Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking Step By-Step Process – Ticket Booking Link,Price

Name of Post:-Rajgir Glass Bridge
Post Date:-08/02/2024
Post Type:-Tourism
Organization:-Rajgir Safari
Booking Mode:-Online Booking
Short Information:-आज इस आर्टिकल में हम आपको Rajgir Glass Bridge के बारे में जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढना है |

Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking

Rajgir Glass Bridge Ticket Online Booking- आप बिहार के रहने वाले है या फिर भारत के किसी अन्य राज्य के, आपने बिहार राजगीर ग्लास ब्रिज के बारे में जरुर सुना होगा, यह देश का दूसरा ग्लास ब्रिज है जहाँ पर लोग घूमना पसंद करते है

अगर आपने भी यहाँ पर घूमने का मन बना लिया है तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले है. आपने इन्टरनेट पर राजगीर ग्लास ब्रिज के बारे में बहुत सारे वीडियो देखे होंगे

आज हम आपको इस ब्रिज के बारे में हर संभव जानकारी देने वाले है जैसे- ब्रिज की लोकेशन, ब्रिज की हिस्ट्री, टिकेट प्राइस, ऑनलाइन टिकट बुकिंग आदि. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

Bihar Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking Kaise Kare

Rajgir Glass Bridge Location

बिहार के रहने वाले ज्यादातर नागरिक इस ग्लास ब्रिज के बारे में पहले से ही जानते है. अगर आप आप किसी अन्य राज्य से है तो आपको बता दे की बिहार की नालंदा जिले में यह ग्लास स्थित है. यह पुल राजगीर में स्थित है इसलिए इसको राजगीर ग्लास ब्रिज के नाम से जाना जाता है. बिहार टूरिज्म को सरकार प्रमोट करती है और इसी वजह से इस ब्रिज को बनाया गया है. यह ग्लास नालंदा और बिहार का गर्व है.

Features And History

राजगीर ग्लास ब्रिज साल 2021 में बनाया गया था. यह भारत का दूसरा ग्लास ब्रिज है. इससे पहले ऋषिकेश में रामझूला को पहला ग्लास ब्रिज बनाया गया था. इस ग्लास ब्रिज की कुछ ऐसी विशेषताए है जिसके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए.

  • राजगीर ग्लास ब्रिज जमीन से लगभग 200 फीट की उंचाई पर है. यह ब्रिज लगभग 85 फिट लम्बा और 6 फिट चौड़ा है. गिलास की मोटाई लगभग 45mm है.
  • एक बार में इस ब्रिज के ऊपर 40 से ज्यादा लोगों को चढ़ने की अनुमति नहीं है.
  • इस ग्लास पर आप नेचर सफारी और रोप-वे साइकिलिंग भी कर सकते है.
  • यह देश का दूसरा ग्लास ब्रिज है.

Rajgir Glass Bridge Close & Open Day List

बिहार राजगीर ग्लास ब्रिज सप्ताह में 6 दिन खुला रहता है. इस ब्रिज की सोमवार को छुट्टी रहती है. बाकी समय मंगलवार से लेकर रविवार तक यह सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है.

कैसे पहुंचे राजगीर ब्रिज

आप देश के किसी भी राज्य से बिहार आ रहे है तो सबसे पहले आपको पटना आना होगा. पटना आने के लिए आप हवाई या फिर रेल मार्ग का उपयोग कर सकते है. पटना से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर राजगीर ब्रिज पड़ता है.

पटना से आपको नालंदा जिला के लिए रोड़ पकड़ना है. उसके बाद नालंदा और गया जिले के बीच में जेठिया मार्ग पर वैभार गिरी पर्वत पर जरासंध अखाड़ा से लगभग 8 किलोमीटर दूर यह ग्लास ब्रिज स्थित है.

  • Address: Railway Over Bridge, Rajgir Station FOB, Rajgir, Bihar 803116

Bihar Rajgir Glass Bridge Ticket Price

ActivitiesTicket Price
Glass SkywalkRs. 125/-
Suspension BridgeRs. 10/-
Zipline Flying FoxRs. 100/-
Jeep Sky BookingRs. 100/-
Rifle ShootingRs. 50/-
Wall ClimbingRs. 20/-
ArcheryRs. 100/-
Battery VacancyRs. 10/-
Bamboo House, Wooden House, and Mud HouseRs. 500/-
CycleRs. 10/-

Bihar Rajgir Glass Bridge Rules And Regulations

  • एंट्री सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही होती है.
  • 5 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टिकट लेना जरुरी है.
  • ऑनलाइन टिकट विजिट करने के कम से कम 3 दिन पहले करनी होगी.

Services And Facilities of Rajgir Glass Bridge

  • Cafeteria
  • Cottages
  • Medical Facility
  • Eco-Friendly Shuttles

Documents Required

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर OTP
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Direct Online Ticket BookingBook Now
Train Ticket Booking OnlineClick Here
Tatkal Ticket Booking OnlineClick Here
IRCTC Retiring Room BookClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
हमने आपको आज इस आर्टिकल राजगीर ग्लास ब्रिज के बारे में जानकारी दी है. अगर आप भी यहाँ घूमने जा रहे है तो नीचे हम आपको ऑनलाइन टिकेट बुकिंग के बारे में जानकारी दे रहे है. इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking

Rajgir Glass Bridge
  • टिकट बुकिंग के लिए आपको नेचर सफारी राजगीर की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • यहाँ पर आपको होमपेज पर Tickets का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है. उसके बाद एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे.
  • उसके बाद आपके सामने एक छोटा फॉर्म खुलेगा जिसमे आपसे जो भी इनफार्मेशन मांगी जा रही है वह दर्ज करे.
  • उसके बाद आपको Pay Now के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपना पेमेंट प्रोसेस पूरा करना है.
  • पेमेंट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर टिकट नजर आएगा उसे अपने सेव कर या फिर आप प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखे.
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. राजगीर ग्लास ब्रिज खुलने का समय क्या है?

Ans यह ग्लास ब्रिज मंगलवार से रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.

Q2. Rajgir Glass Bridge टिकट प्राइस क्या है?

Ans इस ग्लास ब्रिज पर विजिट करने के जो भी टिकट प्राइस है उसकी जानकारी हमने आपको ऊपर दी है.

Q3. राजगीर ग्लास ब्रिज कितना लंबा है?

Ans यह ग्लास ब्रिज लगभग 85 फिट लंबा है.

Q4. राजगीर ग्लास ब्रिज का कांटेक्ट नंबर क्या है?

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

1 thought on “Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking Step By-Step Process – Ticket Booking Link,Price”

Leave a Comment