Bihar Shochaly Online Apply 2023 | शौचालय ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Name of service:- Shochaly Online Apply In Bihar
Post Date:-10/10/2023
Mission:-Swachh Bharat Mission
Amount:-12,000/-
List:-Bihar Shochalay Yojana List
Apply Mode:-Online & Offline
Short Information:-Bihar Shochaly Online Apply यह योजना बिहार सरकार ने अपने रोज्यों के नागरिकों के लिए चलाई है। इस योजना के तहत राज्य के जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोग है उनके लिए शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाती है। इसकी मदद से लोग अपने घरों में शौचालय का बांध सकते है। इसके लिए आपको Bihar Sochalay Online apply करना होगा। ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन कैसे करते है और इससे जुड़ी सभी जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

ग्रामीण शौचालय योजना क्या है?

Swachh Bharat Abhiyan (toilet online) योजना के माध्यम से ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन की मदद से लोगो को बाहर शौचालय करने के लिए जाना नहीं पड़ेगा और साथ ही लोग भी कम बीमार पड़ेंगे। इस योजना के तहत लोगो को शौचालय बांधने के लिए 12,000 रुपए दिए जाते है।

इस योजना से जिन लोगो के पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे नहीं है वह लोग भी शौचालय बना पाएंगे। इस तरह से गरीब लोग भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों में शौचालय बना कर इसका इस्तेमाल कर सकते है। साथ उन्हे स्वच्छता की आदत भी पड़ जाएगी।

अगर आप भी इस Bihar Shochaly योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको Online Apply करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए Online Apply कैसे करते है उसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान क्या है?

लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) ऐसा मिशन या अभियान है जिसके के माध्यम से बिहार राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है जिसे केन्‍द्र प्रायोजित स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्‍य सम्‍पोषित लोहिया स्‍वच्‍छता योजना के प्रावधानों से पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के माध्यम से बिहार राज्य के 1.66 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा बिहार को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की तर्ज पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत बिहार सरकार ने कई कार्य योजनाएं भी शुरू करी जिनमें गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों यथा; बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों में गंगा किनारे अवस्थित 61 प्रखंडो के 307 पंचायतो में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य है ।

बिहार शौचालय योजना का उद्देश्य

  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के जीवन में सुधार लाना।
  • ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन करवा कर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्र और ग्रामपंचायत को निर्मल स्तर पर लाना।
  • स्वच्छता को बढ़ावा देकर समुदाय और पंचायत संस्था को प्रेरित करना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ-सफाई के लिए वैज्ञानिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, समुदाय-प्रबंधित प्रणालियों का विकास कराना।
  • लोगो को स्वच्छता अभियान के लिए बढ़ावा देकर उसकी आदत लगाना |
  • Sochalay Online Apply 2023 करने पर शोचालय बनाकर खुले में शौच से फेलने वाली बीमारियों पर रोकथाम करना |

यह भी पढ़े :-

बिहार शौचालय निर्माण योजना के लाभ

  • ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन से लाभार्थियों को शौचालय बांधने के लिए 12,000 रुपए मिलेंगे।
  • इस योजन से स्वच्छ भारत अभियान मिशन पूरा होगा।
  • इस योजना से लोगो को खुले में शौच के लिए जाना नहीं पड़ेगा।
  • लोग बाहर शौचालय करते हैं जिसके कारण उन्हें कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन शौचालय बनाने से लोग बीमार नहीं होंगे|

क्या ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ देश के सभी नागरिको को दिया जाएगा?

प्रधानमंत्री हर घर शौचालय योजना के माध्यम से देश के सभी ऐसे गरीब परिवार जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है उनको शौचालय बनवाने के लिए सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, इसके अंतर्गत सबसे पहले उन लोगों को चुना जाता है | नीचे पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को बिहार शौचालय सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा तथा किन लोगों को इस योजना के द्वारा लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा |

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

  • Bihar Sochalay Online Apply करने से शौचालय योजना का लाभ सिर्फ ऐसे लोगो को मिलेगा जो बिहार के मूल नागरिक है।
  • जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब है उनके लिए यह योजना बनाई गई है। इसलिए इसका लाभ सिर्फ इन्हीं लोगो को मिल सकता है।
  • इसका लाभ सिर्फ उन लोगो को मिलेगा जिनके घर में कोई शौचालय नहीं है।
  • इस बिहार शौचालय योजना का लाभ लघु, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और सीमांत किसान, भूमिहीन श्रमिक या फिर शारीरिक रूप से विकलांग लोगो को दिया जाएगा।

इन्हे शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलेगा

  • बिहार शौचालय सब्सिडी योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जो बिहार राज्य के निवासी नहीं है |
  • जिन लोगों के घर पर पहले से ही शौचालय बना हुआ है वह लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |
  • ऐसे लोग जिन्होंने आवेदन किया है लेकिन आवेदन जमा करते समय दिए गए दस्तावेजों में कोई कमी है उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
  • जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं उन्हें भी ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
  • एक बार अगर किसी ने बिहार सोचालय सब्सिडी योजना का लाभ ले लिया है उसे पुनः इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

यह भी पढ़े :-

शौचालय योजना में आवेदन के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं?

Documents Required

  • Bihar Sochalay Online Apply 2023 करते समय आपको निम्न दस्तावेजों को तैयार रखना है
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Ration Card
  • Bank Passbook
  • Mobile Number
  • Resident Certificate
  • Income Certificate

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

New Applicant RegistrationClick Here
Sochalay Online ApplyClick Here
Shochalay CSC LoginClick Here
Bihar Sochalay Form PDF DownloadClick Here
Bihar Shochaly Official WebsiteOfficial Login
Applicant Login
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Official YouTubeClick Here
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Shochaly Online Apply 2023 Pre-Requisites for filling up IHHL Application

  • Scanned copy of Applicant’s Photograph (Mandatory).
  • Bank Account Details (Mandatory).
  • Scanned copy of First Page of Bank Passbook showing Account Details (Mandatory).
  • If Applicant does not have Aadhaar No. then a copy of the Aadhaar Enrollment Slip is required.
Note:-
Form में Bank Account Details अच्छे से भरिए। क्युकी इस योजना के पैसे आपके बैंक खाते में डायरेक्ट आनेवाले है।

Bihar Shochaly Anudan Online Apply Full Process Video

Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online Apply

चलिए अब हम जान देते हैं कि अगर आप अपने घर में शौचालय बनवाना चाहते हैं लेकिन आप की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है तो आप प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान Sochalay Online Apply Kaise Kare | अगर आप प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया नीचे हमने पोस्ट में आपको पता ही है, आप उस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

शौचालय ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Step #01 : Bihar Shochaly योजना को Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले “स्वच्छ भारत मिशन”की Website पर जाना है। जिसका link हमने आपको नीचे दिया है।

Step #02 : Website Open होने के बाद आपको नीचे Right Side में “Click Here”ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

Step #03 : अगर आप Official Website से लॉगिन नहीं करते है तो आपको हमने नीचे link दी है उसपर आपको click करना है। Link पर क्लिक करते ही दूसरे Tab में एक Form Open होगा।

Step #04 : Form में मांगी गई सारी Information को सही से भरने के बाद आपको Captcha Solve करने के लिए कहा जाएगा।

Step #05 : Captcha Solve करने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना है।

Step #06 : Click करने के बाद आपका Form भरा जाएगा और Bihar शौचालय निर्माण योजना के लिए आपका Online आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

शौचालय सूची में अपना नाम कैसे देखें?

अगर आप भी अपना नाम शौचालय सूची में देखना चाहते है तो हमने आपको जो नीचे Steps बताई है उसे Follow कीजिए।

  • Step 01 : सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की Official Website पर जाना है। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Web Page आयेगा।
  • Step 02 : यहां पर आपको Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का ऑप्शन दिखाई देखा। अब आपको उस ऑप्शन पर click करना है।
  • Step 03 : उस Option पर क्लिक करने के बाद आपकी Screen पर एक नया Page Open हो जाएगा। इस पेज पर आपको State, District, Block को चुनना है।
  • Step 04 : इसके बाद आपको View Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने शौचालय सूची खुल जायेगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

शौचालय आवेदन कैसे करें?

शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बिहार लोक सेवा केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है | अगर किसी कारणवश आप नहीं जा सकते हैं तो हमने नीचे पोस्ट में Bihar Sochalay Yojana Application Form PDF की लिंक भेज दी है आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे ही आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं |
  • इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी प्रिंट निकाल लेनी है |
  • प्रिंट निकालने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को भरना है |
  • इस आवेदन फॉर्म में आप से जो भी जानकारी मांगी जाती हैं सारी जानकारी आपको सबमिट करना करना है |
  • इसके बाद आपको जो भी जरूरी दस्तावेज आवेदन फॉर्म में संलग्न करने के लिए आवश्यक होते हैं उन सभी की फोटो कॉपी करा कर फॉर्म के साथ अटैच करना है |
  • इस प्रकार सारी जानकारी ऐड करने के बाद अंत में आपको उस आवेदन फॉर्म को कार्यालय पर जमा कर देना है |
  • आपका आवेदन फॉर्म शिकार हो जाएगा और जब प्रधानमंत्री शौचालय योजना की सूची जारी की जाएगी तब आपका नाम आ जाएगा |

Bihar Sochalay Form PDF Download

देखिए वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको बिहार शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया है लेकिन अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं| ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर जाकर शौचालय योजना आवेदन फॉर्म लेना होगा, लेकिन इसमें आपका काफी समय व्यर्थ हो जाएगा | इसीलिए हम आपके समय की बचत करने के लिए बिहार Bihar Sochalay Yojana Form PDF बनाकर तैयार की है, हम नीचे पोस्ट में एक लिंक आपको प्रदान करेंगे जिस पर आप क्लिक करते ही Bihar Sochalay Form PDF Download आसानी से कर पाएंगे |

Contact Detail
.

STATE LSBA Team


Mission Director: Mr Balamurugan D, IAS 

State Coordinator: Mr Rajiv Kumar Singh, BAS 
State Finance Manager (I/C.): Mr Girish Kumar Chaudhary  
PFMS:                                         Mr. Manish Kumar
MIS :                                            Mr. Prabhat Ranjan  
                                                         
State Consultant CB-HR: Mr Kaushlendra Kumar  
State Consultant IEC :         Mr. Suman Lal Karn  
                                                       
State Consultant SLWM: Mr Ratnish Verma   (+91-9430933565)
Capacity Building: Mr Randhir Kumar  
Geo – Tagging & Ganga Gram: Mr Anand Kumar   (+91-8860911836)

Contact Us
State Project Management Unit

LSBA – JEEViKA
BIHAR RURAL LIVELIHOODS PROMOTION SOCIETY
Vidyut Bhawan, Annexe-II, 1st & 2nd Floor (Southern Wing)
Bailey Road Patna-800 021, Bihar
Phone No: +91-612-2504979
Email: lsbabihar@gmail.com

Bihar Official Social Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterClick Here
LinkedInClick Here

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q सफाई कर्मी का वेतन कितना है 2023 ?

Ans बिहार राज्य में सफाई कर्मी का वेतन 15 से 20000 के बीच है|

2 Q शौचालय योजना कब शुरू हुई ?

Ans शौचालय योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गई |

3 Q स्वच्छ भारत मिशन योजना क्या है ?

Ans स्वच्छ भारत मिशन योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से भारत को गंदगी से मुक्त करना है तथा स्वच्छता का प्रवाह करना है |

4 Q शौचालय दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Ans लोगों को शौचालय बनवाने के प्रति प्रेरित करने के लिए और संपूर्ण वर्ष में जो शौचालय बनाए गए हैं उनकी जानकारी लोगों को देने के लिए शौचालय दिवस मनाया जाता है|

5 Q स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कब हुई थी ?

Ans स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को की गई |

6 Q स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कौन कौन सी योजना चल रही है वर्णन करें ?

Ans स्वच्छ भारत मिशन के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए इसे दो भागों में बांटा गया स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन |

7 Q भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए शौचालय उपयोग का क्या नाम है ?

Ans भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए शौचालय उपयोग का नाम निर्मल भारत अभियान अभियान की शुरुआत की गई|

8 Q शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए अभियान का नाम क्या है ?

Ans शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत
स्वच्छ भारत ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत शहरी अभियान की शुरुआत भी की गई थी |

9 Q ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मी की भर्ती कब होगी ?

Ans ग्राम पंचायत के लिए इस सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए सफाई कर्मी भर्ती आयोजित की जाएगी | इसके लिए सूचना जारी हो गई है और जल्द ही इसके लिए आवेदन भी शुरू हो जाएंगे|

10 Q विश्व शौचालय दिवस 2019 की थीम क्या है ?

Ans विश्व शौचालय दिवस की 2023 में थीम ‘सस्टेनेबल सैनिटेशन एंड क्लाइमेट चेंज’ और साल 2019 में “लीविंग नो वन बिहाइंड” थी |

11 Q शौचालय का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

Ans अगर आपको सोचालय सब्सिडी योजना के अंतर्गत पैसा अभी तक नहीं मिला है तो इसके लिए आप अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को आवेदन पत्र देकर सूचित कर सकते हैं या इसके अतिरिक्त आप जनपदीय जिला पंचायत में जाकर भी शौचालय के पैसे के लिए आवेदन कर सकते हैं|

12 Q शौचालय योजना का लाभ कैसे उठाएं?

Ans अगर आप मुख्यमंत्री शौचालय सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अगर आप ऑ ऐसे चलती हैनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी हमने आपको इस पोस्ट में बताइ है |

13 Q विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है

Ans विश्व शौचालय दिवस प्रतिवर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

3 thoughts on “Bihar Shochaly Online Apply 2023 | शौचालय ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?”

Leave a Comment