Name of service:- | My Scheme Portal 2022 |
Post Date:- | 07/08/2022 |
Post Update Date:- | |
Apply Process:- | Online |
Portal launch किसने किया:- | श्री नरेन्द्र मोदी जी ने |
Portal launch Date:- | 6 June 2022 |
Department:- | Government Of India |
पोर्टल का उद्देश्यों:- | इस पोर्टल की सहायता से देश के नागरिक को सभी योजना एक ही पोर्टल पर मिलेगी। |
लाभार्थी:- | भारत देश के नागरिक |
Short Information:- | आज हम My Scheme Portal 2022 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। कैसे आप इस पोर्टल की मदद से योजना देख सकते हो। योजना में आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है। इस पोर्टल में कोन सी योजना है। इस पोर्टल से नागरिकों क्या लाभ मिलेगा। इस तरह की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े । |
विषय की सूची
My Scheme Portal 2022 Kya Hai
My Scheme Portal 2022 एक Online पोर्टल है जिसको भारत सरकार ने देश के नागरिक को के लिए बनाया है इस पोर्टल की मदद से आवेदक एक ही पोर्टल की सहायता से सरकार के जरिए जो भी नई योजना आएगी उसमें My Scheme New Portal के जरिए आवेदन कर सकता है। इस पोर्टल में कुल 13 कैटेगरी की 203 योजना योजना शामिल है। इस New portal launched for schemes की खास बात यह है की इसमें आप घर बैठे सभी योजना को एक ही पोर्टल से आवेदन कर सकते हो। तो चलिए My Scheme Portal 2022 के बारे और भी विस्तार से जानते हैं।
My Scheme New Portal का उद्देश्यों
New portal launched for schemes का उद्देश्यों यही है की देश के नागरिक को अलग-अलग योजना के लिए आवेदन के लिए अलग वेबसाईट या अलग कचेरी में जाना पड़ता था। उससे छुटकारा मिलेगा। क्योंकि इस पोर्टल की सहायता से योजना के लिए पात्र नागरिक आसानी से और बहुत ही कम समय में आवेदन कर सकता है।
My Scheme Portal 2022 का लाभ
- इस Portal का लाभ देश के सभी नागरिक को मिलेगा।
- इस योजना से देश के नागरिकों को सारी योजना एक ही पोर्टल पर मिल जाएगी।
- इस पोर्टल की मदद से आवेदक अपनी पात्रता चेक करके योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदक आवेदन करने के लिए अब कही जानें की ज़रूरत नही है। आवेदक घर बैठे है वह जिस योजना के लिए पात्र है उसमें आवेदन कर सकता है।
- इस My Scheme New Portal की सहायता से देश के नागरिक को 203 योजना का लाभ मिलेगा।
My Scheme Portal 2022 की पात्रता
- इसके लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास योजना से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए।
My Scheme Portal 2022 Important Dates
Service Lunch Date:- | 6 June 2022 |
My Scheme Portal Documents Required
हमने यहां नीचे कुछ ज़रूरी दस्तावेज की लिस्ट बताई है। आपकों लगभग हर योजना के लिए इसी तरह के दस्तावेज मांगे जाएंगे।
- आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक के Education Qualification के हिसाब से मार्कशीट
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक बैंक खाता
- आवेदक का जमीन का कागज
- आवेदक का मोबाईल नंबर
- Email ID
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Join Telegram Group | Click Here |
Find Yojana | Click Here |
बिहार सोलर प्लेट योजना के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे | Click Here |
Bihar Fasal Sahayata Yojana 2022 | Click Here |
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |
YouTube Channel | Subscribe |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस Portal की सहायता से आवेदक Central Government ki सभी योजना में आवेदन कर सकता है वो भी एक ही वेबसाईट के जरीए। |
Also, Read
- बिहार खरीफ फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- कृषि यंत्र खरीद पर सरकार द्वारा 75% तक अनुदान मिलेगा, आवेदन शुरू
- बिहार सोलर प्लेट योजना के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे
- खेतों में पटवन के लिए मिलेगा डीजल अनुदान अप्लाई शुरू
New My Scheme Portal Sarkari Yojana Full Process Video
My Scheme Portal 2022 Available Services
Category | Yojana Name | Number Of Yojana |
1.कृषि, ग्रामीण एवं पर्यावरण | 1. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, 2. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, 3. पीएम स्वामित्व योजना, 4. प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता, 5.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, 6.कृषि-चिकित्सालय और कृषि-व्यवसाय केंद्र योजना | 6 |
2.बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा | 1.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 3.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 4.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएँ – सूक्ष्म ऋण वित्त 5.अटल पेंशन योजना 6.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना 7.प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) 8.मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना 9.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना – स्वच्छता से संपन्नता की ओर 10.सफाई कर्मचारी के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सामान्य सावधि ऋण (जीटीएल) 11.कौशल ऋण योजना 12.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना (ई.एल.एस.) 13.प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता 14.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 15.महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना 16.प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 17.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – पे ऐंड यूज सामुदायिक शौचालय योजना 18.एन.बी.सी.एफ.डी.सी.सामान्य ऋण योजना 19.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 20.अनुसूचित जातियों के लिए ऋण आधारित स्कीम- महिला समृद्धि योजना 21.कयर कामगारों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 22.प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि 23.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना 24.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 25.प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 26.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना 27.प्रवासी भारतीय बीमा योजना 28.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना (आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना) 29.अनुसूचित जातियों के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना 30.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सावधि ऋण (टीएल) 31.स्टैंड-अप इंडिया | 31 |
3.कौशल एवं रोजगार | 1.प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता 2.महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना 3.सफाई कर्मचारी के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सामान्य सावधि ऋण (जीटीएल) 4.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना – स्वच्छता से संपन्नता की ओर 5.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएँ – सूक्ष्म ऋण वित्त 6.खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 7.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सावधि ऋण (टीएल) 8.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना 9.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – विशेष परियोजनाएं 10.अनुसूचित जातियों के लिए ऋण आधारित स्कीम- महिला समृद्धि योजना 11.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – लघु अवधि प्रशिक्षण 12.स्टैंड-अप इंडिया 13.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना (आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना) 14.अनुसूचित जातियों के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना 15.कृषि-चिकित्सालय और कृषि-व्यवसाय केंद्र योजना | 15 |
4.शिक्षण एवं अधिगम | 1.अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति 2.ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास 3.मुस्कान – ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु व्यापक पुनर्वास 4.छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा) 5.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना 6.महिला वैज्ञानिक योजना -ए 7.अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति 8.दिव्यांग छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति 9.आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ-पूर्व सैनिकों के बच्चों और विधवाओं की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता 10.विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति 11.विकलांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 12.आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ-पूर्व सैनिकों की विधवाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता 13.खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 14.दिव्यांग छात्रों के लिए शीर्ष स्तर की शिक्षा 15.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना (ई.एल.एस.) 16.अनुसूचित जनजातियों हेतु राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 17.अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा 18.अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति 19.छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री) 20.कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की केंद्र प्रायोजित योजना 21.अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति | |
5.स्वास्थ्य एवं कल्याण | 1.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2.स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण चरण I 3.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 4.स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0 5.कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन 6.शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना 7.ए.एफ.एफ.डी.एफ- गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (सभी रैंक वाले)/विधवाओं को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए वित्तीय सहायता 8.भारतीय समुदाय कल्याण कोष 9.प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 10.जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम 11.आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ- भूतपूर्व सैनिकों के चिकित्सकीय उपचार के लिए वित्तीय सहायता। 12.ए.एफ.एफ.डी.एफ.-दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों (सभी रैंक) के लिए सहायक उपकरण की खरीद के लिए वित्तीय सहायता 13.राष्ट्रीय आरोग्य निधि – स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि 14.स्वास्थ्य मंत्री विवेकाधीन अनुदान 15.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: कोविड19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना 16.किशोरियों के लिए योजना 17.स्वच्छ भारत योजना – ग्रामीण चरण II 18.प्रधानमंत्री पोषण – समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजना 19.निक्षय पोषण योजना (टी.बी. के मरीजों के लिए पोषण सहायता) | 19 |
6.आवास एवं आश्रय | 1.भारतीय समुदाय कल्याण कोष 2.प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता 3.ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह आश्रय गृह 4.स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं के लिए एक योजना) 5.प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 6.प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण 7.वन स्टॉप सेंटर (सखी) 8.कार्यशील महिला छात्रावास के लिए योजना | 8 |
7.सार्वजनिक सुरक्षा, कानून एवं न्याय | 1.प्रवासी भारतीय पतियों द्वारा परित्यक्त भारतीय महिलाओं को कानूनी और वित्तीय सहायता 2.स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं के लिए एक योजना) | 2 |
8.विज्ञान, आई.टी एवं संचार | 1.महिला वैज्ञानिक योजना -ए 2.महिला वैज्ञानिक योजना -बी 3.महिला वैज्ञानिक योजना -सी | 3 |
9.व्यापार एवं उद्यमिता | 1.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2.दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 3.कौशल ऋण योजना 4.स्माइल- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु समग्र पुनर्वास – कौशल विकास एवं प्रशिक्षण 5.महिला वैज्ञानिक योजना -ए 6.प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता 7.महिला वैज्ञानिक योजना -सी 8.महिला वैज्ञानिक योजना -बी 9.राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना 10.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – विशेष परियोजनाएं 11.दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय कोष के तहत वित्तीय सहायता 12.सीखो एवं कमाओ 13.कृषि-चिकित्सालय और कृषि-व्यवसाय केंद्र योजना 14.राष्ट्रीय युवा वाहिनी 15.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – पूर्व शिक्षा की मान्यता 16.अग्निपथ योजना 17.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – लघु अवधि प्रशिक्षण | 17 |
10.सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण | 1.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2.प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि 3.दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 4.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 5.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 6.स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं के लिए एक योजना) 7.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना 8.छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा) 9.स्माइल- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु समग्र पुनर्वास – कौशल विकास एवं प्रशिक्षण 10.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएँ – सूक्ष्म ऋण वित्त 11.अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति 12.दिव्यांग छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति 13.प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 14.आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ – अभावग्रस्त भूतपूर्व सैनिकों के लिए वित्तीय सहायता 15.प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) 16.विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति 17.मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना 18.आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ – भूतपूर्व सैनिकों के 100% दिव्यांग बच्चे को वित्तीय सहायता 19.सफाई कर्मचारी के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सामान्य सावधि ऋण (जीटीएल) 20.प्रवासी भारतीय पतियों द्वारा परित्यक्त भारतीय महिलाओं को कानूनी और वित्तीय सहायता 21.महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना 22.महिला वैज्ञानिक योजना -ए 23.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना – स्वच्छता से संपन्नता की ओर 24.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना (ई.एल.एस.) 25.मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना 26.पत्रकार कल्याण योजना 27.ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह आश्रय गृह 28.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 29.प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता 30.अनुसूचित जातियों के लिए ऋण आधारित स्कीम- महिला समृद्धि योजना 31.एन.बी.सी.एफ.डी.सी.सामान्य ऋण योजना 32.शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना 33.महिला वैज्ञानिक योजना -सी 34.भारतीय समुदाय कल्याण कोष 35.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना 36.विकलांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 37.महिला वैज्ञानिक योजना -बी 38.दिव्यांग छात्रों के लिए शीर्ष स्तर की शिक्षा 39.राष्ट्रीय युवा वाहिनी 40.दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय कोष के तहत वित्तीय सहायता 41.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 42.राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 43.सीखो एवं कमाओ 44.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना 45.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – पे ऐंड यूज सामुदायिक शौचालय योजना 46.राष्ट्रीय आरोग्य निधि – स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि 47.खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष 48.कयर कामगारों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 49.खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 50.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सावधि ऋण (टीएल) 51.अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना (आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना) 52.एक देश एक राशन कार्ड 53.वन स्टॉप सेंटर (सखी) 54.कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की केंद्र प्रायोजित योजना 55.अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति 56.प्रधानमंत्री पोषण – समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजना 57.अनुसूचित जातियों के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना 58.अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा 59.अनुसूचित जनजातियों हेतु राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 60.छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री) 61.अग्निपथ योजना 62.स्टैंड-अप इंडिया 63.अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति 64.किशोरियों के लिए योजना | 64 |
11.खेल एवं संस्कृति | 1.मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना 2.शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना 3.खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष | 3 |
12.यातायात एवं आधारभूत संरचना | 1.कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन | 1 |
13.उपयोगिता एवं स्वच्छता | 1.जल जीवन मिशन 2.स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण चरण I 3.कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन 4.प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 5.स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0 6.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 7.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना – स्वच्छता से संपन्नता की ओर 8.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 9.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – पे ऐंड यूज सामुदायिक शौचालय योजना 10.सफाई कर्मचारी के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सामान्य सावधि ऋण (जीटीएल) 11.सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना 12.स्वच्छ भारत योजना – ग्रामीण चरण II 13.प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना | 13 |
Total Yojana | 203 |
My Scheme Portal 2022 में योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
My Scheme Portal 2022 में योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसमें 203 योजना है। सभी की आवेदन प्रक्रिया एक जैसी ही इसी वजह से हमने सिर्फ एक ही योजना की आवेदन प्रक्रिया यहां बताई है। तो चलिए इस आवेदन की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को My Scheme Portal 2022 की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- उसके बाद आवेदक को होम पेज पर ही बहुत सारी योजनाओं की लिस्ट मिल जाएगी।
- उसमें से आवेदक को शिक्षण एवं अधिगम के बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आवेदक को पहली ही योजना मिलेगी छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा) के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद एक नया पेज खूल जाएगा। उसमे इस योजना से संबंधित जानकारी दी हुई होगी।
- वहां आवेदन प्रक्रिया का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद वहां पता चल जाएगा। की कैसे आवेदन करना है।
- इस तरह से आवेदक इस पोर्टल की सहायता से किसी भी योजना में आवेदन कर सकता है।
My Scheme Portal 2022 में योजनाएं कैसे खोजे
- सबसे पहले आवेदक को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- वहां होम पेज पर ही आपको योजनाएं खोजें अपने लिए का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे।
- उन सवालों के अच्छे से जवाब देने होगें। उसके बाद आपके सामने आपकी पात्रता से संबंधित योजना आ जाएगी। उस योजना में आप आवेदन भी कर सकते हो।
सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के आसान तरीके
- विवरण दर्ज करें:अपना मूल विवरण दर्ज करके प्रारंभ करें।
- खोज:हमारा सर्च इंजन प्रासंगिक योजनाओं को ढूंढेगा।
- चयन करें और आवेदन करें: सबसे उपयुक्त योजना चुनें और आवेदन करें।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Contact Information
अगर आवेदक को हमने जो उपर जानकारी बताई इसमें कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट में पुछ सकते है। या फिर आप इस योजना के फोन नंबर या ईमेल आईडी के जरिए भी संपर्क करके भी पुछ सकते है।
- Address: 4 मंजिल, NeGD, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन, 6 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003 , भारत
- Phone Number: (011) 24303714
- Email ID: [email protected]
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q My Scheme Portal 2022 क्या है?
Ans यह एक का ऑनलाईन पोर्टल है जिसमें भारत सरकार की जितनी भी योजना है उन सभी जानकारी इस पोर्टल में दी हुईं है।
2 Q myScheme आम नागरिकों की कैसे मदद करेगी?
Ans इस पोर्टल को इस तरह से बनाया गया है की नागरिकों की समय का बचाव होगा और उन्हें योजना से संबंधित सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर घर बैठे मिल जाएगी।
3 Q क्या मैं myScheme के माध्यम से योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
Ans जी हा आप इस पोर्टल की सहायता से योजना में आवेदन कर सकते हो। लेकिन आपको पहले यह जांच करनी होगी की आप इस योजना के लिए पात्र हो या नही।
4 Q myScheme कैसे काम करता है? मैं myScheme के माध्यम से अपनी पात्रता की जांच कैसे करूं?
Ans Myscheme नागरिकों को उन सरकारी योजनाओं की खोज करने के लिए एक सुविधाजनक तीन-चरणीय प्रक्रिया प्रदान करता है जिसके लिए वे पात्र हैं:
Step 1 – उपयोगकर्ता अपनी विशेषताओं जैसे जनसांख्यिकीय, आय, सामाजिक, आदि दर्ज करता है।
Step 2 – Myscheme उपयोगकर्ता के लिए सैकड़ों योजनाओं में से प्रासंगिक योजनाओं को ढूंढता है।
Step 3 – उपयोगकर्ता पात्र योजनाओं की लिस्ट से चुनाव कर सकता है और विस्तृत जानकारी, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों और आवेदन के साथ समर्पित योजना पृष्ठ से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। प्रक्रिया करें और आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक पर जाएं।
Q 5 My Scheme Portal 2022 का टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans Toll Free Number:(011) 24303714
Q 6 My Scheme Portal 2022 में कितनी योजना को शामिल किया गया है?
Ans My Scheme Portal 2022 में भारत सरकार की 203 योजना को शामिल किया गया है।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|