Bihar Bhumi Jankari: किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन (Old Property Document)

Name of service:-पुराने से पुराने केवाला निकाले ऑनलाइन
Post Date:-02/10/2023
Short Information:-किसी भी जमीन का केवाला आप 1940 से अभी तक का निकाल सकते है, जानकारी और केवाला निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत आपकी किसी भी पुरानी से पुरानी जमीन के कागजात (Bihar Bhumi Jankari) प्राप्त कर सकते हैं।

Old Property Document & Details

अक्सर ऐसा होता है कि दादा परदादा के समय से चल रहे दस्तावेज हम संभाल के नहीं रख पाते हैं, आमतौर पर या तो वह फट जाते हैं या लंबे समय से रखे रहने के कारण उनकी लिखाई मिट जाती है। पर अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हम कितने भी पुराने दस्तावेज हो उन्हें आसानी से Bihar Bhumi Jankari के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

Old Property Document

कब से कब तक का केवाला निकाल सकते है

किसी भी जमीन का केवाला आप 1940 से अभी तक का निकाल सकते है |
जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले bihar केवाला निकाले ऑनलाइन

100 Year पुराना जमीन का दस्तावेज कैसे निकले

बिहार के जमीन को जब हमलोग खरीदते या बेचते हैं तो उसके डाक्यूमेंट्स के तौर पर जो दिया जाता है उसी को केवाला कहा जाता है | लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि बहुत पुराना हो जाने के कारण यह फट जाता है या फिर आप के दादा परदादा के पास से ही खो जाता है |केवाला निकाले ऑनलाइन

Bihar जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें? सबसे पहले आपको बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ है। इस ऑफिशल वेबसाइट पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमें से आप bhumi jankari services में view registered document के विकल्प को सिलेक्ट कर लें।

केवाला का क्या है 

आज कि Digitalize दुनिया में आप किसी भी जानकारी को Online वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से निकाल सकते हैं। केवाला निकाले ऑनलाइन

इसी प्रकार की एक ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण बिहार सरकार द्वारा किया गया है। जिसमें आप अपनी किसी भी Bihar Old Property Document & Details को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। केवाला का अर्थ है, वह दस्तावेज जो हम किसी भी जमीन को खरीदने एवं बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसे केवाला कहा जाता है। अब आपको अपने पुराने से पुराने दस्तावेज खोजने के लिए किसी भी मेहनत एवं परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन्हें आप आसानी से प्राप्त करने के लिए हमारे पूरे लेख को जरूर पढ़ें। क्योंकि हमारा पूरा लेख आपको इसकी पूरी जानकारी देगा कि, आप अपने जमीन के कागजात कैसे आसानी से घर बैठे bhumi jankari के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

जमीन का केवाला निकालने के क्रम में लगने वाला विवरण

  • Circle
  • Mauja
  • Plot No
  • Deed No
  • Serial No
  • Khata No
  • Land Type
  • Date From
  • Party Name
  • Property Location
  • Registration Office
  • Area(in decimal) From
  • Land Value From (in Rs)
  • Father/ Husband Name

बिहार में अपनी जमीन कैसे देखें?

  • Bihar Bhumi वेबसाइट को ओपन करे
  • अपना जिला (District) सेलेक्ट करे
  • अपना अंचल (Block) सेलेक्ट करे
  • मौजा का नाम चुने
  • लिस्ट में से अपना नाम चुने
  • जमीन की जमाबंदी देखे
  • बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान नकल डाउनलोड करे

रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी पंजी देखें

Important link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
जमीन का जानकारी देखे Click Here
केवाला देखे Click Here
Bihar Bhumi Sudhar Jamabandi, KhatiyanClick Here
Online Lagan Bihar: Bhumi Rasid PaymentClick Here
Official WebsiteClick Here

NOTE:-

25 साल से भी ज्यादा पुराने दस्तावेजों (Bihar Old Property Document & Details) को आसानी से निकालने का यह तरीका वाकई कमाल का है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप अपने दस्तावेज आसानी से तो निकाल ही सकते हैं। बल्कि आप कहीं से भी किसी भी प्रदेश में बैठे, केवल इस ऑप्शन के द्वारा अपनी पुरानी से पुरानी भूमि के दस्तावेजों को प्राप्त कर सकते हैं।

केवल आपको ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करते हुए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि:

  • मांगी गई सूचना के आधार पर ही आप सूचनाएं भरे एवं इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की सूचना गलत ना हो नहीं तो आपका भूमि का लेखा-जोखा नहीं निकल पाएगा।
  • साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करले कि किसी भी प्रकार की इंटरनेट में बाधा ना हो क्योंकि बाधा होने के कारण यह पोर्टल धीरे काम करता है या फिर काम ही नहीं करता।
  • पोर्टल पर अपनी भूमि की Deed की copy निकालने से पहले व Deed को जानने से पहले सारी सूचनाएं एकत्र कर के रख लें, ताकि समय पर आप को भरने में आसानी हो।

किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन फुल प्रोसेस वीडियो

ऐसे निकाले किसी भी जमीन का जानकारी और केवाला

  • जमीन का जानकारी और केवाला निकालने के लिए आपको सबसे पहले भूमि जानकारी बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • उसके बाद अगर आप जानकारी निकालना चाहते है | 
  • तो आपको advance search पर क्लिक करना होगा | 
  • और अगर आप केवाला देखना चाहते है | तो आपको वेब सर्च पर क्लिक करना होगा |
  • केवाला देखने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • जमीन की जानकारी देखने के लिए advance search पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा 
  • इस पेज में आपसे बहुत सी जानकारी मांगी जाएगी | 
  • जिसे सही प्रकार से भरने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है  | आप केवाला और जमीन की जानकारी दोनों निचे दिए गए लिंक के माध्यम से देखे सकते है |

बिहार में किसी भी जमीन का जानकारी और केवाला निकाले कैसे निकाले ऑनलाइन

जैसे कि हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी भूमि की पुरानी से पुरानी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो आइये जानते हैं कि आप ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने फोन या सिस्टम मे गूगल पर Click Here की ऑफिशल वेबसाइट open करे।

इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको काफी सारे option दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Advance Search पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां 3 option दिखाई देंगे। जोकि निम्नलिखित हैं:

  • Online Registration (2016 से लेकर अब तक): इस ऑप्शन के माध्यम से वे लोग केवाला निकाल सकते हैं जो 2016 से लेकर अब तक का केवाला निकालना चाहते हैं।
  • Post computerization (2006 to 2016): इस ऑप्शन के माध्यम से आप 2006 से लेकर 2016 तक का हर प्रकार का केवाला निकाल सकते हैं।
  • Pre computerisation (before 2005): इस ऑप्शन का इस्तेमाल केवल वही लोग करें, जो 2005 से पहले का अपनी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं।
  1. दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में अपने रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सिलेक्ट करें।
  1. आप की जमीन जिस जिले में है उस जिले को सिलेक्ट करें।
  2. इसके बाद आप की जमीन जिस सर्किल ऑफिस के अंतर्गत आती है उस सर्किल को सिलेक्ट करें।
  3. सर्किल को सिलेक्ट करने के बाद मौजा को सिलेक्ट करें।
  1. इसी प्रकार से बाकी के बचे हुए ऑप्शन को भी अपने अनुसार भरे और सभी ऑप्शन बढ़ने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  1. अब आपको Click Here To View Details का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया करनी है। और मांगी गई उपयुक्त जानकारी को पूरी तरह देखभाल कर भरनी है।
  1. अब सभी जानकारी आज आने के बाद आपको view deatils पर क्लिक करना है।
  2. आखिर में आप Click Here To View Deed के ऑप्शन के माध्यम को क्लिक करके अपनी Deed की कॉपी आसानी से निकाल सकते हैं।

सारे चरण पूरे होने के बाद आप अपनी Deed की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके step नीचे बताए गए हैं:

  • जब आपको आपकी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर वापस जाएं। अब वापस ऑफिस पर जाने के बाद आपको SERVICE के विक्लप के नीचे VIEW WEB COPY का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • अब आपको वह सीरियल नंबर लिखने हैं जो ऑनलाइन पेपर्स पर दिए गए है। इसके लिए आप ऑनलाइन पेपर्स save किया हुआ विवरण देखें। और इसी के साथ-साथ आपको उपयुक्त जानकारी भी ठीक से भरनी होगी। जिसके बाद आप आसानी से अपनी भूमि के दस्तावेजों की ऑनलाइन कॉपी भी हासिल कर सकते हैं इसे आप अपने पास कहीं भी save करके रख सकते हैं।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. कब से कब तक जानकारी और केवाला निकाल सकते है?

Ans किसी भी जमीन का केवाला आप 2016 से अभी तक का निकाल सकते है |

2Q. बिहार में कितने पुराने दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते हैं?

Ans आप चाहें तो पुराने से पुराने दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते हैं चाहे वो digitization के बाद के (after 2005) हों या पहले के (Before 2005)

3Q. क्या बिहार में जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने के लिए कोई फीस देनी होगी ?

Ans जी नहीं ! यह बिहार सरकार के मुफ्त सुविधा है | आपको मांगी गई जानकारी सही से भरनी होगी ताकि जमीन का पुराण दस्तावेज ऑनलाइन निकल आये|

4Q. प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए किस वेबसाइट पर जाएँ?

Ans अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन निकालने हैं तो आपको bhumijankari.bihar.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

21 thoughts on “Bihar Bhumi Jankari: किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन (Old Property Document)”

  1. maine kai bar check kiya hua hai ,nahi nikalta hai.jhuthi jankari di ja rahi hai.1986 to 2022 ka update hai. aur ab to pdf bhi nahi khulta hai.

    Reply
  2. Plout:-808 khata:-24 mouja:-tengra558 halka:-chenari post:-sadokhar rijistari year:-1990 ka kewala

    Reply
  3. 1990 isvi Tak to dikha raha hai usse Pahle Ka kahan dikh raha Aap Jo bol rahe ho 1940 Tak upload hai vah kahan dikha raha hai

    Reply
  4. Need help in recovering property papers in the name of Late Abdul Hamid/ Karim of Sheikhpura between the year 1940 to 1965. Mouza-Faizullapor, Thana No 34, Khata No-253, Plot No-62,54, Kewala-2137

    Reply

Leave a Comment