Name of service :- | Bihar poultry farm Yojana आवेदन 2021 |
Post Date :- | 22-02-2021 |
Post Update Date :- | |
Short Information :- | Bihar poultry farm Yojana के तहत बिहार सरकार के द्वारा पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आवेदन लिए जा रह है कोई भी व्यक्ति जो बिहार से हैं वह इस आवेदन के लिए फॉर्म भर सकता है इसके लिए आपको जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार का है यह हमने नीचे विस्तार में बताया है। poultry farm yojana के तहत आवेदक बैंक से लोन लेकर या फिर अपने पैसों से पोल्ट्री फॉर्म खोल सकता है और उसको सरकार के द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा इसके बारे में विस्तार से जानकारियाँ नीचे दी गई है। |
Table of Contents बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना kya hai? |
Bihar poultry farm Yojana के अंतर्गत लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के द्वारा आवेदन देने की योजना के पिछले वर्ष के लक्ष्य के पूरे ना हो पाने के कारण फिर से इस आवेदन को प्रारंभ किया गया है पिछले वर्ष 5000 से 10000 आवेदन रिक्त रह गए थे उनकी पूर्ति के लिए और मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई है। |
बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना benefit |
आपको Bihar poultry farm Yojana 2021 बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे जैसे
|
Important Details | Important Documents | ||||||||
|
|
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online |
Important Link
|
बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना को चलाने का उद्देश्य: |
Bihar poultry farm Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार में अंडे उत्पादन में भर्ती हो और राज्य को अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके इसके लिए सरकार के द्वारा जो भी व्यक्ति मुर्गी फार्म का संचालन करना चाहता है उन्हें आवेदन देने की योजना बनाई गई है। तथा इससे अंडों की पूर्ति तो होगी ही लोग भी आत्मनिर्भर बनेंगे और रोजगार बढ़ेगा इसी उद्देश्य के साथ बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को प्रारंभ किया गया है। पिछले वर्ष 2019-2020 में 5000 से 10000 आवेदन रिक्त रह गए थे उनकी पूर्ति के लिए और मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई है। राज्य में मुर्गी अंडा एवं मांस उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके हेतु ” लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए Bihar poultry farm Yojana के अन्तर्गत लेयर मुर्गी फार्म ( 5000-10000 लेयर मुर्गी की क्षमता वाले , फीड मिल सहित ) की स्थापना लागत पर अनुदान ( सामान्य जाति के लाभुकों हेतु 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभुकों हेतु 40%) तथा 4वर्षों तक bank loan के ब्याज ( Interest Component ) पर 50% राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी । |
लाभुक की चयन प्रक्रिया क्या है? |
लाभुकों का प्रारंभिक चयन क्षेत्रीय निदेशक पशु-पालन के स्तर पर किया जाएगा और आवेदक द्वारा तितली गए आवेदन पत्र तथा उसके साथ गठित किए गए सभी दस्तावेज़ों की जांच के लिए क्षेत्र के निर्देशक पशु-पालन की अध्यक्षता में गठित की जाने वाली 3 सदस्य स्क्रीन कमेटी के द्वारा की जाएगी। तथा पशु-पालन कार्यालय में पद स्थापित दो वरीयतम पदाधिकारी होंगे। इस कमेटी के द्वारा सभी लाभुकों के आवेदन पत्र तथा उनके दस्तावेजों जांच की जाएगी तोता जांच में योग्य और अयोग्य पाए जाने पर आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज किया जाएगा। |
NOTE:-
|
इकाई लागत (लाख रुपये में) | स्वलागत | bank loan | इकाई लागत का प्रतिशत | अधिकतम अनुदान | भूमि की आवश्कता |
9.00 | 2.50 | 0.90 | 30 प्रतिशत | 2.70 | 7000 वर्ग फ़ीट |
9.00 | 1.80 | 0.90 | 50 प्रतिशत | 4.50 | 7000 वर्ग फ़ीट |
9.00 | 1.80 | 0.90 | 50 प्रतिशत | 4.50 | 7000 वर्ग फ़ीट |
5000 क्षमता वाले ब्रायलर पोल्ट्री फार्म के अनुदान राशि का भुगतान |
Bihar poultry farm Yojana के अन्तर्गत लेयर मुर्गी फार्म ( 5000 लेयर मुर्गी की क्षमता वाले , फीड मिल सहित ) की स्थापना लागत पर अनुदान ( सामान्य जाति के लाभुकों हेतु 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभुकों हेतु 40%) तथा 4वर्षों तक bank loan के ब्याज ( Interest Component ) पर 50% राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी । |
10000 क्षमता वाले ब्रायलर पोल्ट्री फार्म के अनुदान राशि का भुगतान |
Bihar poultry farm Yojana के अन्तर्गत लेयर मुर्गी फार्म (10000 लेयर मुर्गी की क्षमता वाले , फीड मिल सहित ) की स्थापना लागत पर अनुदान ( सामान्य जाति के लाभुकों हेतु 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभुकों हेतु 40%) तथा 4वर्षों तक bank loan के ब्याज ( Interest Component ) पर 50% राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी । |
How To Apply online full process Video |
Bihar poultry farm Yojana में आवेदन कैसे करें?
1.Bihar poultry farm Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा यह आप सीधे ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर जा सकते हैं हमने इंर्पोटेंट लिंक में आपको यह ऑप्शन दिया है
2. ऑनलाइन अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात बिहार सरकार की एवं मत्स्य संसाधन विभाग की वेबसाइट पर चले जाएंगे वह आपके सामने तो ऑप्शन होंगे लॉगइन एवं रजिस्ट्रेशन
3. यदि आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं तो आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
4. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के पश्चात अपने आधार नंबर वहां पर डालने होंगे और आपको अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा
5. मोबाइल नंबर और आधार नंबर पूरे ध्यान से देने के बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिससे आपको वहां पर डालना होगा
6. यह सब करने के पश्चात आप सक्सेसफुली रजिस्टर हो जाएंगे अब आप लॉगइन करके होम पेज पर चले जाए।
7. यहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको चौथा ऑप्शन चुनना है और उसमें आपको मुर्गी पोल्ट्री फॉर्म के ऑप्शन को चुनना होगा।
8. इस ऑप्शन को चलने के पश्चात आपको कुछ और जानकारी वहां पर मांगेगा वह जानकारी आप अपने अनुसार डाल सकते हैं उसे डालने के पश्चात आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा ।
9. इसके पश्चात आप नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको 6 ऑप्शन नजर आएंगे वहां पर आपको कर्म बार सभी के अंदर अपनी पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक डालना होगा और अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा
10. सभी जानकारियां और दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक डालते हुए आपको सुनिश्चित वाले ऑप्शन पर आना होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको जितनी भी जानकारी आपने डाली है वह सभी दिखाई देगी आपको उसे दोबारा चेक करना है कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है हमसे और चेक करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए चेकआउट बटन को क्लिक करना होगा और submit पर क्लिक करना होगा
11. यह करने के पश्चात आपको एक पॉप उप ओपन होगा वहां पर आपसे कंफर्म किया जाएगा कि आप इसे सबमिट करना चाहते हैं या नहीं तो वहां आपको ok पर क्लिक करना होगा फिर आपको document मिलेगा जिसे आप print कर सकते हैं या सेव कर सकते हैं।
12. इस डॉक्यूमेंट पर आपका एप्लीकेशन नंबर भी दिया होगा जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।
FAQ योजना से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न:
Que:- क्या Bihar poultry farm Yojana 2021 मैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans:- जी हां आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए हमने ऊपर पूरी विस्तार में जानकारी दी है।।
Que:- इसमें कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते हैं
Ans:- कोई भी व्यक्ति जो बिहार से हैं वह इस आवेदन के लिए फॉर्म भर सकता है
Que:- Bihar poultry farm Yojana 2021 में चयन प्रक्रिया क्या होगी
Ans:- बिहार सरकार द्वारा गठित कमेटी के द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और उसी के आधार पर आपको चयन किया जाएगा
Que:- Bihar poultry farm Yojana 2021 में आवेदन करने के लिए हमें बैंक से लोन ले सकते हैं क्या
Ans:- जी हां इसमें आवेदन करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं यह आप अपने स्वयं के आधार पर ले सकते हैं
Que:- Bihar poultry farm Yojana 2021 के तहत हमें कितने प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा
Ans:- इस योजना के अंतर्गत सामान्य जाति के लिए 30% तथा पिछड़े वर्ग के लिए 40% के अनुदान की व्यवस्था की गई है
इस प्रकार आप Bihar poultry farm Yojana online apply कर सकते हैं आशा करता हूं आपको यह समझ में आया होगा यदि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो मुझे कमेंट जरूर कर