Driving Licence Online Apply In Bihar 2023 Full Process | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Name of service:-

Driving Licence Online Apply In Bihar

Post Date:-12/06/2023
Motive:-Online Apply For Driving Licence
Aouthority:-Parivahan Vibhag
Apply Mode:-Online / Offline
Short Information:-इस पोस्ट में आपको Driving Licence से जुड़ी सारि जानकारी मिलने वाली है, जैसे DL Online Apply कैसे करे, DL Apply करने में लगने वाले documents क्या-क्या हैं , ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कितने पैसे लगते है , ये जानकारी आपको निचे मिलने वाली हैं |

Driving Licence Kya Hai?

Driving Licence एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो हमें किसी भी तरह के कमर्शियल या प्राइवेट गाड़ी को चलाने की अनुमति प्रदान करता है। जिस प्रकार आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड, हमारी जाति को प्रमाणित करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है उसी प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस हमें वाहन चलाने के लिए अधिकार प्राप्त करता है | बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप वाहन नहीं चला सकते हैं |

Driving Licence बनाने का पूरा प्रोसेस 2 स्टेप में होता है। पहले स्टेप में आपको Learning Licence के लिए अप्लाई करना है और दूसरे में Driving Licence के लिए अप्लाई करना है और आपको हम इस पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सभी प्रक्रियाओ को विस्तार से बताएंगे इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Driving Licence Bihar New Update

अब आपको Learning Licence बनाने के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और बहुत ही आसान तरीके से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  • सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • Aadhar e KYC के माध्यमसे से लर्निंग लाइसेंस और ड्राइवरी लाइसेंस बनेगा
  • Driving Licence बनवाने से पहले Learning Licence बनवाना होता है
  • अब आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए
  • Aadhaar Kyc के माध्यम से सारा Detect कर लेता है 

यह भी पढ़े :-

Online Apply Fee

  • Learners Licence fee:- 2w+4w = 960
  • Driving Licence fee:- 2w+4w = 1800

Driving Licence Fees In Bihar

Sr Fee DescriptionAmount
1.Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper)Rs 30.00
2.Permanent Driving License on Smart CardRs 200.00
3.International Driving Permit  (on paper)Rupee 500.00
4.Renewal of Driving License on Smart CardRs 250.00
5.Driving test for each class of vehicleRupee 50.00
6.Endorsement of a new class of vehicle on Smart Card DLRs 200.00
7.Renewal of DL on Smart Card after the expiry of grace periodRupee 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof

यह भी पढ़े:-

Bihar Driving Licence Online Apply Related Documents

  • Aadhar Card
  • Age Proof (File size 200kb, jpg)
  • Address Proof (present)
  • Form 1 (self Declaration)
  • Photo
  • Signature
  • blood group
  • Mobile Number

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

आवेदन करने से पहले नीचे दिए गये NOTE को जरूर पड़े

Important Link

1. Learners Licence ApplyClick Here
2. Driving Licence ApplyClick Here
Application StatusClick Here
Application PaymentClick Here
Download form 1Click Here
Download form 2Click Here
Online Licence Apply PortalClick Here
Official WebsiteClick Here
NOTE:-
1 नया आवेदक पहले Learners Licence के लिए आवेदन करें | 
2 आवेदन करते वक्त site के द्वारा दी जाने वाली ricept या print को अपने device में save या print कर ले| 

Learners Licence Online Apply In Bihar Full Process Video

How to get a Driving License in Bihar?

Here’s how you can apply for a driving license online in Bihar

  • Visit Official Website parivahan.gov.in/parivahan
  • Click on ‘online services and select ‘Driving license-related services
  • Select the name of your state and then select Bihar
  • Click on apply online and then select a new driving license
  • Select state and transaction and then click on continue
  • Enter your learner’s license number and enter the date of birth
  • Fill out the form and then upload the documents online
  • Pay the fees online
  • An online application number will be generated
  • Visit the RTO office along with the original documents
  • Show the application number to the RTO official
  • Schedule a slot for your driving test
  • Appear for the driving test

Here’s how you can apply for a driving license offline in Bihar

  • Visit the RTO office near me
  • Collect the form and fill in all the required details
  • Attach the relevant documents and submit it to the RTO office
  • Pay the application fees
  • Schedule a slot for your driving license test to be conducted

Learners Licence Online Apply Full Process

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप सारी इंपॉर्टेंट डिटेल बताएंगे जिससे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सके। Driving licence online apply in Bihar में सबसे पहले आपको Learning Licence के लिए अप्लाई करना होगा।

तो चलिए देखते हैं कि Learning Licence के लिए अप्लाई कैसे करें।

Step 1 ऊपर  दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

parivahan

Step 2 यहाँ पर आप अपना State Name choose करले।

Step 3 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर लेफ्ट साइड में आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप New Learning Licence पर क्लिक करें।

Step 4 Learning Licence जारी करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजें करनी होगी:

  1. FILL APPLICATION DETAILS LL
  2. UPLOAD DOCUMENTS
  3. UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
  4. FEE PAYMENT
  5. VERIFY THE PAY STATUS
  6. PRINT THE RECEIPT
  • अब Continue पर क्लिक करें।

Step 5 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर पहले अपनी category सिलेक्ट कर ले अगर आप किसी special category में आते हैं तो। अगर आपके पास पहले से एक Learning Licence है तो नीचे वाले ऑप्शन “Applicant holds learning licence, enter LL number” पर क्लिक करें। Learning Licence का नंबर और date of birth डाल दें। अगर आपके पास Learning Licence नहीं है तो पहला ऑप्शन “Application doesn’t hold driving/ learning licence” choose करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

Step 6 अपना मोबाइल नंबर डालकर generate OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद authenticate with Sarathi पर क्लिक करें।

Step 7 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपने कुछ Details भरने है जैसे की

  • State, RTO Office, Pin Code
  • Personal Information
  • Qualification

इसके बाद आपको present address और permanent address fill करना है।

  • अगर आपका present address और permanent address सेम है तो आपको इसे भरने की कोई जरूरत नहीं है। आप ऊपर के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद duration of stay at present address मे year और month भर दे। अब आप को choose कर लेना है कि आप किस तरह का Driving Licence बनाना चाहते हैं। यहाँ पर आप एक से ज्यादा तरीकों के Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • नीचे आपसे पूछा जाएगा क्या आपको कभी disqualify किया गया है या आपके लाइसेंस को कभी cancel किया गया है? यहाँ पर अगर आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने किसी ड्राइविंग स्कूल से अपनी पढ़ाई की है? अगर आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या एक्सीडेंटल डेथ पर आपके organs को डोनेट कर दिया जाएगा? अगर आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा उसमें ok पर क्लिक कर दें। अब एक और बार ok पर क्लिक कर दें।

Step 8 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर print acknowledgement पर क्लिक कर दें।

Step 9 इसे सेव करके रख ले।

Step 10 अब आप फिर से पिछले पेज पर पहुंच जाएंगे। इस बार next पर क्लिक करें।

Step 11 अब आपको यहाँ पर अपनी फीस pay करनी है। यह 300 से लेकर 900 के बीच में कुछ भी हो सकती है। फीस pay करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 12 यहाँ पर

  • bank
  • gateway
  • Treasury
  • captcha code
  • email id
  • mobile number

भर दे। अब आप pay now पर क्लिक करें।

Step 13 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर terms and conditions के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद proceed for payment पर क्लिक करें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा। उसमें ok पर क्लिक कर दें।

Step 14 पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।

Step 15 पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप एक पेज पर redirect हो जाएंगे। यहाँ पर आप प्रिंट रिसिप्ट पर क्लिक करें। अपना रिसिप्ट डाउनलोड करले।

Step 16 अब यहाँ पर आपको अपना दो डॉक्यूमेंट अपलोड करने है पहला age proof और दूसरा address proof। इसमें आपको document, proof, document number, issue date डालना है। इसके बाद choose file पर क्लिक करें और अपना document upload करले। इसके बाद confirm पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर आपको address proof देना है। इसमें भी आपको document, proof, document number, issue date डालना है। इसके बाद choose file पर क्लिक करें और अपना document upload करले। इसके बाद confirm पर क्लिक करें। अब next पर क्लिक करें।

Step 17 अब यहाँ पर आपको Photo and signature Upload करना हेै। Upload करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 18 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Photo and signature Upload कर ले। इसके बाद upload and view files पर क्लिक करें। अब save photo and signature image files पर क्लिक करें। successfully insert होने के बाद next पर क्लिक करें।

Step 19 अब आप Format 1 or Format 1A प्रिंट कर ले। इसके बाद Slot book करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 20 आपके मोबाइल नंबर पर एक code सेंड किया जाएगा। code डालकर submit पर क्लिक करें।

Step 21 अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल आ जाएंगी। आप proceed to book पर क्लिक करें।

Step 22 अब आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर अब आप Available Date choose कर ले। Available को हमेशा हरे रंग से दर्शाया जाता है। लाल का मतलब होता है उस Date पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। Date के बाद Time choose कर ले। अब book slot पर क्लिक करें।

Step 23 इसके बाद confirm पर क्लिक करें। इसे print करके रख ले।

इस तरह से आप अपने Learning Licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Learning Licence के लिए अप्लाई करने के बाद आपको 6 महीने के अंदर अपने Driving Licence के लिए अप्लाई करना है।

Driving Licence Online Apply In Bihar Full Video

                               

How To Apply Driving Licence In Bihar (Driving Licence Apply)

तो चलिए देखते हैं कि Driving Licence के लिए अप्लाई कैसे करें।

Step 1 Driving Licence के लिए अप्लाई करने के लिए आपको parivahan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा।

OR

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here 

इसके बाद आप Driving Licence related services पर क्लिक करेंगे।

Step 2 यहाँ पर आप अपना State Name choose करले।

Step 3 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। इसके बाद आप New Driving Licence पर क्लिक करें।

Step 4 अब Continue पर क्लिक करें।

Step 5 अपना मोबाइल नंबर डालकर generate OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद authenticate with Sarathi पर क्लिक करें।

Step 6 यहाँ पर आपको Learner’s Licence number और Date of birth डालकर ok पर क्लिक कर देना है।

Step 7 अब आपके सामने वह सारे डिटेल आ जाएंगी जो आपने Learner’s Licence में भरी थी। यहाँ पर आपको बस अपना vehicle choose कर देना है। submit पर क्लिक कर दें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा। उसमें ok पर क्लिक कर दें।

Step 8 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Application Form download कर ले।

Step 9 अब आप Format 1 or Format 1A प्रिंट कर ले। अब नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 10 इसके बाद Slot book करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

Step 11 Driving Licence में स्लॉट बुक करने के लिए आपको Application number या Learner’s Licence number मे से किसी एक को choose करना होगा।

Step 12 हम उदाहरण के लिए Application number choose कर रहे है। अब आपको Application number, Application Date of birth, verification code डालकर सबमिट करना है।

Step 13 अब आपके सामने सारी डिटेल आ जाएंगी आपकी। इसमें आप अपना requested transaction select कर ले। इसके बाद Proceed to Book पर click करे।

Step 14 अब आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर आप Available Date choose कर ले। Available को हमेशा हरे रंग से दर्शाया जाता है। लाल का मतलब होता है उस Date पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। Date के बाद Time choose कर ले। अब book slot पर क्लिक करें।

Step 15 आपके मोबाइल नंबर पर एक code सेंड किया जाएगा। code डालकर submit पर क्लिक करें।

Step 16 अब आप confirm to slot book पर क्लिक कर दें।

Step 17 यहाँ पर आप अपने एप्लीकेशन को PDF की तरह save कर सकते हैं।

Step 18 अब फिर से ऑफिशल साइट पर जाएं और fee payments पर क्लिक करें।

Step 19 अब आपको Application number और Date of birth सबमिट करना है। इसके बाद click here to calculate fee पर क्लिक करें। अब आपको आपकी सारी payment details देखेंगी। यहाँ पर bank/ gateway/ Treasury, captcha code, email id, mobile number भर दे। अब आप pay now पर क्लिक करें।

Step 20 आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर terms and conditions के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद proceed for payment पर क्लिक करें।

Step 21 पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।

Step 22 इसके बाद आप अपने बैंक के login पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर login करें।

Step 23 अब confirm पर क्लिक करें।

Step 24 OTP डालकर अब confirm करें।

Step 25 अब आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो चुका है। यहाँ से आप रिसिप्ट प्रिंट करवा सकते हैं captcha code डालकर।

जब आप Driving Licence test के लिए जाएं तो अपने साथ application form, form 1, form 1A, receipt लेकर जाए।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q क्या DL बनाने के लिए RTO जाने की कोई जरूरत हैं।

Ans जी नहीं ” अब आपको RTO जाने की कोई जरुरत नहीं घर से ही Driving licence के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते।

2 Q मैं बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं

Ans 1 Visit parivahan.gov.in/parivahan.
2 Click on ‘online services and select ‘Driving license-related services’
3 Select the name of your state and then select Bihar.
4 Click on apply online and then select a new driving license

3 Q बिहार में Driving license की Fees क्या है ?

Ans driving license Bihar fee 2023  online:-
Learners Licence fee:- 2 wheeler + 4 wheeler = 960
Driving Licence fee:- 2 wheeler + 4 wheeler = 1800

4 Q बिहार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज क्या है ?

Ans बिहार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है :-
आधार कार्ड
आयु प्रमाण (फ़ाइल का आकार 200kb, jpg)
पता प्रमाण (वर्तमान)
फॉर्म 1 (स्व घोषणा)
तस्वीर
हस्ताक्षर
रक्त समूह
मोबाइल नंबर

5 Q बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनकर आता है ?

Ans ऑनलाइन आवेदन करने या टेस्ट देने के 30 दिनों के बाद आप का ड्राइविंग लाइसेंस बन कर तैयार हो जाता है और आपको प्राप्त हो जाता है |

6 Q बिहार में हैवी लाइसेंस बनवाने में कितना खर्चा आएगा?

Ans अगर आप हेवी लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसे बनवाने में आपको ₹4700 शुल्क जमा करना होगा |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

16 thoughts on “Driving Licence Online Apply In Bihar 2023 Full Process | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे”

  1. मैं दुविधा में फंस गया हूं ऑनलाइन एप्लीकेशन तो भरा किंतु गलती से टू व्हील मोटरसाइकिल में विदाउट गियर सिलेक्ट हो गया है मैं कैसे सुधार ,सकता हूं मेरा स्लॉट बुक हो चुका है और मैं एक एग्जाम भी अटेंड कर चुका हूं क्या इसकी कोई तरीका या सुविधा मिल सकती है क्या ऐसा कोई प्रावधान है जिसे सुधारा जा सकता है मदद कीजिए मुझे उस वक्त यह पता चली जब मैंने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड किया l

    Reply
  2. मैं दुविधा में फंस गया हूं ऑनलाइन एप्लीकेशन तो भरा किंतु गलती से टू व्हील मोटरसाइकिल में विदाउट गियर सिलेक्ट हो गया है मैं कैसे सुधार ,सकता हूं मेरा स्लॉट बुक हो चुका है और मैं एक एग्जाम भी अटेंड कर चुका हूं क्या इसकी कोई तरीका या सुविधा मिल सकती है क्या ऐसा कोई प्रावधान है जिसे सुधारा जा सकता है मदद कीजिए मुझे उस वक्त यह पता चली जब मैंने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड किया l

    Reply

    Reply
    • बिल्कुल आप उसे Edit कर सकते हो आप अपने ID को Open करना और फिर वहां से एक ऑप्शन आएगा ऐड वाइकल और वहां से जाकर आप हवाई कल को ऐड कर सकते हैं

      Reply
  3. Mera dl bihar ka hai booklet wala.isko smart card me kaise change Kara sakta hu.kya iske liye RTO office Jane k jarurat hai ya online ho sakta hai apply.

    Reply

Leave a Comment