Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 | बिहार पेंशनधारी E-Kyc ऐसे करें वरना पेंशन बंद होगा आवेदन शुरू

Name of service:-Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2023
Post Date:-02/02/2023 04:00 PM
Apply Process:-ऑनलाइन
Beneficiary:-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग
Benefits:-लोगो को पेंशन सुविधाएं प्रदान करना।
Short Information:-बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी पेंशन लाभार्थी के लिऐ E-labharthi Bihar पोर्टल लॉन्च किया गया है। इ-लाभार्थी पोर्टल के जरिए सभी पेंशन धारक पेंशन योजनाओ से जुड़े सारे काम कर सकते है और भुगतान की स्थिति के बारे मे भी पता कर सकते है इसके सम्बंधित सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे।

E-Labharthi Bihar Portal

बिहार सरकार ने Elabharthi Bihar Portal राज्य के ऐसे लोगो के लिए बनाया है जिन्हे सरकार द्वारा पेंशन मिलती है, उनको पेंशन सेवाओं के संबंधित कामों को सरल रूप से पहुंचाने के लिए इ-लाभार्थी पोर्टल की शुरूआत की गई है अब आपको पहले की तरह पेंशन संबंधित सेवाएं के लिए सरकारी कार्यालय जाने की ज़रूरत नहीं होगी इस पोर्टल पर आपको सारी सेवाएं ऑनलाईन घर बैठें प्राप्त हो जायेगी।

E-labharthi Bihar पोर्टल राज्य के सभी नागरिकों को पेंशन सुविधा प्रदान करने के लिए लॉन्च की गई है, इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी पेंशन योजाना का लाभ ले रहे लाभार्थी फिर चाहे वो वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन इत्यादि योजनाओं से सम्बंधित सारी जानकारी और पैंशन से जुड़े भुगतान राशि की स्थिति घर बैठे प्राप्त करने के लिए E Labharthi Bihar Portal का उपयोग कर सकते है।

बिहार ई लाभार्थी पोर्टल के लाभ

ई लाभार्थी पोर्टल के जरिए लोगो को विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे जैसे की:

  • इस पोर्टल पर पेंशन सेवाओं के सम्बन्धित सारी सुविधाएं मिल जायेंगी।
  • इस पोर्टल पर कई तरह के पेंशन योजनाएं के संबंधित
  • जानकारी उपलब्ध रहेगी।
  • अब घर बैठे पेंशन धारक मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए अपने पेंशन भुगतान की स्थिति देख सकते है।
  • अगर आपको पेंशन संबंधी सेवाओं मे किसी तरह की समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
  • इस पोर्टल के जरिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी जोड़ सकते है

ई लाभार्थी बिहार पोर्टल पर पेंशन स्कीम सूची Pension List Bihar

  • इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना
  • बिहार विकलांग पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी वृद्ध अवस्था पेंशन योजना
  • बिहार वृद्धजन पेंशन योजना
  • लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना

ई लाभार्थी पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाएं?

ई लाभार्थी पोर्टल द्वारा निम्नलिखित सेवाएं नागरिकों को प्रदान की जाती है:

  • Digital Sign Report
  • Details Of Pensioners
  • Pensioner Verification
  • PFMS Beneficiary Report
  • Beneficiary List District, Block, Panchayat Wise
  • Check Beneficiary Or Not
  • Jeevan Pramaan List (Finger ARIS)
  • Verified Aadhar Report
  • Aadhar Jeevan Pramaan Authenticated, Unauthorized Beneficiary List
  • pending life certificate list

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Life Certificate StatusClick Here
E-Labharthi E-KYC CSC LoginClick Here
E-Labharthi payment statusClick Here
E-Labharthi beneficiary status list Click Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Official Website Click Here
Note:-
इस आर्टिकल मे हमने आपको E-labharthi Bihar के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको बताया e labharthi kyc,pension list bihar, e labharthi e kyc kaise karen,e labharthi payment status, elabharthi toll free number से जुड़ी सारी जनकारी दी उम्मीद है आपको पसंद आया होगा।

E-Labharthi Kyc

अगर आप किसी भी प्रकार के पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं फिर चाहे वो विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, हो या फिर वृद्ध अवस्था पेंशन आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र ई लाभार्थी के पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करवाना होता है ताकि सरकार को यह मालूम चल सके कि जो पेंशन धारी अपना पेंशन उठा रहे है वो जीवित है या नहि है इसके लिये आपको E labharthi kyc करवाना पड़ता है। लेकिन सभी नागरिकों को elabharti KYC करना जरुरी नहीं होता जिनका नाम लिस्ट में मे उपलब्ध होगा उन्ही को KYC करना ज़रूरी होगा. CSC ऑपरेटर ई लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लिस्ट देख सकते है।

E-Labharthi Kyc Kaise Kare

  • ई लाभार्थी केवाईसी करवाने के लिए पेंशन धारी को आधार कार्ड और अपना बैंक पासबुक लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र ( CSC ) जाना होता है।
  • वहां पर आपको सीएससी संचालक को योजना के तहत जीवन प्रमाणीकरण यानी E-kyc करने को बोलना होगा।
  • फिर वो आपसे आधार कार्ड और अपना बैंक पासबुक लेकर आपका काम प्रॉसेस करेगा।
  • इसके बाद आपको बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन अपना उंगली लगाकर करना होगा।
  • फिंगरप्रिंट देने के बाद केवाईसी सक्सेसफुली कंप्लीट हो जाएगा।
  • आपको इस काम के लिए सीएससी संचालक को 5 से 10 रूपया देना पर सकता है।

E-labharthi Bihar Life Certificate Status kaise Check Kare

अगर आप अपने जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति देखना चाहते है तो ऑनलाइन ई लाभार्थी पोर्टल के जरिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके देख सकते है:

  • ई-लाभार्थी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेवसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर, “लाभार्थी के जीवन प्रमाण की स्थिति की जानकारी के लिए क्लिक करें”।
  • इसके बाद डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक सेलेक्ट करे फिर Beneficiary ID डालकर show के बटन पर क्लिक कर दे।
  • फिर आपको बिहार पेंशन भोगी जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस दिख जायेगा।

E-Labharthi Beneficiary Payment Status Kaise Check Karen

पेंशन योजनाओ से संबंधित भुगतान राशि के बारे मे जानने के लिए नीचे बताएं गए प्रॉसेस को फ़ॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको ई-लाभार्थी के आधिकारिक वेवसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर राइट साइड मे थ्री लाइन पर क्लिक करके पेमेंट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे फिर पेमेंट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक,बेनेफिशियर अकाउंट नंबर भरना होगा फिर सारी जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद elabharthi payment status के संबंधित सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

E-Labharthi Beneficiary Status List Kaise Check Karen

  • सबसे पहले आप elabharthi.bih.nic.in पर जाए
  • इसके बाद होम पेज पर e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login के लिंक पर क्लिक करे.
  • फिर राइट साइड मे “Payment Report” पर click करके Beneficiary Status List पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको District,ब्लॉक,पंचायत और Scheme Name सेलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Bihar pension beneficiary status list सामने आ जायेगी।

E Labharthi Toll Free Helpline Number

अगर आपको किसी भी तरह की पेंशन संबंधित सेवाओं में दिक्कत आती है तो आप घर बैठे हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए E लाभार्थी पोर्टल द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की स्मसाया होने पर कंप्लेंट कर सकते है।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. ई लाभार्थी बिहार पोर्टल क्या है?

Ans:- बिहार सरकार द्वारा elabharthi पोर्टल शुरू किया है इसके जरिए लाभार्थी जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे वो पेंशन के भुगतान की स्तिथि और पेंशन सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q2. बिहार ई लाभार्थी पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन?

Ans:- अथॉरिटी द्वारा E-labharthi Bihar app भी लांच कर दीया गया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या दिए अधिकारिक वेवसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए भी डायरेक्ट इंस्टॉल कर सकते है।

Q3. क्या ई लाभार्थी पोर्टल को कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा प्रयोग किया जा सकता है?

Ans:- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ई लाभार्थी पोर्टल पर जाकर CSP लॉगिन करके नागरिकों को योजनाओं के लाभ पहुंचा सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment