ISRO Recruitment Exam Pattern & Syllabus Download In PDF 2022-23

Name of Post:-Exam Pattern & Syllabus Download In PDF
Post Date:-29/12/2022 11:00 AM
Post Update Date:-
Exam Language:-Hindi & English
Advt Number:-ISRO:ICRB:02(A-JPA):2022
Selection ProcessWritten Exam and Skill Test
Category:-Syllabus & Recruitment & Job Post
Authority:-Indian Space Research Organization ISRO
Short Information:-आज हम बात करेंगे ISRO Recruitment Exam Pattern & Syllabus के बारे में| इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन ने अपने विभिन्न पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको ISRO Recruitment Exam Pattern & Syllabus से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

ISRO Recruitment Exam Pattern & Syllabus 2022-23

ISRO ने हाल ही में अपने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पहले से ही जानकारी होनी चाहिए. इसरो ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट आदि पदों पर कुल 526 वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, इस की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 है. इस पोस्ट में आज हम आपको इस भर्ती से संबंधित एग्जाम और उसके सिलेबस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे इस भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपको मदद मिलेगी.

ISRO Recruitment Exam Pattern & Syllabus Download In PDF 2023-23

Exam Pattern & Syllabus Download In PDF 2022-23

ISRO Recruitment Exam Pattern

अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आपको पहले से ही पता होना जरूरी है. आज हम आपको इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की इस भर्ती के अलग-अलग पदों के लिए सिलेबस की जानकारी देने जा रहे हैं.

Post Name – Junior Personal Assistant

अगर आप जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको बता दें कि परीक्षा का कुल टाइम 120 मिनट अर्थात 2 घंटे का रहने वाला है. इस पेपर में आपको कुल 3 सेक्शन देखने को मिलेंगे जिनमें नंबर ऑफ क्वेश्चन और टोटल मार्क्स की जानकारी आपको नीचे टेबल में मिल रही है.

ISRO Junior Personal Assistant Exam Pattern

Sl. NoSubjectNo. of QuestionsTotal Marks
01.English Language & Comprehension100100
02.Quantitative Aptitude & General Knowledge5050
03.General Intelligence & Reasoning Ability5050
04.Total200200

Details: Objective type, +1 & – 0.25 pattern of marking.

  • Post Name – Assistant/UDC

अगर आप असिस्टेंट/अप्पर डिवीज़न क्लर्क के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस के लिए परीक्षा का कुल समय 120 मिनट अर्थात 2 घंटे का रहने वाला है. इस पेपर में आपको कुल 4 सेक्शन देखने को मिलेंगे जिसके बारे में जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है.

ISRO Assistant/UDC Exam Pattern

S.No.SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
01.General English5050
02.Quantitative Aptitude5050
03.General Intelligence & Reasoning Ability5050
04.General Knowledge5050
05.Total200200

Details: Objective type, +1 & – 0.25 pattern of marking.

ISRO Recruitment Syllabus

अगर आप इस परीक्षा के पैटर्न को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इसके मुख्य रूप से 4 सेक्शन है जो जनरल इंग्लिश, क्वांटिटी एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल नॉलेज है. इन सभी के अंदर क्या सिलेबस होने वाला है इसकी जानकारी हमने टॉपिक वाइज नीचे दी है.

General English

  • Fillers
  • Cloze Test
  • Error Detection
  • Idioms & Phrases
  • Antonym/Synonym
  • Sentence Correction
  • Phrase Replacement
  • Reading Comprehension

Quantitative Aptitude

  • Age
  • Average
  • Percentage
  • Profit & Loss
  • Time & Work
  • Simplification
  • Approximation
  • Ratio & Proportion
  • Mixture & Allegation
  • Time, Speed & Distance
  • Simple Interest & Compound Interest

General Intelligence and Reasoning

  • Puzzles
  • Input Output
  • Blood Relation
  • Order & Ranking
  • Coding- Decoding
  • Alphanumeric series
  • Direction & Distance
  • Seating Arrangement

General Knowledge

  • Obituaries
  • Current Affairs
  • Static Awareness
  • Awards & Honors
  • Banking Awareness
  • Financial Awareness
  • Sports Abbreviations
  • Currencies & Capitals
  • Govt. Schemes and Policies
  • International Current Affairs

ISRO Recruitment Syllabus Skill Test on Computer

इस भर्ती के अंदर सभी पदों के लिए आपका कंप्यूटर पर एक स्किल टेस्ट होने वाला है जिसके अंदर आपको एमएस वर्ड , एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट का ज्ञान होना जरूरी है. हम आपको इन तीनों के ही सिलेबस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

MS Word ( for 35 marks)

  • Opening & Saving files,
  • Editing text documents,
  • Inserting,
  • Deleting,
  • Cut, Copy, Paste,
  • Undo, Redo,
  • Find, Search, Replace,
  • Formatting page & setting Margins,
  • Converting files to different formats,
  • Importing & Exporting documents,
  • Using Toolbars, Ruler,
  • Using icons, using help;
  • Formatting documents– Setting font styles, font selection – style, size, color etc, Type face – Bold, Italic, Underline, Case settings, Highlighting, Special symbols, Setting paragraph style, Alignments, Indents, Line Space, Margins, Bullets & Numbering,
  • Setting Page Style– Formatting Page, Page tab, Margins, Layout settings, Border & Shading, Column break, and line break;
  • Creating Tables– Table settings, Borders, Alignments, Insertion, Deletion, Merging, Splitting, Sorting, and Formula; Drawing- Inserting ClipArts, Pictures/Files, etc; ToolsSpell Checks, Mail Merge, Templates, Tracking changes, Security,
  • Printing documents,
  • Shortcut Keys etc.

MS Excel (for 35 marks)

  • Spreadsheet & Its applications,
  • Opening Spreadsheet,
  • Menus – Main menu, Formula Editing, Formatting, Toolbars, Using help,
  • Working with Spreadsheets – opening, saving files, setting margins,
  • Spreadsheet addressing– rows, columns & cells, referring cells & selecting cells, Short-cut keys,
  • Entering & Deleting Data- Entering data, cutting, copying, pasting, undoing, redoing, filling continuous rows/columns,
  • highlighting values, finding, searching & replacing, inserting data, inserting cells, columns/rows &
  • sheet, symbol, clipart, pictures, files, etc, Inserting functions, manual breaks,
  • Setting formula– finding the total in a column/row, using other formulae,
  • Formatting spreadsheets – Labelling columns & rows, formatting cell, row, column & sheet, Category – Alignment, font, border & shading, hiding/unhiding rows/columns, setting row height, column width,
  • Working with sheets– Sorting, Filtering, Validation, consolidation, and subtotal, creating charts – Drawing,
  • Printing, Error checking, spell checks, etc.

MS PowerPoint (for 30 marks)

  • Opening new presentations, different presentation templates, setting backgrounds, selecting presentation layouts;
  • Creating a presentation – Setting presentation style, adding text to the presentation,
  • Formatting a presentation – Adding style, color, gradient fills, arranging objects, adding header &
  • footer, Slide background, Slide layout,
  • Adding graphics to the presentation – inserting pictures, tables, etc. into the presentation, etc.

ISRO Recruitment Syllabus Stenography Skill Test

कंप्यूटर पर स्किल टेस्ट होने के अलावा आपका एक शॉर्टहैंड स्टेनोग्राफी टेस्ट भी होने वाला है. यह स्टेनोग्राफी टेस्ट 300 वर्ड का रहेगा जिसके लिए आपको 5 मिनट का समय मिलेगा और आपको 60 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड में शॉर्टहैंड टेस्ट पास करना होगा.

  • Shorthand test for 300 words @ 60 words per minute (Time: 5 minutes)

ISRO Various Post-Recruitment Selection Process

इस भर्ती के लिए आपको नीचे बताई गई सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा.

  • Medical
  • Written Test
  • Document Verification
  • Skill Test/Computer Literacy Test/ Stenography Test

ISRO Various Post-Recruitment Important Dates

Notification Released:-20/12/2022
Start Date For Online Apply:-20/12/2022
Last Date For Online Apply:-09/01/2023
Last Date For Payment of Fee:-11/01/2023

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Exam Pattern & Syllabus Download In PDF NewClick Here
Online Apply NewClick Here
ISRO Various Post Recruitment 2022Click Here
AAI Junior Executives Recruitment 2023Click Here
AAI Senior Assistant Recruitment 2023Click Here
AAI Various Post Recruitment 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Read Also –

How to Download ISRO Exam Pattern And Syllabus PDF

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको इसके ऑफिशियल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का पीडीएफ डाउनलोड करने की जरूरत पड़ने वाली है, जिसके लिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता रहे हैं.

  • सबसे पहले आपको इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • यहां पर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहां पर आपको Careers वाला ऑप्शन चुनना है.
ISRO Recruitment Syllabus
  • उसके बाद आपको ISRO रिक्रूटमेंट 2022-23 के विकल्प पर क्लिक करना है.
ISRO Recruitment Syllabus
  • उसके बाद आप ऊपर बताएगी फोटो के अनुसार क्लिक करके इस भर्ती से संबंधित सभी वैकेंसी के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके अलावा हमने ऊपर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में भी पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको प्रोवाइड करवाया है.

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. ISRO Recruitment Syllabus का पीडीऍफ़ कहा से डाउनलोड होगा?

Ans हमने आपको इस भर्ती से संबंधित सभी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को डाउनलोड करने का लिंक ऊपर पोस्ट में प्रोवाइड किया है.

Q2. ISRO Recruitment Syllabus का सिलेबस क्या है?

Ans ISRO Recruitment Syllabus के अंदर जनरल इंग्लिश, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी और जनरल नॉलेज जैसे सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे. बाकी की जानकारी आप ऊपर से प्राप्त कर सकते हैं.

Q3. ISRO Recruitment 2023 मैं कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?

Ans इस भर्ती में 526 पदों पर भर्ती की जा रही है.

Q4. क्या इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल ISRO Recruitment Syllabus जारी कर दिया है?

Ans हां, इस भर्ती के लिए ऑफिशियल एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी हो चुका है. आप ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकते हैं.

Q5. शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2023 है.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment