Indane Gas Agency Dealership Online Registration 2023

Name of Post:-New Indane Gas Agency Dealership
Post Date:-06/07/2023 10:00 PM
Post Update Date:-
Apply ModeOnline / Offline Apply Mode
Short Information:-आज हम बात करेंगे Indane Gas Agency Dealership Registration & Benefits के बारे में, आप इस पोस्ट को पढ़कर Indane Gas Agency Dealership से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Indane Gas Agency Dealership

Indane Gas Dealership Hindi, Indane Gas Agency Dealership Hindi, इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप, इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप विज्ञापन, indane gas dealership advertisement, Indane gas dealership tenders, Indane gas Dealership अगर आप किसी भी कंपनी जैसे Indane Gas Agency लेना चाहते है तो इस लेख की मदद से हम आपकी इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है की आप अपनी Indane गैस एजेंसी कैसे शुरू कर सकते है अगर आप नए बिज़नेस शुरू करना चाहते है और खुदका मालिक बनना चाहते है तो आप एक नई गैस एजेंसी शुरू कर सकते है इसको लेना बहुत आसान है लेकिन इसकी जानकारी भी होनी चाहिए की एक नई गैस एजेंसी कैसे शुरू की जाती है।

Indane Gas Agency Dealership

Indane Gas Agency Dealership Kya Hai

Indane Gas Agency Dealership इंडेन आज दुनिया में सबसे बड़े LPG Brand में से एक है और इसे Super brands council of India द्वारा प्रतिष्ठित उपभोक्ता सुपरब्रांड का दर्जा दिया गया है आज यह कंपनी India के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर Business करती है Indane Gas कंपनी के पास 94 बॉटलिंग प्लांट्स है जंहा कंपनी रोजाना 2 मिलियन सिलेंडरों को भरा जाता है और आज इंडिया के अन्दर 13.11 करोड़ घरों में में LPG पंहुचाती है जिससे Indian Oil विश्व स्तर पर LPG का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाता है। नीदरलैंड के एसएचवी गैस के बाद इंडेन ग्रामीण, पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के लिए 5 किलो के सिलिंडर और घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर और वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए 19 किलोग्राम और 47.5 किलोग्राम सिलिंडर उलब्ध करवाती है और आज इंडिया के अन्दर कंपनी के पास बहुत सी agency है जंहा से कंपनी अपने कस्टमर तक एलपीजी गैस पंहुचाती है और जैसे जैसे कस्टमर बढ़ रहे है वैसे वैसे कंपनी नई नई एजेंसी ओपन कर रही तो कोई भी person यदि गैस एजेंसी खोलना चाहता है तो Indane Gas Agency Dealership Kaise le और अपनी agency शुरु कर सकता है।

Indane Gas Agency Dealership

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस बिज़नेस की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे गैस एजेंसी एक अच्छा बिज़नेस मॉडल माना जाता है इस बिज़नेस की कोई सीजन नहीं होता यह साल के 365 दिन चलता है इस बिज़नेस से जुड़े हुए लोग अच्छी कमाई करते है।

बीते सालो में भारत के विकास ने काफी तेजी से रफ़्तार पकड़ी है और उसका अहम् हिस्सा LPG Gas को भी माना गया है भारत सरकार भी गैस के बिज़नेस को काफी सपोर्ट करती है।

जिस तरह देश तेजी से बदल रहा है और लोग आप मिट्टी के चुहलें से गैस पर आ रहे है इसलिए इसकी मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सरकार ने भारत के हर इलाके में नयी गैस एजेंसी शुरू करने के लिए भी बोला है जिससे LPG Gas कंपनियों में बिज़नेस की मांग भी बढ़ चुकी है ऐसे में आप किसी भी कंपनी की गैस डीलरशिप शुरू करना चाहते है तो आप शुरू में ही प्रॉफिट कमा सकते है और जो लोग पहले से इस बिज़नेस में है वो भी इस बिज़नेस से अच्छे पैसे बना चुके है।

Types Of Indane LPG Agency Dealership

किसी भी गैस एजेंसी की डीलरशिप चार प्रकार की होती है जिसके लिए आप आवदेन कर सकते है जो इस प्रकार है:-

  • शहरी वितरक- शहर के लिए
  • रु अर्बन वितरक- शहर और ग्रामीण इलाकों के लिए
  • ग्रामीण वितरक- केवल ग्रामीण इलाकों के लिए
  • दुर्गम क्षेत्र वितरक- जहा गैस सिलेंडर आसानी से नहीं पहुंच सकते
  • आप अपने इलाके के अनुशार अपनी गैस एजेंसी ले सकते है जिसको लेने का पूरी जानकारी निचे दी गयी है।

भारत में कितनी गैस एजेंसी है?

भारत में ऐसी कुछ नामी कंपनी है जो एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप देने का काम करती हैं. यह लेने के बाद आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. इन कंपनियों में शामिल है –

  • एचपी गैस HP Gas Agency
  • इंडेन गैस Indane Gas Agency
  • भारत गैस कंपनी Bharat Gas Agency

Indane Gas Agency Dealership Cost

आवेदन करने के साथ आपको इसकी फीस भी देनी होगी यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी मतलब अगर आपका आवेदन अस्वीकार हो जाता है तो आपकी फीस आपको बापस नहीं मिलेगी. इसकी फीस अलग अलग वर्ग के आधार पर अलग अलग होगी. शहरी और उर्बन वितरक में जनरल के लिए 10000 रूपये, OBC के लिए 5000 रूपये और ST या SC के लिए 3000 रूपये फीस होगी. ग्रामीण और दुर्गम छेत्रिय वितरक में जनरल के लिए 8000 रूपये, OBC के लिए 4000 रूपये और ST या SC के लिए 2500 रूपये होगी.

इंडेन एजेंसी डीलरशिप के लिए जमीन Required

यदि हम Indane Gas Agency Dealership के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;

  • Office:- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • Other Space:- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • LPG Godown:- 800 Square Feet To 1000 Square Feet

Investme For Indane Gas Agency Dealership

यदि इंडियन एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है, और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी (Investme For Indane Gas Agency Dealership) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;

  • Land :- Around Rs. 30 Lakhs To 50 Lakhs यदि खुद की जमीन है तो ये पैसे बच जायेंगे
  • LPG Godown & Office Cost :-  Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
  • Staff Salary :-  Around Rs. 1 Lakhs To2 Lakhs
  • Other Expense :-  Around Rs. 3 Lakhs To 5 Lakhs

Indane Gas Agency Dealership Cost

अगर आपको गैस सिलेंडर की डीलरशिप चाहिए तो आपको इसके लिए रुपए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है. एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आपको 20 लाख से लेकर 25 लाख तक की आवश्यकता होती है. 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपए में आपको एजेंसी की डीलरशिप मिल सकती है. डीलरशिप मिलने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए एक लोकेशन को भी सिलेक्ट करना होगा.

इस तरह आपको इस बिजनेस में 25 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रूपए तक का खर्चा आ सकता है. इतने रुपए का खर्च आने के बाद आप गैस एजेंसी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको दोबारा बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है. एजेंसी की डीलरशिप लेने के बाद आप इस बिज़नस को बहुत ही आसानी से कर सकते है.

Indane Gas Agency Dealership Criteria

अगर आपको इंडियन एलपीजी गैस का डीलरशिप चाहिए तो आपको इसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा. अगर आपके पास यह एलिजिबिलिटी नहीं है तो आप एलपीजी गैस का बिजनेस नहीं कर सकते हैं.

  • एलपीजी गैस का बिजनेस करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं.
  • आपको कम से कम 10th पास होना बहुत जरूरी है अगर आप 10th पास नहीं है तो आप एलपीजी गैस का डीलरशिप नहीं ले सकते हैं.
  • एलपीजी गैस की डीलरशिप लेने के लिए आपको कम से कम 21 साल का होना अनिवार्य है और आपकी उम्र 60 साल से कम होना जरूरी है. अगर आप 21 साल से लेकर 60 साल के बीच की उम्र के हैं तो आप एलपीजी गैस की डीलरशिप ले सकते हैं.
  • अगर आप एलपीजी गैस की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपके परिवार का कोई भी सदस्य ऑयल मार्केटिंग कंपनीज मैं जॉब नहीं करना चाहिए अगर आपके परिवार का कोई सदस्य को OMC में काम करता है तो आपको ऐसी डीलरशिप नहीं मिल सकती है.
  • एलपीजी गैस की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास एक जगह का होना भी बहुत जरूरी है और उस जगह पर एक गोडाउन या स्टोरेज हॉल भी होना बहुत जरूरी है जिसके बाद ही आपको एलपीजी गैस की डीलरशिप मिल सकती है.

Indane Gas Agency Eligibility

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक को कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए
  • इस व्यापार को चलाने के लिए आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • नोट – जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरत नहीं है।
  • किसी भी तेल कंपनी कर्मचारी के परिवार के सदस्य डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

Documents For Indane Gas Agency Dealership

यदि आप एलपीजी Indane Gas Agency Dealership :- के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने जमीन से लेके अपने परसनल दस्तावेज देने होंगे जैसे -:

Personal Documents

  • Other Document
  • Financial Document
  • ID Proof – आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID कार्ड
  • Address Proof – राशन कार्ड , इलेक्ट्रिसिटी बिल बैंक करंट बैंक अकाउंट का कैंसल चेक बुक।
  • आपका दो पासपोर्ट साइज फोटो और ईमेल ID फोन नंबर
  • Other Document में – आपका फिनांसियल दस्तावेज लगेगा और GST सेर्टिफिकेट लगेगा, उद्योग आधार सेर्टिफिकेट लगेगा,

Property Documents

  • आपके बिज़नेस का सिर्टिफिकेट लगेगा
  • आपके जमीन से रिलेडेट दस्तावेज लगेंगे
  • और आपको एक CSC सेर्टिफिकेट लगेगा
  • यदि आप किराय पे लेके एटीएम लगवाना चाहते है तो मालिक से NOC

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Indane Gas Agency Apply OnlineClick Here
Application Registration Click Here
Indane Gas Agency AdvertisementClick Here
Petrol Pump Kaise KholeClick Here
पैक्स के सदस्य बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करेClick Here
Indane Gas Agency Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

How to apply Indane Agency Through Video

Property Document PD Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Indane Agency Profit Margin Hindi

इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder  30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे.

इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए गैर-वापसी आवेदन शुल्क

वितरक का प्रकारआवेदक श्रेणीआवेदन शुल्क
शहरी और ररवन वितरकसामान्य10,000 रु
अ. पि. व.5,000 रु 
अ. जा. / अ.ज.जा.3,000 रु 
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक:सामान्य8,000 रु
अ. पि. व.4,000 रु 
अ. जा. / अ.ज.जा.2,500 रु 

किसी भी उम्मीदवार का  ड्रा मे चयन होने के बाद 7 कार्य दिवस के अंदर निम्नलिखित तालिका के अनुसार सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ साथ यथा लागू सुरक्षा राशि के 10% का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही उम्मीदवार को सफल घोषित किया जाएगा। Gas Agency Dealership चयन के बाद जमा होने वाले सुरक्षा राशि का 10% की जानकारी नीचे टेबल से पता कर सकते है॥

वितरक का प्रकारआवेदक श्रेणीउम्मीदवार द्वारा एफवीसी से पहले जमा की जाने वाली ( सुरक्षा जमा का  10% )
शहरी और ररवन वितरकसामान्य50,000 रु
अ. पि. व.40,000 रु 
अ. जा. / अ.ज.जा.30,000 रु 
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक:सामान्य40,000 रु
अ. पि. व.30,000 रु 
अ. जा. / अ.ज.जा.20,000 रु 

Indane Gas Distributor List

  • North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

इंडेन एजेंसी डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

How to apply online for Indane Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि Indane Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Indane की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन जब कंपनी किसी एरिया के लिए एजेंसी के लिए विज्ञापन नही देती है जब तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है और जब किसी एरिया में agency के लिए विज्ञापन आता है तो वंहा से आवेदन कर सकते है |

Indane Gas Dealership Contact Number

Indane Gas Customer Care Number

  • Sunil Mathur
  • Executive Director (LPG)
  • Indian Oil Corporation Limited
  • IndianOil Bhavan
  • G-9, Ali Yavar Jung Marg
  • Bandra (East), Mumbai
  • Tel: 022-26426249
  • Email: msunil@indianoil.in

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q इंडेन गैस एजेंसी कैसे खोलें ?

Ans इसके लिए आपको इंडेन गैस कंपनियों की डीलरशिप लेनी होगी.

2 Q कौन कौन सी कंपनी एलपीजी गैस की डीलरशिप देती हैं ?

Ans भारत में भारत गैस कंपनी, इंडेन गैस, एवं एचपी आदि कंपनियां जो डीलरशिप देती हैं.

3 Q एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए कितना शुल्क देना होता है ?

Ans यह अलग – अलग जाति के अनुसार अलग – अलग होता है.

4 Q गैस एजेंसी में कितना प्रॉफिट होता है ?

Ans अगर आप 1 दिन के 20 सिलेंडर ही बैचते है तो आपको इस बिजनेस में रोज के कम से कम 10,000 से लेकर 15,000 तक कमा सकते हैं. अगर आप अपने बिजनेस की सही से मार्केटिंग करते हैं तो आप इसमें रोज के 3,00,000 से लेकर 4,00,000 बहुत आसानी से कमा सकते हैं.

5 Q किसी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले ?

Ans अगर आप किसी कंपनी का एजेंसी लेना चाहते है तो सबसे अच्छा तरीका है सीदा एजेंसी से सम्पर्क करना इससे आप कंपनी के नियम और शर्तो को भी जान पाएंगे उदारण के लिए आप पतंजलि की एजेंसी लेना चाहते है तो सीदा कस्टमर नंबर पर कॉल करें इसके अलावा आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या मेल कर के भी ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है.

6 Q इंडियन गैस एजेंसी लेने के लिए क्या करना होगा ?

Ans आपको कम से कम 10वीं पास होना बहुत जरूरी है. आपकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. आपके परिवार का कोई भी सदस्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत नहीं होना चाहिए. आपके पास गैस सिलेंडर के भंडारन के लिए एक बड़ी जगह यानी गोदाम होना जरूरी है

7 Q गैस एजेंसी लेने में कितना पैसा लगता है ?

Ans यदि शहरी क्षेत्रों की बात करें तो जनरल कैटेगरी में आने वाले लोगों को आवेदन के समय 10000 रुपए की राशि का भुगतान करना होता है. यदि आवेदन करने वाला व्यक्ति ओबीसी कैटेगरी में आता है तो उसे 5000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा.

8 Q गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ले ?

Ans गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास 15 से 17 लाख रूपये होना चाहिए क्योंकि इस बिजनेस के लये एक गोदाम और दुकान की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए किसी समर्थ व्यक्ति को ही इसके लिए आवेदन करना चाहिए. आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एडिट किया जा सकता है लेकिन एक बार सबमिट हो जाने के बाद एडिट नहीं किया जा सकता है.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

3 thoughts on “Indane Gas Agency Dealership Online Registration 2023”

  1. Sir muje Indane gas ka dealership Lena he Somesar Rani Pali Rajasthan plz cont me
    Valaram Parihariya
    9860499740

    Reply
  2. Sir muje indane gas ka dealership Lena he momasar bikaner rajsthan jaichand lal meghwal 9610486785

    Reply

Leave a Comment