Name of service:- | Six-Month Classroom Training Program Yojana |
Post Date:- | 18/12/2022 04:00 PM |
Post Update Date:- | |
Apply Mode:- | Online & Offline |
Organization:- | Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Patna |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Patna (Six Month Classroom Training Program) के बारे में|बेरोजगार युवाओं को इस ट्रेनिंग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। |इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Patna से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
विषय की सूची
Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan
अगर आप एक रोजगार सीखना चाहते है जिसमे आपको सिखने के दौरान भी पैसा मिल रहा है तो यह लेख आपके लिए. आज बिहार के युवाओं के लिए फ्री कोर्स लेकर आये है जिसे सिखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. साथ ही आपको इसे सिखने के लिए 3000 रूपये महिना राशि भी मिलने वाली है. हम बात कर रहे है हस्तशिल्प कला में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए जिन्हें उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान द्वारा 6 महीने का कोर्स ट्रेनिंग बिलकुल फ्री में करने का मौका मिला रहा है.
यह कोर्स इस संस्थान द्वारा हर साल 2 बार करवाया जाता है. इसका सत्र जनवरी से जून, जुलाई से दिसम्बर चलता है. इस समय इसके जनवरी से जून वाले सत्र के लिए एडमिशन हो रहे है. इस प्रशिक्षण में आपको 18 प्रकार की हस्तशिल्प कलाओं के बारे में सिखाया जायेगा. अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह योजना आपके लिए है. आज इस लेख में हम आपको इसके उद्देश्य और सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे है. पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े.
Bihar Udyog Vibhag New Yojana 17 Crafts रिक्त पदों की संख्या
Sl.No. | शाखा का नाम | परीक्षार्थियों की संख्या |
01. | सूत बुनाई | 06 |
02. | रंगाई छपाई (ब्लाक प्रिंटिंग) | 10 |
03. | वेणु शिल्प | 10 |
04. | पेपरमैशी शिल्प | 08 |
05. | मृण्मय (टेराकोटा) | 10 |
06. | एप्लिक/कशीदाकारी | 15 |
07. | काष्ठ लक्षण/काष्ठ खिलौना | 12 |
08. | टिकुली पेंटिंग | 10 |
09. | चर्म शिल्प | 04 |
10. | मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग | 20 |
11. | पाषाण (स्टोन) शिल्प | 12 |
12. | मेटल क्राफ्ट | 12 |
13. | सिक्की कला | 12 |
14. | सेरामिक शाखा | 10 |
15. | मंजूषा पेंटिंग शाखा | 10 |
16. | सुजनी शाखा | 10 |
17. | गुडिया शाखा | 05 |
18. | कुल पदों की संख्या | 176 |
कोर्स करने के बाद क्या कर सकते है?
6 महीने के इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट शिल्प कला के विभिन्न जॉब जैसे क्राफ्ट ट्रेनर, टीचर, 3डी आर्टिस्ट, क्राफ्ट इंटरप्रेन्योर, क्राफ्ट एक्सपोर्टर आदि के लिए अप्लाई कर सकता है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स डीसी हेंडीक्राफ्ट के वर्कशॉप में भी भाग ले सकता है. इसके साथ ही पुरे इंडियन में शिल्प कला को लेकर जितने भी EXHIBITION होते है उनमे भी भाग ले सकते है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को इस प्रकार से डिजाईन किया गया है की स्टूडेंट्स का क्रिएटिव आस्पेक्ट बाहर आ पायेगा.
- Bihar New Sarkari Yojana | बिहार की नयी योजना मिलेगा 3 हज़ार रुपय प्रति महीने 6 महीने के लिए
- Upendra Maharathi Shilp Craft Art free Training 2022-23 फ्री प्रशिक्षण के साथ हर महीने 3000 रूपए स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan | फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 3000 रूपये महिना | आवेदन शुरू
ये कोर्स कराने का क्या उद्देश्य है
उपेन्द्र महारथी शिल्प क्राफ्ट आर्ट फ्री ट्रेनिंग का उद्देश्य कला और शिल्प के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूगता लाना है. इस योजना के माध्यम से छात्रों को संस्कृतियों और कलाकृतियों के माध्यम से छवियों को महत्त्व देना सिखाया जायेगा. डिजाईन और शिल्प कला के माध्यम से दूसरों के कामों को प्रतिबिम्बित करना स्टूडेंट्स को सिखाया जायेगा. इस कोर्स के लिए बहुत ही लिमिटेड सीट है इसलिए नीचे आपको आवेदन प्रक्रिया भी बताई गई है.
यह कोर्स करने के बाद मुझे क्या लाभ मिलेगा
इस कोर्स को करने के दौरान स्टूडेंट्स को अनेक प्रकार के लाभ मिलने वाले है. कुछ महत्वपूर्ण लाभ हम नीचे आपको बता रहे है.
- यह 6 महीने का कोर्स एकदम फ्री है जिसमे आपको 18 प्रकार की शिल्प कलाओं के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी.
- इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले स्टूडेंट्स को 1000 रूपये की छात्रवृति भी दी जाएगी.
- पटना के बाहर के स्टूडेंट्स अगर हॉस्टल में रहते है तो लड़कियों को 1500 रूपये और लड़कों को 2000 रूपये अलग से राशी दी जाएगी.
- हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के रहने, खाने की व्यवस्था एकदम फ्री रहने वाली है.
- कोर्स के लिए आवश्यक निशुल्क ट्रेनिंग और ट्रेनिंग सामग्री फ्री में दी जाएगी.
ये कोर्स करने के लिए आवेदक का क्या पात्रता होना चाहिए
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला छात्र या छात्रा बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले कम से कम 7वीं पास होना चाहिए.
- पहले से इस कोर्स को कर चुके छात्र दोबारा से आवेदन नहीं कर सकते है.
इस स्कीम में सेलेक्शन प्रोसेसर क्या है?
उपेन्द्र महारथी शिल्प शोध संस्थान, पटना द्वारा चलाये जा रहे इस कोर्स की अवधि 6 महीने है. इसके लिए छात्रों को एक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद छात्रों के लिए एक टेस्ट निर्धारित किया जायेगा. उसमे सेलेक्ट होने के बाद छात्रों को इस कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है.
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स रिक्वायरमेंट।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदक 7वीं पास होना चाहिए। 7वीं पास मार्कशीट
- आवेदक का पेनकार्ड। (Accepted file types: jpg, Png, jpeg, Max. file size: 1 MB.)
- आवेदक का आधार कार्ड। (Accepted file types: jpg, Png, jpeg, Max. file size: 1 MB.)
- Bank Details (बैंक विवरण) (Accepted file types: jpg, Png, jpeg, Max. file size: 1 MB.)
Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Important Dates
Start Date Online Apply:- | ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। |
Last Date For Online Apply:- | दिनांक 26/12/2022 को अपराहन 5ः00 बजे तक |
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Join Telegram Group | Click Here |
Direct Link Online Application New | Click Here |
Offline Form Download PDF | Click Here |
Official Notification Download | Click Here // Click Here // Click Here |
Bihar Khad Beej Licence Online Apply | Click Here |
Bihar Free Electric Cycle Yojana 2022-23 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हम आपको Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Patna (Six Month Classroom Training Program) के बारे में बता रहे है. नीचे इस योजना में ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रोसेस बताई जा रही है. इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े. |
Bihar Govt New Sarkari Yojana 2022 Online Apply Full Process Video
Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan में उपलब्ध सीट
इस कोर्स में कुल 18 प्रकार के शिल्प कला कोर्स करवाए जायेंगे जिसमे कुल 400 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. नीचे तस्वीर में आप देख सकते है की कौनसे कोर्स के लिए कितनी सीट उपलब्ध है. छात्र इसके लिए आवेदन करने से पहले अपने इंटरेस्ट के क्षेत्र के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर ले.
Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Apply Online
आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए –
- आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- यहाँ पर आपको Apply For The Session Jan-June 2023 का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करे.
- आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन स्क्रीन पर खुलेंगे, इन्हें पढ़ने के बाद नीचे की तरफ आपको Online Application Form For Session Jan-June 2023 मिलेगा उस पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसमें आपसे जो भी जानकारी पूछी गयी है यूज़ ध्यान से भरे और आगे बढे.
- आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल के साथ अपलोड भी करना है. साथ ही बैंक डिटेल भी भरना है.
- जब फॉर्म कम्पलीट हो जाए तो आपको Submit बटन पर क्लिक करना है और अपना आवेदन पूर्ण करना है.
Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan Apply Offline
उपेन्द्र महारथी शिल्प शोध संस्थान, पटना के इस 6 महीने के ट्रेनिंग प्रोग्राम में आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- यहाँ पर आपको Apply For The Session Jan-June 2023 का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करे.
- आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन स्क्रीन पर खुलेंगे, इन्हें पढ़ने के बाद नीचे की तरफ आपको Offline Application Form For Session Jan-June 2023 मिलेगा उस पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म खुलेगा या डाउनलोड होगा. उसे प्रिंट कर ले.
- आवेदक/आवेदिका अपना आवेदन पत्र अधोलिखित विहित प्रपत्र में जमा करवाएंगे।
- 1. आवेदक/आवेदिका का नाम, 2. पिता/पति का नाम, 3. स्थाई पता 4. पत्राचार का पता 5. शैक्षणिक योग्यता 6. जन्म तिथि 7. शिल्प का नाम जिसमें प्रशिक्षण पाना चाहते है 8. जाति 9. बैंक का नाम एवं खाता संख्या 10. अन्य योग्यता। बैंक पासबुक एवं अन्य सभी प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ आवेदक/आवेदिका अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र दिनांक 26.12.2022 को अपराहन 05:00 बजे तक उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना-13 के कार्यालय में हाथों-हाथ, डाक अथवा email: [email protected] पर उपलब्ध करायेंगे।
- आवेदक/आवेदिका अपने आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साइज का फोटो अवश्य चिपकायें।
- चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 1 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगा।
- आवेदक/आवेदिका को बिहार के निवासी होने का कोई प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा।
- आवेदन भेजने का पता :- उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान, पटना – 13
- E-mail:- [email protected]
- इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इससे जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan का फुल पता क्या है?
Ans उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना-13
Q2. क्या यह कोर्स करने के बाद मुझे रोजगार मिलेगा?
Ans हां, इस कोर्स को करने के बाद आप क्राफ्ट ट्रेनर, टीचर, 3डी आर्टिस्ट, क्राफ्ट इंटरप्रेन्योर, क्राफ्ट एक्सपोर्टर आदि के लिए अप्लाई कर सकते है.
Q3. कोर्स करने के दौरान मुझे कितनी राशि छात्रवृति और अन्य खर्चों के लिए मिलने वाली है?
Ans इस कोर्स की अवधि 6 महीने है इस दौरान आपको 1000 रूपये छात्रवृति और हर महीने खर्चे के लिए 2000 रूपये दिए जायेंगे.
Q4. इस ट्रेनिंग में आवेदन करने के लिए ऐज लिमिट क्या है?
Ans इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच में होना जरुरी है.
Q5. क्या बिहार के बाहर के स्टूडेंट भी इसके लिए आवेदन कर सकते है?
Ans यह योजना सिर्फ बिहार के विद्यार्थियों के लिए है.
Q6. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans इस योजना में आप 26 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है.
Q7. इस ट्रेनिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
Ans पासपोर्ट साइज फोटो। 7वीं पास होना चाहिए। 7वीं पास मार्कशीट पेन कार्ड। आधार कार्ड। Bank Details
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|