकर Labour card के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हो।

Q 2. बिहार मजदूर कार्ड बनाने की योग्यता / आयु क्या होनी चाइये

Ans इस कार्ड के लिए आपकी आयु लगभग  18  से 60 वर्ष मैं होनी चाहिए।

Q 3. labour card कोन कोन बनवा सकता है

Ans यह कार्ड सिर्फ उनके लिए ही है जो श्रमिक या लेबर का काम करते है।

Q 4. अगर labour card बनवाने का आवेदन एक बार निरस्त (canceled) कर दिया जाता है तो क्या हम इसके लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं

Ans हाँ , अगर आपका labourcard को किसी वजह से निरस्त (canceled) कर दिया गया है तो आप घबराइए नहीं आप सारी जानकारी सही से भर के फिर से आवेदन कर सकते है।

Q 5. अगर किसी का labour card खो गया है यह कही गुम हो गया है तो क्या उसको दुबारा प्राप्त किया सकता है

Ans हाँ, अगर आपका कार्ड गुम हो गया ही तोह आप चिंता न करे आपको उसको labour department की official website पर जा कर दुबारा download कर सकते है या आप अपने एरिया के labour office जा कर भी प्राप्त कर सकते है।

Q 6. लेबर रजिस्ट्रेशन कार्ड को कब नवीनीकरण (Renewal) करवाना होता है

Ans इस कार्ड को हर वर्ष की 31 दिसंबर से पहले नवीनीकरण (Renewal) करवाना पड़ते है

Q 7. श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?

Ans बिहार समेत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क केवल ₹10 हैं | इससे अधिक अगर आपसे कोई शुल्क लेता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है |

Q 8. मजदूरी कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

Ans अगर आपने बिहार मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो सारी जानकारी सही रूप से होने के बाद आपका यह मजदूर कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाता है |

Q 9.श्रमिक कार्ड कैसे बनेगा?

Ans बिहार श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करते समय आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं, तथा सारी जानकारी सही रूप से भरने पर फॉर्म सबमिट हो जाएगा तब आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

4 thoughts on “Bihar Labour Card Online Apply 2023, Benefit : बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी प्रक्रिया”

  1. MD RAHIT pita ka naam MD SUKARU kishanganj Bihar labour court mein aavedan kar rahe hain gaon Panchayat jila kishanganj Ghar ful basti ward number 5 labour card mein mera aavedan ho jana chahie

    Reply

Leave a Comment