Bihar Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana 2024 | बिहार बकरी एवं भेड़ पालन योजना सरकार दे रही है सभी को 7 लाख रुपया का अनुदान आवेदन शुरू

Name of Post:-बिहार समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना
Post Date:-04/10/2024
Apply Mode:-Online
State Name:-बिहार राज्य
Authority:-Government of Bihar
Post Type:-Service, Sarkari Yojana
Beneficiary:-बिहार राज्य के बकरी एवं भेड़ विकास योजना खोलने के इच्छुक नागरिक
Department:-पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना, पशुपालन निदेशालय
Benefit:-बकरी एवं भेड़ विकास योजना खोलने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
Short Information:-बिहार सरकार के पशु एवं मक्के संसाधन विभाग द्वारा समय कट भेड़ बकरी विकास योजना के लिए आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करके सरकार द्वारा दी जा रही है सब्सिडी और आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में नीचे पढ़कर आपको समेकित भेड़ बकरी विकास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana 2024-25

बिहार में रहने वाले नागरिक अगर भेद और बकरी पालन करके एक फॉर्म ओपन करना चाहते हैं और इसे रोजगार के तरीके से आगे बढ़ना चाहते हैं तो अच्छा मौका आ गया है। क्योंकि पशु एवं मध्य संसाधन विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा।

Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana 2024

Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में नीचे प्रदान करेंगे, साथ ही आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी दस्तावेज है कि आपको आवश्यकता होगी, कितना आपको लाभ मिलेगा।

Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana क्या है?

बिहार में रहने वाले नागरिकों और किसानों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके अंतर्गत समेकित भेड़ बकरी विकास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म मांगे जा रहे हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार अथवा किसान है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए बकरी भेड़ फॉर्म स्थापित करती है।

युवाओं के पास अगर शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसा नहीं है तो सरकार इस योजना के अंतर्गत अनुदान प्रदान करती है। सभी वर्ग और धर्म के नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। सरकार 50 से लेकर 60% तक का अनुदान इस योजना के अंतर्गत प्रदान करती है।

समेकित भेड़ बकरी विकास योजना के उद्देश्य

समेकित भेड़ बकरी विकास योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य में निवास करने वाली बेरोजगार युवाओं और किसानों को बकरी फार्म ओपन करके पैसा कमाने का अवसर देना है। ताकि बिहार में बेरोजगारी की समस्या को काम किया जा सके योजना के अंतर्गत सभी केटेगरी की उम्मीदवार आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं। इस प्रकार से सरकार आर्थिक सहायता करके सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत राज्य का निर्माण करना चाहती है।

योजना के लाभ

Categoryफ़ार्म की क्षमता लागतआवेदक के पास वांछित राशि
स्वलागतबैंक ऋण
सामान्य जाती 20 बकरी + 01 बकरा2.42 लाख रुपये72,000 रुपये24,000 रुपये
40 बकरी + 02 बकरा5.32 लाख रुपये1,59,000 रुपये53,000 रुपये
100 बकरी + 05 बकरा13.04 लाख रुपये3,91,000 रुपये1,30,000 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजा20 बकरी + 01 बकरा2.42 लाख रुपये58,000 रुपये24,000 रुपये
40 बकरी + 02 बकरा5.32 लाख रुपये1,27,000 रुपये53,000 रुपये
100 बकरी + 05 बकरा13.04 लाख रुपये3,12,000 रुपये1,30,000 रुपये

अनुदान राशी की जानकारी

  • सामान्य जाति
    • 1.21 लाख रुपये (50% अनुदान)
      भूमि की आवश्यकता: 1,800 वर्गफुट
    • 2.66 लाख रुपये (50% अनुदान)
      भूमि की आवश्यकता: 3,600 वर्गफुट
      हरा चारा उगाने के लिए भूमि: 50 डिसमिल
    • 6.52 लाख रुपये (50% अनुदान):
      भूमि की आवश्यकता: 9,000 वर्गफुट
      हरा चारा उगाने के लिए भूमि: 100 डिसमिल
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति
    • 1.45 लाख रुपये (60% अनुदान)
      भूमि की आवश्यकता: 1,800 वर्गफुट
    • 3.19 लाख रुपये (60% अनुदान):
      भूमि की आवश्यकता: 3,600 वर्गफुट
      हरा चारा उगाने के लिए भूमि: 50 डिसमिल
    • 7.82 लाख रुपये (60% अनुदान)
      भूमि की आवश्यकता: 9,000 वर्गफुट
      हरा चारा उगाने के लिए भूमि: 100 डिसमिल
Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana 2024

Important Dates

EventDates
Official Notification Release Date:-12/09/2024
Start Date For Online Apply:-12/09/2024
Last Date For Online Apply:-27/09/2024 To 30/09/2024

Documents Required

  • पैन कार्ड
  • नजरी नक्शा
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • अद्यतन लगान रसीद या एल.पी.सी. या फिर लीज़ इकरारनामा
  • प्रशिक्षण संस्थान से भेड़ बकरी पालन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewApply Now
Application FormDownload Now
Official NotificationCheck Out
Application Status CheckCheck Out
Bihar Dairy Farm YojanaApply Now
Bihar Poultry Farm YojanaApply Now
Bihar Diesel Anudan YojanaApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में Samekit Bhed Bakri Vikas Yojana 2024 के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

How to apply online Process

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही भेड़ बकरी पालन योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई जा रही है, आपको उसे फॉलो करके अप्लाई करना होगा।

  • सबसे पहले आपके ऊपर आर्टिकल में दिए गए Apply Online के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलता है जहां पर आपको Latest News सेक्शन के अंतर्गत भेड़ बकरी फार्म विकास योजना का आवेदन लिंक मिल जाएगा उसे पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है और अपनी रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद में जब आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाए तो आपको लोगों बटन पर क्लिक कर देना है।
  • लोगिन करने के लिए आपको अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा, इसके बाद इस योजना का मुख्य आवेदन फार्म आपके सामने खुल जाएगा।
  • आपको इस आवेदन फार्म में पूछे कि सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी और आवश्यक दस्तावेजों की स्किन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है और कुछ दिनों का इंतजार करना है सत्यापन के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. समेकित भेड़ बकरी विकास योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

Ans इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी आपके ऊपर बताई गई है, उसे फॉलो करें।

Q2. समेकित भेड़ बकरी विकास योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans इस योजना के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 12 सितंबर 2024 को जारी हुआ है। इसके 15 दिन के भीतर आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment