Name of Post:- | बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना |
Post Date:- | 27/11/2024 |
Subsidy Amount:- | 35,000/- To 70,000/- |
इनके द्वारा शुरू की गयी:- | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
Beneficiary:- | Farmers of The State |
Benefit:- | 50 % To 100% Subsidy |
Post Type:- | Service, Sarkari Yojana |
Apply Mode:- | Online & Offline Apply Process |
Departments:- | लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार |
Objective:- | नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
Authority:- | Minor Water Resources Department, Bihar |
Short Information:- | बिहार में किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा बोरिंग या नलकूप लगाने पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना शुरू की गई हैं। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे। |
बिहार निजी नलकूप योजना में कितना अब अनुदान मिलेगा
पहले के समय में निजी नलकूप योजना के अंतर्गत वर्तमान व्यवस्था में शैलो नलकूप की बोरिंग के लिए सौ रुपये प्रति फीट की दर से अधिकतम 30 से 35 हजार रुपये तक का अनुदान सरकार देती है।
लेकिन बिहार सरकार ने अनुमान किया तो पता चला कि लागत एक लाख बीस हजार के करीब आती है। इससे अनुदान की यह राशि किसानों को आकर्षित नहीं कर पा रही है।
और इसी कारण निजी नलकूप योजाना की अनुदान राशी को बढ़ाकर 35 हजार करने का फैसला बिहार जल संसाधन विभाग ने किया है। इसी प्रकार मध्यम गहराई के नलकूप की बोरिंग के लिए 182 रुपये प्रति फीट और अधिकतम 35 हजार रुपये अनुदान देने का प्रावधान अभी है।
विभाग इसे 70 हजार करेगा। इसके अलावा मोटर पंप के लिए भी आधा पैसा सरकार देती है, लेकिन उसके लिए पहले से तय अधिकतम राशि दस हजार ही होगी।
निजी नलकूप योजना का उद्देश्य
बिहार क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी बड़ा राज्य है इसलिए यहां पर एक समय में दो प्रकार की स्थिति बनी होती हैं अर्थात की बिहार का एक क्षेत्र बाढ़ से डूबा रहता है तो वही दूसरा क्षेत्र सूखे से ज्यादा मात्रा में प्रभावित रहता है। अगर कोई किसान खेती करना चाहे तो उसे दोनों ही स्थिति में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
जिन क्षेत्रों में बिल्कुल भी पानी नहीं गिरता है या काफी कम मात्रा में वर्षा होती है वहां का जलस्तर काफी कम हो जाता है जिसके कारण अगर कोई किसान खेती करना चाहे तो उसे उचित सिंचाई व्यवस्था की जरूरत रहती है।
किसानो के लिए खुशख़बरी सरकार देगी सिंचाई बोरिंग और सबमर्सिबल पंप पर अनुदान
बिहार निजी नलकूप योजना इसके तहत मिलने वाले लाभ
- इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसानो को दिया जायेगा।
- इस योजना के तहत आवेदन कर किसान अपनी निजी जमीन के लिए नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पायेगे।
- यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडो के लिए लाभु की गयी है।
- बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000/-अनुदान दिया जाता है। वहीं , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70000/-रुपये तक अनुदान दिया जाता है।
बिहार निजी नलकूप योजना के कई लाभ हैं निम्न में से कुछ इस प्रकार है:-
- बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का सबसे ज्यादा लाभ बिहार के ऐसे किसानों को दिया जाएगा जो कि आर्थिक रूप से बोरिंग या नलकूप लगाने मैं सक्षम नहीं है, लेकिन अब वह सब भी इस योजना के द्वारा खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था उन्नत कर पाएंगे।
- निजी नलकूप योजना के माध्यम से किसान अपनी निजी जमीन पर नलकूप या बोरिंग लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे ।
- बिहार सरकार ने Bihar Niji Nalkup Yojana को बिहार राज्य के सभी प्रखंडों के लिए लागू किया है अर्थात बिहार राज्य का कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
- बिहार निजी नलकूप योजना के लिए बिहार सरकार के द्वारा अपनी खेती की जमीन पर बोरिंग लगवाने हेतु किसानों को ₹100 प्रति फीट की दर से ₹15000 तक का अनुदान दिया जाता है
- परंतु कुछ जगहों पर मध्यम गहराई पर पानी नहीं निकलता है तो अगर बोरिंग मध्यम गहराई तक की जाती है तो इस परिस्थिति में ₹183 प्रति फीट की दर से किसान को अधिकतम ₹35000 तक की सब्सिडी बिहार राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है ।
- इस योजना में आवेदन करने से आपको बोरिंग लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी मिलेगी जिससे आप कम जमीन होने के बाद भी बोरिंग लगवा सकते हैं और अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर सकते हैं।
बिहार निजी नलकूप योजना इसका लाभ लेने के लिए योग्यता
- आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास उनके नाम से कम से कम 40 डिसिमिल भूमि होनी चाहिय।
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाती के न्यूनतम 16% आवेदकों तथा अनुसूचित जनजाति के 1 % आवेदको का चयन प्रत्येक जिले से किया जायेगा।
- यदि आवेदन अनुसूचित जनजाति से उपलब्ध नहीं होता है। तो ऐसे स्थिति में अनुसूचित जाती को 16% + 1 % यादी 17 % तक आवेदन स्वीकार करने के गुंजाईश होगी।
- इस योजना के तहत राज्य के लघु और सीमांत किसानो को प्राथमिकता उपलब्ध कराई जाएगी।
- बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास कम से कम 0.04 अकड़ यानी 40 डेसिमिल तक की भूमि होनी चाहिए।
- बिहार निजी नलकूप योजना के लिए सिर्फ एक किसान ही आवेदन कर सकता है। साथ ही उन्हें एक ही बोरिंग सेट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा।
- फ्री सिलाई मशीन योजना महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- बिहार में कृषि क्लिनिक योजना इंटर पास को सरकार दे रही है 2 लाख रूपये आवेदन शुरू
निजी नलकूप योजना आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाला किसान बिहार का निवासी होना होना चाहिए।
- कृषक प्रगतिशील और इच्छुक हो।
- अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जन जाति के 1 प्रतिशत कृषकों का प्रत्येक जिला मे चयन किया जायेगा।
- अनुसूचित जनजाति के अनुपलब्ध होने पर यह 1 प्रतिशत अनुसूचित जाति के 16 प्रतिशत में जोड़कर 17 प्रतिशत होगा।इनके अनुदान के लेखा की अलग व्यवस्था रखी जायेगी।
- लघु/ सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी।
- कृषक के पास न्यूनतम 0.40 एकड़ (40 डिसमिल) कृषि योग्य भूमि हो।
- एक कृषक को एक ही बोरिंग एवं पम्पसेट के लिए ही अनुदान अनुमान्य होगा।
- यह योजना बिहार के प्रत्येक जिले में लागु है इसीलिए हर कोई छोटा सीमांत या फिर आर्थिक रूप स कमजोर किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।
बिहार निजी नलकूप योजना में लगने वाले दस्तावेज
- Pan Card
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Land Documents
- Resident Certificate
- Bank Account Passbook
- Land Tenancy Certificate (LPC)
- Self-declaration letter/affidavit
- Applicant’s Passport-Size Photo
- A Certificate That No Boring Is Already Available On The Ground
Bihar Niji Nalkup Yojana Important Dates
Start Date For Online Apply:- | Coming Soon |
Last Date For Online Apply:- | Coming Soon |
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Online Apply New | Registration // Login Coming Soon |
Quick Link Check Out | आवेदन प्रक्रिया आवेदन अपडेट करें स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें। |
Application Status Check | Check Status |
Certificate Download | Download Now |
Latest News Paper Cutting | Check Out |
Official Website For Niji Nalkup | Click Here |
निजी नलकूप योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?
बिहार निजी नलकूप योजना के अंतर्गत अगर आप सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना और इसके पश्चात जो आप बोरिंग लगवाते है तो आपको सब्सिडी किसान को उनकी नलकूप या बोरिंग की गहराई के ऊपर दी जाती है यदि किसान 70 मीटर तक गहराई के लिए आवेदन करता है तो उसे ₹15000 तक सब्सिडी मिल सकती है। परंतु कुछ जगहों पर मध्यम गहराई पर पानी नहीं निकलता है तो अगर बोरिंग मध्यम गहराई तक की जाती है तो इस परिस्थिति में ₹183 प्रति फीट की दर से किसान को अधिकतम ₹35000 तक की सब्सिडी बिहार राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है।
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के प्रमुख अवयव
जैसा कि हमने आपको बताया कि निजी नलकूप योजना के अन्तर्गत कम गहराई (Shallow-70m. तक) एवं मध्यम गहराई (70m-100m तक) के नलकूप के साथ माँग पर आधारित पम्प सेट के लिए अनुदान का प्रावधान है। और अगर इस योजना के मुख्य अवयव के बारे में बात करे तो वह निम्नवत् है :-
- 4″-6” व्यास का शैलो नलकूप (स्ट्रेनर सहित)।
- 4-6″ व्यास का 70 मीटर से अधिक गहराई के मध्यम गहराई के नलकूप ।
- 2-5 अश्व शक्ति का विद्युत/ डीजल चालित सेन्ट्रीफ्यूगल अथवा सबमर्सिबल पम्प सेट।
बिहार निजी नलकूप योजना अनुदान की दर क्या है?
बिहार निजी नलकूप योजना अनुदान की दर के बारे में अगर जाने दो वह इस प्रकार हैं :-
- शैलों नलकूप के बोरिंग के लिए 100 रू0 प्रति फीट (328 रू0 प्रति मीटर) की दर से अधिकतम 15,000/ तक।
- मध्यम गहराई के नलकूप के बोरिंग के लिए 182 रु0 प्रति फीट (597 रू0 प्रति मीटर) की दर से अधिकतम 35,000/-।
- सभी प्रकार के मोटर पम्प सेट (सेन्ट्रीफुगल अथवा सबमर्सिबुल मोटर पम्प सेट) के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य का 50 प्रतिशत की दर से अथवा 10000/- रू0 में जो कम हो तक सीमित होगी।
बिहार निजी नलकूप योजना अनुदान राशि की भुगतान कैसे की जाएगी
निजी नलकूप योजना मैं किसान को सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कुछ सरल प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार हैं:-
- सबसे पहले किसानों को बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में आपको बताइ है।
- बोरिंग गाड़ने के पश्चात् प्रामणकों के साथ किसान अनुदान भुगतान का दावा Online विभाग के Portal पर करेंगे।
- गाड़े गये बोरिंग की जांच कार्यपालक अभियंता अपने सहायक अभियंता/कनीय अभियंता/ कृषि समन्वयक से 15 दिनों के अंदर करा लेंगे।
- साथ ही जांच के समय जांच पदाधिकारी का कृषक के साथ Photograph भी Upload करना होगा।
- सामग्रियों की विशिष्टी/ गुणवत्ता निर्धारित मानक का पाए जाने पर वास्तविक गहराई के आधार पर अनुदान का भुगतान किया जायेगा।
- अनुदान का भुगतान बोरिंग कार्य करने एवं पम्पसेट क्रय के पश्चात् ही किया जायेगा। 45 दिनों के अंदर नलकूप नहीं गाड़ने पर स्पष्ट कारण देते हुए Online इसकी सूचना आवेदक को देनी होगी।
- कृषक को विशिष्टि के अनुरूप कार्य कराने का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।
- कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा के पश्चात् एक सप्ताह के अंदर DBT के माध्यम से भुगतान आवेदक के खाते में कर दिया जायेगा।
निजी नलकूप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अगर आप निजी नलकूप योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताई जा रही है उसे फॉलो करें
- सबसे पहले आपको निजी नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- होम पेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प दिखाई दे जाएगा उसे पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है और आधार नंबर को मोबाइल नंबर की सहायता से वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपको संबंधित अभिलेख जेपीजी अथवा निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करना है।
- इसके बाद नीचे कुछ डिक्लेरेशन के बॉक्स रहेंगे आपको इन्हें पढ़ कर ध्यानपूर्वक टिक कर देना है।
- आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करने से पहले दर्ज की गई जानकारी को अच्छे तरीके से चेक कर ले क्योंकि एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता।
निजी नलकूप योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?
अगर आप आवेदन करने के बाद में अपनी आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताएगी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
- यहां पर आपको आवेदन के विकल्प पर जाना होगा
- इसके ड्रॉप डाउन मेनू में आपको आवेदन की स्थिति देखें का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा उसे पर क्लिक करें
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन की स्थिति पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां पर आपको अपना आवेदन में उपयोग किया मोबाइल नंबर या फिर आवेदन संख्या दर्ज करके ओटीपी जनरेट करें बटन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा जो दर्ज करके आपको वेरीफाई करना होगा
- इतना करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपकी आवेदन की स्थिति नजर आने लग जाएगी
बिहार निजी नलकूप योजना पावती रसीद कैसे प्रिंट करें?
यहां पर हम आपको योजना की पावती रसीद डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे हैं सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें
- सर्वप्रथम आपको बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां पर से आपको निजी नलकूप अनुदान टैब पर जाना है।
- इस के बाद आपको पावती रसीद प्रिंट करें के आप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां पर आपको अपना आवेदन संख्या जरूर करना है।
- जैसे ही आप अपने आवेदन संख्या दर्ज करेंगे आपके सामने आप की पावती रसीद खुल जाएगी।
- आप इस पावती रसीद को डाउनलोड भी कर सकते हैं और यह आप चाहे तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।
आवेदन स्वीकृति प्रमाण पत्र कैसे डोनलोड करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है उसे फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- यहां पर आपको आवेदन के ड्रॉप डाउन मेनू में स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको आवेदन में उपयोग किया गया अपना मोबाइल नंबर, आधार संख्या या फिर आवेदन संख्या दर्ज करके ओटीपी जनरेट करें बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद जैसे ही आपको ओटीपी प्राप्त हो दर्ज करके आपको सबमिट कर देना है आपको स्वीकृति पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
नलकूप योजना मैं बिल और बोरिंग के फोटो कैसे अपलोड करें?
अगर आप निजी नलकूप योजना में बिल और बोरिंग के फोटो अपलोड करना चाहते हैं और दावा करना चाहते हैं तो यहां पर नीचे प्रक्रिया बताई जा रही है उसे फॉलो करें।
- सबसे पहले नलकूप योजना के अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- यहां पर आपको दावा के ड्रॉप डाउन मेनू में दावा करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- आपके यहां पर अपना आवेदन संख्या या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा और ओटीपी के माध्यम से उसे वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाता है जहां पर आप अपना दावा कर सकते हैं और दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
निजी नलकूप योजना की जांच प्रक्रिया क्या है?
- निजी नलकूप योजना की जांच प्रक्रिया तथा कार्यान्वयन में GPS Enabled Android based device का इस्तेमाल कर योजना के प्रारंभ से पूर्व, कार्यान्वयन के समय एवं कार्यान्वयन के बाद फोटोग्राफ लिया जायेगा।
- जिला प्रशासन तथा सेन्ट्रल ग्राउन्ड वाटर बोंड (CGWB) द्वारा जल स्तर के उपलब्ध कराये गए आंकड़े के आधार पर शैलो एवं मध्यम गहराई के नलकूपों के लिए सभी प्रखण्डों का निर्धारण/चयन किया जायेगा।
- कार्यपालक अभियंता अपने सहायक अभियंता/कनीय अभियंता/कृषि समन्वयक/पंचायत प्रतिनिधि से प्रस्तावित स्थल की जाँच करायेंगे।
- कार्यपालक अभियंता 15 दिनों के अंदर आवेदन पत्र एवं स्थल की जाँच करा लेंगे एवं Online ही स्वीकृति दे देंगे।
- अगर 15 दिनों के अंदर आवेदन पर स्वीकृति नहीं दी जाती है तो आवेदन स्वीकृत माना जायेगा।
- स्वीकृति के 45 दिनों के अंदर कृषक को बोरिंग गाड़ लेना होगा। बोर का चयन एवं निर्माण सामग्रियों का कय कृषक स्वंय अपने पसंद से करेंगें।
- सामग्रियों की विशिष्टी भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुरूप एवं आई0एस0आई0 मार्क होना आवश्यक होगा।
Bihar Niji Nalkup Yojana Helpline Number
अगर आप को आवेदन करने में यहां लॉगिन करने में या बिहार निजी नलकूप योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता के लिए दिए गए Bihar Niji Nalkup Yojana Helpline Number पर संपर्क करना है जो कि निम्न है :-
- 0612-2215605/ 2215606
- 0612-2217161/ 2217162
- 0612-2217163/ 2217164
- 0612-2217165/ 2217450
- 0612-2217451/ 2217452
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. बिहार निजी नलकूप योजना क्या है?
Ans बिहार नलकूप योजना योजना है जिसके द्वारा किसानों नलकूप या बोरिंग लगाने ऊपर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
Q2. निजी नलकूप योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans 1.यदि किसान 70 मीटर तक गहराई के लिए आवेदन करता है तो उसे ₹15000 तक सब्सिडी मिल सकती है।
2. अगर बोरिंग मध्यम गहराई तक की जाती है तो ₹183 प्रति फीट की दर से किसान को अधिकतम ₹35000 तक की सब्सिडी बिहार राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है।
Q3. निजी नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans निजी नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट:- Bihar Niji Nalkup Yojana
Q4. निजी नलकूप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans इसके लिए सबसे पहले आपको निजी नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. यहा से आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है।
3. आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपसे पूछी गई जानकारी को भरना है।
4. अब अंत में आपको फॉर्म सबमिट कर देना है। आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।
Q5. बिहार निजी नलकूप योजना के लिए जरुरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
Ans बिहार निजी नलकूप योजना के लिए जरुरी दस्तावेज निम्न है:-
भू-धारकता प्रमाण पत्र/ अद्यतन रसीद ।
प्लॉट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाण-पत्र।
किसी अन्य संस्था से संबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा पत्र/शपथ पत्र ।
आवेदन में आवेदक को बैंक खाता तथा IFSC Code का उल्लेख करना आवश्यक होगा।
Q6. निजी नलकूप योजना में सब्सिडी का पैसा कितने दिन में मिल जाता है?
Ans अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही आती है और जांच में भी आप पात्रता के अंतर्गत आते हैं तो आपको निजी नलकूप योजना का पैसा 15 से 20 दिन के भीतर आपके खाते में आ जायेगा।
Potal kb khulega.
पोर्टल कब खुलेगा