EPDS Challan Bihar Download For Ration Dealers, SFC Portal sfc.bihar.gov.in

Name of service:- EPDS Bihar Dealer Challan 2022 डाउनलोड कैसे करें?
Post Date:-25/12/2022
State:-Bihar
DepartmentFood and Consumer Protection Department, Government of Bihar
Apply Mode:-Online
Short Information:-आज हम जानेंगे कि EPDS Dealer Challan Download Kaise Kare इस पोस्ट में हमने sfc bihar gov यानी कि SFC Portal से डीलर चालान डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई है| PDS Challan, E Challan, EPDS Dealer Challan Download करने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

EPDS Challan Bihar (Dealer Challan) Kya Hai?

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, आपको बता दें कि बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत राशन वितरण करने वाले डीलर्स को बैंक में जमा करने के लिए अब एक चालान बनवाना बेहद ही जरूरी होगा, इस चालान को EPDS Bihar Dealer Challan कहते हैं |

EPDS Dealer Challan Download करने से अब डीलर सीधे ही बैंक खाते मैं राशि जमा कर सकता है. खाद्यान्न डीलर को बैंक में जमा करने की आवश्यकता पड़ती है। तो इसलिए यहाँ हमने sfc bihar gov यानी कि SFC Portal से डीलर चालान डाउनलोड कर सकते हैं| इसे डाउनलोड करने की जो प्रक्रिया है जिसके बारे में हमने नीचे पोस्ट में विस्तार से आपको बताया है इसलिए EPDS Dealer Challan Download करने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

EPDS Bihar Dealer Challan New Update

पहले के समय में संपूर्ण भारत में अनाज वितरण का कार्य ऑफलाइन किया जाता था जिसमें राशन कार्ड पर एंट्री कर दी जाती थी लेकिन वर्तमान डिजिटलीकरण के समय में अब बिहार राज्य के साथ साथ पूरे देश में राशन वितरण प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। यानी अब किसी भी व्यक्ति को अगर राशन प्राप्त करना है तो उससे e-POS मशीनों द्वारा आधार कार्ड सत्यापन के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली काम कर रही है।

इसी के साथ साथ अब सरकारी राशन की दुकानों के वितरण करने वाले वितरकों यानी डीलर (Dealers) को भी बिके हुए राशन का गल्ला उठान से लेकर चालान जमा करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन (Digital) हो चुकी है। और ऑनलाइन गला चढ़ाने या जितना राशन बिका है उसकी जानकारी एवं राशि सबमिट करने के लिए अब सभी राशन डीलरों को Aepds Dealer Challan डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है।

बिहार खाद्यान्न विभाग ने कुछ ही समय पूर्व राशन वितरण अधिकारिक पोर्टल और E-Pos मशीनों पर कुछ नए अपडेट किये हैं। और इसी कारणवश कई राशन वितरकों को अपना epds challan खोजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस पोस्ट में हमने आपकी उन सभी समस्याओं के बारे में जानकारी दी है तथा उनका समाधान करने की प्रक्रिया भी बताइए इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

यह भी पढ़े:-

Documents Required

  • ID number
  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Fingerprint
  • Mobile Number
  • Email ID

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

E Shram Card Registration Kaise Kare

E Challan Download BiharClick Here
Dealer Challan Bihar DownloadClick Here
RC Details Online CheckClick Here
PDS Challan Bihar SFC PortalClick Here
E Shram Card Registration Kaise KareClick Here
Aadhaar enabled Public Distribution SystemClick Here
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभागClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको बिहार ई चालान के बारे में सारी जानकारी प्रदान करें इसलिए अगर आप भी राशन मित्र हैं और डीलर चालान बनाना चाहते हैं तो आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

यह भी पढ़े:-

E challan Scheme Details

  • AAY
  • ANBY-Rice
  • ANBY-Gram
  • AAY Additional
  • ANP
  • PHH
  • PHH Additional
  • RELIEF
  • MDM
  • WBNP
  • Welfare-Hostel
  • APL
  • PMGKAY-PHH
  • PMGKAY-PULSES
  • PMGKAY-GRAM Additional
  • PMGKAY-GRAM
  • PMGKAY-AAY
  • PMGKAY-AAY Additional
  • PMGKAY-PHH Additional

Aepds Bihar RC Details in Hindi

  • अगर आप किसी भी महीने का RC Details देखना चाहते हैं तो इसे देखने के लिए सबसे पहले epos.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिपोर्ट्स सेक्शन में दिख रहे RC Details पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में Month, Year और RC No. भरकर Submit बटन पर क्लिक करें
  • इतना करते ही आपको Aepds Bihar RC Details दिख जाएगा।

E Challan Download Bihar

देखिए अगर आप भी बिहार राज्य में राशन वितरण का कार्य करते हैं तो इसके लिए आपको e-challan बनवाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप बिके हुए राशन की राशि को सबमिट करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ेगी| बिहार राज्य में सरकारी राशन Dealer के पास e Challan Bihar Download करने के दो तरीके हैं –

  • By Unique Reference Number (URN) 
  • By other Details (like- District, panchayat, block, Scheme, year, month)

EPDS Challan Bihar Download Kaise Kare?

अगर आप भी ई पीडीएस डीलर चालान रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है:-

  • सबसे पहले आपको EPDS Bihar Challan Download करने के लिए सबसे पहले Aadhaar enabled Public Distribution System (AePDS) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है, आप उस पर क्लिक करके सीधे ही बिहार खनन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं|
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा और आपके सामने कई अलग-अलग प्रकार की टैब दिखाई देंगे |
  • उसके बाद होम पेज पर मेनू बार में Depot आप्शन के अन्दर (Sub Menu) में दिख रहे Dealer Challan वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके सामने EPDS Challan Form ओपन हो जाएगा|
  • इसके बाद अब आपको Month, Year, District, Depot, FPS (epos machine code), और SIO चुनना होगा।
  • जो भी जानकारी आप देते हैं उसी के आधार पर Dealer Challan Detail For FPS लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको AAY और PHH राशन कार्डों के अंतर्गत बांटे गए गेंहू और चावल की मात्रा और कुल दाम की जानकारी दिखेगी।
  • अगर आप अपना डीलर चालान डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए PRINT DEALER CHALLAN बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका मोबाइल से लैपटॉप जिस से भी आपने सूची पता करी है उसमें यहां डाउनलोड हो जाएगा |
  • इसके बाद आप इसकी प्रिंट भी निकाल सकते हैं, और उसे अपने पास संभाल कर रख सकते हैं|

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q E Challan Download कैसे करें ?

Ans ई चालान डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार खनन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां से आप की जलन को डाउनलोड कर सकते हैं |

2 Q बिहार राशन डीलर चालान कैसे बनाते हैं ?

Ans बिहार राशन डीलर चालान बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई हैं इसलिए आप भी बिहार खाद्यान्न विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

3 Q क्या Dealer Challan बनवाना जरूरी है ?

Ans जी हां आपको डीलर चालान बनवाना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि इसी के आधार पर आपके द्वारा अर्जित राशि खाते में जमा होगी|

4 Q डीलर चालान बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरूरी चाहिए होंगे ?

Ans इसके लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होने जरूरी है इसके अलावा आईडी नंबर पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ आदि जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment