IBPS PO & MT Recruitment 2024 Online Apply – Official Notification Out, Eligibility, Criteria, जाने आवेदन प्रक्रिया

Name of Job:-IBPS PO & MT Vacancy 2024
Post Date:-25/08/2024
Recruitment Year:-2024
Application Mode:-Online
Advt. No:-06/2024
Category:-Recruitment
Job Type:-Government
Job Location:-All Over India
Authority:-Institute Of Banking Personal Selection (IBPS)
Post Name:-Probationary Officer (PO), Management Trainee (MT)
Short Information:-बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तालाश कर रहे युवक एवं युवतियां के लिए एक बंपर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है, इस बहाली को इंडियन बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के द्वारा निकाली गई है, इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि से लेकर अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है।आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

IBPS PO & MT Recruitment 2024

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने का सबसे अच्छा समय अभी आया है, क्योंकि इस समय बैंकिंग क्षेत्र में बंपर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है, इस बहाली में Probationary Officers, Management Trainee के पदों के लिए बंपर भर्ती हो रही है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है, इस आर्टिकल में आपको इस बहाली प्रक्रिया के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पदों की संख्या एवं अन्य जानकारी विस्तृत रूप में दी जा रही है।

IBPS PO & MT Recruitment 2024

अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में निकाली गई इस बहाली में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए Important Link Section में आवेदन Link दी जा रही है।आप इन लिंक के द्वारा आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।और एक महत्त्वपूर्ण जानकारी आप इस बहाली में आवेदन करने से पहले इस भर्ती के Official Notification को एक बार अवश्य पढ़ें जिससे आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की ग़लती न हो सके।

Post Details

IBPS PO & MT Recruitment 2024 इस भर्ती में विभिन्न वर्गों में विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है, इस बहाली में कुल 4455 पदों पर आवेदन प्रक्रिया हो रही है।इस भर्ती में Probationary Officer, Management Trainee के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

Bank NameTotal No Of Post’s
Bank Of India885
Canara Bank750
Central Bank Of India2000
Indian Overseas Bank260
Punjab National Bank200
Punjab and Sind Bank360
Total Number Vacancy4455

IBPS PO Vacancy 2024

Participating Bank SCSTOBCEWS URTotal 
Bank of BarodaNot Reported (Nr)NrNrNrNrNr
Bank of Maharashtra NrNrNrNrNrNr
Bank of India1326623888361885
Canara Bank904516075380750
Central Bank of India3001505402008102000
Indian Overseas Bank4222842290260
Punjab National Bank3015542081200
UCO bankNrNrNrNrNrNr
Punjab & Sind Bank633410930124360
Union Bank of IndiaNRNrNrNrNrNr
Indian Bank NrNrNrNrNrNr
Total657332118543518464455

Educational Qualifications

आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है, इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ अन्य शैक्षणिक योग्यता भी जो इस भर्ती के लिए निर्धारित किया गया है ।

Candidate must have been Passed in Graduation in Any Stream in Any Recognised Institute or University of India.

Eligibility, Criteria

आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कुछ पात्रता एवं योग्यता निर्धारित किया गया है इस बहाली में आवेदन करने वालों के लिए पात्रता एवं योग्यता कुछ इस प्रकार से है….

  • आवेदक का चरित्र अच्छा हो।
  • आवेदक का शैक्षणिक योग्यता पूरा हो।
  • आवेदक का भारतीय होना आवश्यक है।
  • आवेदक का आयु सीमा 20 साल से कम न हो।

Age Limit

आवेदन प्रकिया प्रारंभ करने वाले आवेदकों के लिए आयु सीमा निर्धारित किया गया है, इस बहाली में आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित किया गया है। इस भर्ती में विभिन्न वर्गों में आयु सीमा में छूट सरकार के द्वारा निर्धारित आरक्षण नियम के अनुसार होगा।

  • Candidate Minimum Age Limit For Application. 20 Year
  • Candidate Maximum Age Limit For Application. 30 Year

Application Fees

आवेदन करने वाले आवेदकों को कुछ आवेदन शुल्क जमा करना होगा, इस भर्ती में आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लिए 850/- निर्धारित किया गया है। एवं अन्य वर्ग में आवेदन करने वाले आवेदकों को 175/- आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा इसके लिए आवेदक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एसबीआई ई चालान, यू पी आई, या अन्य बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं।

Category of CandidateApplication Fees
UR850/-
EWS850/-
OBC850/-
SC175/-
ST175/-
PWBD175/-
Payment ModeOnline, Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking, Mobile Banking, E Wallet, Cash Card, IMPS and E Challan Fee Mode

Selection Process

आवेदन प्रकिया करने के बाद आवेदक को कुछ अन्य प्रक्रियाओं में शामिल होना आवश्यक होगा, इन प्रक्रियाओं को को इस प्रकार से निर्धारित किया गया है।

  • Joining
  • Merit List
  • Short List
  • Interview
  • Main Examination
  • Primarily Examination

Important Dates

Common Recruitment Process (CRP) for Recruitment of Probationary Officers / Management Trainees in Participating Banks (CRP PO/MT-XIV)

Important EventsDates
Start Date For Online Apply:-01/08/2024
Last Date For Online Apply:-28/08/2024
Last Date For Editing Details:-28/08/2024
Last Date For Fee Payment:-01/08/2024 To 28/08/2024
Last Date For Printing Your Form:-12/09/2024
Primarily Examination Date:-October 2024
Main Examination Date:-November 2024
Conduct Pre Exam Tarninig Date:-September 2024
Declaration Of Final Result:-December 2024 / January 2025
Conduct Interview:-January 2025
Provisional Allotment:-April 2025

Documents Required

आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कुछ दस्तावेजों को आवश्यकता होगी, आवेदन करने वाले आवेदक इन दस्तावेजों को अपडेट करके अपने पास रखें जिससे उन्हें आवेदन प्रक्रिया करने में सुविधा हो सके।ये दस्तावेजों कुछ इस प्रकार से है।

  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड
  • आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Size 50 K.B)
  • आवेदक का स्कैन किया गया सिग्नेचर (20 K.B To 50 K.B)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Official NotificationCheck Out
Advertisement CheckCheck Out
RRB NTPC Vacancy 2024Apply Now
BPSC TRE 4.0 Bharti 2024Apply Now
RRB JE Recruitment 2024Apply Now
Bihar Police New VacancyApply Now
Official WebsiteIBPS Official Website
Note:-
इस आर्टिकल में आपको IBPS PO Management Trainee Recruitment 2024 भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जा रही है, अगर आप इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया करना चाहते हैं तो आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जा रही है, आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Online Apply Process

आवेदन प्रकिया आरंभ करने वाले आवेदकों को सबसे पहले IBPS के Official Website पर जाना होगा, इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा, इस पर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें, IBPS PO Management Trainee Recruitment 2024 के Option पर Click करने के बाद आपके सामने इस बहाली में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने से संबंधित जानकारी आपके सामने एक पेज पर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले New Registration For Candidate के Option पर Click करना होगा इसके बाद आपके सामने एक पेज Open होगा।

  • Stage 01 New Registration For Candidate
  • Registration प्रकिया प्रारंभ करने वाले आवेदकों को New Registration For Application पर Click करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक Registration From Open होगा इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • आवेदक को यहां पर जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • आवेदक के द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी जाएगा
  • अब ओ टी पी को आप ध्यानपूर्वक दर्ज करके वेरीफाई करें, उसके बाद Register के विकल्प पर Click पर करें, इसके बाद Registration की प्रकिया पूरी हो जाएगी और आपकी Registration की जानकारी आपके द्वारा दर्ज Mobile Number or Registered Email Id पर भेज दी जाएगी।
  • इस प्रकार आपका Registration की प्रकिया पूरी हो जाएगी ।
  • Stage 02 Login And Apply
  • आवेदक को Registration प्रकिया पूरा करने के बाद User ID or Password मिल जाएगा। इसके बाद आवेदक को Login के Option पर जाना होगा।
  • Login करने के लिए आवेदक को User ID or Password के साथ साथ Captcha Code ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • LOGIN करने के बाद आपके सामने इस बहाली का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  • आवेदक को यहां पर सलेक्ट करना होगा कि आप कौन से पद पर आवेदन कर रहे हैं।
  • उसके बाद आवेदक इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, एवं अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • Stage 03 Application Fee And Print Out
  • अंत में आवेदक को Application Fee का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा अब आवेदक के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
  • फिर आपको आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक के सबमिट कर देना है और एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।
  • इस आवेदन फार्म में सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन फार्म जमा हो जाएगा इसके बाद आप इसका एक प्रिंट और निकाल कर एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रक्षित रखें जो आपके विभिन्न प्रक्रियाओं में काम आएगी।
  • इस प्रकार आवेदक का आवेदन IBPS Probationary Officers, Management Trainee Recruitment 2024 के लिए जमा हो जाएगा उसके बाद आप इसके आगे की प्रक्रियाओं की तैयारी कर सकते हैं

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कैसे करें?

Ans आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Q2. आवेदक की आयु सीमा क्या है?

Ans आवेदक का आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित किया गया है।

Q3. आवेदन कितने पदों के लिए हो रहा है?

Ans आवेदन 4455 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है।

Q4. आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक होगी?

Ans आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 तक निर्धारित किया गया है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment