Name of service:- | बिहार रोजगार मेला 2021 | तिथि, रजिस्ट्रेशन, आवेदन |
Post Date:- | 03/10/2021 |
Post Update Date:- | |
Qualifications:- | 10th,12th,BA,B.com, B.SC, MBA |
Mode of Apply:- | Online |
Age limit:- | 18/35 |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Bihar Job Camp 2021:registration,benefits,eligibility के बारे में|देश में employment की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। |इस पोस्ट को पढ़कर आपको Bihar Job Camp 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
विषय की सूची
Bihar Rojgar Mela 2021
Bihar Mukhyamantri Bagwani Yojana के लाभ
सभी आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, फिर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। हम बिहार रोजगार मेला 2021 के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि लेख लाभ, पात्रता मानदंड, लेख की मुख्य विशेषताएं, आवेदन की स्थिति,रजिस्ट्रेशन, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ।बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक तरह के मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इस रोजगार मेले में शिक्षित युवा भी भाग ले सकते हैं।
इस रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस रोजगार मेला बिहार में सिर्फ Private jobs ही मिलता है जो भी company बेरोजगार युवा को नौकरी देती है वो अपनी जरुरत के अनुसार युवक और युवतियों का चुनाव करते है। Bihar Job Camp 2021 में आवेदन कर वाले की उम्र 18 साल से बिल्कुल कम नहीं होना चाहिएl
What is Bihar Rojgar Mela 2021 ?
PM Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ किसे मिलेगा
राज्य के बेरोजगार और शिक्षित उम्मीदवारों के लिए बिहार रोजगार मेला 2021 का आयोजन labour संसाधन विभाग और बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह बिहार रोजगार मेला बेरोजगार उम्मीदवारों और नियोक्ताओं को एक ही स्थान पर आमंत्रित करके आयोजित किया जाता है। राज्य labour संसाधन विभाग ने विभिन्न प्रकार की निजी नौकरियों और रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा की है। बिहार राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी जो इस बिहार रोजगार मेला 2021 योजना के तहत नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं आधिकारिक website पर जाकर online registration कर सकते हैं। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिलों में फिर से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला व divisional level पर रोजगार मेला लगाने के लिए labour resources विभाग में गंभीरता से shake हो रहा है। अभी जिला प्रशासन की अनुमति से एक दिवसीय job कैंप का आयोजन शुरू किया गया है।
Covid 19 virus की महामारी के कारण पिछले साल से ही बिहार और अन्य राज्यो में रोजगार मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से labour विभाग online job camp का आयोजन कर रहा है। लेकिन इससे अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने में परेशानी हो रही थी। विभाग चुनिंदा कंपनियों व बेरोजगारों के बीच समन्वय बनाकर online रोजगार दिला रहा है। पर इसमें काफी कम लोगों को रोजगार मिल रहा है। कोरोना के तय नियमों के कारण विभाग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा। अब कोरोना के मामले दिन-ब-दिन घटते जा रहे हैं, ऐसे में विभाग ने offline रोजगार मेला का आयोजन करने का मन बनाया है।यह रोजगार मेला बिहार राज्य के 38 जिलों में आयोजित किया जायेगा। इस आयोजित कार्यक्रम के तहत job पाने के लिए बेरोजगार लोगो की educational qualifications 10वी, 12वी ,B.A ,B.com ,B.SC ,MBA रखी गयी है। इस बिहार रोजगार मेला का आयोजन बेरोजगार अभ्यर्थियों और नियोजको को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर किया जाता है।
Important Dates | Documents Required |
---|---|
Service Begin:- 2021 Last Date for Online Apply:- Not Available | Aadhar Card Certificate of qualified qualification Curriculum Vitae Passport size photo Mobile number Age certificate |
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Bihar New List 2021
Bihar Rojgar Mela Online Apply | Registration Login |
Bihar Rojgar Mela Mobile Application | Click Here |
State Health Society Bihar ANM Vacancy 2021 | Click Here |
Railway RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2021 | Click Here |
Bihar BPSC 67th Recruitment 2021 | Apply Online Notification | Click Here |
Bihar Mukhyamantri Bagwani Yojana 2021 | Click Here |
मनरेगा से क्या क्या फायदा है ? | Click Here |
Bihar Rojgar Mela Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हमने आपको बिहार रोजगार मेला से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको प्रदान की है, इसलिए आप इस रोजगार मेले के बारे में जानकारी लेने या इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा आवश्यक पढ़े। |
How to apply online video
Bihar Job Fair NCS registration
राष्ट्रीय कैरियर सेवा एक पोर्टल है जो विभिन्न उद्योगों के नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक साथ लाता है। यह पंजीकृत उम्मीदवारों के लाभ के लिए पूरे देश में होने वाले सभी नौकरी मेलों और इसी तरह के आयोजन का विवरण भी प्रदान करता हैlआप बिहार रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन registration फॉर्म 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी लोग जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र को लागू करने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करें:
(1)राष्ट्रीय career सेवा यानी www.ncs.gov.in के तहत बिहार रोजगार मेला की official website पर जाएं।
(2)होमपेज पे आपको मेन्यू में साइन अप के option पे click करना होगा।
(3)उसके बाद इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन में जॉबसीकर का विकल्प चुनना होगा और फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
(4)registration फॉर्म पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
(5)अब आवश्यक विवरण दर्ज करें (सभी विवरण जैसे नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि का उल्लेख करें और फिर राज्य विकल्प के तहत बिहार का चयन करें।
(6)सभी जानकारी भरने के बाद submit दबाएं और registration सत्यापन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
(7) अपना Registration verify करने के लिए फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर एक कोड मिलेगा।
(8)इस कोड को OTP बॉक्स में भरें और अपना Registration submit करने के लिए submit बटन दबाएं।
Bihar Job Fair 2021 eligibility
(1) आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
(2) आवेदक की न्यूनतम शिक्षित योग्यता 10 होनी चाहिए।
(3) बिहार रोजगार मेला 2021 की योजना में रोजगार पाने के लिए applicant की age 18 – 35 साल होनी चाहिए।
Submit Grievance Process
(1)सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
(2)Website के homepage पर आपको menu में शिकायतके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(3)शिकायत प्रपत्र पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
(4) इस पेज पर इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य जिला, विवरण आदि भरें।
(5)सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट दबाएं और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
Toll-Free Helpline 1800-425-1514 Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM
Bihar Official Social Media
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q Bihar job camp में किस उम्र के लोग नौकरी ले सकते है ?
Ans 18-35 साल की उम्र के लोग इसमें नौकरी ले सकते है।
2 Q Bihar job camp में कैसे apply कर सकते है ?
Ans इसमें online website पर जा कर apply कर सकते है।
3 Q Bihar job camp में नौकरी पाने के लिए क्या क्या documents जरूरी है ?
Ans
Aadhar Card
Certificate of qualified qualification
Curriculum Vitae
Passport size photo
Mobile number
Age certificate
4 Q Bihar job camp में कैसी नौकरी मिलेगी ?
Ans इसमें आपको केवल private jobs मिलेगी।
5 Q पिछले साल यह camp क्यों नहीं लगाया गया?
Ans Corona की महामारी के कारण यह कैंप पिछले साल नही लगाया गया।
6 Q इस camp में नौकरी पाने वाली की salary क्या होगी?
Ans अलग अलग जिलों के हिसाब से इसमें salary मिलेगी।
7 Q किस राज्य के निवासी इस camp में नौकरी ले सकते है ?
Ans केवल बिहार के निवासी इसमें नौकरी ले सकते है।
8 Q यह camp कितने जिलों में आयोजित होगा ?
Ans यह camp 38 जिलों में आयोजित होगा।
9 Q इसमें नौकरी पाने के लिए क्या क्या qualifications होनी चाहिए ?
Ans 10वी, 12वी ,B.A ,B.com ,B.SC ,MBA ये सारी qualifications होनी चाहिए।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
This is really interesting, You’re a very professional blogger.
I have joined your feed and look ahead to seeking extra of your great post.
Also, I have shared your web site in my social networks