Fastag KYC Online Kaise Kare 2024 | Check Your NETC FASTag KYC Status

Name of service:-Fastag KYC Update Online
Post Date:-01/02/2024
Apply Mode:-Online
BenefitsKYC of All Fastag Will Be Updated
BeneficiaryAll Vehicle Owners In The Country
Post Type:-Services, Central Government Schemes
ObjectiveProviding The Facility of IHMCL Fastag KYC Update Status Check
Short Information:-नेशनल हाईवे के ऊपर टोल प्लाजा को कलेक्ट करने के लिए Fastag पेमेंट सिस्टम को लांच किया गया था। Fastag पेमेंट सिस्टम के माध्यम से आप टोल प्लाजा पर बिना देरी किए तुरंत अपने टोल का भुगतान कर सकते हैं। जिससे आपको ज्यादा समय तक वहां नहीं रुकना होता है। आज इस आर्टिकल में आपको Fastag KYC के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Fastag KYC Update Online

जब आप किसी नेशनल हाईवे पर गाड़ी चला कर जा रहे होते हैं तो आपको टोल वसूल करने के लिए टोल पर रोका जाता है। पुरानी टोल सिस्टम में गाड़ियों को लंबी-लंबी लाइन लग जाती थी और टोल का भुगतान किया जाता था जिसकी वजह से बहुत ज्यादा परेशानी आती थी। इसी वजह से Fastag पेमेंट सिस्टम को लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने टोल का भुगतान कर सकते हैं।

Fastag KYC Online Kaise Kare

आज इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि Fastag क्या है, Fastag के उद्देश्य क्या है, Fastag से क्या लाभ होते हैं साथ ही Fastag की केवाईसी आप कैसे कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Fastag क्या है?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की फास्टैग एक ऐसा भुगतान सिस्टम है जो नेशनल हाईवे पर उपलब्ध है। यहां पर आप अपने टोल का भुगतान बहुत ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से है। एक डिजिटल टैग आपकी गाड़ी की विंडशील्ड पर लगा दिया जाता है जिसके अंदर रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी होती है। जब आप टोल से गुजरते हैं तो वहां पर इस आईडी को स्कैन कर लिया जाता है और ऑटोमेटिक रूप से आपके टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है।

सरकार द्वारा फास्टैग के उपयोग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है ताकि टोल पर लगने वाली लंबी वाहनों की लाइन को बचाया जा सके जिससे पेट्रोल और समय दोनों की बचत होती है।

Fastag का उद्देश्य

सरकार द्वारा Fastag को शुरू करने का उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करना और टोल टैक्स के भुगतान को सुचारू रूप से चलाना है। ऑनलाइन माध्यम से भुगतान होने की वजह से टोल में हो रहे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाती है। टोल टैक्स पर लगने वाली लंबी लाइनों को कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपके पास भी गाड़ी है तो आप अपने वहां पर फास्टैग लगा सकते हैं और इस डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं।

Fastag के लाभ

  • हर कर में आपको नया फास्टैग लगवाना होता है।
  • देश का कोई भी नागरिक फास्टैग का लाभ उठा सकता है।
  • फास्टैग अकाउंट को आपके बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाता है।
  • एक बार फास्टैग लगाने के बाद 5 साल की वैलिडिटी आपको मिल जाती है।
  • कर पर लगे फास्टैग की वजह से आपके ईंधन और समय दोनों की बचत होती है।
  • फास्ट्रेक सिस्टम में आपकी कर का और आपका पूरा डाटा होता है जो आपस में लिंक हो जाता है।
  • फास्टैग का उपयोग जब आप टोल भरने के लिए करते हैं तो आपको कैशबैक कल आप भी मिलता है।

Documents Required

  • Email I’D
  • Address Proof
  • Driving License ETC
  • Passport Size Photo
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक के वहां की डिटेल
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवेदक का पैन कार्ड (PAN Card)
  • वाहन का मालिक होने का प्रमाण पत्र (RC)
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (Mobile Number)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Check Fastag KYC NewClick Here
Mobile ApplicationClick Here
FASTag Online Apply NewClick Here
FASTag Online RechargeClick Here
Fastag Activate Kaise KareClick Here
LPG Gas E-KYC Online 2024Click Here
Official WebsiteClick Here
Note:-
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में Fastag KYC Update Online के बारे में जानकारी दिया। अगर आप फास्टैग की केवाईसी करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं उसे फॉलो करें।

Fastag KYC Update Online प्रक्रिया

अगर आप फास्टैग का उपयोग करते हैं तो इसकी केवाईसी की प्रक्रिया को आपको ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर देना है। नहीं तो आपको ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
Fastag KYC Update Online
  • यहां पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको फास्टैग में लिंक मोबाइल नंबर और ओटीपी या पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जहां पर आपको My Profile के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको फास्टैग केवाईसी स्टेटस नजर आएगी।
  • अगर आपकी केवाईसी पेंडिंग है तो आपको मांगे गई सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करके सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आपकी प्लास्टिक केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Fastag KYC Status Check कैसे करें

अगर आप फास्टैग का उपयोग करते हैं तो आप इसकी केवाईसी स्टेटस को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है उसे फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
Fastag KYC Update Online
  • यहां पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको फास्टैग में लिंक मोबाइल नंबर और ओटीपी या पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जहां पर आपको My Profile के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Fastag KYC Status का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें आपके सामने स्टेटस की पूरी जानकारी नजर आने लगेगी।

Fastag KYC Update Offline प्रक्रिया

अगर आप ऑफलाइन माध्यम से अपनी फास्टैग की केवाईसी करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • आपको अपने उसे बैंक की ब्रांच में विजिट करना है जिसके माध्यम से अपने फास्ट टैग जारी किया है।
  • यहां पर जाकर आपको बताना है कि आपको केवाईसी करवाना है।
  • इसके बाद फास्टैग की केवाईसी के लिए आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म को भरकर आपको जमा करा देना है।
  • आवेदन फार्म के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी जमा करवा देनी है।
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपकी केवाईसी प्रक्रिया को अपडेट कर दिया जाएगा।
Fastag KYC Helpline Number

मैंने आपको इस आर्टिकल में फास्ट टैग और उसकी केवाईसी की प्रक्रिया की जानकारी दी है। अगर फिर भी आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो जिस बैंक से आपने फास्ट टैग लिया है उसकी हेल्पलाइन नंबर और कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। सभी फास्टैग बैंकों के कस्टमर केयर और हेल्पलाइन नंबर आपको नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Sr No.Issuing BankCustomer Care Helpline No
01.Airtel Payments Bank400/8800-688-006
02.Allahabad Bank1800-258-6680
03.AU Small Finance Bank1800-258-7300
04.Axis Bank Ltd1860-419-8585
05.Bank of Baroda1800-103-4568
06.Canara Bank1800-103-3568
07.City Union Bank Ltd1800-258-7200
08.Equitas Small Finance Bank1800-103-1222
09.Federal Bank1800-266-9520
10.FINO Payments Bank022-6868-1414
11.HDFC Bank1800-120-1243
12.ICICI Bank1800-210-0104
13.IDBI Bank1800-266-1962
14.IDFC First Bank1800-266-9970
15.IndusInd Bank1860-210-8887
16.Karur Vysya Bank1800-102-1916
17.Kotak Mahindra Bank18-602-666-888
18.Nagpur Nagarik Sahakari Bank1800-266-7183
19.PAYTM Bank1800-120-4210
20.Punjab Maharashtra BankNA
21.Punjab National Bank1800-419-6610
22.Saraswat Bank1800-229-999/1800-266-5555
23.South Indian Bank1800-425-1809
24.State Bank of India1800-110-018
25.Syndicate Bank1800-3011-3333
26.Union Bank of India1800-258-6400
27.YES BANK1800-3000-1113
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. क्या FASTag के लिए KYC आवश्यक है?

Ans फास्टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक का उपयोग किया जाता है। जब आपकी गाड़ी टोल से गुजरती है तो वहां पर आपके टैग को स्कैन कर लिया जाता है और आपके लिंक किया कि बैंक अकाउंट से आपकी टोल की राशि कट कर ली जाती है।

Q2. फास्टैग रिचार्ज कितने का होता है?

Ans आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कितना भी रिचार्ज करवा सकते है मिनिमम राशी 150 रूपये होती है।

Q3. Fastag कहाँ पर मिलता है?

Ans फास्टैग आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटिएम, सभी बैंक आदि से खरीद सकते है।

Q4. क्या बिना Fastag के काम चल सकता है?

Ans भारत सरकार द्वारा अब भारत के सभी वाहन मालिकों के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो वाहन मालिकों को दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है और इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Q5. फास्टैग की वैलिडिटी कितनी होती है?

Ans इसकी वैलिडिटी 5 वर्ष होती है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment