Bihar Vahan E-Nilami Online Registration | बिहार में सस्ते दामों में गाड़ी खरीदने का शानदार मौका जल्दी करें आवेदन

Name of Post:-Bihar Vahan E-Nilami Online Register
Post Date:-28/11/2024
Post Type:-Service
Department:-मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग
Apply Mode:-ऑनलाइन & ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस
Vehicle Type:-मोटरसाइकिल, बोलेरो, ट्रक, स्कूटी आदि
Authority:-Home Department – Government of Bihar
SchemeName:-Vehicle Auction in Bihar 2024 (वाहन नीलामी योजना बिहार)
Benefits:-बिहार में पुलिस थाने से नीलाम किए गए वाहनों को सस्ते दाम में खरीद सकते है।
Short Information:-बिहार राज्य के सभी लोग अब सस्‍ते में गाड़ी खरीद सकते है Bihar Vahan E-Nilami Online Registration के तहत सरकारी एजेंसी द्वारा गाड़‍ियो की नीलामी की जाती है अगर आप भी सस्‍ते में खरीदने की सोच रहे हैं तो बिहार वाहन नीलामी मे ऑनलाइन भाग ले सकते है और इसके सम्बंधित सभी जानकारी जानने के लिऐ आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Bihar Vahan E-Nilami Online Kya Hai

Bihar Vahan E-Nilami Online Registration इसका मतलब यह है की बिहार राज्यो में दारु की हेरा फेरी या लकड़ी के हेराफेरी में दो व्हील या 4 व्हील वाले वाहनों बिहार पुलिस ने पकड़ लिया हो। ऐसे वाहनों की ऑनलाईन नीलामी की जाएगी। इस नीलामी में सरकार कम कीमत में गाड़ी बेच देगी। इसके लिए ऑनलाईन नीलामी की जाएगी।

Bihar Vahan E-Nilami Online Registration

बिहार सरकार द्वारा थाने में जब्त वाहनों की हर साल नीलामी की जाती है और इसके लिए सरकारी विभाग अब ऑनलाइन वाहन नीलामी कर रही है अब बिहार के नागरिक कम कीमत मे पुराने गाड़िया ख़रीद सकेंगे अभी तक बिहार मे ई-नीलामी के लिए 35 सौ से ज्यादा गाडिय़ों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका और अगर आप भी वाहन खरीदना चाहते है तो घर बैठे इस प्रक्रिया मे सामिल हो सकते है।

Bihar Vahan E-Nilami Online

राज्य के मद्य निषेध विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सभी ऐसे वाहनों की ऑनलाइन नीलामी करती है जिनका इस्तेमाल शराब के कारोबार में किया गया है इनमे दोपहिया और चारपहिया गाड़िया सामिल है इन वाहनो को कम कीमत पर सरकारी विभाग से खरीद और लोग आसन से किसी भी जिले मे हो रही गाडिय़ों की नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। शुरवात मे बिहार वाहन ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पटना से शुरवात की गई थी लेकिन अब इसे राज्य के सभी 38 जिलों मे चालू करने का निर्णय लिया गया है।

Bihar वाहन ई नीलामी के फायदे

  • बिहार मद्य निषेध विभाग के तरफ से जितनी भी वाहन की नीलामी की जाएगी वो आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से होगी।
  • पहले नीलामी का प्रॉसेस ऑफलाइन होता था लेकिन अब ऑनलाइन माध्यम से लोग गाड़ियों की नीलामी में भाग ले सकते है।
  • Bihar Vahan E-Nilami मे आप अपनी मनपसंद गाड़ी बहुत ही कम दाम में खरीद सकते है।
  • जो व्यक्ति गाड़ी के लिए सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे विभाग की तरफ वाहन दे दिया जायेगा।
  • वाहनों की ऑनलाइन ई-नीलामी के लिए केंद्र सरकार की उपक्रप मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन (MSTC) लिमिटेड का उपयोग किया जा रहा है।
  • पटना में गाड़ियों की ई-नीलामी की सफल प्रक्रिया के बाद विभाग ने सभी जिलों में वाहनों की ई-नीलामी करने का फैसला किया है।
  • ऑनलाइन नीलामी में शामिल होने वाले व्यक्ति चाहें तो us जगह पर जाकर गाड़ी देख सकते है।

Bihar Vahan Nilami में शामिल गाड़ियाँ

सरकारी विभाग द्वारा सभी ऐसे जब्त वाहनों को नियमानुसार नीलाम की जाती है और इनमे बहुत से प्रकार के वाहन सामिल होते है जिसे आप कम दाम मे खरीद सकते है जैसे की:

  • ट्रक
  • बस
  • कार
  • ऑटो
  • टेम्पो
  • स्कूटी
  • आदि
  • स्कार्पियो
  • मोटरसाइकिल

पंजीयन हेतु आगे बढ़ने से पहले कृपया ध्यान दें।

  • ओटीपी की वैधता केवल 30 मिनट की होगी।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद कृपया पंजीकरण के प्रकार का चयन करें।
  • एक ईमेल और एक मोबाइल नंबर का उपयोग केवल एक पंजीकरण के लिए किया जा सकता है।
  • ओटीपी के सफल सत्यापन के बाद,पंजीकरण फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज(यदि कोई हो) अपलोड करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले ईमेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त सही ओटीपी को उपयुक्त स्थान में दर्ज करें।

Bihar Vahan E-Nilami में कोन आवेदन कर सकता है?

इस नीलामी में बिहार के वे सभी लोग आवेदन कर सकते है। जिनके पास खुद की गाडी नही है और और जीन लोग को गाडी की ज़रूरत है। अगर उन लोगो के पास पैसा है तो वे सभी लोग इसमें आवेदन कर सकते है।

Bihar Vahan E-Nilami ka Eligibility

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के उपर कोई पुलिस केस नही होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पुलिस के ज़रिए दिया गया पुलिस चरित्र का प्रमाण पत्रहोना ज़रूरी है।

नीलामी में भाग लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • अधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैक्सीन सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे जाने कहां कब नीलामी होने वाला है?

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई Important Link के सेक्शन में जाना है।
  • वहां पर आपको “Check E-Nilami Bike List” लिखा हुआ देखने को मिलेगा
  • उसके बगल में हरा रंग में Click Here लिखा हुआ होगा।
  • इस पर आपको क्लिक करना है, अब आपके सामने एक नया वेबसाइट खुल गया होगा
  • वेबसाइट में एक बटन होगा All नाम का उसको ट्रिक करना है।
  • थोड़ा सा नीचे जाकर एक बॉक्स आएगा जिसमें की स्टेट सिलेक्ट का ऑप्शन होगा आपको अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद नीचे एक Search का बटन होगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक कैप्चा खुलकर आएगा, उसमें जो Text आपको दिख रहा है उसे डाल देना है।
  • और Submit बटन पर क्लिक कर देना
  • अब आपके सामने एक नया लिस्ट खुलकर आएगा
  • उसमें से आपका लिखा हुआ आएगा कब कहां आपके स्टेट में नीलामी होने वाला है।
  • तो इस प्रकार आप नीलामी होने वाला गाड़ी की जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Application Form 9Check Out
View List of VehiclesCheck Out
PM Jan Dhan YojanaApply Now
PM Swamitva YojanaApply Now
Official Website For नीलामीClick Here

Bihar Vahan E-Nilami Online आवेदन प्रकिया

  • सबसे पहले जब्त वाहन का विवरण MSTC की ऑफिशल वेवसाइट पर डाला जाएगा।
  • इस नीलामी प्रक्रिया मे सामिल होने वाले इच्छुक लोग ई-नीलामी में शामिल होने के लिए MSTC की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर वायेंगे।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए कर पाएंगे।
  • समय समय पर विभाग द्वारा नियत तिथि और समय पर ई-नीलामी की प्रोसेस की जाएगी।
  • ई-नीलामी की प्रक्रियां शुरू होने से पहले सभी पंजीकृत व्यक्तियों को पहले ही सूचना दे दी जाएगी।

Bihar Vahan E-Nilami कैसे होती है?

बिहार में नीलामी में आवेदन करने की प्रक्रिया तो हमने जान ली लेकिन क्या आपको यह पता है की नीलामी कैसे होती है गाड़ियों के लिए। यहां हम जानेंगे। नीलामी में कोर्ट के वकील और पुलिस कर्मी शामिल होते है। जिसे भी गाडी की नीलामी होगी। उसकी सबसे पहले लोगो को एक कीमत बताई जाएगी। उस कीमत से अधीक जो बोली लगाएगा और उसके साथ कोई कंपीटीशन नही करेगा तो वो जीत जाएगा। और नीलामी की गाडी खरीद लेगा।

Vahan E-Nilami बिहार के कोन कोन से जिले में की जाती है?

District NameDistrict Name
गया जिलाकैमूर जिला
जमुई जिलाअरवल जिला
अररिया जिलादरभंगा जिला
नवादा जिलानालंदा जिला
पटना जिलापूर्णिया जिला
बक्सर जिलाबाँका जिला
मुंगेर जिलासीवान जिला
सुपौल जिलासहरसा जिला
भोजपुर जिलासारन जिला
मधेपुरा जिलाशिवहर जिला
वैशाली जिलामधुबनी जिला
रोहतास जिलाशेखपुरा जिला
बेगूसराय जिलासीतामढ़ी जिला
भागलपुर जिलासमस्तीपुर जिला
कटिहार जिलाखगड़िया जिला
पूर्वी चम्पारण जिलापश्चिमी चम्पारण जिला
लखीसराय जिलामुजफ्फरपुर जिला
गोपालगंज जिलाजहानाबाद जिला
किशनगंज जिलाऔरंगाबाद जिला

Vahan E-Nilami Bihar Online जरुरी जानकारी

  • नीलामी में गाड़ियों की कीमत बहुत ही कम रखी जाएगी। नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदक को 20% गाड़ी की कीमत भरनी होगी तभी वो इसमें आवेदन कर सकता है।
  • जिस दिन नीलामी होगी उस दिन आवेदक को नीलामी में भाग लेना होगा। उस नीलामी में जो ज्यादा बोली लगाएगा उस गाड़ी दी जाएगी।
  • अगर आप नीलामी में बोली लगाते हो और कोइ आपसे ज्यादा बोली लगा कर गाडी खरीद लेता है तो ऐसे में आपने जो नीलामी में भाग लेने के लिए 20% दिया था वो आपको फिरसे वापिस कर दिया जाएगा।

Vahan E-Nilami Bihar में गाड़ी कैसे मिलेगी

सबसे पहले तो आपको जिस भी गाड़ी के लिए नीलामी करनी है। उसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदक आवेदन कैसे कर सकता है उसकी जानकारी उपर बताई गई है। उसके बाद नीलामी होती है। नीलामी में जो भी गाडी को जीतता है। उसे पुलिस स्टेशन में ही गाड़ी दी जाएगी। इसके साथ गाडी मिलने के कुछ दिनो में ही आवेदक RTO office जाकर अपने गाड़ी के नए दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। यह गाड़ी आवेदक के नाम पर ही होगी। इस तरह से आवेदक को नीलामी की गाड़ी मिलेगी।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Bihar Vahan Nilami क्या है?

Ans:- ऐसी गाड़ियां में भाग लेना होगा। जो शराब की तस्करी या किसी अन्य अपराध मे प्रशासन जब्त करती है और उसे मालिक द्वारा नही छूराया जाता है तो ऐसे वाहनों को विभाग की तरफ से सस्ते दामों पर नीलाम कर दिया जाता है।

Q2. बिहार वाहन नीलामी की सूचना कैसे देखे?

Ans:- अगर किसी भी डिस्ट्रिक मे वाहन की नीलामी होती है तो इसकी सुचना डिस्ट्रिक्ट NIC पोर्टल के माध्यम से दे दी जाती है।

Q3. बिहार वाहन नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans:- इसके लिए आपको मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन (MSTC) लिमिटेड की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

Q4. वाहन की नीलामी में कोन से राज्यों के लोग आवेदन कर सकते है?

Ans:- इसमें बिहार के नागरिक ही आवेदन कर सकते है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

7 thoughts on “Bihar Vahan E-Nilami Online Registration | बिहार में सस्ते दामों में गाड़ी खरीदने का शानदार मौका जल्दी करें आवेदन”

Leave a Comment