Name of Post:- | HDFC Bank Account Opening Online |
Post Date:- | 5/05/2023 1:00 PM |
Apply Mode:- | Online |
Bank:- | HDFC Bank |
Motive:- | To Open Zero Balance Account |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे HDFC Bank Account Opening Zero Balance के बारे में| HDFC बैंक द्वारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको HDFC Net Banking, Mobile Banking, Home Loan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे। |
HDFC Bank Account Opening Zero Balance
HDFC Bank Account Opening Zero Balance, HDFC बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक जमा खाता सुविधा है जिसमें आप अपनी बचत जमा कर सकते हैं। HDFC Bank खाता खोलने के लिए कुछ शर्त की पेशकश करते हैं कि आप खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखें।
इस प्रकार का अकाउंट ओपन करवाने पर आप ही रखरखाव शुल्क का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके अलावा कुछ प्रकार के बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि अनिवार्य नहीं है।
इस प्रकार के बैंक खाते को HDFC Bank Zero Balance Account कहा जाता है। इस पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से एक बचत खाता खोल सकते हैं, Zero Balance Account Opening मैं आपको इसमें न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है।
What is HDFC Bank’s Full form ?
HDFC Full Form:- Housing Development Finance Corporation Ltd.
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। HDFC Bank भारत देश के प्रमुख बैंकों में से एक है।
- Fino Payment Bank क्या है?| Fino Payment Bank ID कैसे ले ?
- Axis Bank Zero Balance Account Opening With Full Video KYC
HDFC Bank Account Opening Charges
एचडीएफसी बैंक में अगर आप जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, यह पूरी तरह निशुल्क है | लेकिन आपको एचडीएफसी में सेविंग अकाउंट पर कुछ चार्ज लगता है उसकी जानकारी नीचे पोस्ट में है|
एचडीएफसी बैंक के रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के रेट और फीस इस प्रकार हैः-
चार्जेस का डिस्क्रिप्शन | रेगुलर सेविग्ंस अकाउंट |
न्यूनतम एवरेज बैलेंस की आवश्यकताएं | मेट्रो/अर्बन ब्रांचेजः एएमबी 10,000 रुपये ,सेमी-अर्बन ब्रांचेज : एएमबी 5,000 रुपये ,रूरल ब्रांचेज एक्यूबी 2500 रुपये या न्यूनतम एक साल एक महीने के लिए 10,000 रुपये का फिक्स डिपॉजिट |
यह भी पढ़े :-
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुद्रा लोन योजना आवेदन कैसे करें
- RTPS Bihar जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र Online Apply कैसे करे
HDFC Bank Account Opening Documents Required
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Ration Card
- Passport Size Photo
- Driving Licence
- Income Certificate
- Mobile Number
- Email ID
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Compress Image To 20KB के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
HDFC Bank Account Opening Zero Balance | Click Here |
HDFC Bank Net Banking Login | Click Here |
BSBDA – Zero Balance Account Opening Online | Click Here |
HDFC Bank Customer Care Numbers in India | Click Here |
HDFC Bank Mobile Banking | Click Here |
How to Open SBI Account Online With Video KYC | Click Here |
PNB ग्राहक सेवा केन्द्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Click Here |
HDFC Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हमने आपको एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने, मोबाइल बैंकिंग, एचडीएफसी नेट बैंकिंग, होम लोन ब्याज दर आदि सारी जानकारी प्रदान करें इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें| |
How to Open Zero Balance Account in HDFC Bank
यह भी पढ़े :-
HDFC Bank Account Opening Zero Balance
- एचडीएफसी बैंक में अगर आप ऑनलाइन अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से एचडीएफसी के ऑफिशल पोर्टल पर जाना है |
- जैसे ही आप एचडीएफसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की टैब दिखाई देगी |
- आपको HDFC Bank Account Open का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप फिर करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
- अब आपको यहां से Open Account Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आपके करें आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है |
- इसके बाद आपको दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड या पैन कार्ड को सिलेक्ट कर लेना है |
- यहां पर से आपको पैन नंबर या आधार नंबर डालना है तथा इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को फील करना है|
- आपने जो मोबाइल नंबर इंटर किया है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां डालना है वह नेक्स्ट पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको KYC करने के लिए डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करना है, उदाहरण के लिए आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है|
- अब आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है और आधार ऑथेंटिकेशन कर लेनी है|
- इसके बाद आपको आधार कार्ड केवाईसी को संपूर्ण कर लेना है|
- इसके बाद अब आपको अपनी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच सिलेक्ट कर लेनी है |
- अब आपके सामने एचडीएफसी बैंक का अकाउंट ओपन करने के लिए पर्सनल डिटेल का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा|
- यहां पर आपको सबसे पहले साइड में अपना एक फोटो अपलोड करना है इसके बाद अपना नाम ईमेल आईडी जन्म तारीख तथा बाकी सारी जानकारी सबमिट करना है |
- इस प्रकार आपको आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद एक बार उस फॉर्म को चेक कर लेना है और अंत में सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रक्रिया के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस के आधार पर आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा |
How can I register for HDFC Mobile Banking?
- सबसे पहले आपको google play store पर जाना है और इसके बाद आपको सर्च बार पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपको HDFC Bank Mobile Banking लिखकर सर्च कर देना है|
- जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने एचडीएफसी बैंक का आधिकारिक एप ओपन हो जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेना है |
- डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को आप अपनें मोबाइल में hdfc mobile banking app को इंस्टॉल करना पड़ेगा |
- इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है, अब आपके सामने यह एप्प खुल जायेगा |
- जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे सबसे पहले आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा | अब आपको अपना hdfc bank mobile banking register करने के लिए लॉगिन बॉक्स के नीचे “Set 4-digot PIN” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है |
- इसमें आपको अपना mobile number और customer id भरना होगा, ध्यान रहे कि आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो कि बैंक अकाउंट से लिंक है |
- आप जो भी मोबाइल नंबर देंगे उस पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी को भरने के बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- आप आपको अपने सबसे पहले एटीएम कार्ड की डिटेल देनी है इसके लिए आपको “-Select Debit Card-” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना एक्टिव डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
- सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको अपना 4 digit का Quick access PIN बनाने की जरूरत होगी |
- यहां पर आपको अपने हिसाब से चार डिजिटल सिलेक्ट कर लेना है तथा इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है और को ना उसी कोड को डालना है|
- जैसे ही आप दूसरी बार अपना पिन सही डालेंगे तब आपके सामने “Your Quick access PIN is set Successfully” लिखा हुआ आएगा |
- अगर यह मैसेज आ गया है तो इससे सिद्ध होता है कि आपका hdfc bank mobile banking और activate दोनों साथ में हो गया है |
HDFC Netbanking Registration
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा, होम पेज पर आपको अलग-अलग कई प्रकार की टाइम दिखाई देंगे |
- आपको HDFC Net banking Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने HDFC Net banking लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा|
- जैसे ही आपके सामने नेट बैंकिंग लॉगइन पेज ओपन होगा आपको New In Net Banking के विकल्प पर क्लिक करना है
- जिसे आप किसी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है |
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे आपको यहां फिल करना है|
- इस प्रकार आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा|
- अब अगर आपको अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना है तो उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है तो कृपया आप उसे अवश्य पढ़ें |
How can I activate HDFC Net banking?
- के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी प्रदान करनी है और उसका वेरिफिकेशन करना है |
- कार्ड की डिटेल देने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार से आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन संपूर्ण हो जाएगा |
HDFC Bank Netbanking Login
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताइ है |
- इसके बाद आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगइन कर लेना है |
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा |
- यहां पर से आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- लॉग इन करने के लिए आपको यूजरनेम के रूप में अपना कस्टमर आईडी डालना है |
- इसके बाद आपको पासवर्ड डालना है जो कि आपने रजिस्ट्रेशन करते समय निर्धारित किया है |
- इस प्रकार आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं|
- अब अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहता है तो यहां से आसानी से कर सकते हैं |
How can I do Net Banking?
- ऊपर दी गई प्रक्रिया के माध्यम से सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना है |
- इसके बाद आपको नेट बैंकिंग का लाभ लेने के लिए लॉगिन करने की आवश्यकता है |
- एचडीएफसी लॉगइन प्रोसेस हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है |
- उस प्रक्रिया के माध्यम से आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगइन भी कर लेना है|
- लॉग इन करने के बाद आप एचडीएफसी बैंक द्वारा नेट बैंकिंग में प्रधान होने वाली सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे|
HDFC Netbanking App Download
- HDFC Netbanking App Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना है |
- जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे आपके सामने सर्च बार दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है |
- यहां पर से आपको HDFC Netbanking App सर्च करना है |
- जैसे ही आपसे अच्छे करेंगे आपके सामने एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग एप्लीकेशन आ जाएगा |
- आपको इसे डाउनलोड कर लेना है और फिर इंस्टॉल कर लेना है |
- अब आपको इस ऐप को ओपन करना है, जिसे भी आप ओपन करेंगे आपके सामने एचडीएफसी बैंक लोगिन ऑप्शन दिखाई देगा|
- इस लोग इनबॉक्स में सबसे पहले आपको अपनी कस्टमर आईडी यानी यूजरनेम डालना है|
- इसके बाद आपको नेट बैंकिंग का पंजीकरण करते समय जो पासवर्ड बनाया था उसे डालना है|
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगइन कर पाएंगे और HDFC Netbanking App कि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे|
HDFC Home Loan
अगर आप भी HDFC Home Loan लेना चाहते हैं तो इसे लेने के लिए आपके पास दो प्रकार के ऑप्शन बैंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं | आप होम लोन लेते समय ब्याज दर के दो विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं | यह विकल्प कुछ इस प्रकार से हैं :-
- एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL):- इस प्रकार के एचडीएफसी होम लोन को फ्लोटिंग या वेरिएबल रेट लोन के नाम से भी जाना जाता है | इसके अंतर्गत ARHL में ब्याज दर, एच डी एफ सी की बेंचमार्क दर, यानी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) से जुड़ी होती है. एच डी एफ सी के RPLR में किसी भी तरह के बदलाव की वज़ह से लागू ब्याज दरों में भी बदलाव हो सकता है.
- ट्रूफिक्स लोन: इस प्रकार के लोन में होम लोन की ब्याज दर एक तय अवधि के लिए निर्धारित रहती है | जिसके बाद यह उस समय लागू ब्याज दरों के साथ एडजस्टेबल रेट होम लोन में अपने आप बदल जाती है | वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक द्वारा एफ सी एक ट्रूफिक्स लोन प्रदान किया जाता है जहां लोन की अवधि के पहले दो वर्षों के लिए ब्याज दर निर्धारित होती है |
HDFC Home Loan Interest Rates
चलिए अब बात कर लेते हैं कि HDFC Home Loan Interest Rates क्या है, जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे टेबल के रूप में प्रदर्शित करी है :-
लोन स्लैब | होम लोन की ब्याज दरें (% प्रति वर्ष) |
---|---|
महिलाओं* के लिए (30 लाख तक) | 6.75 से 7.25 |
दूसरों के लिए* (30 लाख तक) | 6.80 से 7.30 |
महिलाओं* के लिए(30.01 लाख से 75 लाख) | 7.00 से 7.50 |
दूसरों* के लिए (30.01 लाख से 75 लाख) | 7.05 से 7.55 |
महिलाओं* के लिए (75.01 लाख और उससे अधिक) | 7.10 से 7.60 |
दूसरों* के लिए (75.01 लाख और उससे अधिक) | 7.15 से 7.65 |
HDFC Loan Login Process
- एचडीएफसी बैंक लोन लॉगइन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है :-
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लेकर सेक्शन में दे रखा है |
- जैसे ही आप एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा |
- होम पेज पर आपको अलग-अलग प्रकार की कई सारी टैब दिखाई देंगी|
- यहां पर से आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- जैसे ही आप की तरह आपके सामने कुछ ऑप्शंस ओपन होंगे |
- यहां पर से आपको लोन अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा |
- अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है |
- इसके बाद आपको लॉगिन करती करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लोगिन डे फोटो ओपन हो जाएगा |
- प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से एचडीएफसी लोन लॉगइन प्रोसेस कर सकते हैं|
HDFC Bank Customer Care Number
अगर आपको एचडीएफसी बैंक में किसी प्रकार की समस्या आती है तो इसके लिए बैंक द्वारा एकाधिकार क्योंकि हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, इस नंबर पर कॉल करके आप एचडीएफसी बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अगर आपको आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है या एचडीएफसी होम लोन आदि से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल कर सकते है |
- HDFC Bank Customer Care Number :- 1860 267 6161
How can I register for HDFC Etoken?
- इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा |
- होम पेज से आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एचडीएफसी ईटोकन का प्रकार select कर लेना है|
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा, जहां पर आपको कुछ जानकारी भरनी है |
- सबसे पहले आपको अपना अकाउंट डिटेल्स देनी है, अपना नाम आधार नंबर जन्म दिनांक मोबाइल नंबर आदि देना है|
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको इस आवेदन फॉर्म फिल करना है|
- जैसे ही आप ओटीपी को फिल करेंगे आप का रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा|
Bihar Official Social Media
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q What is the share price of hdfc bank?
Ans Today’s share price of hdfc bank is 1,574.00 INR
2 Q Who is the owner of HDFC?
Ans Hasmukhbhai Parekh played a key role in the foundation of this company
3 Q Can I open an HDFC account online?
Ans Yes, HDFC Bank is Providing Online Account Opening Service.
4 Q What is hdfc ka balance inquiry number?
Ans hdfc ka balance enquiry number is 1800-270-3333
5 Q What is hdfc credit card balance check number?
Ans hdfc credit card balance check number is 5676712 check the balance of credit card by sending an SMS CCBAL Last four digits of your credit card on this number.
6 Q What is the HDFC bank account opening minimum balance ?
Ans HDFC Bank minimum balance of savings account is
metro Urban branches :- Rs. 10,000
Semi Urban branches:- Rs. 5,000
Rural branches:- Rs. 2,500
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|