Name of service:- |
OFSS Bihar inter admission 2020 |
Category:- | Admission |
Mode of Application:- | Online Mode |
Short Information:- | Bihar BSEB OFSS Inter Admission Online Form 2020: Bihar School Examination Board (BSEB) invites the online application form for Inter Admission 2020. Those students who want to take admission in Inter must read the official announcement and can fill up the online form. |
Latest Update:– | अब बिहार बोर्ड का अन्तर निमांकन 8 जुलाई से होगा |
Helpline No:- | 06122230009 |
Official Website:- | ofss bihar |
OFSS Bihar inter admission 2020
हाल ही में जैसा की विद्यार्थीयो ने बिहार बोर्ड 10th की परीक्षा दी है तो अब आगे 11th की पढाई के लिए Bihar inter admission 2020 की साहयता से online आवेदन करवा सकते है।
हर student को 10th के बाद येही ख्याल आता है की आगे 11th में admission लेंगे तो किस विषय में लेंगे क्युकी 11th में ही हमको मौका मिलता है अपने रूचि के हिसाब से विषय चुनने का जिस में हम कभी कभी गलतिया भी कर देते है।
तो आप किसी के कहने पर नहीं बल्कि आपका जिस विषय में मन लगता हो उसी विषय को चुने चाये वो (science, commerce, art) हो उसकी पढाई को करने के लिए आप ofss bihar inter admission 2020 के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है।
ofss bihar inter admission का आवेदन करने की सुरुवात 1 जुलाई 2020 से सुरु की जाएगी और अंतिम तारिक इस आवेदन की 10 जुलाई 2020 रखी गयी
Important Dates |
Document Required |
|
आइये जान लेते है की bihar inter admission 2020 के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी –
|
Eligibility |
Application Fee |
|
Application fee should be paid by online or e challan.
|
अन्तर एडमिशन नामांक में आरक्षण एवं कोटि
कोटि |
आरक्षण |
schedule caste | 16 |
schedule tribe | 01 |
Extremely Backward Class | 18 |
Backward Class | 12 |
Important Link
Apply Online | Click Here |
Student Login | Click Here |
First Selection Cutoff List 2020 | Click Here |
2nd Selection Cutoff List 2020 | Click Here |
3rd Selection Cutoff List 2020 | Click Here |
Print Your Intimation Letter for Admission. | Click Here |
Check College Report 2020-21 | Click Here |
Download Common Prospectus | Click Here |
Official Website | Click Here |
How To Apply OFSS Bihar inter admission form in Hindi
बिहार बोर्ड के द्वारा inter admission 2020 – 2022 के आवेदन होने वाले है तो कैसे करे उसके लिए हम आपको एक – एक स्टेप्स बताएँगे –
Step 1
सबसे पहले आपको अपने web browser में OFSS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो की offsbihar.in है, इसके बाद आपको वहा पर Common Application Form of Admission Intermediate College & Schools पर क्लिक करना होगा।
Step 2\
उसके बाद आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश पढ़ के check box को क्लिक कर के नीचे दिए click here to fill the application form पर क्लिक करे।
Step 3
इसके बाद एक फॉर्म खुल के आएगा जो आपको भरना होगा, इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी, अपने scores और scan photo को अपलोड करना होगा।
Step 4
यहाँ पर आपसे आपकी व्यक्तिगत विवरण पूछी जाएँगी जिसमें पत्रा चार का पता एवं आरक्षण की विवरण जिसमें अपनी category बतानी होगी।
Step 5
ऊपर सभी विवरण को भरने के बाद आपसे पूछा जायेगा की आप कोन से school / college में admission लेना चाहते है साथ ही में कौन सी stream (science, commerce, art) के साथ जाना चाहते है।
Step 6
सारी जानकारियों को सही से भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपको preview page दिखाई देगा। उस पेज पर भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जाएगी अगर सभी जानकारी सही है तो आप submit button पर क्लिक केर दे, तो जैसे ही आप Confirm Button पर क्लिक करेंगे आपको payment के लिए redirect कर दिया जायेगा।
Step 7
जैसे ही आप confirm पर क्लिक करोगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP One Time Password प्राप्त होगा उसको डालने के बाद submit पर क्लिक केर दे.
Step 8
OTP डालने के बाद आपको payment पेज पर redirect कर दिया जायेगा भुगतान करने के लिए जहा पर आप कोई भी payment gateway चुन सकते है जैसे की – net banking, debit card, credit card, etc.
Application Fees –
देखा जाये तो आवेदन करने का जो मूल्य रखा गया है वो केवल 300 रूपए है, इसको जमा किये बिना आप आवेदन नहीं कर पायेगा।
Latest Update-
अब बिहार बोर्ड का अन्तर निमांकन 8 जुलाई से होगा
आज ही 1 जुलाई को जैसा की एक न्यूज़ में खबर आई है की जो बिहार बोर्ड के inter में नामांकन के लिए ऑनलाइन की जो तारिक पहले थी उसको अब बदल दिया गया है।
bihar intermediate admission पहले वो 1 जुलाई से होने थे पर इसको बदल दिया गया है।
अब जितने भी छात्र है जो 10 वी पास करके 11 वी में दाखिला लेने के लिए बैठे है वो अब ofss (online facilitation system for student) के माध्यम से 8 जुलाई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक आवेदन कर पाएंगे।
बिहार बोर्ड ने ये भी कहा है की आवेदन के वक़्त सिर्फ एक मोबाइल नंबर और एक email id का ही प्रयोग किया जायेगा केवल एक आवेदन भरने के लिए और अगर कोई भी परेशानी या दिक्कत हो फॉर्म भरने में तो helpline no. 06122230009 पर आप संपर्क कर सकते है।
online आवेदन कौन-कौन कर सकता है ?
अगर देखा जाये तो ऑनलाइन आवेदन Central board of Secondary Education CBSE, पटना, बिहार विद्यालय परीक्षा, Indian Certificate of Secondary Education ICSE, और कोई भी दूसरे राज्यों के student जो है वो भी इसमें आवेदन कर सकते है जिन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की हो।
नामांकन के बाद आवेदक कैसे जाने की वो चुने गए या नहीं ?
1) विध्यार्ती के आवेदन करने के बाद वो अपना आवेदक को intimation letter को ऑफिसियल वेबसाइट ofss (online facilitation system for student) पर जा के डाउनलोड कर सकता है।
2) यहाँ तक की नामांकन में जो आवेदक विभिन विभिन चरणों में झुंजेगे उनकी सुचना भी विभिन माध्यम से दी जाएगी –
a) मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये
b) आपके दिए हुए E – mail ID पर
3) जिस विद्यालय में आवेदक को चुना गया है उस विद्यालय / महाविद्यालय की सुचना पत्र के जरिये मिलेगी।
4) यहाँ पर डाक post के जरिये आप लोग को कोई भी जानकारी नहीं दी जाएगी।
FAQ
Q1. हम किस तारिक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?
Ans. आवेदन फॉर्म को हम ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है और इसको भरने की तारिक 1 जुलाई 2020 से सुरु होगी जो की 10 जुलाई 2020 तक चलेगी।
Q2. विभिन कोर्स के लिए हम कितने school और college में आवेदन कर सकते है?
Ans. आप मैक्सिमम 20 school और college में आवेदन कर सकते है।
Q3. bihar inter admission 2020 के आवेदन करने की कितनी fees लगती है ?
Ans. बिहार इंटर एडमिशन की fees मात्र 300 रूपए है।
Q4. bihar intermediate admission के लिए कोन कोन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे ?
Ans. bihar inter admission मैं जो जो दस्तावे लगने वाले है वो यह है।
- मातृकुलताएँ मार्कशीट
- आपका नाम
- E – mail ID
- मातृकुलताएँ मार्कशीट रोल नंबर
- 2 पासपोर्ट साइज की फोटो
- रोल कोड
Q5. क्या आवेदन के लिए मोबाइल नंबर और E mail ID जरूरी है ?
Ans. हाँ, मोबाइल नंबर और E mail ID बहुत जरूरी है आवेदन करने के लिए क्युकी इसको फॉर्म में mandatory माँगा गया है।