Bihar Solar Plant Anudan Yojana| घर की छत पर सोलर प्लेट लगाने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ

Name of Service:-Bihar Solar Plant Anudan Yojana
Post Date:-05/06/2023
Apply Process:-Online
Location:-बिहार
लाभ:-इस योजना में बिहार के नागरिकों लाभ मिलेगा।
Fees:-500RS
उद्देश्यों:-बिहार के नागरिक को कम दाम में सोलर पैनल देना।
Short Information:-आज हम इस आर्टिकल की सहायता से Bihar Solar Plant Anudan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसमें आप कैसे आवेदन कर सकते हो और इस योजना में आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है उसके बारे में भी जानेंगे। इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी उन सभी दस्तावेज की जानकारी भी यहां नीचे दी हुई है। इसके अलावा हम और भी जानकारी इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Kya Hai

Bihar Solar Plant Anudan Yojana यह बिहार सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें कोइ भी बिहार का नागरिक अपने घर में या अपने किसी भी निजी काम के लिए Solar System Install करवाना चाहता है, तो उस नागरिक को बिहार सरकार की तरफ से Solar Anudan प्राप्त होगा। वह अनुदान कीतना होगा यह हम नीचे इसी आर्टिकल में जानेंगे। लेकिन अब थोड़ा बेसिक जान लेते है।

अगर कोइ नागरिक 3KV का Power Plant Install करता है तो उसे 65% अनूदान देगी बिहार सरकार और अगर कोइ नागरिक 3KV से ज्यादा solar Plant लेता है तो उसे 45% का अनुदान सरकार से प्राप्त होगा। यह अनुदान सरकार से बिहार के नागरिक को कैसे मिलेगा यह जानकारी हमने इसी आर्टिकल में आगे दी हुईं है तो इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

  • Bihar Solar Plant Anudan Yojana बिहार सरकार देगी अनुदान, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया,Apply Right Now
  • Bihar Rooftop Soler Yojana फिर शुरू | छत पर सोलर पैनल लगाए सरकार दे रही पैसा ऐसे करे रजिस्ट्रेशन
  • घर की छत पर सोलर प्लेट लगाने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ
  • Bihar Solar Rooftop Yojana Online Apply Bihar Solar Plant Anudan Yojana | बिहार सोलर प्लेट योजना के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Benefit

क्या आप भी अपने घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाना चाहते हो तो आप जरूर करवा सकते हो क्योंकि इसमें आपको सरकार के जरीए अनुदान भी मिल रहा है। अब हम Bihar Solar Plant Anudan Yojana से आवेदक को क्या लाभ होगा इसके बारे में जानते है।

  • इस योजना के तहत अगर नागरिक अपनें घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाते है तो उनका बिजली बिल कम आएगा।
  • घर के छत पर सोलर रूफटॉप लगाने से घर में ठंडक रहेगी।
  • पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा इस योजना से।
  • पर्यावरण का संरक्षण होगा।
  • इस योजना के तहत नागरिक कम लागत में सोलर पैनल को अपने घर में इंस्टाल करवा सकता है।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana का उद्देश्यों

इस योजना का यहीं उद्देश्यों है की इससे बिहार के नागरिक के बिजली बिल में कमी होगी। क्योंकि इस योजना के तहत बिहार के लोगो के घर के उपर Solar Rooftops लगाए जाएंगे। इससे बिहार के नागरिक के घर तक GEB से Supply आता है उसका ज्यादा यूज नही होगा। इस तरह से बिहार के नागरिक का बिजली बिल कम आएगा। इस योजना में बिहार सरकार नागरिकों solar Rooftops लगाने के लिए अनुदान भी दे रही है।

इसके चलते बिहार के नागरिक बहुत ही कम लागत में सोलर प्लांट अपने घर ने इंस्टॉल करवा सकते है। बिहार का नागरिक बिहार की नॉर्थ और साउथ बिहार में से किसी भी कम्पनी से सोलर पैनल खरीद सकती है। इन कंपनी के जरीए जब आप सोलर पैनल खरीदते हो तो उसके बाद कंपनी के लोग ही आपके घर आ कर सोलर पैनल को फीट कर जाएंगे। अगर 5 साल तक आपके सोलर पैनल में कोई भी हानि होती है या खराब हो जाती है तो उसे कंपनी के लोग आ कर थिक कर जाएंगे वो भी मुफ्त में।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Eligibility

Bihar Solar Plant Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी पात्रता होनी चाहिए तभी वो इस योजना का लाभ ले सकता है। तो चलिए जानते है इस योजना की पात्रता के बारे में।

  • आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधीक होनी चाहीए।
  • आवेदक के पास सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए घर की अच्छी और बड़ी छत होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ वही नागरिक ले सकते है जिन्होंने अपना बिजली का पूरा बिल भर दिया हो। अगर किसी व्यक्ति का बिजली का बिल भरना बाकी है तो ऐसे व्यक्ति का आवेदन रद कर दिया जाएगा।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Important Dates

Service Begin:-22/07/2022
Last Date for Online Apply:-Coming Soon

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Documents Required

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते है। जब आप इस योजना में आवेदन करोगे तब आपको कुछ दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी उन सभी दस्तावेज की जानकारी यहां नीचे दी हुईं है।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास बिजली बिल भी होना चाहीए।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Registration NewNorth Bihar
South Bihar
Online Apply NewClick Here
Paper Cutting Official NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteNBPDCL
SBPDCL
Join Telegram GroupClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Also, Read

बिहार सरकार Solar Plant KV List

Solar Plant Electricity Capacity In KWBenchmark Cost (Household Premises) Prescribed by MNRE (Rs. Per KW)The grant payable by the Government (in Percentage)
Up to 1 KW46,923 RS.65%
>1 KW up to 2 KW43,140 Rs.65%
>2 KW up to 3 KW42,020 Rs.65%
>3 KW up to 10 KW40,991 Rs.45%

हाऊसिंग सोसाईटी एवं आवास कल्याण सोसाईटी एवं अन्य (अधिकतम 10 किलोवाट प्रति घर के दर से 500 किलोवाट तक)

Solar Power Plant Capacity (in KW)Benchmark Cost (Household Premises) Prescribed by MNRE (Rs. Per KW)Grant Payable by the Government (In Percentage)
Up to 1 KW46,923 Rs.45%
>1 KW up to 2 KW43,140 Rs.45%
>2 KW up to 3 KW42,020 Rs.45%
>3 KW up to 10 KW40,991 Rs.45%
>10 KW up to 100 KW38,236 Rs.45%
>100 KW up to 500KW35,886 Rs.45%

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Full Process Video

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Online आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी बिहार में रहते है और आपकी बिजली का बिल कम करना चाहते है तो सरकार ने आपके लिए ही इस Solar Plant Anudan Yojana का प्रारंभ किया है। इस योजना में आवेदन करने के लिय आपको अपने नजदीकी Power Distribution Company कोन सी है यह पता करना होगा। इसमें दो कंपनी है।

Bihar South Zone और Bihar North Zone हमने यहां नीचे इन दोनों में आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना में आवेदन करना चाहते हो तो उसकी जानकारी यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। तो चलिए इस ऑनलाईन प्रक्रिया को जानते है।

Bihar South Zone Apply Process

  • इसके लिए आवेदक को Bihar South Zone की Ofiicial वेबसाईट पर जाना होगा जिसकी लिंक उपर लिंक सेक्शन में भी दी हुईं है।
Bihar Solar Plant Anudan Yojana
  • उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
  • वहां होम पेज पर ही आवेदक को New Consumer Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
Bihar Solar Plant Anudan Yojana
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आवेदक को अपना मोबाईल नंबर और CA नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद Validate के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद अगर आप इस योजना के लिए Valid हो तो आपके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसमें जो भी जानकारी मांगी है वो सारी जानकारी अच्छे से भर दिजिए उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लीक कर दीजिए।
  • इस तरह से आवेदक South Zone में आवेदन कर सकता है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बिजली ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं

Login Process Bihar Solar Plant Anudan Yojana

  • इसके लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक को वहां होम पेज पर ही लॉगिन की जानकारी भरने का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसमें आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
  • उसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर दिजिए। इस तरह से आवेदक इसमें लॉगिन कर सकता है।

Bihar North Zone Apply Process Bihar Solar Plant Anudan Yojana

जिस तरह से हमने South Zone के लिए आवेदन प्रक्रिया देखी यही प्रक्रिया North Zone के लोगो के लिए भी है। इसलिए यहां हमने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को नही बताया है।

Forgot Password Bihar Solar Plant Anudan Yojana

अगर आप इस योजना की Official पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हो लेकिन आप किसी कारणवश अपना लॉगिन पासवार्ड भूल गए हो तो आप नया पासवर्ड कैसे बना सकते हो उसके बारे में हम जनेंगे।

  • इसके लिए आवेदक को होम पेज पर लॉगिन की जानकारी दर्ज करने का बटन मिलेगा उसके नीचे आपको एक Forgot Password का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आवेदक को CA नंबर और आवेदक का नाम दर्ज करना होगा इसके साथ आवेदक को अपना ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद Reset Password पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद पासवर्ड बदलने की लिंक आपके ईमेल पर आ जाएगी। इस लिंक की सहायता से आप पासवर्ड बदल सकते हो और आप इसमें लॉगिन कर सकते हो।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana App Download करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां Bihar Bijli Smart Meter लिख कर सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने यह एप आ जाएगी।
  • उसके बाद इस ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए। इस तरह से आप इस योजना की ऐप को Download कर सकते हो।

Contact Information

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में पुछ सकते हो या फिर आप इस योजना के Official नंबर पर भी बात कर सकते हो और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो। इसका नंबर यहां नीचे दिया हुआ है।

  • Toll-Free Number: 1912

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q Bihar Solar Plant Anudan Yojana में आवेदन करने की तारीख कोन सी है?

Ans इस योजना के लिए आवेदक 22 जुलाई 2022 से आवेदन कर सकते है।

2 Q Bihar Solar Plant Anudan Yojana में सरकार 3KV पर कीतना अनुदान दे रही है?

Ans इस योजना के तहत जो नागरिक 3KV का सोलर प्लांट खरीदते है उन्हें 65% का अनुदान देगी सरकार।

3 Q इस योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक वहा से आसानी से आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हमने यहां ऊपर बताई है।

4 Q Bihar Solar Plant Anudan Yojana का आवेदन शुल्क कीतना है?

Ans इस योजना का आवेदन शुल्क ₹500 है।

Q5 क्या इस Bihar Solar Plant Anudan Yojana में सिर्फ बिहार के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं?

Ans जी हां इस योजना में बिहार के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment