Name of service:- | How to Open SBI Account Online With Video KYC | Online SBI Account Open Process |
Post Date:- | 02-10-2023 |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे How to Open SBI Account Online With Video KYC | Online SBI Account Open Process के बारे में|अब आप भी घर बैठे कर सकते है SBI Account Open कर सकते है |इस पोस्ट को पढ़कर आपको How to Open SBI Account Online With Video KYC | Online SBI Account Open Process से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
Open SBI Account Online With Video KYC
नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको State Bank Of India Account Online Open करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे |जिस प्रकार आज के समय में हर चीज डिजिटल हो रही है और SBI Online Banking की दिशा में एकोर कदम बढाया है अर्थात की अब आप भी घर बठे SBI Account Open कर सकते है |
SBI Account Open Online With Video KYC करने के लाभ
SBI Account Open Online With Video KYC करने के निम्न लाभ :-
- सबसे बड़ा लाभ SBI Account Open Online With Video KYC करने का यही है की इसका उपयोग आप घर बैठे ही कर सकते है |
- इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही रहती है |
- आपको घर बैठे ही अपने खाता संबंधी सूचना प्राप्त हो जाती है |
- लेंन दें करने में आसानी रहती है |
- SBI Video KYC सुविधा State Bank Of India प्रदान करती है तो निसंदेह इसका उपयोग किया जा सकता है |
SBI Video KYC Online SBI Account Open Related Document
SBI Online Account Open करने के लिए निम्न दस्तावेज जरुरी है :-
- पासपोर्ट (यदि हो तो )
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- नरेगा कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज (स्थायी अथवा वर्तमान में से)
- व्यक्तिगत (पहचान/पते के प्रमाण के रूप में स्वीकृत दस्तावेज)
यह भी पढ़े :-
जानिए Fino Payment Bank क्या है?| Fino Payment Bank ID कैसे ले ?
SBI Video KYC Online Account ( SBI Digital Account ) Eligibility
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- SBI Digital Account ओपन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड,पहचान पत्र , राशन कार्ड आदि सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए |
- आवेदक के पास मोबाइल की सुविधा होनी जरूरी है |
- SBI Digital Account खुलवाने वाले लोगो को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी होना जरूरी है |
State Bank Of India Mobile Banking
State Bank Of India Mobile Banking की सुविधा के ज़रिए ग्राहक फोन पर संपर्क केंद्र के माध्यम से अनेक State Bank Of India बैंकिंग लेनदेन सेवाएँ पूरी कर सकता है। फ़ोन बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए खाते में मोबाइल नंबर का पंजीकरण(रजिस्ट्रेशन) मूल पूर्वापेक्षा है
फोन बैंकिंग के लिए प्रयोक्ता आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होती है। प्रयोक्ता आईडी खाता संख्या होती है तथा पासवर्ड निम्नलिखित ढंग से भेजा जाता है/सृजित किया जाता है |
यह भी पढ़े :-
सहज पोर्टल क्या है ? Sahaj Jan Seva Kendra Registration kaise kre
State Bank Of India Mobile Banking Benefit
- खाता संबंधी सूचना
- अधिशेष तथा लेनदेन संबंधी विवरण
- डाक या ईमेल के माध्यम से अधिकतम 6 माहिने का खाते का विवरण
- चैक बुक जारी करने का अनुरोध
- चैक का भुगतान रोकना
- एकल चैक
- अनेक चैक
- सुबह 8.00 बजे से रात्री 8.00 बजे तक एसबीआई के खातों में अंतरण
- निर्धारित सीमा में अपने खातों में पैसा अंतरण
- निर्धारित सीमा में तीसरे पक्ष क खातों में पैसा अंतरण
- सावधि जमा खाता खोलना
- सावधि जमा
- विशेष सावधि जमा
Documents Required
- Passport
- Voter ID
- Driving license
- Aadhar Card
- NREGA card
- Pan card
Importent Link
Download YONO SBI Banking App | Click Here |
Mobile Banking | Click Here |
Internet Banking | Click Here |
Yono SBI Official Site | Click Here |
Official Site | Click Here |
Bihar Official Site | Click Here |
Note:- |
---|
SBI Video KYC Online Account में न्यूनतम 1000 रूपये होना ही चाहिए | अधिक जानकारी के लिए Official वेबसाइट पर विजिट करे | |
State Bank Of India Account Type
State Bank Of India में कई प्रकार की खातो को खुलवाने की सुविधा प्रदान करी जाती है जैसे :-
बेसिक बचत बैंक जमा खाता
बेसिक बचत बैंक जमा खाता किसी भी व्यक्ति द्वारा खुलवाया जा सकता है बशर्ते उसके पास वैध केवाईसी दस्तावेज़ हों। मूल रूप से समाज के गरीब तबके के लिए है ताकि उन्हें प्रभार या फीस के बोझ के बिना बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
बेसिक बचत बैंक जमा खाता विशेषताएँ
- सभी शाखाओं में उपलब्ध
- न्यूनतम अधिशेष राशि शून्य
- अधिकतम अधिशेष राशिः कोई ऊपरी सीमा नहीं
- चैक बुक सुविधा उपलब्ध नहीं
- आहरण केवल शाखाओं में आहरण फॉर्म से अथवा एटीएम के माध्यम से।
- बेसिक रूपे एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा।
बेसिक बचत बैंक जमा लघु खाता
बेसिक बचत बैंक जमा लघु खाता वैध केवाईसी दस्तावेज़ न रखने वाले 18 वर्ष से अधिक की आयु के किसी भी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है। केवाईसी में ढ़ील के कारण खाते के परिचालन में कई प्रतिबंध होते हैं। केवाईसी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के बाद खाते को नियमित/सामान्य बचत खाते में परिवर्तित किया जा सकता है। मूल रूप से समाज के गरीब तबके के लिए है ताकि उन्हें प्रभार या फीस के बोझ के बिना बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
बेसिक बचत बैंक जमा लघु खाता विशेषताएँ
- विशेषीकृत शाखाओं जैसे वैयक्तिक बैंकिंग शाखाओं(पीबीबी)/ विशेष वैयक्तिक बैंकिंग (एसपीबी) / मिड कॉर्पोरेट समूह (एमसीजी)/ कॉर्पोरेट खाता समूह (सीएजी) शाखाओं को छोड़कर सभी शाखाओं में उपलब्ध।
- शाखा से अथवा एटीएम के माध्यम से आहरण
- बेसिक रूपे एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा।
- न्यूनतम अधिशेष राशि शून्य है
- 50,000/- रु. का अधिकतम अधिशेष
बचत बैंक खाता
नामांकन सुविधा उपलब्ध है। मासिक औसत अधिशेष : शून्य अधिकतम अधिशेष की कोई सीमा नहीं है । लेनदेनों को दर्ज करने के लिए एक पासबुक जारी की जाती है। मूल पासबुक के खो जाने पर, मूल्य का भुगतान कर डुप्लीकेट पासबुक ली जा सकती है। खाता विवरण ईमेल के जरिए भी भेजा जा सकता है। निशुल्क समेकित खाता विवरण
बचत बैंक खाता विशेषताएँ
- मोबाइल बैंकिंग
- एसएमएस अलर्ट
- इंटरनेट बैंकिंग
- मासिक औसत अधिशेष के आधार पर सीमित निःशुल्क आहरण।
- योनो बैंकिंग
- स्टेट बैंक एनीवेयर
- एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा
- प्रति वर्ष निःशुल्क 25 चैक पन्ने। ग्राहक के तिमाही औसत अधिशेष के आधार पर पैसा लेकर और अधिक चैक जारी किए जा सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग चैनल के माध्यम से खातों के अंतरण की सुविधा।
State Bank Of India Current Account
State Bank Of India Current Account में वैयक्तिक दुर्घटना बीमा उपलब्ध (वैकल्पिक) है तथा ब्याज़ दरः शून्य है | साथ ही नामांकन सुविधा उपलब्ध है तथा अधिकतम अधिशेषः कोई सीमा नहीं और न्यूनतम औसत अधिशेष (एमएबी) आवश्यकता : Rs. 10,000 है |
चालू खाता विशेषताएँ
- पहले 50 चैक पन्ने निःशुल्क दिए जाएंगे ।
- मोबाइल बैंकिंग
- इंटरनेट बैंकिंग
- प्रथम वर्ष में निःशुल्क एटीएम कार्ड।
- 25000/- रु. तक प्रतिदिन निःशुल्क नकदी जमा।
- एक शाखा से दूसरी शाखा में निःशुल्क खाता अंतरण।
- आवश्यकता के अनुसार खाता विवरण मासिक/ तिमाही/ अर्धवार्षिक/ वार्षिक अंतरालों पर जारी किया जाता है।
- ईमेल के जरिए विवरण प्राप्त करने की सुविधा
How to Open SBI Digital Account Online With Video KYC
20 20 minutes
-
Step.1 Download SBI Yono App Registration Process
सबसे पहले आपको उपर दी गई वेबसाइट लिंक से SBI Yono App Download करना है |
-
Step.2 Registration Process
अब आपको New To SBI पर क्लिक करना है |
तथा Open Saving Account पर जाना है |
उसके बाद आपको Without Branch Visit पर क्लिक कर देना है | -
Step.3 Select Video KYC
अब यहा पर आपको Video KYC के लिए Insta Plus Account को चुनना है था न्यू Registration पर जाना है|
-
Step.4 Apply Process
अब आपको अपना मोबाइल नंबर और इमेल डालना है |
और Next पर क्लिक करना है |
मोबाइल पर ओटिपी आयेगा वो डालना है | -
Step.5 Fill Personal Details
अब आपके सामने Personal Details का पेज खुलेगा जिसमे आपको आधार नंबर डालना है |
अपना नाम तथा बाकि जानकारी सबमिट करे |
तथा अपना पासवर्ड बनाये | -
Step.6 Done Your Video KYC
अब आपको अंत में Video KYC के लिए Video call के द्वारा अपने दस्तावेजो की जानकारी देनी है जिससे आपका Video KYC पूरा हो जायेगा |
How to Open SBI Digital Account Online With Video KYC (video)
Frequently Asked Questions (FAQ)
1 Q SBI Digital Account कैसे Open करे ?
Ans आप प्ले स्टोर पर SBI Yono Bank app डाउनलोड करके अपना SBI Digital Account ओपन कर सकते है |
2 Q SBI Digital Account के लिए Video KYC कैसे पूरी करे ?
Ans SBI Digital Account के लिए Video KYC पूरी करने के लिए SBI Yono Bank app डाउनलोड करे और अपना Video KYC पूरा करे |
3 Q SBI Video KYC क्या है ?
Ans SBI Video KYC एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप घर बैठे State Bank Of India Digital Account Open कर सकते है |
4 Q SBI Video KYC के द्वारा बैंक खाता खोलने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
Ans SBI Video KYC के द्वारा बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड , पहचान पत्र , मोबाइल नंबर पेन कार्ड आदि होना जरूरी है |