KVIC Training Online Registration 2024 | बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा मौका

Name of Post:-KVIC Training Online Registration 2024
Post Date:-30/11/2023
Recruitment Year:-2023
Education Qualification:-5th/10th
Application Mode:-Offline
Job Location:-All Over India
Training Name:-बहुउद्योगीय प्रशिक्षण
Department Name:-Khadi & Village Industries Commission
Category:-Sarkari Yojana, Training Yojana, Education
Short Information:-सरकार कई प्रकार की ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च करके युवाओं को फ्री ट्रेनिंग देती है ताकि वह खुद का रोजगार प्राप्त कर सकें। राज्य सरकार भी इस प्रकार के प्रोग्राम चलते हैं। बिहार में KVIC Training Registration 2024 शुरू हो गया है। पांचवी पास या इससे ज्यादा पढ़े लिखे युवा इस फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

KVIC Training Online Registration 2024

अगर आप एक पांचवी पास व्यक्ति हैं और अभी तक बेरोजगार हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद बहुउद्योगिकीय प्रशिक्षण केंद्र खड़ी और ग्रामोद्योग द्वारा बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए कार्यक्रम शुरू हो गया है। अलग-अलग क्षेत्र में आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में फ्री ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए खुद का कारोबार करने का सुनहरा अवसर है।

KVIC Training Online Registration 2024

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। अगर आप KVIC Training Online Registration करना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देरी न करें। इस आर्टिकल में आपको इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

KVIC Training Registration

कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कहीं पर रोजगार पाना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में उनके पास खुद का रोजगार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। लेकिन बिना किसी ट्रेनिंग के ही खुद का रोजगार करने में भी बहुत समस्या आती है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से इसी समस्या को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। जिसमें आप अपनी पसंद की ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार कर सकते हैं।

इस आईटी ट्रेनिंग के लिए कौन-कौन सी योग्यता रखी गई है और किस प्रकार से आप इसमें आवेदन कर सकते हैं कौन-कौन से प्रशिक्षण ट्रेनिंग इसमें रखी गई है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Khadi and Village Industries Commission Training

इस आईटी रेनिंग प्रोग्राम में कुल 19 प्रकार के अलग-अलग ट्रेनिंग रखी गई है किसी की अवधि 2 महीने है तो किसी की अवधि 1 महीने और कई प्रोग्राम सिर्फ तीन सप्ताह के हैं। आप इनमें से अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं।

Sr. NoName of TrainingTraining Duration
01.रिफ्रेशर कोर्स खादी कताई (सोलर चरखा)2 माह
02.चरखा मैकेनिक प्रशिक्षण1 माह
03.रिफ्रेशर कोर्स खादी कताई प्रशिक्षण2 माह
04.रिफ्रेशर कोर्स खादी बुनाई प्रशिक्षण2 माह
05.मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण3 सप्ताह
06.टिकुली आर्ट प्रशिक्षण3 माह
07.सिलाई-कटाई प्रशिक्षण3 माह
08.कंप्यूटर एप्लीकेशन /टेली प्रशिक्षण3 माह
09.अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण1 सप्ताह
10.डिटजेंट पाउडर निर्माण प्रशिक्षण1 सप्ताह
11.फिनाईल निर्माण प्रशिक्षण1 सप्ताह
12.मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण1 सप्ताह
13.पेपर कन्वर्शन प्रशिक्षण1 सप्ताह
14.पापड़ निर्माण प्रशिक्षण1 सप्ताह
15.मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण1 सप्ताह
16.वर्मी कम्पोसअ प्रशिक्षण1 सप्ताह
17.इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण2 सप्ताह
18.प्लम्बर प्रशिक्षण2 सप्ताह
19पी.एम.ई.जी.पी. हेतु ई.डी.पी.10 दिन/ 5 दिन

Age Limit

यह ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आपके मिनिमम उम्र 16 वर्ष होना जरूरी है। अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्मीदवार इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रेनिंग के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए मिनिमम शिक्षक की योग्यता पांचवी पास रखी गई है। वहीं कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए मिनिमम दसवीं पास योग्यता रखी गई है पूरी जानकारी आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं।

Training ProgramEducation Qualification
रिफ्रेशर कोर्स खादी कताई (सोलर चरखा)5वीं पास
चरखा मैकेनिक प्रशिक्षण5वीं पास
रिफ्रेशर कोर्स खादी कताई प्रशिक्षण5वीं पास
रिफ्रेशर कोर्स खादी बुनाई प्रशिक्षण5वीं पास
मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण10वीं पास
टिकुली आर्ट प्रशिक्षण10वीं पास
सिलाई-कटाई प्रशिक्षण10वीं पास
कंप्यूटर एप्लीकेशन /टेली प्रशिक्षण10वीं पास
अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण5वीं पास
डिटजेंट पाउडर निर्माण प्रशिक्षण5वीं पास
फिनाईल निर्माण प्रशिक्षण5वीं पास
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण5वीं पास
पेपर कन्वर्शन प्रशिक्षण5वीं पास
पापड़ निर्माण प्रशिक्षण5वीं पास
मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण5वीं पास
वर्मी कम्पोसअ प्रशिक्षण5वीं पास
इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण10वीं पास
प्लम्बर प्रशिक्षण10वीं पास
पी.एम.ई.जी.पी. हेतु ई.डी.पी.पी.एम.ई.जी.पी. लाभार्थी

Training Fees

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंदर कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनमें आपको छात्रवृत्ति दी जाएगी वहीं कुछ प्रशिक्षण ऐसे हैं जिसमें आपको फीस का भुगतान करना होगा पूरी डिटेल नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Training ProgramFees
रिफ्रेशर कोर्स खादी कताई (सोलर चरखा)छात्रवृति
चरखा मैकेनिक प्रशिक्षणछात्रवृति
रिफ्रेशर कोर्स खादी कताई प्रशिक्षणछात्रवृति
रिफ्रेशर कोर्स खादी बुनाई प्रशिक्षणछात्रवृति
मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण2,000/-
टिकुली आर्ट प्रशिक्षण3,000/-
सिलाई-कटाई प्रशिक्षण1,000/-
कंप्यूटर एप्लीकेशन /टेली प्रशिक्षण1,500/-
अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण500/-
डिटजेंट पाउडर निर्माण प्रशिक्षण500/-
फिनाईल निर्माण प्रशिक्षण500/-
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण500/-
पेपर कन्वर्शन प्रशिक्षण500/-
पापड़ निर्माण प्रशिक्षण500/-
मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण500/-
वर्मी कम्पोसअ प्रशिक्षण500/-
इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण1,000/-
प्लम्बर प्रशिक्षण1,000/-
पी.एम.ई.जी.पी. हेतु ई.डी.पी.नि:शुल्क

Documents Required

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पूरा बायोडाटा
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक की शैक्षणिक दस्तावेज
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Apply FormClick Here
Official NotificationClick Here
Click Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में KVIC Training Registration 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। अगर आप भी खाद्य और ग्रामोद्योग आयोग की इस फ्री ट्रेनिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Apply Offline KVIC Training Registration 2024

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की इस प्रशिक्षण में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताएगी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

  • मैंने ऊपर आर्टिकल में आपको इस भर्ती में आवेदन करने के एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिया है उसे डाउनलोड कर लीजिए।
  • उसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • इस आवेदन फार्म में कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सही स्थान पर आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगा देना है और सिग्नेचर कर देना है।
  • सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देनी है।
  • उसके बाद इस आवेदन फार्म को नीचे बताए गए पते पर सभी दस्तावेजों के साथ जाकर जमा करवा देना है।

Address

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बहूउद्योगिय प्रशिक्षण केंद्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग , सूक्ष्म , लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय ,(भारत सरकार) , पोस्ट-बी.भी. कॉलेज , शेखपुरा, पटना-14

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. KVIC Training Registration में कितनी उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं?

Ans इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 16 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Q2. KVIC Training Registration में ऑनलाइन आवेदन होगा या ऑफलाइन?

Ans इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

Q3. यह ट्रेनिंग कितने दिन तक चलती है?

Ans दो सप्ताह से लेकर 3 महीने तक की ट्रेनिंग आपको करनी पड़ती है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment