Jamabandi Bihar: Check Register 2 Bihar 2024: रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी पंजी कॉपी डाउनलोड करें

Name of service:-Jamabandi Bihar | Check Jamabandi Panji | Register 2 Bihar
Post Date:-28/08/2024
Service Launch By:-Government Of Bihar
Category:-Services, सरकारी योजना
Application Fee:-Nill, Not Application Fee
Check Mode:-Online & Offline Check Mode
Beneficiary:-Bihar Citizen, बिहार राज्य के नागरिक
Objective:-बिहार राज्य के लोगो को ऑनलाइन भूमि विवरण प्रदान करना
Department:-Department of Revenue & Land Reforms, Govt. of Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग बिहार सरकार पटना)
Short Information:-इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि Register 2 Bihar ? और हम जमाबंदी पंजी कैसे देख सकते हैं। जमाबंदी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है साथ में वेबसाइट लिंक भी दी गई है जहाँ से आप अपनी जमाबंदी पंजी देख सकते हो।

Jamabandi Bihar क्या है?

जमाबंदी के बारे में अगर आसान भाषा में समझे तो बिहार राज्य में किसी भी जमीन पर अपना कानूनी रूप से मालिकाना हक साबित करने के लिए जिस दस्तावेज की आवश्यकता होती है उसे जमाबंदी कहा जाता है| बिहार जमाबंदी एक प्रकार का जमीन पर आधिपत्य जाहिर करने के लिए कानूनी रूप से निर्मित दस्तावेज होता है जिसमें उस जमीन का मालिक का नाम लिखा होता है|

बिहार जमाबंदी के दस्तावेज को जमाबंदी पंजी कहा जाता है, इसी के माध्यम से ही पता चलता है की वर्तमान समय में में किसी भी जमीन का मालिक कौन है इसके अलावा जमाबंदी संख्या, तथा जमीन के मालिक के बारे में सारी जानकारी भी जमाबंदी पंजी में ही लिखी होती है।

Register 2 Bihar क्या हैं?

Bihar Register 2 एक प्रकार का ऐसा Ragister होता है जिसके अंतर्गत जमीन तथा जमीन पर मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति की सारी जानकारी रहती है, पहले के समय में जब सारी चीजे ऑफलाइन दफ्तरों में हुआ करती थी तब के समय में बिहार राज्य के प्रत्येक जिले के अंचल या प्रखंड के दफ्तर अर्थात बिहार तहसील कार्यालय पर एक रजिस्टर 2 होता है, रजिस्टर 2 के अंदर उस तहसील के सभी किसानो तथा असे व्यक्ति जिनके पास जमीन है उनकी सारी जानकरी होती है |

आज के समय में जब लगभग सभी क्षेत्रो में कार्य डिजिटल रूप से किया है, उसी प्रकार रजिस्टर 2 बिहार में सारी जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध होती है, इससे जुडी सारी जानकारी आपको Bihar Bhumi Official Website पर जाना है और रजिस्टर 2 पर अपनी जानकारी देख सकते है |

यह भी पढ़े:-

जमाबन्दी देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मोजा
  • जिला नाम
  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • जमाबंदी नंबर
  • जमाबंदी आवेदक का नाम

बिहार भूअभिलेख पर रजिस्ट्रेशन और लोगिन कैसे करे

बिहार भू अभिलेख पोर्टल की सर्विस का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर रजिस्ट्रेशन और लोगिन करना होगा इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताई जा रही है उसे फॉलो करें

Step I – Registration

  • सबसे पहले आपको Important Link के सेक्शन में नजर आ रहे Registration की विकल्प पर क्लिक करना है
  • एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जैसे दर्ज करके आपको वेरीफाई करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें कई प्रकार की डिटेल आपसे पूछी जाएगी जो आपको एक-एक करके दर्ज करनी है
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है

Step II – Login

  • लोगिन करने के लिए आपको Important Link में दिए गए लोगिन के लिंक पर क्लिक करना है

बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देखें और डाउनलोड करें?

बिहार भूमि पोर्टल पर अपना जमाबंदी पंजी देख सकते है और उसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रोसेस को ध्यान से फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि की ऑफिसियल पोर्टल का होमपेज अपने सामने ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपके ऊपर आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है
  • होमपेज पर ही आपको भू-मानचित्र का विकल्प सेलेक्ट करना है, जिससे एक नया पेज आपके सामने खुलता है।
  • इसके बाद आपको लोगिन के सेक्शन में Public Login के विकल्प पर क्लिक करना है और Login की प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • एक पेज खुलेगा जहाँ पर बहुत सारे आप्शन आपको नजर आयेंगे।
  • यहाँ पर आपको डॉक्यूमेंट टाइप में पंजी 2 सेलेक्ट करना है, और अन्य ऑप्शन भी सही प्रकार से सेलेक्ट कर लेना है।
  • अंत में आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी।
  • इसके बाद आपको पार्टी नाम की लिस्ट में अपने दादा-परदादा का नाम चेक करना है, उसके बाद आपको पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको एक पीडीऍफ़ खुलता हुआ नजर आएगा, जिसमे आपके सामने पंजी 2 रैयती खाता खुल जायेगा जिसे आप चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है।
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Jamabandi Panji DekheClick Here
Register-2 Bihar DekheRegistration || Login
अपना खाता देखेंClick Here
जमाबंदी नंबर देखेंClick Here
Online Lagan BiharClick Here
Bihar Dakhil KharijClick Here
Official WebsiteClick Here

इसे भी पड़े:-

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. अपने जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकले ?

Ans- जमाबंदी नंबर जानने के लिए आपको बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के कुछ जरुरी जानकारी जैसे” जिला “अचंल नाम ” हल्का नाम (पंचायत)” मैजा नाम”  खाता नंबर”  किस्म ज़मीन” इन सारी जानकारी दाल कर अपना जमाबंदी नंबर और निकाल सकते हो

Q2. जमाबंदी में हुई गलती को सुधार कैसे करें ?

Ans- पहले आप सही से जाँच ले कि सही में आपका जमाबंदी नंबर गलत है, अगर हा है ” तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके से जमाबंदी नंबर को सुधार कर सकते हैं।
1. ऑफलाइन सुधार के लिए – आपको अपने अंचल कार्यालय जा के कर्मचारी से मिले।
2. ऑनलाइन सुधार के लिए – आपको इस वेबसाइट Bhumi Sudhar Vibhag पे जा के आवेदन करना होगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

11 thoughts on “Jamabandi Bihar: Check Register 2 Bihar 2024: रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी पंजी कॉपी डाउनलोड करें”

  1. मैं दाखिल खारिज के आवेदन न २५९१/२२-२३ दिया किसीने आपत्ति भी नहीं डाला फिर भी दाख़िल खारिज नहीं हुआ , क्यों?

    Reply
  2. 2 भाई के नाम से जमाबंदी में दर्ज है तो किसका जमीन होगा

    Reply

Leave a Comment