How to Transfer Vehicle Ownership Online | Bike Dusre Ke Naam Kaise Transfer Kare | RC Transfer 2022-23

Name of service:-How to Transfer Vehicle Ownership Online
Post Date:-02/10/2023
Short Information:-आज हम बात करेंगे की How to Transfer Vehicle Ownership Online के बारे में पुरी जानकारी। इसमें आप आवेदन कैसे कर सकते हो। आवेदन करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए। इसके अलावा और भी ज़रूरी जानकारी हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

How to Transfer Vehicle Ownership Online

अगर आपने किसी और से Second hand bike ya कोई भी दूसरा वाहन खरीदा है। तो उसके मालिक अब आप खुद होंगे तो आप How to transfer vehicle ownership online करेंगे उसके बारेमे हम आपको पुरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ आपको RC book change करना है या फिर बाइक दूसरे के नाम पर है और आपका नाम पर करना है तो वो भी आप करवा सकते हो। इस प्रक्रिया में कीतना खर्चा आएगा उसके बारेमे भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की आजकल पुलिस कितने चालान काटते है। ऐसे में आप किसी और के नाम की second-hand बाइक ले कर घूमोगे तो आपका भी चालान कटेगा। उससे बेहतर तो आप RTO office जाकर बाइक अपने नाम करवा लो तो अच्छा रहेगा। आप Vehicle ownership transfer kaise kare सकते हो यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Online Vehicle Ownership Transfer क्या है?

यह एक तरह की प्रक्रिया है जिसमें बाइक या वाहन के पुराने मालिक की जगह नए खरीददार का नाम करने की प्रक्रिया होती है इसे ही vehicle ownership transfer कहते है।

इसमें बाइक का पहला मालिक होता है। वह किसी कारण वश अपनी बाइक second-hand कीमत में बेच देता है। और नया ग्राहक इस बाइक को ख़रीद लेता है। तो वह बाइक अब नए खरीददार की हो गई तो नए ग्राहक के नाम पर बाइक करनी होगी। जिसकी प्रक्रिया नीचे इसी लेख में बताई गई है।

Bike Dusre Ke Naam Kaise Transfer Karane से पहले ज़रुरी बाते

दोस्तों अगर आपने कोई भी पुरानी बाइक खरीदी है तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना पड़ेगा जोर यहां नीचे दी हुई है।

  • Bike Paper Check करें

दोस्तों आज के इस युग में बहुत से फर्जी पेपर के जरिए बहुत सारी बाइक बेची जा चुकी है। ऐसा काम करने वाले कोई सारे लोग पकड़े भी गए है। लेकिन फिर भी आपको सचेत रहना चाहिए। आपको गाड़ी खरीदने से पहले ही सारे दस्तावेज को अच्छे से चेक कर लेना है। उसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल बनाया है आप उसके जरिए भी गाड़ी के कागज जांच कर सकते हो।

  • Bike का कोई चालान बाकी तो नहि है।

अगर बाइक के पुराने मालिक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया हो। और उन्हें कोई फाइन देना हो लेकिन अभी तक भी बाकी है तो आप गाड़ी के मालिक को भरने के लिए बोलिए। अगर फाइन नहि है तो फिर ठीक आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

  • बाइक की कंडीशन भी चेक करें

आपको बाइक की कंडीशन भी चेक करनी होगी। की बाइक अच्छी चलती है। या आपको उसका ज्यादा थोड़े समय मेंटेनेंस ही करवाना पढ़ रहा है। इस की सारी जानकारी गाड़ी के मालिक से। ध्यान रहें गाड़ी में Kisi भी प्रकार की कोइ कमी न होनी चाहिए।

RC Transfer करने में कीतना खर्चा होता है।

RC transfer करने में ज्यादा खर्चा नहि होता। अगर आपके पास सभी दस्तावेज सही है। तो आपको ज्यादा भागदौड़ भी करने की जरूरत नहि है। आपका RC transfer करने का काम 2 से 3 हजार में जो जाएगा।

RC कितने दिन में ट्रांसफर करानी होगी।

अगर गाड़ी के पुराने मालिक ने गाड़ी बेच दी है तो उसे 14 दिन में RC transfer करानी होगी। यह जवाबदारी नए गाड़ी के मालिक की होगी। इतने समय में आरसी transfer करनी ही होगी।

Vehicle Ownership Transfer Karane Ke Liye Jaruri Documents

अगर आप भी RC transfer process करवाना चाहते हो तो आपको यहां नीचे जितने दस्तावेज बताए गए है। इन सभी को लाना होगा या आपके पास होने चाहीए।

  • PUC का प्रमाण पत्र
  • इंजन नंबर की जानकारी
  • वाहन का इंश्योरेंस प्रमाण पत्र
  • Tax clearance का प्रमाण पत्र
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • जिसके नाम गाड़ी करनी है उसका पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ जैसे लाइट बिल, इलेक्शन कार्ड, आधार कार्ड
  • जिसके नाम गाड़ी करानी है उसका पासपोर्ट साइज फोटो।
  • जिसके नाम बाइक करानी है उसका Age के लिए आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Vehicle Transfer Online ApplyClick Here
Apply For Transfer of OwnershipClick Here
EPDS Challan Bihar DownloadClick Here
Paytm BC Agent Registration 2022Click Here
Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Bihar Official WebsiteClick Here

Also Read

Bike Dusre Ke Naam Pr Kaise Transfer Kare Full Process Video

Bike का कोई चालान बाकी तो नहि है। Ager Hai To Kaise Check Kare

  • आपको नहीं पता की आपके गाड़ी पर किसी भी तरह चालान बाकी है या नहीं इसे हम घर बैठे online कैसे चैक कर सकते है।
  • उसके लिए आपको E-Chalan App या वेबसाइट की ज़रूरत पड़ेगी आप उसके जरीए आसानी से आपके गाड़ी का E-Chalan Check कर सकते हो और ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हो।

Bike Ka Online चालान Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा।
  • वहां आपको E-Chalan का Option मिलेगा। उस पर क्लिक कर दिजिए।
  • उसके बाद आपको लॉगिन कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमें आपके सामने तीन ऑप्शन आयेंगे। Chalan Number,vehical Number, DL नंबर
  • उसमें से आपको किसी भी एक में क्लिक कर देना है।
  • और नंबर दर्ज कर देना। उसके बाद कैप्ट्चा भर कर Get Details पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने जानकारी आ जाएंगी आपका Chalan बाकी है या नहीं।

Bike Ka Online चालान Payment Kaise Kare

  • जैसे हमने उपर चालान चैक करने की प्रक्रिया बताई है। उसी प्रक्रिया को फोलो करना है।
  • सबसे पहले आपको E-Chalan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • उसमें से आपको Vehicle Number पर क्लिक कर आपका गाड़ी का Vehicle नंबर दर्ज कर दीजिए।
  • उसके बाद कैप्ट्चा भर Get Details पर क्लिक कीजिए।
  • अगर आपका चालान बाकी होगा तो आपका जितना भी चालान बाकी है। वो लिखा आएगा।
  • और वहां आपको Pay Now का Button मिलेगा। उस पर क्लिक कर दिजिए।
  • उसके बाद आप पेमेंट की Site से Redirect हो जाओगे।
  • वहां आप डेबिट कार्ड, UPI, Wallets, Net Banking किसी से भी अपना भुगतान कर सकते हो।
  • इस तरह से आप अपनें चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो।

How to Transfer Vehicle Ownership Process

अगर आप भी आपकी second hand bike खुद के नाम करना चाहते हो तो आपके पास उपर बताएं गए सभी दस्तावेज होने चाहीए। तभी आप गाड़ी आपके नाम करवा सकते हो। उसके लिए आपको यहां नीचे बताए गए online process को भी फोलो करना होगा।

वैसे तो ownership transfer करने के लिए दो तरह से आप आसानी से नाम change करवा सकते हो चलिए इन दो प्रक्रिया के बारेमे हम इस लेख की सहायता से जानकारी प्राप्त करेंगे।

How To Transfer Vehicle Ownership Online Process

  • सबसे पहले आपको RTO की official website पर जाना होगा जिसकी लिंक Click Here
  • यहां मौजूद है और नीचे लिंक सेक्शन में भी है।
  • जब आप इस के Official Website पर पहुंच जाओ तो वहां आपके सामने इस website का होम पेज खुल जाएगा।
  • वहां आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। उसमें Vehicle Related Service के option को select करें।
  • अब आपके सामने एक नया एप्लिकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • उस फॉर्म में आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। उसके बाद आपके रजिस्टर नम्बर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। उसमें Transfer Ownership का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दिजिए। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दिजिए।
  • उसके बाद एक और फॉर्म का पेज खुल जाएगा। उसमें वाहन और रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आप जिस दिन इसका चयन करने के लिए जाओगे। उसकी तारीख सेलेक्ट करनी होगी।
  • आपको उसी निर्धारित तारीख पर RTO जाना होगा और आपके सारे दस्तावेज और सब वहा RTO के अधिकारी को सोपना होगा। इस तरह से आपका नाम की गाड़ी हो जाएगी।⦁ जब आप इस के official website

How to Transfer Vehicle Ownership Offline Process

हमने यहां उपर ownership change करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारेमे जाना। अब हम ऑफलाइन प्रक्रिया को भी जानते है। ऑफलाइन प्रक्रिया से भी कर सकते हो आप एजेंट के जरिए भी कर सकते हो।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उपर बताए गए दस्तावेज के साथ आपको RTO office में ही चले जाना है।
  • वहां आपको इससे सम्बंधित जो ऑफिसर मिलेगा।
  • उसको आपको अपने सारे दस्तावेज दे देने है। और उसके बाद आपकी सारी प्रक्रिया RTO ऑफिसर कर देगा।

एजेंट के जरिए

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको एजेंट के पास जाना होगा। आपको बहुत सारे एजेंट मिल जाएंगे।
  • उसके बाद उपर बताए सभी दस्तावेज एजेंट को सौंप देने है।
  • उसके बाद एजेंट आपका सारा काम कर देगा।
  • अगर आपने इस प्रक्रिया को पूर्ण कर दीया है तो आपके घर नई आरसी 30 दिन के अंदर आ जाएगी।

Duplicate RC बनाने की ऑनलाईन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके परिवहन वेबसाइट पर जाना है।
  • उसमें आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मील जाएगा। उसमें क्लीक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आपको अपने स्टेट का चुनाव करना होगा।
  • उसके बाद आपको व्हीकल नंबर सेलेक्ट करना है। उसके बाद व्हीकल नंबर सेलेक्ट कर दीजिए। और सबमिट कर दिजिए। उसके बाद RC से संबंधित बहुत सारी सेवा आपके सामने खुल जाएगी।
  • डुप्लीकेट आरसी के लिए आपकी आरसी मोबाइल नंबर से लिंक होनी चाहिए।
  • आपको उसी पेज में आपको डुप्लीकेट RC का ऑप्शन मील जाएगा।
  • उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आपको चेसिस नंबर दर्ज करके वेरिफाई डिटेल्स पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। उसमें से आपको Duplicate RC के ऑप्शन पर टिक करना है।
  • उसके बाद आपको रीजन देना होगा की आप डुप्लीकेट RC क्यों बनाना चाहते है। उसके बारे में जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपके सामने जानकारी आ जाएगी जिसमें RC की चार्ज की जानकारी होगी। उसे Save as Draft कर दीजिए।
  • उसमें आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा उसे अच्छे से कही नोट कर दीजिए।
  • उसके बाद Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद पेमेंट कर दिजिए।
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म की प्रिंट निकाल लेनी है और आपके RTO में जाकर सबमिट करना है।
  • उसके कुछ दिन में आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से Duplicate RC आ जाएगी।

RC में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसमें आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मील जाएगा। उसमें क्लीक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आपको अपने स्टेट का चुनाव करना होगा।
  • उसके बाद आपको व्हीकल नंबर सेलेक्ट करना है। उसके बाद व्हीकल नंबर सेलेक्ट कर दीजिए। और सबमिट कर दिजिए। उसके बाद RC से संबंधित बहुत सारी सेवा आपके सामने खुल जाएगी।
  • डुप्लीकेट आरसी के लिए आपकी आरसी मोबाइल नंबर से लिंक होनी चाहिए।
  • अगर RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो आपको उसी पेज पर सर्विस का बटन मील जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसमें आपको Additional Setting में मोबाइल नंबर अपडेट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद Yes के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद अपनी RC की details भरिए उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा उस पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर दिजिए इस तरह से आप RC में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हो।

Contact Info

अगर आपको आरसी transfer करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप contact में दी हुई जानकारी के जरिए भी आपकी परेशानी का हल कर सकते हो।

हेल्पलाइन नंबर : +91-120-4925505

  • उसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की official website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको उपर ही contact का option मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद नया पेज खुल जाएगा वहां contact करने की सारी जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. RC कितने दिन में ट्रांसफर करानी होगी?

Ans ➡️ 14 दीन में नई आरसी के लिए आवेदन दे देना होगा।

Q2. नई आरसी कितने दिन में बन जाएगी?

Ans ➡️ नई आरसी 30 दिन में बन जाएगी।

Q3. क्या आरटीओ जाना जरूरी है?

Ans ➡️ जी हां आप कुछ काम तो online कर लोगे लेकिन कुछ काम के लिए आपको आरटीओ जाना पड़ेगा।

Q4. क्या इसके लिए गाडी का PUC भी चेक करना होगा?

Ans ➡️ जी हां आपको गाडी का PUC का प्रमाणपत्र भी चाहीए होगा। तो आपको PUC भी चेक कराना होगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment