Bihar New Electricity Connection Apply Online: नया बिजली काकनेक्शन कैसे लें?

Name of service:-Bihar New Electricity Connection
Post Date:-02/10/2023
Apply Mode:-Online & Offline
Duration:-5 से 10 दीन के अन्दर आपके घर पर बिजली विभाग वाले आएंगे और नया बिजली काकनेक्शन कर जाएंगे।
Short Information:-आज हम चर्चा करेंगे कि Bihar New Electricity Connection Apply Online कैसे करें। हम पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण चर्चा करेंगे। जैसे कि आपको कहां आवेदन करना चाहिए, नए बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं। आपको कौन से शुल्क देने होंगे  अगर आप बिहार के निवासी हैं और आप बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें!

New Bijli Connection Online Apply Bihar

बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी के बारे में । अब जो भी वक्त है अपना बिजली कनेक्शन लेना चाहता है इसके लिए उसे कहीं बाहर नहीं जाना होगा वह अपने घर से ही ऑनलाइन न्यू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है इसी के साथ साथ अब आप खुद मीटर की रीडिंग कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल पर ही चेक कर पाएंगे कि आपका कितना बिल आया, अपने बिजली कनेक्शन और बिजली बिल से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हो और उसे घर बैठे ही जमा कर सकते हैं।

आज हम बात जानेंगे कि मीटर की रीडिंग के आधार घर बैठे रीडिंग देखकर बिजली बिल कैसे बनाएं प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

बिजली कनेक्शन के प्रकार ?

  • बिजली की कनेक्शन 2 प्रकार की होती है
  1. Low Tention(LT):इस प्रकार की बिजली कनेक्शन का उपयोग कृषि, घरेलू, लघु उद्योग में किया जाता है।
  2. High Tention(HT): इस प्रकार की बिजली कनेक्शन का उपयोग बड़े पैमाने पर उद्योगों, रेलवे स्टेशनों, बड़े पैमाने पर कारखानों में किया जाता है।

बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने के लाभ

  • अब आप घर बैठे ही नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
  • कालाबाजारी भी कम होगी |
  • समय की बचत होगी |
  • सारा काम ऑनलाइन आसानी पूर्वक होगा|

क्या नया बिजली कनेक्शन लेने का एकमात्र तरीका ऑनलाइन है?

नहीं, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। ऑनलाइन, प्रक्रिया के माध्यम से जो हमने इस लेख में आगे प्रदान किया है और ऑफ़लाइन, वास्तव में बिजली विभाग के कार्यालय का दौरा करके।

बिहार मे दो तरहा के बिजली Zone होत है

  • South Zone (साउथ जोन दक्षिण बिहार के लोगों के लिए है|)
  • North Zone (नॉर्थ जोन उत्तर बिहार के लोगों के लिए है|)

NBPDCL-SBPDCL New Connection Charge

चलिए अब हम जान लेते हैं कि अगर आप अपने नए बिजली बिल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कितना पैसा चुकाना होगा | देखिए वैसे तो बिहार सरकार द्वारा नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर बेहद ही कम आवेदन शुल्क और लागत शुल्क रखा गया है | बिहार सरकार ने नई बिजली बिल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है और आप बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं |

NBPDCL-SBPDCL New Connection Charge की सूची कुछ इस प्रकार है:-

New Connection Type Connection Charges
Kutir Jyoti(BPL) –20/-
LT Single Phase except for Kutir Jyoti –75/-
LT Three Phase200/-
LT Industrial300/-
HT Connection750/-

Bihar New Electricity Connection Documents Required

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • E-Mail ID
  • Mobile No (OTP)
  • Connection Type
  • Applicant Name
  • आपका पता प्रमाण
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आपकी पहचान का प्रमाण
  • Husband/Father Name
  • स्वामित्व का दस्तावेज यदि परिसर आपके स्वामित्व में है।
  • किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड, और बिजली कनेक्शन लेने के लिए मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामले में।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

South Bihar Online Apply Direct LinkClick Here
North Bihar Online Apply Direct LinkClick Here
Check Status Direct LinkClick Here
Bijli Bill PaymentClick Here
Suvidha Mobile AppClick Here
Bihar Bijli Smart Meter AppClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
NOTE:-
  • आप इसके लिए दो अलग-अलग Websites और Authorities के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  1. North Bihar Power Distribution Authority
  2. South Bihar Power Distribution Authority
  • हालांकि दोनों अलग-अलग Website हैं लेकिन प्रक्रिया बिल्कुल एक जैसी है।

Bihar New Electricity Connection Apply Online Full Process Video

How to Apply Online For New Electricity Connection in Bihar

  • How to Apply for Electricity Connection in Bihar Online
  • Bihar New Electricity Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको North Bihar Power Distribution Authority की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो ऊपर दिया गया है|
Bihar New Electricity Connection
  • North Bihar Power Distribution Authority की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Connection का विकल्प मिलेगा,
  • उस पर क्लिक करें।अब आपको New Service Connection के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के लिए दर्ज करना होगा और आपको अपना जिला भी चुनना होगा और Generate OTP बटन दबाएं।

अब एक फॉर्म खुलेगा, आपको सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे, जो नीचे दिए गए हैं।

  • Connection Type
  • OTP
  • Applicant Name
  • Husband/Father Name
  • Mobile No
  • E-Mail ID
  • House No
  • Street
  • Address Line 1
  • City
  • District
  • Block
  • Panchayat
  • Village/Ward
  • Pin Code
  • Division
  • SubDivision
  • Section
  • Tariff
  • Phase
  • Load
  • Document(Aadhar Card)
  • Address Proof (Aadhar Card)
  • Photo of Applicant
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।
Bihar New Electricity Connection
  • सारा चीज़ करने के बाद Submit कर देना है Submit करने के बाद आपके सामने एक नया। विंडो। दिखाई देगा।
  • फिर आपके सामने रिक्वेस्ट नंबर आएगा। आप कही पास रिक्वेस्ट नंबर नोट कर के रख लीजिए ताकि आपको बाद में स्टेटस देखने में काम आएगा स्टेटस जब आप देखेंगे वहाँ आपका। रिक्वेस्ट नंबर मांगा जाएगा।
  • फिर आपके घर पर 5 से 10 दिन के अंदर में बिजली विभाग के तरफ से एक आदमी आएगा वो आपके घर पे मीटर लगा के और कागज पत्तर लेकर चला जाएगा।

How to Apply For Electricity Connection in Bihar Offline

अब हम जान लेते हैं कि आप अगर किसी कारणवश अपने नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो आपको ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है | नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:-

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे सबके सामने होम पेज ओपन होगा यहां पर आपको डाउनलोड फॉर्म पर जाना है |
  • डाउनलोड फॉर्म पर एक करते ही आपके सामने सभी प्रकार के फॉर्म ओपन हो जाएंगे |
  • आपको नए बिजली कनेक्शन के आवेदन के लिए New Electricity Connection Form डाउनलोड कर लेना |
  • इसके बाद आपको इस नए बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकालनी है |
  • प्रिंट निकालने के बाद आपको इस form में जो भी जानकारी मांगी जाती है वह सारी भरनी है |
  • साथ ही जो भी जरूरी दस्तावेज हमने आपको बताए हैं उन सब की फोटो कॉपी भी इस फॉर्म के साथ संलग्न करें |
  • सारी जानकारी जमा करने के बाद अंत में आपको अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है |
  • इस प्रकार आपका नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन स्वीकार हो जाएगा |

How to Check Status of Bihar New Electricity Connection?

  • सबसे पहले आपको  North Bihar Power Distribution Authority की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो ऊपर दिया गया है।
  • आपको For Suvidha Consumer Activities,Click here!!!! विकल्प पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको “अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपको अपना Request Number डालना है और View Status बटन दबाना है।
  • इस तरह आप अपनी Application Status Check कर सकते हैं।

SBPDCL New Connection Online Apply Bihar

चलिए अब हम जान लेते हैं कि एपीडीसीएल बिहार के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है :-

  • सबसे पहले आपको sbpdcl online bill payment यानी कि दक्षिण बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसके लिंक हमने ऊपर इंपॉर्टेंट सेक्शन लिंक में दे रखी है |
  • यहां पर आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे साइड में आपसे मेनू बार दिखाई देगा |
  • अब आपको न्यू बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यू कनेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना है जिस पर एक ओटीपी आएगा |
  • ओटीपी डालने के पश्चात आपके सामने आवेदन की बाकी प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • आवेदन फॉर्म में जो भी आपसे जानकारी पूछी जाती है वह सारी जानकारी आपको देनी है |
  • सारी जानकारी देने के पश्चात अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है|

SBPDCL New Connection Status Check Online

अगर आप अपने बिहार बिजली कनेक्शन ऑनलाइन स्थिति पता करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको दक्षिण बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर देख रहे For Suvidha Consumer Activities,Click here का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • यहां पर आपको ध्यान से देखना है तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे आपको आवेदन की स्थिति जाने ऑप्शन पर क्लिक कर देना |
  • आपको अपने रिक्वेस्ट नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालना है |
  • और इस प्रकार आप अपने बिजली बिल की स्थिति जान पाएंगे |
  • जब आपका कनेक्शन जरी हो जाता है तब आप sbpdcl online bill payment कर सकते है |

BIJLI bill Rate In Patna Bihar

Bihar bijli bill rate के बारे में बात करें तो बीईआरसी (BERC) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ स्लैब की संख्या को मौजूदा चार से घटाकर अब तीन कर दिया है। इसी के साथ साथ 201 से 300 यूनिट और 301 या उससे ऊपर के स्लैब को मिला दिया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब यह स्लैब ‘201 और उससे अधिक’ का बना दिया गया है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) ने औसतन 0.63 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है।

घर बैठे रीडिंग देखकर बिजली बिल बनाने के बारे में

जैसा की मेने बताया की बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अब आप खुद मीटर की रीडिंग कर सकते हैं। आपका कितना बिल आया, ऑनलाइन देख सकते हो और उसे घर बैठे ही जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बिजली विभाग की मीटर रीडिंग टीम के लोगों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

इसके द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद उपभोक्ता मीटर रीडिंग देख अपना बिल खुद जान भी सकते हैं और ऑनलाइन उसका भुगतान कर सकते हैं। इससे न केवल उनका बिल अपडेट रहेगा, बल्कि मीटर रीडिंग टीम के नहीं आने पर बिल जमा करने में देरी भी नहीं होगी। कैसे जाने बिजली का बिल सबसे पहले उपभोक्ता को बिजली विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा ।

घर बैठे रिडींग देखकर बिजली बिल जमा करने के लाभ

कंपनी के नियमानुसार 23 से 30 दिनों के भीतर मीटर रीडिंग की जानी है। लेकिन लोगों की यह अक्सर शिकायत रहती है कि मीटर रीडर नियमित तौर पर मीटर की रिडिंग करने नहीं आते हैं। एक साथ दो-तीन महीने का बिल आने से अधिक पैसा जमा करने में परेशानी होती है। साथ ही बकाया होने पर कनेक्शन कटने का खतरा भी रहता है। ऐसे में अगर किसी कारणवश मीटर रीडिंग नहीं हो पाए तो लोग खुद ही मीटर की रीडिंग कर बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं।

Calculate Electricity Bill

बिहार में Electricity Bill Calculate करने के लिए आप मान लीजिए कि , आप एक महीने के लिए हर रोज प्रति घंटा 1000 वाट लोड इस्तेमाल करते हैं। और इसमें यदि प्रति यूनिट दर 9 रुपए है तो अपने बिजली के बिल की गणना करें ।इसका एक उपाय है जो कि यह है :-

  • 1 यूनिट = 1kWh
  • इस हिसाब से कुल kWh = 1000W x 24 Hrs x 30 दिन = 720000 वाट्स / घंटा।
  • अब हम इसे इलेक्ट्रिक यूनिट में बदलना चाहते हैं, जहां 1 यूनिट = 1kWh
  • इस प्रकार उपयोगकर्ता द्वारा कुल खपत की जाने वाली यूनिट = 720000/1000  (k = किलो = 1000)
  • कुल यूनिट खपत = 720
  • प्रति यूनिट बिजली की लागत 9 है।

घर बैठे रीडिंग देखकर बिजली बिल कैसे बनाएं

  • अगर आप घर बैठे बिजली बिल देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और सर्च करें SBPDCL या आप हमारे पोस्ट में उपर दी गई एप लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है |
  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार का रहेगा|
  • अब आपको बिल देखने के लिए Bill details and bill payment पर क्लिक करना होगा |

आपको  Enter consumer ID or CA number डालना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है

वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपका नाम आ जाएगा जिसके नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेव पर क्लिक करना है सेव पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा नोटिफिकेशन दिखेगा 

  • अब आपको पुनः Bill Details And Bill Payment पर जाना होगा और उस पर क्लिक करना होगा |
  • सबसे ऊपर आपको अपना नाम दिखेगा उस पर क्लिक करें |

  • आपके सामने आपके बिल का Amount  दिख जाएगा

  • अब अगर आपको आपका बिल डाउनलोड करना है तो आप view/Download बिल पर क्लिक करें 
  • इस प्रकार आप अपना बिल देख सकते है |

Bijli Bill Check Bihar

  • Bijli Bill Check Bihar करने के लिए सबसे पहले आपको सम्बंधित मोबाइल app को ओपन कर लेना है |
  • इसके बाद आपको बिजली बिल चेक करने के लिए App में लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपको अपने महीने का बिल पता करने के लिए चेक बिजली बिल पर जाना है |
  • अब आपको अपना बिल नंबर डालना है |
  • आपके सामने बिल ओपन होगा |
  • अब आप यहाँ से बिजली बिल देख सकते है |
  • इस प्रकार आप Bijli Bill Check Bihar कर सकते हे |

Free Electricity Connection in Bihar

अब तक यदि कोई उपभोक्ता नया बिजली कनेक्शन लेना चाहता है तो उन सभी लोगों को कनेक्शन लेने के लिए शुल्क देना होता है। लेकिन अब बिहार दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे बीपीएल परिवार को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के निश्चय के तहत बीपीएल हो या एपीएल, सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएगा।


बिहार बिजली विभाग के अनुसार लोगों को एक किलोवाट क्षमता तक का कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा, अर्थात कि यदि कोई व्यक्ति 1 किलोवाट क्षमता तक का बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करता है तो उसे के लिए उससे कोई सी भी प्रकार का चार्ज यह आवेदन शुल्क नहीं वसूला जाएगा। कनेक्शन के बाद अगर कोई अपने घर के बिजली उपकरणों के अनुसार लोड बढ़वाना चाहेंगे तो उन्हें कंपनी की ओर से तयशुदा शुल्क देना पड़ सकता है।

  • Toll-Free Helpline Number: 1912

Frequently Asked Questions FAQ

Q 1. क्या Bihar New Electricity Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन करना ऑफलाइन आवेदन करने से ज्यादा आसान है ?

Ans हां, ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन आवेदन करना आसान है क्योंकि हमें कार्यालय जाना है और फिर हमें आवेदन करना है, अब हम घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।

Q 3. क्या हमें आवेदन रसीद को सुरक्षित रखना चाहिए ?

Ans हां, आपको रसीद को सुरक्षित रखना है, यह भविष्य में आपके आवेदन की स्थिति की जांच करने में सहायक है।

Q 4. आवेदन की स्थिति की जाँच करते समय आपको क्या चाहिए ?

Ans आवेदन की स्थिति की जांच के लिए, आपको रसीद की आवश्यकता है, जो आपको आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिली है।

5. बिजली मीटर रीडिंग कैसे देखे ?

Ans अपने बिजली मीटर में पुश बटन के पास किलोवोट में आपको बिजली बिल रीडिंग दिख जाएगी

Q 6. बिजली बिल की उपभोक्ता संख्या कैसे देखे ?

Ans बिजली बिल में अपने नाम के उपर उपभोक्ता संख्या होती है |

Q 7. बिजली चोरी करने से क्या होता है

Ans अगर आप बिजली चोरी करते समय पकड़े गए तो आपके ऊपर जुर्माना और जेल भी हो सकता है

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

15 thoughts on “Bihar New Electricity Connection Apply Online: नया बिजली काकनेक्शन कैसे लें?”

  1. Mera request number
    52218391998 hal 22 August 2023 ko apply Kiya tha abhi koi bhi process nahi hua hai kaya kare apply Kiya hua 42 days ho gaya

    Reply
  2. Mere dada k naam pe bijli conection tha jo ki bill jama nhi hone k karan kat gya h. Kyuki ab batwara ho gya h tob Kya mai apne naam pr new connection le skta hu?

    Reply

Leave a Comment