UGC NET Online Form 2023 Kaise Bhare | UGC NET Form Fill UP 2023 | How to Fill UGC NET Form

Name of Post:-NTA UGC NET Online Form 2023
Post Date:-14/03/2023 07:00 PM
Post Update Date:-
Category:-Admission
Apply Mode:-Online Apply Mode
Short Information:-आज हम बात करेंगे NTA UGC NET Online Form 2023 के बारे में| इस पोस्ट को पढ़ कर आपको UGC NET 2023 Online Form  से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

NTA UGC NET परीक्षा 2023

UGC NET परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के पात्रता प्रदान करती हैं। यह परीक्षा पोस्टग्रेजुएट में शामिल सभी विषयों पर आयोजित होती है जिसमें आवेदक अपने मनपसंद किसी भी विषय का चयन कर सकता है। साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

यदि आप भी एक अच्छे से यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इस परीक्षा को दे सकते हैं। यह परीक्षा भारतीय एजेंसी NTA के द्वारा आयोजित कराई जाती हैं यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती हैं। कुछ दिन पहले ही UGC NET Exam 2023 के आवेदन को जारी कर दिया है। यदि आप भी यह परीक्षा देखकर प्रोफेसर बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो इस लेख को आंत तक जरूर पढ़ें । इस लेख में हमने UGC NET online form की क्या योग्यता है कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और किस तरीके से UGC NET online कर सकते हैं इससे संबंधित सारी जानकारी दी हैं।

NTA UGC NET Online Form 2023

NTA UGC NET परीक्षा कब से होगी

UGC NET 2023 की परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 10 मार्च 2023 तक चलेगी इसके लिए बच्चों का एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा और हर 1 राज्यों में परीक्षा का सेंटर कहां-कहां दिया जाएगा वह भी फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

NTA UGC NET Eligibility

  • यूजीसी नेट 2023 के परीक्षा के लिए आवेदक का भारतीय का नागरिक होना जरूरी है।
  • सहायक प्रोफेसर एवं व्याख्याता पद के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है लेकिन हालांकि, जेआरएफ के लिए, उम्मीदवारों की आयु अधिकतम आयु 31 वर्ष निर्धारित की गई है जो जून 2023 के अनुसार तय की गई हैं। NTA द्वारा अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता , जाति एवं पेशे के आधार पर आयु सीमा में कुछ निम्नलिखित छूट दिए गए हैं।
  • एससी ,एसटी ,ओबीसी महिला एवं ट्रांसजेंडर वालों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई हैं।
  • जो भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं उन्हें भी आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • जिस भी उम्मीदवार ने एल एल एम की डिग्री हासिल की है उन्हें आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Educational Qualifications

UGC NET online form परीक्षा के लिए जिस उम्मीदवार ने मानविकी (भाषाओं सहित), सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, आदि में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री प्राप्त की है या समकक्ष में कम से कम 55% अंक प्राप्त की है वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणियों के लिए कम से कम 50% अंक निर्धारित किए गए हैं।

इस परीक्षा के अंदर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास होना जरूरी है. एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़े.

CategoryQualifications
General / EWSM.Sc. or equivalent degree/ Integrated BS-MS/ BS-4 years/ BE/ B. Tech/ B. Pharma/MBBS with at least 55% (without rounding off) marks.
OBC (NCL)/SC/ST, Third gender and (PwD)M.Sc. or equivalent degree/ Integrated BS-MS/ BS-4 years/ BE/ B. Tech/ B. Pharma/MBBS with at least 50% (without rounding off) marks.

UGC NET Online Form आवेदन शुल्क

अगर आप जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु ₹1100 का शुल्क देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹550 का आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट को ₹275 का शुल्क देना होगा. बाकी की जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है.

  • UGC NET exam की आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए =1100 रुपए है
  • वंही EWS/OBC/NCL श्रेणी के आवेदकों के लिए = ₹550
  • SC / ST / PWD /third gender उम्मीदवारों के लिए = ₹275 रखी गई है।

Age Limit

NET UGC में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 31 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वही NET एग्जाम Assistant Professor के लिए आवेदन करने हेतु कोई अधिकतम सीमा नहीं है. अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से आते हैं तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा.

Documents Required

UGC NET 2023 Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों को फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

  • उम्मीदवार का पासवर्ड साइज का फोटो । फोटो में उमेदवार का अस्सी प्रतिशत चेहरा दिखना चाहिए बिना मास्क का तस्वीर होना चाहिए और ब्लैक एंड वाइट में होनी चाहिए । तस्वीर में आवेदक के दोनों कान दिखाई देने चाहिए।
  • फोटो की साइज 20 kb लेकर 200 kb तक होगा तभी अपलोड हो पाएगा।
  • आवेदक को अपने हस्ताक्षर भी अपलोड करने पड़ेंगे। हस्ताक्षर की फोटो कॉपी 4 kb से 30 kb की होगी तभी अपलोड होगा।
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट फोटो
  • आवेदक के सभी एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स

Important Dates

ActivityDate
Start Date For Online Apply:-10/03/2023
Last Date For Online Apply:-10/04/2023
Last Date For Payment of Fee:-10/04/2023
Correction Window:-12/04/2023 To 18/04/2023
Date/s of exam:-6,7,8 June 2023

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Online Apply NewNew Registration // Login
Apply Now
Official NotificationShort Notification // Full Notification
Notification Bulletin
SBI RecruitmentClick Here
Official WebsiteClick Here // Click Here
Bihar Official WebsiteClick Here

NTA UGC NET December 2022 Exam Subject Available

Subject CodeSubject NameSubject CodeSubject Name
01Economics02Political Science
03Philosophy04Psychology
05Sociology06History
07Anthropology08Commerce
09Education10Social Work
11Defense and Strategies Studies12Home Science
101Sindhi14Public Administration
15Population Studies16Hindustani Music
17Management18Maithili
19Bengali20Hindi
21Kannada22Malayalam
23Odia24Punjabi
25Sanskrit26Tamil
27Telugu28Urdu
29Arabic30English
31Linguistic32Chinese
33Dogri34Nepali
35Manipuri36Assamese
37Gujarati38Marathi
39French40Spanish
41Russian42Persian
43Rajasthani44German
45Japanese46Adult Education / Continuing Education / Androgyny / Non-Formal Education
47Physical Education49Arab Culture and Islamic Studies
50Indian Culture55Labour Welfare / Personal Management / Industrial Relations / Labour and Social Welfare / Human Resource Management
5758Law
59Library and Information Science60Buddhist, Jaina, Gandhian, and Peace Studies
6162Comparative Study of Religious
63Mass Communication and Journalism85Konkani
65Dance66Musicology and Conservation
67Archaeology68Criminology
6970Tribal and Regional Language
71Folk Literature72Comparative Literature
73Sanskrit Traditional Language74Women Studies
79Visual Arts80Geography
81Social Medicine and Community Health82Forensic Science
83Pali84Kashmiri
87Computer Science and Application88Electronics Science
89Environmental Science90International and Area Studies
91Prakrit92Human Rights and Duties
93Tourism Administration and Management94Bodo
95Santhali96Karnatic Music
97Rabindra Sangeet98Percussion Instruments
99Drama / Theater100Yoga

NTA UGC NET Website में लॉगिन कैसे करे?

  • जो भी उम्मीदवार UGC NET 2023 परीक्षा देना चाहता है और उसे UGC NET 2023 Online Apply करना है तो, तो उसके आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है:
  • उम्मीदवार सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में जाकर सर्च बॉक्स में https://examinationservices.nic.in लिखकर सर्च करें।
NTA UGC NET Online Form
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन टैब का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
UGC NET 2023 Online Form
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म फिल अप करने के कुछ दिशानिर्देश आ जाएंगे आपको सबसे नीचे आना है जहां पर आपको “Click here to proceed” टैब देखने को मिलेगा।
UGC NET 2023 Online Apply
  • लेकिन यह डीएक्टिवेट दिखाएगा इसके लिए उससे ऊपर एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको चेक मार्क करना है उसी के बाद आप इस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपके सामने पर्सनल डिटेल्स करके एक पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको आवेदक का पूरा नाम अपने ट्वेल्थ मार्कशीट के अनुसार डालना होगा।
  • उसके बाद पिता का नाम, माता का नाम डालकर उसके नीचे आपको आपके शैक्षणिक मार्कशीट के अनुसार जन्म तारीख को दर्ज करना होगा।
UGC NET
  • जेंडर सिलेक्ट करने के बाद उसके नीचे आपको आइडेंटी टाइप को सिलेक्ट करना है। कि आप पहचान पत्र के रूप में क्या अपलोड करना चाहते हैं वहां पर आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे विकल्प देखने को मिल जाते हैं आप इनमें से किसी भी एक का चयन कर सकते हैं।
  • उप्पर identity-type में आपने जिसे सिलेक्ट किया आपको उसका नंबर नीचे आईडेंटिफिकेशन नंबर वाले सेक्शन में दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद उसके नीचे आपको कांटेक्ट डिटेल्स देखने को मिलता है वहां पर आप premise number और sub locality वाले सेक्शन को छोड़ सकते हैं।
  • अब आपको नीचे वाले सेक्शन में आना है जहां पर आपको अपना लोकेशन , देश, उसके बाद अपने राज्य का नाम और फिर जिले के नाम को सिलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड फिर ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा।
  • कन्फर्म ईमेल एड्रेस में आपको दोबारा ईमेल एड्रेस डालना होगा। उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद फिर से आपको कंफर्म मोबाइल नंबर के लिए दोबारा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
  • इसके अतिरिक्त यदि दूसरा भी कोई मोबाइल नंबर है तो आप अल्टरनेट कांटेक्ट नंबर में डाल सकते हैं नहीं तो आप इसे छोड़ सकते हैं।
UGC NET 2023
  • उपरोक्त जानकारी भरने के बाद नीचे आपको परमानेंट एड्रेस का सेक्शन दिखाई देता है। यदि आपका परमानेंट एड्रेस आपके वर्तमान एड्रेस के सामान है तो आप उसके बगल के छोटे से बॉक्स में चेक कर सकते हैं। लेकिन अलग है तो फिर आपको परमानेंट एड्रेस की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद नीचे वाले सेक्शन में आपको choose password का ऑप्शन मिलता है।
  • उसके बाद पासवर्ड वाले सेक्शन में आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
  • ( ध्यान रहे आपका पासवर्ड 8 से 13 कैरक्टर लंबा होना चाहिए ,उसमें अंग्रेजी वर्णमाला के कुछ बड़े अक्षर एवं कुछ छोटे अक्षर भी शामिल होने चाहिए इसके साथ ही आपको उसमें कुछ नंबर शामिल करने होंगे और कुछ स्पेशल कैरेक्टर को भी शामिल कर सकते हैं।)
  • उसी के नीचे कंफर्म पासवर्ड में आपको दोबारा उसी पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
UGC NET 2023 Online Apply
  • उसके नीचे आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन का सेक्शन दिखाई देता है। उनमें से आप किसी भी क्वेश्चन को सिलेक्ट करके उसके नीचे उसका जवाब आप दे सकते हैं। इसका फायदा यह है कि यदि आप आगे कभी पासवर्ड भूल जाते हैं और आप फिर अपने पासवर्ड को रिसेट करेंगे तो आपको इस प्रश्न का जवाब देना पड़ेगा जिससे आप आसानी से अपने पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे।
  • उसके नीचे आपको सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। आपको वहां पर जो कैप्चा कोड की तरह दिख रहा है उसे दर्ज करना है और फिर नीचे दिए गए समिति के बटन पर क्लिक करना है।
  • सम्मिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रीव्यू भेजा जाएगा उसे जब आप क्रॉस करते हैं तो वहां पर आपको particular checklist tu be verified वाले सेक्शन में अपना नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम लिखा हुआ छोटे-छोटे बॉक्स दिखाई देंगे। यदि आपने यह सभी जानकारी भर ली है तो आपको उन सभी बॉक्स पर चेक माफ कर देना है।
  • नीचे आपको डिक्लेरेशन मिलता है जहां पर आपको बोला जाता है कि आपने ऊपर जो भी फॉर्म भरा है वह गलत नहीं है जिसके नीचे आपको Agree का छोटा सा बॉक्स दिखाई देता है उस पर चैकमार्क कर लेना है और उसके बाद अंत में submit and second OTP के बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी का आपको यहां पर दर्ज करना है और फिर सबमिट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आएगा जहां पर सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी।
  • ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको एक सिक्योरिटी पिन कोड दर्ज करना होगा फिर सम्मिट पर क्लिक करना होगा।
UGC NET Online Form
  • जैसी ही आप सम्मिट पर क्लिक करते हैं आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर एक ओटिपि भेजा जाएगा उस ओटीपी को यहां पर डाल देना है और फिर वेरीफाई पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको क्लिक हियर टू गो होम पर क्लिक करना है।

Application फॉर्म में सुधार कैसे करें?

UGC NET online Form 2023 में यदि किसी भी उम्मीदवार ने कोई गलती कर दी है तो यहां पर फॉर्म को सुधारने का भी मौका दिया जाता है। आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके UGC NET 2023 Online Form में की गई गलती को सुधार सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहीं पर आपको आवेदन पत्र सुधार करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको आवेदन की संख्या और पासवर्ड को दर्ज करके इस पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ विवरण लिखे हुए दिखाई देंगे बस आपको “I Agree” चेकबॉक्स पर क्लिक कर देना है।
  • आगे आपको “Proceed to application form” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • आपको UGC NET 2023 Online Form मैं जो भी सुधार करना है उसे सुधार कर सकते हैं उसके बाद अंत में “Final Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरीके से आप परीक्षा केंद्र के विकल्प ,व्यक्तिगत विवरण, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर एवं शैक्षणिक विवरण संबंधित सुधार आप कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने UGC NET online exam 2023 से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा। इस लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि UGC NET 2023 Online Apply संबंधित जानकारी अन्य लोगों को भी मिल सके।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. इस एग्जाम में आवेदन शुल्क कितना लग रहा है?

Ans इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य के लिए 1100 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल के लिए 550 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/तीसरे लिंग के उम्मीदवारों के लिए 275 रुपये है।

Q2. आवेदन करने के लिए मैक्सिमम एज लिमिट कितनी है?

Ans आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष है

Q3. इस जॉब के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?

Ans इस नौकरी के लिए मास्टर डिग्री की शिक्षा होना जरूरी है।

Q4. इस के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है?

Ans इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है जो इस परीक्षा के लिए योग्य है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

1 thought on “UGC NET Online Form 2023 Kaise Bhare | UGC NET Form Fill UP 2023 | How to Fill UGC NET Form”

  1. Sir isme life science subject me kahi dikh hi ni rha hai to kya kare .
    कृपया मार्गदर्शन करे ।

    Reply

Leave a Comment