Central Bank of India Vehicle Loans 2023 | 75 लाख तक का कार लोन मिल सकता है, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Name of service:-Central Bank of India Vehicle Loans 2023
Post Date:-18/01/2023 07:00 PM
Post Update Date:-
Beneficiaries:-Indian Citizens
Mode Of Apply:-Online & Offline
Short Information:-आज हम बात करेंगे Central Bank of India Vehicle Loans के बारे में| क्या आप अपनी व्हीकल खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Central Bank of India Vehicle Loan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Central Bank of India Vehicle Loans 2023

आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बिना साधन के जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है. कार और बाइक ऐसे साधन होते हैं जो बहुत ही कम समय में हमें एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने में मदद करते हैं जिससे हमारा बहुत सारा समय बच जाता है. आप में से ज्यादातर लोगों की अपनी खुद की व्हीकल खरीदने की तमन्ना जरूर रही होगी लेकिन आजकल की इस महंगाई भरी दुनिया में खुद की कार खरीदने के लिए पैसा जुटा पाना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे कठिन समय में भी अगर आपको कार/बाइक खरीदना है तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर व्हीकल लोन उपलब्ध करवा रहा है. आज इस पोस्ट में हम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के व्हीकल लोन, इसकी एलिजिबिलिटी, प्रोसेसिंग चार्ज, डॉक्यूमेंट चार्ज, इंटरेस्ट रेट और ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस के बारे में जानेंगे.

Central Bank of India Vehicle Loans 2023

Objectives of Central Bank of India Vehicle Loan

इस व्हीकल लोन को लेने का उद्देश्य अपने पर्सनल और कमर्शियल उपयोग के लिए दोपहिया अथवा 4 व्हीलर साधन खरीदना हैं.

Type of Central Bank of India Vehicle Loan

अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कार/बाइक लोन लेना चाहते हैं तो तीन प्रकार के गाड़ियों के लिए यह लोन आपको मिल सकता है

  • For A New Car/Bike Loan
  • For A Used Car/Bike Loan
  • Loan Against Car/Bike

Loan Amount Limit of Central Bank of India Vehicle Loan

  • दोपहिया वाहन – रू.10.00 लाख .
  • नया चार पहिया वाहन  – रू.75 लाख(भारतीय / विदेश में बने वाहन)

Central Bank of India Vehicle Loan Margin

  • रू 20 लाख तक लोन राशि – न्यूनतम 10% 
  • रू 20 लाख तक लोन राशि – न्यूनतम 20%
  • लोन “ऑन रोड लागत” (वाहन की लागत +पंजीयन शुल्क+ रोड टेक्स+ बीमा राशि) पर स्वीकृत किए जाएं. फैंसी नम्बर हेतु अतिरिक्त लागत बैंक द्वारा ऋणपोषित नहीं की जाएगी इसका अवश्य ध्यान रखे.

Central Bank of India Vehicle Loans Interest Rate

किसी भी बैंक से अगर आप किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं तो इसमें आपके इस सिबिल स्कोर का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है. जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होता है उतना ही कम ब्याज दर पर आपका लोन अप्रूव हो जाता है. अगर आप एक सैलरीड पर्सन है तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का व्हीकल लोन आपको 7.25% से लेकर 7.60% की ब्याज दर पर मिल जाता है.

Age Limit in Central Bank of India Vehicle Loan

लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपकी मिनिमम उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है वहीं अधिकतम आप 65 वर्ष की उम्र तक इस सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया व्हीकल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Loan Repayment time in Central Bank of India Vehicle Loan

अगर आप नई व्हीकल खरीदने के लिए यह लोन ले रहे हैं तो इसे चुकाने के लिए आपके पास 84 महीने का समय होता है. अर्थात आप लिए के लोन को 7 साल के अंदर किस्तों में चुका सकते हैं.

प्रकारचुकौती अवधि
2- पहिया60 माह
4-पहिया (नया)84 माह

Central Bank of India Vehicle Loan Elegibility Criteria

  • इस लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आप चाहे प्राइवेट जॉब वाली व्यक्ति हो अथवा प्राइवेट सेक्टर में लेकिन सैलरीड पर्सन होना जरूरी है.
  • ऐसा व्यक्ति जो सेल्फ एंप्लॉयड है और नियमित रूप से इनकम कर रहा है वह इस लोन के योग्य हैं.
  • इस लोन के लिए आवेदन भारतीय और इंडियन एनआरआई दोनों कर सकते हैं.

EMI According to Salary

  • अगर आपकी नेट एनुअल इनकम ₹500000 तक है तो इसका कुल 55% राशि कि आप ईएमआई में जमा करवा सकते हैं.
  • अगर आपकी नेट इनकम 500000 से ₹1000000 के बीच में है तो आप अपनी इनकम का 60% ईएमआई के रूप में जमा करवा सकते हैं.
  • अगर आपकी नेट इनकम ₹1000000 से ज्यादा है तो आप सालाना अपनी इनकम का 65% हिस्सा इस लोन पेमेंट के लिए जमा कर सकते हैं.
शुद्ध वार्षिक आय (लाख में)ईएमआई/एनएमआई – से अधिक नहीं
5 तक55%
>5- 1060%
>1065%

Minimum Cibil Score Required

अगर आप एक सैलरी वाले व्यक्ति हैं और नियमित रूप से आपके बैंक अकाउंट में आपकी सैलरी आ रही है तो आपका मिनिमम सिबिल स्कोर 675 होना जरूरी है.
अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति हैं और नियमित रूप से आपके अकाउंट में इनकम आ रही है तो आपका सिबिल इसको 700 से अधिक होना जरूरी है.

सीआईसी का नामवैतनिक ग्राहकअवैतनिक ग्राहक
ट्रांसयूनियन सिबिल675700
सीआरआईएफ675700
एक्सपीरियन700725

Documents Charges Central Bank of India Vehicle Loan

अगर आप यह व्हीकल लोन लेते हैं तो आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लगाता है.

Processing Charges

  • प्रोसेसिंग फीस के लिए लोन अमाउंट का 0.50% हिस्सा +GST काटा जाएगा.
  • मिनिमम प्रोसेसिंग फीस अमाउंट ₹500 रहने वाला है.
  • अधिकतम आप एक व्हीकल लोन के लिए ₹20000 का प्रोसेसिंग फीस दे सकते हैं.

Loan Tenure

जब आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कार/बाइक लोन लेते हैं तो आपको इसी चुकाने के लिए अधिकतम 84 महीने का समय मिलता है. आप 1 साल से लेकर 7 साल की अवधि के बीच में कितना भी लोन टेनर चुन सकते हैं.

Documents Required for Central Bank of India Vehicle Loan

  • पहचान पत्र जिसमें पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में से एक दस्तावेज हो सकता है.
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र इसमें पासपोर्ट जन्म प्रमाण पत्र स्कूल की मार्कशीट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है.
  • एड्रेस प्रूफ इसमें आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस अथवा बिजली का बिल हो सकता है.
  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • स्क्रीन की गई सिग्नेचर की कॉपी
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का वोटर आईडी

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Apply Online NewClick Here
Bihar KCC Loan Yojana 2023Click Here
PNB Personal Loan Online ApplyClick Here
Central Bank of India Personal LoanClick Here
Kotak Mahindra Bank Personal LoanClick Here
SBI E-Mudra Loan Online Apply 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में आज हम आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कार/बाइक लोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. लास्ट में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी हैं.

Central Bank of India Vehicle Loan 2023 Online Apply

Central Bank of India Vehicle Loan Online Apply Process

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार/बाइक लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
Central Bank of India Vehicle Loan
  • यहाँ पर आपको Vehicle Loan का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको Retail Loan के विकल्प पर क्लिक करना हैं.
  • उसके बाद आपको Apply for Loan पर क्लिक करना हैं.
  • एक आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको सबसे लोन टाइप में Cent Vehicle Loan पर क्लिक करना है.
  • आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी पर्सनल और इनकम डिटेल पूछी जा रही है सभी ध्यान से भरे.
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण करके सबमिट करे.
  • कुछ ही समय बाद बैंक प्रतिनिधि आपसे फोन पर संपर्क करेंगे और आगे की लोन प्रोसेस पूरी करवाएंगे.

Toll Free Number

हमने आपको इस पोस्ट में इस लोन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर दी है. फिर भी ऐसा हो सकता है की आपको आवेदन करते समय अन्य प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े. इसके लिए आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है.

  • Toll-Free Number: 1800 22 1911, 24/7

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Central Bank of India Vehicle Loan क्या हैं?

Ans इस लोन के माध्यम से आप खुद की कार अथवा बाइक खरीद सकते हैं.

Q2. Central Bank Of India Balance Enquiry Number क्या है?

Ans 09555244442

Q3. Central Bank of India Vehicle Loan की मिनिमम अवधि क्या है?

Ans मिनिमम अवधि 1 वर्ष है.

Q4. Central Bank Vehicle Loan के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans इस प्रकार का लोन लेने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 675 होना चाहिए.

Q5. Central Bank of India Vehicle Loan में इंटरेस्ट रेट क्या है?

Ans इसकी अधिक जानकारी आपको ऊपर पोस्ट में मिल जाएगी.

Q6. Central Bank का भारत में हेड ऑफिस कहा हैं, इसका कांटेक्ट नंबर क्या है?

Ans मुंबई, कांटेक्ट नंबर – 022- 61648786

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment