EWS Certificate Apply Online In Bihar 2023: EWS Certificate Download

Name of service:-EWS Certificate Apply Online In Bihar 2023
Post Date:-03/05/2023 02:00 PM
Apply Mode:-Online / Offline
Beneficiary:-People of Bihar
Full-Form:-Economically Weaker Sections
Short Information:-आज हम बात करेंगे EWS Certificate ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें बिहार में EWS Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है EWS Certificate डाउनलोड कैसे करें EWS Certificate बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज इस तरह की पूरी जानकारी देखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें|

EWS Certificate क्या है?

आज हम जानेंगे कि EWS Certificate क्या होता है? EWS Certificate का फूल फॉर्म Economically Weaker Section है। अगर आप general category से हैं और सरकारी नौकरी और पढ़ाई में 10 percent reservation चाहते हैं तो आपसे EWS Certificate की मांग की जाएगी। दरअसल ये इस बात का proof रहेगा की आप वाकई में Economic weaker section(EWS) में आते हैं. इससे आपकी annual income के बारे में पता लगता है |

अगर आप भी किसी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं या आपके भी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है तो आप EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं | सरकार ने अब आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है, इसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से EWS Certificate Apply Online कर पाएंगे | इस पोस्ट में हमने आपको EWS Certificate In Hindi से जुड़ी सारी जानकारी दी है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

  • 10% आरक्षण के लिए ऐसे बनेगा EWS Certificate जल्दी देखे

EWS Certificate Full Form

EWS Certificate सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू किया गया है

EWS Full Form:- Form Economically Weaker Section

EWS का हिंदी मैं इसका अर्थ होता है:- “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग”

EWS Certificate बनवाने के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से EWS Certificate Online Apply कर सकते हैं।

Ews Certificate क्या काम होता है?

EWS Certificate General Category के लोगो के लिए बेहद ही जरुरी दस्तावेज है आपको बता दें कि ews Certificate की शुरुवात सामान्य वर्ग के नागरिकों को आरक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

देश में आज के समय में सामान्य श्रेणी में आने वाले ऐसे कई लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन सामान्य वर्ग के लोगों को काफी समय से आर्थिक रूप से दबाया जा रहा था, उन्हीं लोगों को सहायता प्रदान करने के कारण भारत सरकार ने EWS आरक्षण व्यवस्था को लागू कर रही है।

अगर आप सामान्य श्रेणी में आते हैं और आप आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है तो आप EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि Ews Certificate बनवाने हैं से आप भारत सरकार द्वारा निर्धारित EWS General Category के तहत आ जायेंगे तो इससे आपको किसी भी परीक्षा मैं आवेदन करते समय या किसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा कुछ प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाता है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे पोस्ट में बताया हूँ।

EWS Certificate बनवाने के फायदे

EWS Certificate बनवाने के कई लाभ हैं जैसे कि:-

  • EWS Certificate general category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक चमत्कार है। क्युकी General Category में आने वाले लोगो ने कभी सोचा नहीं था कि उन्हे भी आरक्षण मिलेगा।
  • EWS Certificate की help से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है उन्हे अब सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण मिलेगा। यानी अब उन्हे सरकारी नौकरी मिलने मे कम दिक्कत आयेगी।
  • इसके साथ ही अब उन्हे education feild में 10% आरक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हे अब पढ़ाई मे राहत मिलेगी।

EWS Full Form In Hindi

EWS का फुल फॉर्म है Economically Weaker Sections जिसका हिंदी अर्थ है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

इसे भी पड़े

EWS Certificate Validity कब तक रहती है?

EWS प्रमाणपत्र वैधता के बारे में बात करें तो अलग-अलग राज्यों में EWS प्रमाणपत्र वैधता अलग-अलग होती है. कहीं पर इसकी वैध्यता 1 साल की होती है तो कही 6 माह की होती है |

आपको EWS Certificate बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है, इसके बाद आपको जब EWS प्रमाणपत्र वैधता खतम हो जाएगी तो आपको ऑनलाइन ही इसे आपको अपडेट करना है और या फिर उसके लिए पुनह आपको ऑनलाइन आवेदन करना है |

EWS Certificate कौन बना सकता है?

तो चलिए अब हम आपको EWS criteria in bihar के बारे में बताते है EWS Certificate के लिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोग को आते है। उनके लिए Government ने कुछ EWS Rules बनाए है। जिसकी मदद से पता चलता है कि कौन लोग EWS Category में आ सकते है और उन्हे EWS Reservation मिल सकता है।

EWS Certificate का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा दुर्लभ हैं और वह काफी गरीब परिवार से संबंधित हैं आदि प्रकार के लोगों के लिए यह प्रमाण पत्र बनाया जाता है, जिससे कि उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके और उनकी जीवनी को और सरल बनाया जा सके |

किसे EWS Category के अंतर्गत Reservation का लाभ नहीं मिलेगा

हम सब है की EWS Certificate के बहुत सारे फायदे है पर कुछ केस मेंews certificate benefits नहीं मिलते है तो चलिए मई आपको उनके बारे में भी बता दू।

  • जिन लोगो के पास 5 एकर या फिर उसके ज्यादा कि जमीन है उन्हे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप जहां रह रहे है वहां की जमीन अगर 1000 वर्ग फुट की हो या फिर उससे ज्यादा हो तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप अधिसूचित नगर पालिका में रहते है और आपके घर की जगह 100 वर्ग गज या फिर उससे ज्या है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आपके पास घर के अलावा 2 से 4 फ्लैट्स है या फिर उससे ज्यादा है तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते।

EWS Certificate ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता

  • आवेदक सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए
  • सभी स्रोतों जैसे कृषि, वेतन और व्यवसाय आदि से वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदकों के पास 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
  • आवासीय भूमि 100 वर्ग फुट से कम होनी चाहिए।
  • आवेदकों के पास 100 वर्ग फुट से कम की आवासीय भूमि होनी चाहिए
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में आवासीय भूखंड 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।

इसे भी पड़े

EWS Certificate आवेदन के लिए दी जानेवाली जानकारी?

  • Gender
  • Greeting
  • Date of birth
  • Home Address
  • Aadhaar Number
  • Name of applicant
  • Total family income
  • Applicant Mobile Number
  • Certificate Format (Language)

EWS Certificate Online Apply के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप जानना चाहते हैं कि Ews Certificate बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? तो आपको बता दें की EWS Certificate Apply Online in Bihar के लिए आपके पास से निम्न दस्तावेज होना बहुत ही जरूरी है:-

  • Voter ID (वोटर कार्ड)
  • Email ID (ईमेल आईडी)
  • Mobile No (मोबाइल नंबर)
  • Photo (350Kb) (फोटो)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Total Income of Family (आय प्रमाण पत्र)
Join Telegram GroupClick Here
EWS Certificate Online ApplyClick Here
EWS Certificate Application FormClick Here
जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदनClick Here
BC EBC Certificate Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note
आप जब भी EWS Certificate के लिए निकालने के लिए जाए तो आप आपके Original Documents जरूर साथ रखिए। यह Certificate आपको PDF के रूप में भी आ सकता है। जिसे आप Download करके Printout निकाल सकते है।

EWS Certificate Apply Online In Bihar Full Process Video

EWS प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

अगर आपने EWS Certificateके लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप यह जानना चाहते हैं कि यह प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है? तो आपको बता देगी अगर आपने EWS Certificate के लिए आज आवेदन किया है तो अगले 15 कार्य दिनों में आमतौर पर आपका EWS Certificate बनकर तैयार हो जाएगा| किन्ही कारणों वश या छुट्टी या अवकाश के कारण इसे बनाने में करीब करीब 20 दिन तक का समय लग सकता है इससे अधिक समय नहीं लगेगा |

EWS Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

  • Step #01 : सबसे पहले नीचे दी गई Website पर जाइए और Registration कीजिए। Registration करने के बाद आपको User ID और Password मिलेगा।
EWS Certificate Apply Online in Bihar
  • अब आपको उसी User ID और Password से लॉगिन करना है।
EWS Certificate Apply Online in Bihar
  • Step #02 : Login करने के बाद आपको Apply for Services में View All Available Service का Option दिखेगा। उसपर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सभी सर्विस की लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपको सर्च करना
  • आपके सामने अब Service List आजाएगी। अब आपको Economically और Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level पर Click करना है।
EWS Certificate Apply Online in Bihar
  • Step #03 : अब आपके सामने EWS Certificate Apply Form आजाएगा।
  • यहां पर आपको अपना अभिवादन चुनना होगा। उसके बाद आपकी जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर और नाम डालना है।
  • Step #04 : यहां आवासीय पता में आपको अपना सम्पूर्ण पता डालना है। अगर आप शहर के रहनेवाले है तो आप नगर पंचायत को select कर सकते है।
  • Step #05 : नीचे आपको अपनी Cast को Select करना है और अपने घरवालों के नाम डालकर अपना Mobile Number और Emai ID डालनी है।
  • उसके बाद परिवार की आय 8 लाख से कम डालकर आपको एक Photo Upload करना है।
  • Step #06 : Photo Upload करने के बाद आपको “I Agree” पर क्लिक करके Captcha को Solve करना पड़ेगा।
  • यह सब करने के बाद आपके Aadhar Card से को Mobile Number जुड़ा हुआ है उसपर एक OTP आयेगा जिसे आपको Verify करना है।
  • OTP को Verify करने के बाद आपके सामने आपका Form खूल कर आजाएगा। इसमें अपने जो Details भरी है उसे एक बार फिर से चेक करना है और Submit के बटन पर Click कर देना है।
  • Step #07 : Submit करने के बाद आपको एक Receipt मिलेगी जिसका आपको Screenshort या Printout निकालकर सुरक्षित रखना है।
  • 15 दिन के बाद आपके Mobile पर एक Message और Email भेजा जाएगा। जिसमे लिखा होगा आपका EWS Certificate सफलतापुर्वक बन गया है।

EWS आरक्षण प्रमाण पत्र Form PDF Download

मान लीजिए कि अगर किसी कारणवश आप EWS Certificate Online Apply नहीं कर पाते हैं या उन्हें निवेदन करने में आपको कोई समस्या आती है तो आप EWS Certificate के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं| इसकी भी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले EWS Certificate Apply Form प्राप्त करना होता है जिसे आप अपने नजदीकी Bihar लोक सेवा केंद्र पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं फॉर्म को लेने के लिए आपको दफ्तर जाना होगा तथा सारी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद उसके साथ आपको सारे दस्तावेज अटैच करने होंगे | उसके बाद आपको पुनः आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के लिए लोक सेवा केंद्र पर जाना होगा |

लेकिन हमने आपके समय की बचत करने के लिए EWS Certificate Apply Form PDF तैयार कर लीजिए| जिसके लिंक हम आपको नीचे दे देंगे आपको बस उस लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने EWS Certificate PDF Open हो जाएगा| यहां पर से आप EWS Certificate Apply Form PDF Download कर सकते हैं |

EWS Certificate के लिए स्टेटस चेक कैसे करें

ऊपर दी गई प्रोसेस के माध्यम से आप EWS Certificate Apply in Bihar करना सीख गए होंगे | और मान लीजिए कि आपने इस EWS Certificate के लिए आवेदन कर भी दिया है, लेकिन अब आप EWS Certificate Online Check करना चाहते हैं कि आप का प्रमाण पत्र बनकर तैयार हुआ है या नहीं तो EWS Certificate Online Check करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है|

EWS Certificate Online Apply करने के बाद जो रिसीप्ट आपको मिलती है उस पर आवेदन संख्या लिखा होता है. जिसकी मदद से आप EWS Certificate Online Check भी कर सकते है आपका प्रमाणपत्र बना है या नहीं. Bihar EWS प्रमाणपत्र स्टेटस देखने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा :-

  • EWS Certificate Online Check करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Bihar लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसकी लिंक हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने हम पर ओपन हो जाएगा यहां पर था आपको EWS Certificate Obline Status Check करने के लिए Application Status पर जाना है |
  • अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे रिफरेन्स नंबर अर्थार्त आवेदन संख्या के साथ और आवेदन करने की तारीख के साथ अपने EWS Certificate का स्टेटस चेक करना है.
  • सभी जानकारी रिसीप्ट से दखे कर भरना है और Submit पर क्लिक करना है.
  • सबमिट करते ही आपके सामने EWS Certificate Status होगा. जिसमे बताया गया होगा की आपका EWS Certificate बना है या नहीं और नहीं बना है तो कब तक बनेगा.

EWS Certificate Download Kaise Kare

EWS Certificate Download करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है क्योंकि जिस प्रकार हम नीचे आपको प्रक्रिया बताएंगे उसी के माध्यम से आप आसानी से EWS Certificate Download कर पाएंगे |

  • इसके लिए आपको Bihar लोक सेवा आयोग RTPS Portal पर जाना होगा जिसका लिंक हमने आपको ऊपर पोस्ट में दिया है |
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • होम पेज पर आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Track My Application पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर आपको अपने EWS Certificate Application Number डाल देना है |
  • इसके अलावा आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है वह सारी जानकारी आपको देना है |
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने EWS Certificate से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी |
  • यहां पर आपको देखना है कि अगर आपका EWS Certificate बनकर तैयार हो गया है तो आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं |
  • यदि आपका EWS Certificate बन गया है तो आप इसे घर बैठे डाउनलोड भी कर सकते है और इसका प्रिंटआउट निकलकर उसका इस्तेमाल कर सकते है|

EWS Certificate Offline Apply Process

इस process को करने में लिए आपको हमने नीचे जो EWS Certificate Format दिया है उसके Download करना है और कुछ Important Documents लगाने है। जैसे कि, 

  • Identity card
  • Income certificate
  • Caste certificate (अगर आपसे मांगे तो)
  • Pan Card
  • BPL Card (अगर आपके पास हो तो)
  • Bank statement (अगर मांगे तो देना है)

Documents की Xerox लगाकर आपको इन्हे EWS Certificate निकालने के विभाग में सबमिट करना है।

EWS Certificate ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको EWS फॉर्म खरीदना होगा और ऑनलाइन फॉर्म का पीडीएफ प्रिंट प्राप्त करना होगा, उसके बाद आपको उस फॉर्म को भरना होगा सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ जैसे फोटो आदि,

उसके बाद SI के पास जाएं और उसका हस्ताक्षर प्राप्त करें। इसके बाद अपने ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर जाना होगा और सभी दस्तावेज जमा करना होगा। और फिर आपका ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी पूरा हो जायेगा।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. EWS Certificate से सरकारी नौकरी में कितने प्रतिशत तक का आरक्षण मिलता है?

Ans  इसकी मदद से आपको सभी क्षेत्र में नौकरी के लिए 10 प्रतिशत तक का आरक्षण एवं छुट मिलता है.

Q2. EWS Certificate Online Apply कौन कर सकता है?

Ans सामान्य वर्ग के वैसे लोगो जिनकी आय 8 लाख से कम है एवं वो आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े हुए है वो EWS Certificate बनवाने के लिए Online Apply कर सकते है|

Q3. EWS कौन बनवा सकता है?

Ans EWS Certificate का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है।

Q4. EWS Certificate Apply Online के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

Ans EWS Certificate ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज निम्न है :-
मतदाता पहचान पत्र
आधार कार्ड नंबर
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
फोटो (350 केबी)
आय प्रमाण पत्र

Q5. EWS Certificate Full Form क्या है?

Ans EWS का फुल फॉर्म है Economically Weaker Sections जिसका हिंदी अर्थ है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |

Q6. EWS Certificate का Validity कब तक रहता है?

Ans EWS Certificate का Validity 6 माह से 1 साल के करीब की होती है |

Q7. EWS Certificate बनवाने से मुझे क्या लाभ मिलेगा?

Ans EWS Certificate के माध्यम से आप सरकार की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वर्ग में आ जाएंगे जिसके कारण से आपको सरकार द्वारा गरीबों के लिए जो भी योजनाएं चला रही है जा रही है उसका लाभ प्राप्त होगा |

Q8. EWS Certificate कैसे बनवाये?

Ans अगर आप सामान्य वर्ग में आते हैं और आर्थिक रुप से कमजोर है तो आप Bihar Service Plus के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Q9. कितने साल के लिए EWS प्रमाणपत्र मान्य?

Ans EWS Certificate 1 साल के लिए मान्य होता है लेकिन कुछ राज्यों में इसकी मान्यता केवल 6 माह के लिए भी होती है इसके बाद आपको इसे पुनः ऑनलाइन अपडेट कराना होता है|

Q10. How To Write Application For EWS Certificate?

Ans इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar लोक सेवा केंद्र पर जाकर EWS Certificate Form प्राप्त कर लेना है | इसमें सबसे पहले आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है, इसके बाद आपको अपने पति की जानकारी देनी है और इसके बाद आपका पोस्ट ऑफिस की जानकारी देनी है| इसके पश्चात आपको अपनी आय संबंधी विवरण देना है और फिर आपको जो भी जरूरी दस्तावेज फॉर्म में दिए मांगे जाते हैं उन सभी की फोटो कॉपी अटैच कर दें

Q11. EWS certificate Kya Hai?

Ans EWS का मतलब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है। अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो इस EWS Certificate की मदद से आप शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण पा सकते हैं।

Q12. EWS certificate Kyon banana padta hai?

Ans EWS प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी मदद से वे शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए EWS Certificate होना जरूरी है।

Q13. EWS certificate Kya Kam Mein Aata Hai?

Ans आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के लोगों के लिए EWS प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह EWS प्रमाण पत्र पढ़ाई और सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण प्रदान करता है।

Q14. EWS certificate ka kya fayda hai?

Ans EWS आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण प्रदान करता है।
EWS Certificate की मदद से आप पढ़ाई और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण पा सकते हैं।
EWS Certificate की मदद से सरकारी नौकरी पाना आसान है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

17 thoughts on “EWS Certificate Apply Online In Bihar 2023: EWS Certificate Download”

    • पोस्ट में वीडियो दी गई हैं उसे देख कर आप अप्लाई कर सकते हो

      Reply
  1. Sir mera Cast state Government Mai Reservation Mila hai but central Government mai nahi mila hai reservation too ham general mai hua for central government keya liya too mai jee main ka exam ka general ews ka cerficate baana wa sakta hu central goverment wala jo offilne banta hai

    Reply
  2. Sir kya bihar ews central Universities me kaam ayega ya uske lie mujhe central ka ews bnwana hoga? Please reply

    Reply
  3. I have bihar government issued EWS certificate but i requires EWS certificate issued by central for college admission.then ,what should i do?

    Reply
  4. Online apply kr dene ke baad, aur kuch krna hai ? ya fir sirf intezar krna hai ? Income Certificate to manga hi ni online apply me.

    Reply
  5. सर, मैं बिहार में नहीं रहता पर मैं बिहार का निवासी हूं मेरे पास जन्म प्रमाणपत्र भी है बिहार का। मेरा आधार कार्ड कोलकाता का है तथा मैंने अपनी पूरी पढाई भी कोलकाता से की है तो क्या मैं बिहार से EWS बनवा सकता हूं??

    Reply
    • आप के आधार कार्ड में एड्रेस बिहार का होना चाहिए तभी आप EWS सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हो

      Reply
  6. My grandparents have 3 son , my grand parents passed away in 2015 and the property is not disturbed yet my grandparents have 2 bigha land that does not have any flats or house and in rest 2 bigha house built my grandfather my father’s income is less than 8 lakh do i am eligible for ews?

    Reply

Leave a Comment