Name of service:- | Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021 |
Post Date:- | 10/04/2021 |
Post Update Date:- | |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021 मेंआपको बता दे की|महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में Admission शुरू हो चूका है |आज हम आपको Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021 लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बतायेंगे|इस पोस्ट को पढ़कर आपको Mahatma Gandhi International Hindi University Admission 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
विषय की सूची
Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021
निम्न हिंदी माध्यम के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं.
स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
- शिक्षा स्नातक (BEd)
- पत्रकारिता में स्नातक (BJ)
- कला में स्नातक (BA)
- व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर (MBA)”
- समाजकार्य में स्नातकोत्तर (MSW)
- पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (MJ)
- एम.ए.एच.दी (MAHD)
स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन एवं फिल्म प्रोडक्सन में स्नातकोत्तर (PGDEM&FP)
- पत्रकारिता एवं निसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDJMC)
- कंप्यूटर एप्लिकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDCA)
- सृजनात्मक लेखन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDCWH)
- अनुवाद विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PODT)
- नाटक और रंगमंच में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDDST)
मीडिया लेखन में स्नातकोत्तर डीप्लोमा (PGDMW)
डीप्लोमा पाठ्यक्रम।
01. कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा (DCA)
महीने का प्रमाणपत्र :
01, नेतृत्व एवं प्रशासन में प्रमाणपत्र (CL&A)
02. चीना भाषा में प्रमाणपत्र (CCL)
03. फ्रेंच भाषा में प्रमाणपत्र (CFL)
04, जर्मनी भाषा में प्रमाणपत्र (CGL)
05. जापानी भाषा में प्रमाणपत्र (SJL)
06. स्पैनिश भाषा में प्रमाणपत्र (CSL)
Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021 Eligibility:
भाषाविज्ञान/हिंदी (भाषा प्रौद्योगिकी)/अनुषंगी अनुशासनों में न्यूनतम 55% (अनु.जाति/जनजाति हेतु 50%) अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर या समकक्ष सी.जी.पी.ए. स्कोर।
Ancillary Discipline
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, मनोविज्ञान, मीडिया, फिल्म अध्ययन, भौतिकी, गणित।
उपर्युक्त अनुषंगी अनुशासनों के विद्यार्थियों को प्रवेश की स्थिति में 01 वर्ष (02 सेमेस्टर) का पी.जी.डी.सी.ए. (एल.टी.) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा पी-एच.डी में पंजीयन निरस्त माना जाएगा। अनुषंगी अनुशासनों के विद्यार्थियों को उनके अनुशासनों से संबंधित अंतर-अनुशासनिक विषय पर ही शोध की अनुमति होगी।

Application Fee
श्रेणी | शुल्क |
---|---|
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग | रू. 300/- |
अनुसूचित जाति/ जनजाति/ विकलांग वर्ग | रू. 200/- |
Important Dates | Documents Required |
---|---|
Service Begin :- 23/03/2021 Last Date for Online Apply :- 30/04/2021 | 10th Result 12th Result School Living Certificate Photo Passbook Mobile Number Email Address |
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Importent Link
Official Notification | Click Here |
Course And Fee Detail | Click Here |
Registration | Click Here |
Get Your Application Number | Click Here |
Log In | Click Here |
Official Site | Click Here |
Bihar Official Site | Click Here |
Note:- |
---|
ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान यदि सुरक्षा से संबंधित कोई warning मैसेज आता है तब भी “Continue” बटन पर क्लिक करना है , जिससे भुगतान की सूचना विश्वविद्यालय के साइट तक पहुँच सकेगी। आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सूचना-पत्र का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। परीक्षा कक्ष में केंद्र निरीक्षक या केंद्र अधीक्षक द्वारा जाँच के दौरान छायाचित्र में किसी भी तरह से हेरफेर पाया गया या छायाचित्र उम्मीदवार के साथ मेल नहीं करता है तो उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है। ऑनलाईन भुगतान के दौरान अथवा पश्चात यदि कोई समस्या होती है तो आप संबंधित बैंक के बजाय [email protected] पर ईमेल भेजे। आवेदन को प्रिंट कर भेजने की आश्यकता नहीं है। |
Rules For Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021
- प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु पृथक आवेदन करना होगा।
- समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से होंगे। प्रक्रिया का विवरण संबंधित पाठ्यक्रम के साथ अंकित है और विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं विवरणिका में उपलब्ध है।
- विश्वविद्यालय के विद्यार्थी/शोधार्थी एक नियमित पाठ्यक्रम के साथ सिर्फ एक ही सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा अथवा पीजी डिप्लोमा अथवा एडवास्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे।
- प्रवेशार्थी ने जिस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है, उससे भिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा।
- अभ्यर्थी द्वारा एक बार अध्ययन केंद्र एवं परीक्षा केंद्र चयन के पश्चात उनमें परिवर्तन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा न ही इस संबंध में किसी आवेदन पर विचार किया जाएगा।
- किसी विषय में उच्च डिग्री धारक को उसी विषय के निम्न डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- किसी भी पाठ्यक्रम की प्रवेश की पात्रता के रूप में निर्धारित अर्हक परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्यर्थी अपने निजी उत्तरदायित्व पर प्रवेश-परीक्षा में बैठ सकते हैं। चयनित होने की स्थिति में वे प्रवेश के लिए तभी अधिकृत होंगे, जब उन्होंने अर्हक परीक्षा में अंकों का न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत प्राप्त किया होगा। उन्हें पंजीयन के लिए निश्चित समय-सीमा (प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा) से पूर्व अर्हक परीक्षा के अंतिम अंक पत्र सहित सभी दस्तावेज़ जमा कराने होंगे।
- प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों/शोधार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के अधिनियम, परिनियम, अध्यादेशों, नियमों और विनियमों का पालन करना बाध्यकारी होगा।
- पी-एच.डी. के अभ्यर्थियों को अधिकतम 3000 शब्दों में निर्धारित शोध-क्षेत्र के अंतर्गत मानक प्रारूप में शोध- -प्रस्ताव साक्षात्कार समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
- पी-एच.डी. एवं एम.फिल. पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एम.फिल/पी-एच.डी. उपाधि के लिए न्यूनतम मानक एवं प्रक्रिया विनियम, 2016 तथा विश्वविद्यालय की विद्या-परिषद द्वारा स्वीकृत अद्यतन पी-एच.डी. एवं एम.फिल. अध्यादेश के अनुसार संचालित है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्वागत मेन्यू के अंतर्गत उपलब्ध पी-एच.डी. एवं एम.फिल. अध्यादेश का अवलोकन अवश्य करें। - शोध निर्देशक की उपलब्धता के आधार पर एम.फिल. तथा पी-एच.डी. की सीटें बढ़ाई अथवा घटाई जा सकती है। इस संबंध में विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम होगा।
How To Apply Online For Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021
00:20 20 minutes
-
Step 1:- Fill Application Form
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरें एवं प्रणाली द्वारा प्रदान किए गए आवेदन-पत्र क्रमांक को लिख लें। अभ्यर्थी को आवेदन-पत्र में मांगी गई सभी विवरण को सावधानीपूर्वक भरें एवं नियमानुसार आवश्यक पॉसवर्ड बनाकर सुरक्षित रख लें। सफलतापूर्वक आवेदन-पत्र भरने के पश्चात, एक प्रणाली द्वारा दिए गए आवेदन-पत्र क्रमांक एवं पासवर्ड का प्रयोग करके ही कोई भी बदलाव कर पाएँगे।
-
Step 2 :- Login Process
आपको जो आवेदन-पत्र क्रमांक एवं पासवर्ड मिलेंगे उनका प्रयोग करके आपको लोग इस करना है |
-
Step3 :- Apply Process
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरें एवं प्रणाली द्वारा प्रदान किए गए आवेदन-पत्र क्रमांक को लिख लें। अभ्यर्थी को आवेदन-पत्र में मांगी गई सभी विवरण को सावधानीपूर्वक भरें एवं नियमानुसार आवश्यक पॉसवर्ड बनाकर सुरक्षित रख लें। सफलतापूर्वक आवेदन-पत्र भरने के पश्चात, एक प्रणाली द्वारा दिए गए आवेदन-पत्र क्रमांक एवं पासवर्ड का प्रयोग करके ही कोई भी बदलाव कर पाएँगे।
-
Step 4 :- Fill Personal Details
अब आपको अपना नाम , पिता का नाम , अपने गाँव/शहर का नाम , पता , मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस आदि देने के बाद Next पर क्लिक करना है |
-
Step 5 :- Fill Education Details
अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार अपनी शैक्षणिक योग्यता-पत्र भरना है |
जिसमे आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज स्केन करने है | -
Step 6 :- Upload Documents
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें
डिजिटल फोटो एवं हस्ताक्षर .jpg एवं .jpeg के प्रारूप में होना चाहिए
डिजिटल फोटो का आकार 10kb से 200kb के बीच होनी चाहिए।
डिजिटल हस्ताक्षर का आकार 4kb से 30kb के बीच होनी चाहिए। -
Step. Pay Payment
परीक्षा-शुल्क का भुगतान करें |
एक से अधिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अलग-अलग लॉग इन के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन submit करने के उपरांत परीक्षा केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
How To Apply Online For Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi University Admission 2021 (video)
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रवेश 2021 पात्रता क्या है ?
Ans- भाषाविज्ञान/हिंदी (भाषा प्रौद्योगिकी)/अनुषंगी अनुशासनों में न्यूनतम 55% (अनु.जाति/जनजाति हेतु 50%) अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर या समकक्ष सी.जी.पी.ए. स्कोर।
Q2. महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Ans- आप महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |विस्तार से जानने के लिए पोस्ट देखे |
Q3. महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क कितना है ?
Ans- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क GEN/OBC – 300 Rs
ST/SC -200 Rs