Name of Service:- | Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana |
Post Date:- | 06/06/2021 |
Post Update Date:- | 28/04/2022 |
Apply Process:- | ऑनलाईन |
Beneficiary:- | प्रदेश के 10 वी पास बालक /बालिका |
Benefits:- | सहायता राशि प्रदान करना |
Short Information:- | Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है ऐसे छात्र जिन्होंने मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से पास किया है वो राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बालक / बालिका मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते है और इसके संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। |
राज्य सरकार द्वारा 10वी के बालक /बालिका के लिए शुरू की गई E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है अभी मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के अंर्गत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 2021 में मैट्रिक पास किया है वो ऑनलाइन आवेदन करके Bihar 10th Pass Scholarship पा सकते है, जल्द ही E kalyan department द्वारा साल 2022 मे पास किए हुए छात्र के लिए भी Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस शुरू होने वाला है।।
विषय की सूची
Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana Kya Hai
बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 मे Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana की शुरवात की गई थी जिसके तहत 10वि परीक्षा मे फर्स्ट डिविजन से पास हुए छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार के द्धारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अल्वा केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्र छात्राओं को 2nd डिवीज़न से पास होने पर प्रोत्साहन राशी दी जायेगी। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य बालक और बालिकाओं को पढ़ने के लिए जागरूक करना है।
Mukhymantri Balak Balika Protsahan Yojana 2022 Key Point
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार |
किसके द्वारा शुरू की गयी | बिहार सरकार |
लाभार्थी कोन होंगे | दसवीं पास लड़के एवं लडकियाँ |
विभाग | ई कल्याण विभाग बिहार सरकार |
आधिकरक वेबसाइट | http://edudbt.bih.nic.in/ |
इसे भी जरूर पढ़े
Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana 2022
इस वर्ष यानी 2022 में जिन छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन पाया है उन्हें प्रोत्साहन राशी पाने के लिए अभी इंतेजर करना होगा क्युकी अभी ई कल्याण विभाग द्वारा ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 2021 में मैट्रिक एग्जाम प्रथम श्रेणी से पास किया है उनका इस स्कालरशिप के तहत ऑनलाइन आवेदन अभी चल रहा है और इस योजना का लाभ उठाने के लिए के सभी छात्र छात्राएं जिन्होने 10 वी पास की है और अविवाहित है वो इस योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकते है और इसके साथ ही प्रोत्साहन राशी पाने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय की 1 .5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
Bihar 10th Pass प्रोत्साहन योजना में किसको कितनी राशी मिलेगा ?
10th पास मुख्यमंत्री बालक-बलिक प्रोत्साहन योजना के तहत फर्स्ट डिविजन से पास सभी लड़के एवं लड़कियों को 10,000 रुपये और सेकेंड डिविजन से पास सिर्फ ST एवं SC कैटेगरी के लड़के एवं लड़कियों को 8,000 रुपये की प्रोत्साहन राशी मिलेगी.
डिविजन | प्रोत्साहन राशी |
1st डिविजन (लड़का/लड़की किसी भी जाती का) | 10 हजार रुपये |
2nd डिविजन (लड़का/लड़की सिर्फ ST और SC जाती का) | 8 हजार रुपये |
बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको केवल फर्स्ट डिविजन लाना होगा लेकिन अगर आप एससी या एसटी कैटेगरी से है तो आपको द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के छात्र-एवं छात्राएं पढाई करने के लिए प्रेरित होंगे।
- बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर को एक नया स्वरूप मिलेगा।
- इस योजना के तहत 10वी के छात्र-एवं छात्राएं दोनो आवेदन कर सकते है।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से खाते में आएगी।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की पात्रता
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट आवेदक के नाम पर होना अनिवार्य है, अन्यथा अकाउंट मे पैसा नहीं भेजा जायेगा।
- अगर आपके पास ज्वाइंट अकांउट होगा तो अभी आपको इस योजना का पैसा नही मिलेगा।
- आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ।
- आवेदक वर्ष 2021 मे 10वी पास होना चहिए।
- अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,और अन्य पिछड़े वर्ग से संबधी आवेदकों के प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- इस योजना के तहत ऐसे ही विद्यार्थियों एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते है जिनका नाम और खाता विवरण पोर्टल में है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन से जुड़ी मुख्य बाते
इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा।
- बैंक खाता स्टूडेंट के नाम पर होना चहिए और खाता एक्टिव होना चाहिए।
- आधार नंबर जो एप्लिकेशन फॉर्म फिल करते वक्त डालेंगे वो छात्र के नाम पर होना चाहिए।
- बैंक अकांउट बिहार का होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रो को हाई स्कूल के चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही स्कूल में जाना होगा.
- इसके अल्वा मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन Online होगा.
- आपको एक्टिव यानी चालू मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- एप्लिकेशन फ्रॉम सब्मिट करने से पहले आवेदन फॉर्म मे भारी हुई डिटेल की जांच कर ले बाद मे किसी भी प्रकार का बदलाऊ नही हो पाएगा।
- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद संबंधित विभाग द्धारा बैंक से बैंक खाता का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन m सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड से आप login करके अपने एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा कर सकते हो।
इसे भी पढ़े
- Bihar Ration Dealer Vacancy Download Application Form
- Bihar Bal Sahayata Yojana बिहार बाल सहायता योजना ₹1500/Month
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- 10th रिजल्ट /रजिस्ट्रेशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Interested Candidates Can Read the Full Instructions on official website Before Apply Online |
Important Links
Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Registration 2021 | Click Here |
Verify Name and Account Detail | Click Here |
Application Status of Student | Click Here |
DOB (As Per BSEB) Mismatch Rejected List | Click Here |
Payment Summary Report | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
How to Apply Online for Bihar E kalyan 10th Pass Scholarship
अगर अपने भी वर्ष 2022 मे 10वी यानी मैट्रिक की एग्जाम 1st डिविजन से पास की है और आप Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हो तो अभी आपको इंतजार करना होगा क्युकी अभी वर्ष 2021 के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया चल रही अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते है:
- Step 1. सबसे पहले आपको उप्पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके योजना की Official Website पर जाना होगा.

Step 2.वेबसाइट पर जाने के बाद आप नीचे मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना : – मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3. इसके बाद आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन आयेंगे आपको सबसे नीचे Students Click Here To Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 4:- अब आपको New Student Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 5:- इसके बाद आपके सामने Guidelines for Student Registration on MATRIC 2021 Scholarship Portal लिखा आयेगा इसमें जितने भी दिशानिर्देश दिए गए है उसे पढ़ कर टिक लगा दे और आखरी मे continue पर क्लिक कर दे।
Step 6. अब आपके सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा उसमे पूछी हुई सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की REGISTRATION NO 10th वाला, फिर 10th मे जितने टोटल मार्क्स आए है वो बढ़े, अपना कैटेगिरी सलेक्ट करे और फिर आपको जो डिविजन आया है फर्स्ट या सेकंड वो सलेक्ट करे।
Step 7. अब आपको अपनी आधार कार्ड डिटेल भरणी होगी जैसे Name,Gender, आधार नंबर,DOB यानी डेट ऑफ बर्थ आधार वाला सारी डिटेल भरने के बाद verifiy aadhar details पर क्लिक करे।
Step 8. इसके बाद अपना mobile number और email id डालकर otp के जरिए वेरिफाई करे।
Step 9:- अब आपको बैंक डिटेल डालना होगा याद रहे बैंक अकाउंट बिहार का होना चहिए। IFSC code, Name, Account number जैसी जानकरि बड़े ध्यान से भरकर captcha code डाले और प्रिव्यू बिफोर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करदे।
Step 10:– अब अपने जितने भी जानकारी भरी है उसे ध्यानपूर्वक चेक कर ले और अगर सारी जानकारी सही है तो submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana registration कर पाएंगे।
आवश्यक बातें: एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर सकते हैं याद रहे अभी आपका एप्लीकेशन फॉर्म फिलिंग प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है। जब रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर देंगे उसके बाद आपके सारे जानकारी की वेरिफिकेशन की जाएगी सब कुछ सही होने पर आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा जिसके जरिए वेबसाइट मे आप लॉगिन करके आगे का प्रॉसेस कंप्लीट करना होगा।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना नाम और अकाउंट विवरण पोर्टल पर वेरिफाई कैसे करें
- सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- वेबसाइट पर जाने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज का सलेक्ट करके view के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लिस्ट खुलकर आएगी उस लिस्ट में आपने नाम और बैंक अकाउंट वेरिफाई करे।
- इस प्रकार name अपना लिस्ट मे देख पाएंगे।
बालक बालिका प्रोत्साहन योजना Application Status कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले आपको important link वाले सेक्शन मे Application Status of Student पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद Registration No डालकर search पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन स्टेट्स की स्तिथि सामने आ जाएगी।
DOB (As Per BSEB) के अनुसार रिजेक्टेड लिस्ट जरूर देखे
- सबसे पहले उपर दिए गए important link section मे DOB (As Per BSEB) Mismatch Rejected List के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें Registation, Student name,father name,Aadhar No.Bank Account No. और mobile no होगा।
- अपना नाम चेक करने के लिए उप्पर Registration No डालकर view के बटन पर क्लिक कर सकते है।
- अगर आपका नाम इस रिजेक्टेड लिस्ट मे होगा तो सामने डिटेल आ जायेंगी।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked questions
Q1.मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभार्थी कौन होंगे ?
इस योजना के तहत 10वी मे फर्स्ट डिवीजन लाने वाले lकिसी भी जाति के बचे को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। और सेकंड डिविजन लाने वाले सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|