Indian Army JAG Entry Scheme 34th Batch Bharti 2024 | आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका, बिना किसी एग्जाम दिए

Name of Service:-Indian Army JAG Entry Scheme 34 Vacancy 2024
Post Date:-13/08/2024
Post Type:-Job
Recruitment Year:-2024
Apply Mode:-Online
Job Type:-Government
Job Location:-All Over India
Department:-Indian Army Armed Forces
Short Information:-क्या आप भी इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते है, लेकीन आपका सिलेक्शन नही हो रहा है, तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर है। आप Indian Army JAG Entry Scheme 34 Recruitment 2024 के जरिए बिना किसी Exam पास किए इंडियन आर्मी में ऑफिसर बन सकते है। आखिर यह JAG Entry क्या है। इसमें कैसे आवेदन करे। क्या ज़रूरी दस्तावेज होने चाहीए। इस भर्ती से संबंधित आपके जीतने भी सवाल है, उन सभी को हमने इस आर्टिकल में आगे कवर किया है। इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

Indian Army JAG Entry Scheme 34 Vacancy 2024

Indian Army ने कुछ दिनों पहले ही JAG Entry के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें आपको 5 पुरुषो के पदों देखने को मिलेंगे और 5 पदों महिलाओं के लिए रखे गए है। इस तरह से कुल 10 पदों पर यह भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी तरह की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। आवेदक के पास वकील की डिग्री होनी चाहिए। इसमें इंटरव्यू के आधार पर सीधा सिलेक्शन होगा।

Indian Army JAG Entry Scheme 34th Batch Bharti 2024

जैसा की हमने बताया की यह JAG Entry की भर्ती वकील के लिए ही होती है। इसमें आप ओनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी जानकारी हमने आगे इसी पोस्ट में बताई है।

Vacancy Details Total

Post Name, CategoryTotal PostArmy JAG Law Graduate Entry Eligibility
JAG MEN05Bachelor Degree in Law LLB with Minimum 55% Marks.Registration in Bar Council.CLAT PG Score Card.
JAG Women05Total Post 10

पोस्ट की जानकारी

अगर हम इस वेकेंसी में पोस्ट की बात करे तो 5 महीला और 5 पुरुषों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें सिलेक्शन होने पर सीधे आर्मी ऑफिसर की पोस्टिंग होती है। इसमें आप 14 साल के लिए नौकरी कर सकते है। इसके अलावा अगर आप अपने रिटायरमेंट की Age तक जब करना चाहते है तो कर सकते है। इसमें आपको बहुत सारी प्रोमोशन की Opportunity भी देखने को मिलेगी। आपकी कितनी Age होने पर कौन सा प्रोमोशन मिलेगा। इसके बारे में नीचे टेबल में बताया है।

Post NameAge
LieutenantOn commission
CaptainOn completion of 2 years
MajorOn completion of 6 years
Lt ColonelOn completion of 13 years
Colonel (TS)On completion on 26 years
ColonelOn selection basis subject to fulfilment of requisite service conditions
BrigadierOn selection basis subject to fulfilment of requisite service conditions
Major GeneralOn selection basis subject to fulfilment of requisite service conditions

Promotion के बाद सैलरी कितनी मिलेगी

Post NameSalary
Lieutenant56,100-1,77,500
Captain61,300-1,93,900
Major69,400-2,07,200
Lt Colonel1,21,200-2,12,400
Colonel (TS)1,30,600-2,15,900
Colonel1,39,600-2,17,600
Major General1,44,200-2,18,200

Age Limit

अगर हम इस भर्ती की Age Limit की बात करे तो इसमें आपकी आयु 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। (अगर आपकी जन्म तारीख़ 2 जनवरी 1998 से लेकर 1 जनवरी 2004 के बीच है तो आप इस JAG Entry 34 के लिए पात्र है।)

पात्रता

  • आवेदक के पास वकील की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक महीला या पुरुष Married नही होने चाहीए।
  • आवेदक के पास 2024 के CLAT PG Exam का स्कोर होना चाहिए।
  • आवेदक भारत, नेपाल का नागरिक है, तो वो इस भर्ती के लिए पात्र है।

Education Qualification

अगर हम JAG Entry 34 Scheme के Education Qualification की बात करें तो आप 10+2 में सरकारी संस्थान से पास होने चाहीए, इसके साथ LLB में 55% या इससे अधिक अंक होने चाहीए। इसके अलावा आपके पास 2024 CLAT PG Exam दिया है, तो इसका स्कोर कार्ड आपके पास होना चाहिए।

Application Fees

  • इसमें जो भी भुगतान है, वो आप ओनलाइन UPI, Credit Card या डेबिट Card की मदद से कर सकते हो।
CategoryFees
General -GEN/EWS/OBC₹0/-
SC/ST/PwBD/ESM/Female₹0/-
No Application Fee for the All Candidates Only Fill the Online Application Form

चयन प्रक्रिया

आर्मी और बाकी सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया के बारे में आपको पता ही होगा। लेकीन JAG Entry 34 Scheme की सिलेक्शन प्रक्रिया बहुत ही अलग है। इसमें अगर आप पात्र हो, तो आपको सबसे पहले इसमें आवेदन कर देना है। आवेदन करने के बाद Shortlisted Candidate की एक लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में जीन कैंडिडेट का नाम है। उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू 5 दिनों तक 2 फेस में होगा। उसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी होगी। उसमें नाम होगा उन सभी को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद आपका सिलेक्शन हो जाएगा।

  • Interview
  • Document Verification

Selection के बाद क्या होगा

जो कैंडीडेट सेलेक्ट हो गए है। उन्हें 49 weeks के लिए OTA Chennai भेजा जाएगा। वहा उनकी आर्मी ट्रेनिंग होगी। Training पूरी होने के बाद काबिलियत के अनुसार आर्मी में पोस्ट मिल जाएगी।

Important Dates

EventDate’s
Start Date For OnlineApply:-15/07/2024
Last Date For Online Apply:-13/08/2024 upto 05 PM Only
Last Date Complete Form:-13/08/2024
Course Start:-April 2025

Documents Required

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाईल नंबर
  • आवेदक का 10वी का मार्कशीट
  • आवेदक का 10वी का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का LLB का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewApply Now
Official NotificationCheck Out
SSC MTS Vacancy 2024Apply Now
Bihar ICDS Vacancy 2024Apply Now
AFMS Medical Officer BhartiApply Now
IBPS Clerk Recruitment 2024Apply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
इस JAG Entry 34 Scheme के तहत जो छात्रों LLB किए है, वो बिना किसी एग्जाम के Army में Join हो सकते है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

क्या आप भी Indian Army JAG Entry Scheme 34 Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपके लिए हमने यहां नीचे आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है।

  • इसके लिए आपको joinindianarmy.nic.in की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको होम Page पर Apply Online का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कीजिए।
Indian Army JAG Entry Scheme 34 Recruitment 2024
  • उसके बाद नए पेज पर रजिस्टर का बटन होगा। उस पर क्लिक कीजिए।
Indian Army JAG Entry Scheme 34 Recruitment 2024
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा उसे अच्छे से भर दीजीए और सबमिट कर दीजीए।
  • इसके बाद लॉगिन पेज पर जाओ।
  • वहा यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कीजिए।
Indian Army JAG Entry Scheme 34 Recruitment 2024
  • उसके बाद आपको Indian Army JAG Entry Scheme 34 Recruitment 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • उसमें एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा। उसमे मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर दीजीए।
  • उसके बाद सबमिट कर दीजीए।
  • इस तरह से आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. आवेदन शुल्क कितना है?

Ans इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।

Q2. कोन आवेदन कर सकता है?

Ans जिनके पास वकील की डिग्री है।

Q3. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans 13 अगस्त 2024

Q4. क्या भारतीय आर्मी की इस भर्ती में रिजर्वेशन मिलेगा?

Ans जी हां इसमें पात्र आवेदक को रिजर्वेशन का लाभ भी मिलेगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment