Name of service:- | PF Account Kya Hota Hai |
Post Date:- | 31/08/2022 |
Post Update Date:- | |
Application Form | Online |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे PF Account Kya Hota Hai और EPF Login, PF Balance, EPFO claim कैसे करे इसके साथ ही हम EPFO Balance Passbook, Member Passbook के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे | तो दोस्तों यदि आप EPF Passbook, EPF Withdrawal, PF Balance Check करना चाहते है या इससे संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए। |
विषय की सूची
PF Account Kya Hota Hai ?
नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं PF Kya Hota Hai आमतौर पर नौकरी वाले लोगो को मालूम तो होगा पीएफ का क्या मतलब? लेकिन अधिकांश लोगो को इसके बारे में मालूम नहीं होता है! जो भी लोग पहली बार नौकरी कर रहे हैं उन्हें PF के बारे में जानना बहुत आवश्यक है! कुछ कम्पनी में यह PF 1800 रूपये Deduct होता है! कुछ कंपनी में 12 फीसदी और कुछ कम्पनी में यह एम्पॉलई की चॉइस पर निर्भर करता है!
यह जानकारी तो हम सभी लोग जान चुके है कि PF Kya Hota Hai ?, मतलब की किसी भी कर्मचारी का वेतन में से कटनेवाला पैसा जिस खाते में जमा होता रहता है। उस खाते को पीएफ एकाउंट कहाँ जाता है। आपको यहाँ Eployee के खाते की तमाम कटी हुई राशि का विवरण यहाँ मिल जाता है। पीएफ को EPF से भी जाना जाता है। EPF Ka Full Form Employee Provident Fund होता है। कई बार ऐसा होता है कि लोग पीएफ और ईपीएफ के बीच मे गलतफहमी पालने लगते है। पर यह दोनों एक ही है।
PF Kyo Kata Jata Hai ?
यह भी पढ़ें:-
जैसा की हम सभी लोग जानते है की हर कोई अपने भविष्य को लेकर कुछ ना कुछ किसी भी प्रकार की बचत तो करता है ताकि आगे चलकर बचाये पैसों का सही समय पर उपयोग किया जा सकें। इसी Concept को लेकर भारत सरकार व्यक्ति को बचत के लिए प्रेरित करती है। जैसा कि हम जानते है कि किसी भी कर्मचारी ज्यादातर निजी कंपनियों में आज रोजगार और नॉकरी की कोई गारंटी नही है। भगवान ना करे किसी भी कर्मचारी की नॉकरी चली जाती है तब यकायक ऐसा होने से उसके परिवार को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
उस वक्त आपके पीएफ के पैसे काम आ सकते है जो कर्मचारी द्वारा बचाये गये थे। तो उसे दूसरी जगह काम मिलने तक उन पैसों का उपयोग कर सकता है। दूसरा ऐसा कोई जरूरत नही की नॉकरी जाने के पश्चात ही पीएफ का पैसा काम आये। नॉकरी से रिटायर्ड होने के बाद भी यह पैसा कर्मचारी को दिया जाता है जो वृद्धावस्था में बहुत ही काम आता है।
PF Kitna Kata Jata Hai ?
- बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता है की उनकी सैलरी से कितना प्रतिशत PF में जा रहा है और कंपनी से तरफ से कितना पैसे जमा करवाया जाता है ।
- आपको बता दे आपकी सैलरी का 12 प्रतिशत PF में काटा जाता है और आपके कंपनी के द्वारा 12 प्रतिशत रकम आपके PF में जमा करवाई जाती है जिसमे कुछ परसेंट आपके पेंशन में भी डाला जाता है ,जो आप रिटायरमेंट या फिर नोकरी छोड़ने पर निकाल सकते है ।
- अगर कुल मिलकर बात करे तो आपका 24 प्रतिशत आपके PF में जमा होता है ,आपके यह जानकर खुसी होगी की इस पैसे पर आपको कोई टैक्स नहीं लगता है ,जब आप अपने पैसे निकालते है तब भी आपको टैक्स नहीं देना पड़ता है ।
- PF पर सरकार के द्वारा ब्याज भी दिया जाता है ,जो की आपके बैंक या फिर आपको कोई भी स्कीम से जायदा होता है ,अगर आज की तारिक की बात करे तो आपको 8.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है ये ब्याज आपको 2021-2022 के लिए मीलेगा ।
- EDLI यानी Employee Deposit Linked Insurance के तहत आपको PF अकाउंट खुलते ही आपको 6 लाख रु तक का Insurance मिलता है ।
EPF ब्याज दर कैल्कुलेशन?
(Pf kitne percent milta hai) यदि कोई कर्मचारी 10 वर्ष से पहले अपना प्रोविडेंट फण्ड निकालता है तो उसकी 12 प्रतिशत और कम्पनी की 12 प्रतिशत राशि मिलाकर वर्तमान ब्याज दर के साथ कर्मचारी को दे दी जाती है। लेकिन इसमें पेंशन की कुल राशि पर ब्याज नहीं दिया जाता है।
इसके अलावा कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फण्ड की राशि 10 साल के बाद निकालता है तो उसके और कम्पनी के द्वारा जमा की कई राशि में कर्मचारी केवल EPF 3.67 प्रतिशत ही निकाल सकता है। और EPS 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन के रूप में रिटायरमेंट के बाद हर महीने कुछ राशि के रूप में ले सकता है।
PF Account Ke Fayde :
अगर आप नोकरी करते है तो PF के बहुत से फायदे होते है, यह सेविंग का एक अच्छा तरीका है और आपको कई तरह के फायदे मिलते है :-
फ्री Insurance मिलता है
टैक्स फ्री सुविधा
- PF में जमा राशी पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है इसमें किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है,और अगर आप पैसे निकालते है तो उसमे भी टैक्स नहीं लगता है ।
आसानी से पैसे निकलना
- आप जब चाहे अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो ,बस आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन का ख्याल रखना होगा ,और कुछ खास परिस्थितियों में आप PF से 90 प्रतिशत तक पैसे निकल सकते हो ।
पैसे सेव करने का बहतरीन तरीका
- PF में पैसे सेविंग करने का बहुत अच्छा तरीका है इसमें आपको काफी अच्छा ब्याज मिलता है जो की बैंक से अच्छा होता है इसमें आपको 8.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है और आपको कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता है ।
UAN नंबर
- PF अकाउंट बनने के बाद आपको अपने PF नंबर को UAN यानि की Universal Account Number से लिंक करना होता है उससे आप PF पर अपने KYC Detail डाल सकते हो और आप अपने पैसे को निकाल भी सकते हो और अपने अकाउंट को किसी और PF अकाउंट से लिंक भी कर सकते हो अगर अपने नोकरी Change की हो तब ।
कर्मचारी की पेंशन स्कीम
- जो लोग कंपनी में काम करते है उनके PF में कंपनी की तरफ से 12 प्रतिशत डाला जाता है जिसमे कुछ प्रतिशत पेंशन सकीम में भी डाला जाता है यह पैसे आप जब रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में निकाल सकते है अगर अपने 10 साल से कम किसी कंपनी में काम किया हो तब आप अपना पेंशन का पैसे पूरा एक साथ निकल सकते हो ।
PF Balance Check
- दोस्तों आपको PF के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा तो आपके कुछ सवाल का जवाब मिल गया होगा और आप अपने PF बैलेंस को कैसे चेक कर सकते हो :-
- SMS द्वारा आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते है ।
- SMS EPFOHO<UAN><LAN> to 7738299899
- मिस्ड कॉल के द्वारा आप बैलेंस चेक कर सकते है ।
- 01122901406
- मोबाइल एप्प द्वारा बैलेंस चेक कर सकते है ।
- UAN नंबर और EPF पासबुक डाउनलोड करके बैलेंस चेक कर सकते है ।
- उपर बतया तरीका से आप अपने PF का बैलेंस चेक कर सकते है ,और कुछ टर्म्स और कंडीशन का ख्याल रखकर आप पैसे निकल सकते है ।
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Join Telegram Group | Click Here |
E-Passbook & Claim Status | Click Here |
PPF Account Kya Hai | Click Here |
Paytm BC Agent Registration 2022 | | Click Here |
Bihar Ration Card Online Apply 2022| | Click Here |
EPFO Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Bihar Official Website | Click Here |
PF Kya Hota Hai Full Details Through online video
पीएफ कितने प्रकार के होते हैं?
प्रोविडेंट फंड के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन, अक्सर कन्फ्यूज होते हैं कि एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक है. इसलिए जरूरी है यह समझा जाए कि इनमें अंतर क्या है. लेकिन, इससे पहले ये भी जान लीजिए एक और तरह का प्रोविडेंट फंड होता है जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF). कुल मिलाकर 3 तरह के प्रोविडेंट फंड होते हैं. तीनों में बहुत अंतर होता है. सरकार समय-समय पर तीनों की ब्याज दर में बदलाव करती है.
esi क्या होता है
ईएसआई (ESI) एक स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Plan) है | इस योजना के द्वारा प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे कर्मचारियों को चिकित्सा और नकद लाभ प्रदान किया जाता है | इस स्वास्थ्य बीमा के कारण कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस करते है | इसमें यदि कार्य करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो ESI के द्वारा उसे लाभ प्रदान किया जाता है |
कोई भी प्राइवेट संस्था जिसमें 10 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है, वहां पर Employees State Insurance (ESI) योजना को लागू किया जाता है | इसके द्वारा कर्मचारी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान होती है |
UAN क्या है?
UAN का पूरा नाम Universal Account Number .यह एक यूनिक नंबर है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने EPF Account को ऑनलाइन संचालित कर सकते है और EPF में UAN लॉगिन कर सकते है | EPF को काम को करने के लिए एक खाते की आवश्यकता होती है EPF से जुड़े सभी काम इसी खाते के द्वारा किये जाते है | UAN employees के EPF खाते का नंबर होता है | जिसमे employees के पैसे जमा होते है | सभी व्यक्तियों का Universal Account Number अलग अलग होता है |
EPF UAN एक्टिवेशन
ईपीएफओ के अंतर्गत कर्मचारियों की आय में से प्रतिमाह कुछ हिस्सा काट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है। विभाग द्वारा ईपीएफओ प्रणाली में कुछ बदलाव किए जाएंगे जिससे कि निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के वेतन में बदलाव आ सकता है। यह बदलाव ईपीएफओ के ढांचे में बदलाव करने से आएगा। श्रम मंत्रालय द्वारा इस संबंध में कुछ सुझाव प्रदान किए गए हैं। जिससे कि ईपीएफओ को जारी रखा जा सके और निधियों को अधिक प्रासंगिक बनाया जा सके। केबिनेट कमिटी द्वारा यह सिफारिश की गई है कि डिफाइन बेनिफिट की मौजूदा प्रणाली को रिप्लेस करके डिफाइंड कंट्रीब्यूशन की प्रणाली को अपनाया जाए। डिफाइन कंट्रीब्यूशन के अंतर्गत ईपीएफ के सदस्यों को उनके योगदान के अनुसार ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
यदि कर्मचारी को अपना प्रोविडेंट फण्ड खाते का बैलेंस देखना है तो इसके लिए आवेदक को एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा जिसके बाद वह आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से यूजर ID/UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड प्रदान किया जाता है। UAN के जरिये आवेदक अपने PF से जुडी सभी जानकारी आसानी से ऑनलाइन माध्यम द्वारा कही से भी प्राप्त कर सकते है और अकाउंट की पासबुक देख पर डाउनलोड भी कर सकते है।
क्या पीएफ का पैसा डबल होता है?
अगर आपका पीएफ का अकाउंट है। तो ऐसे में आप जरूर जानना चाहते हैं कि आपका जो पैसा पीएफ के लिए कटता है। क्या पीएफ डबल मिलता है (Kya PF double milta hai), अगर हाँ तो कैसे? आज हम इसी के बारे में विस्तार से उदाहरण सहित बतायेंगे। यही नहीं बल्कि इसके साथ यह भी बतायेंगे कि आप ईपीएफ पासबुक में अपना पीएफ का पैसे को कैसे चेक करें।
पीएफ कैसे चेक एमरजेंसी में PF निकालते हैं तो कितना मिलेगा
जब आप किसी आकस्मिक जरूरत पर आप PF निकालना चाहते हैं, तो आपको पूरा पैसा नहीं मिलता। सामान्यत: यह आपके EPF अकाउंट में जमा पैसों के 50 प्रतिशत तक मिलता है। या फिर कुछ महीनों की सेलरी+DA के बराबर तक मिल सकता है। किस तरह की जरूरत पर कितने प्रतिशत पीएफ मिलता है, यह नीचे तालिका में देख सकते हैं।
मकान या प्लॉट के लिए | 36 महीने की बेसिक सेलरी+DA तक (5 साल की नौकरी के बाद) |
मकान में सुधार के लिए | 24 महीने की बेसिक सेलरी+DA तक (5 साल की नौकरी के बाद) |
दोबारा मकान में सुधार के लिए | 24 महीने की बेसिक सेलरी+DA तक (10 साल की नौकरी के बाद) |
खुद या परिवार के इलाज के लिए | 6 महीने की बेसिक सेलरी+DA तक) (नौकरी ज्वाइन करने के बाद कभी भी) |
बेटा/बेटी या भाई/बहन की शादी के लिए | कर्मचारी के अंशदान का 50% तक) (7 साल की नौकरी के बाद) |
बेटा/बेटी की पढ़ाई के लिए (मैट्रिक के बाद) | (कर्मचारी के अंशदान का 50% तक) (7 साल की नौकरी के बाद) |
विकलांग कर्मचारी को उपकरण के लिए | (6 महीने की बेसिक सेलरी+DA तक) |
रिटायरमेंट के 1 साल पहले | पूरे PF की रकम का 90% तक (54 साल की उम्र के बाद) |
लोन चुकाने के लिए | 36 महीने की बेसिक सेलरी+DA तक (10 साल की नौकरी के बाद) |
कंपनी के 15 दिन से अधिक बंद होने पर | सिर्फ कर्मचारी के हिस्से का अंशदान (2 महीने से ज्यादा बेरोजगार रहने पर) |
नौकरी से निकाले जाने पर | कर्मचारी के अंशदान का 50% तक (कोर्ट में मामला होने पर) |
6 महीने से ज्यादा कंपनी बंद रहने पर | कंपनी के अंशदान का 100% तक (कर्मचारी को कोई मुआवजा न मिलने पर) |
पीएफ कैसे चेक करें?
कर्मचारियों के पास अगर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं है तो वह तब भी अपना EPF बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है, बस आपको अपना एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड नंबर का पता होना आवश्यक है। यह अकाउंट नंबर कर्मचारी के सैलरी स्लिप में उपलब्ध होता है। आवेदक को केवल ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर अपना राज्य और रीजनल ऑफिस को सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद उन्हें EPF संख्या को टाइप करना होगा इसके बाद आपके पास प्रोविडेंट फण्ड बैलेंस का मैसेज आपको आ जायेगा।
नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?
नौकरी छोड़ने वाले ज्यादातर लोग संतुष्ट रहते हैं कि अगर वे अपने पीएफ अकाउंट में निवेश नहीं कर रहे हैं तो भी ब्याज मिलने से उनकी जमा रकम बढ़ रही है. तो आपका यह जान लेना जरूरी है कि पहले 36 महीने तक कोई कॉन्ट्रिब्यूशन (Contribution) नहीं होने पर कर्मचारी का पीएफ अकाउंट निष्क्रिय खाते (In Operative Account) की श्रेणी में डाल दिया जाता था. ऐसे में आपको अपना खाता एक्टिव रखने के लिए कुछ रकम तीन साल से पहले निकालनी होगी. मौजूदा नियमों के तहत अगर कर्मचारी 55 साल की उम्र में रिटायर (Retirement) होता है और उसके 36 महीने के भीतर जमा रकम निकालने के लिए आवेदन नहीं करता है तो पीएफ अकाउंट निष्क्रिय होगा. आसान शब्दों में समझें तो कंपनी छोड़ने के बाद भी पीएफ अकाउंट पर ब्याज मिलता रहेगा और 55 साल की उम्र तक निष्क्रिय नहीं होगा.
बिना नौकरी छोड़े पीएफ कैसे निकाले?
इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPFO) कर्मचारियों को एक बड़ी सुविधा देता है जिसके तहत नौकरी में रहते हुए भी पैसा निकाल सकते हैं. इसे एडवांस में पीएफ निकालना कहते हैं. इसका तरीका बहुत आसान है. यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं जिसके लिए आपको ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद ईपीएफओ (EPFO) का होम पेज खुल जाएगा. यहां आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड डालकर अपना पीएफ अकाउंट खोल लेना होगा.
ये सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपसे जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएगी. आगे बढ़ने से पहले एक बार अपनी केवाईसी (KYC) जरूर चेक करें कि वह अपडेट है या नहीं. केवाईसी में आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक डिटेल्स आदि आते हैं. आपका वही नाम दिखना चाहिए जो पैन और आधार में दर्ज हो. ध्यान रखें कि केवाईसी में कोई भी कंपोनेंट अगर अपडेट नहीं है तो उसे पहले करना होगा, अन्यथा एडवांस में पीएफ निकालने में दिक्कत आएगी.
PF Account Open कैसे करे?
- पीएफ का खाता खोलने के लिए आपको ऐसे किसी कंपनी या संस्था से जुड़ना होगा जो EPFO के अंतर्गत पंजीकृत है.
- आमतौर पर जिस कंपनी या संस्था में 20 से अधिक कर्मचारी नौकरी करते वह कंपनी या संस्था EPFO के अंतर्गत पंजीकृत रहती है, आप ऐसे कंपनी या संस्था से जुड़ सकते है.
- सरकारी या प्राइवेट कंपनी या संस्था में नौकरी करने वाले कर्मचारियों का PF Account Open किया जा सकता है.
- आप अपना PF Account Open खुद नहीं कर सकते है, क्योंकि कर्मचारी के पीएफ अकाउंट को उसकी कंपनी खुलवाती है.
epf login Rules in Hindi
- आपको आपके UAN Number नहीं दिया जा रहा है! एम्पोल्येर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है तो शिकायत करें! आपकी तरफ से KYC update है किन्तु आप आपना पासबुक डिटेल्स नहीं देख पा रहे हैं तो शिकायत करें! अगर आप अपना मोबाईल नंबर या फिर राशि नहीं निकाल पा रहे हैं तो शिकायत करें!
- अगर आप पत्र के माध्यम से शिकायत कर रहे हैं तो कम्पनी का नाम, पता, फोन नंबर अवश्य लिखें! आज के समय में आप Online भी शिकायत करा सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी EPFO Office में भी विजिट कर सकते हैं! आप की EPFO की Official Website पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं!
PF Ka Paisa Kab Milta Hai ?
वैसे तो कर्मचारी को पीएफ की राशि नॉकरी के खत्म होने के बाद ही मिलती है पर कुछ विकट परिस्थितियों में मौका दिया जाता है कि कर्मचारी पीएफ एकाउंट में से पैसे निकाल सको पर इसके भी कुछ नियम है। आइये जाने PF Ka Paisa Kab Nikal Skte Ho ?. Epf balance check number.
शादी :
खुद की या घर मे किसी की शादी के लिए कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल ने के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके लिए
कर्मचारी को नॉकरी के 7 साल होना आवश्यक होता है। साथ साथ आपको पैसे निकालने के लिए उचित सबूत भी देना होगा। शादी के लिए कर्मचारी अपने पीएफ एकाउंट में से 50 प्रतिशत रकम निकाल सकता है। EPF Login, PF Balance, EPFO claim, EPFO Balance Passbook, Member Passbook, EPF Passbook, EPF Withdrawal, epf Balance Check, Epf balance check number
पढ़ाई :
कर्मचारी अपने बच्चो की पढ़ाई के लिए भी पीएफ का पैसा निकाल ने के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके लिए भी आपकी नॉकरी को 7 साल पूरे होने चाहिए। Education हेतु कर्मचारी पीएफ एकाउंट में से तीन बार पैसे निकाल सकता है।
Medical :
अगर घर मे कोई बीमार है (जैसे कि पत्नी, बच्चे या माता-पिता) तब कर्मचारी कभी भी अपने पीएफ एकाउंट से पैसे निकाल सकता है। इसके लिए यह जरूरी नही है कि नॉकरी के कितने साल हुये है। इसके लिए हॉस्पिटल ने भर्ती होने के सबूत देने होते है।
अपना घर :
अपना घर या फ्लैट की खरीदी करने पर कर्मचारी अपने पीएफ एकाउंट में से सैलरी के 36 गुना पैसा निकाल सकता है। कर्मचारी की नॉकरी को 5 साल पूरे होने जरूरी है। इस कारणवश पैसा कर्मचारी अपनी नॉकरी की अवधि में केवल एक बार ही निकाल सकता है।
घर का रेनोवेशन :
अगर कर्मचारी चाहे तो अपने घर में नया निर्माण या कुछ छोटे मोटे काम के लिए भी अपने पीएफ एकाउंट में पैसा निकाल सकता है। इसके लिए कर्मचारी को अपनी सैलरी का 12 गुना पैसा निकालने की अनुमति होती है परंतु नॉकरी के 5 साल की अवधि पूर्ण होनी चाहिए।
पूर्व सेवानिवृत्त :
अगर कर्मचारी चाहे तो समय से पहले निवृत्त हो सकता है इसके लिए कर्मचारी की उम्र 54 साल की होनी आवश्यक होगी। इस दरमियान कर्मचारी अपने पीएफ खाते में से 90 प्रतिशत राशि निकाल सकता है। जो केवल एक ही बार सम्भव है।
होम लोन री-पेमेंट :
अपने होम लोन की क़िस्त के लिए कर्मचारी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकता है। इसके लिए कर्मचारी की नॉकरी की अवधि 10 साल होनी जरूरी है। कर्मचारी अपनी सैलरी का 36 गुना पैसा निकाल सकता है जो केवल एक बार ही होता है।
ऊपर बताए सभी साथ कारणों के लिए कर्मचारी को अनुमति है कि वह PF Account का पैसा निकाल सकता है। परंतु कुछ नियम के अनुसार।
PF Ka Paisa Taxable Hai Ya Nhi ?
जब किसी भी कर्मचारी की नॉकरी की अवधि 5 साल या 5 साल से ऊपर हो जाती है तब यह पैसा टेक्स के दायरे में नही आता। 5 साल से पहले की अवधि में निकालने पर यह पैसा टैक्स के दायरे में आ जाता है। ऐसा नही की आपकी 5 साल की नॉकरी एक ही संस्था में हो आपका पीएफ़ खाता ओपन होने के 5 साल बाद राशि निकालने पे आपको टैक्स नही लगता। चाहे आप कितनी भी नोकरी को बदल चुके हो।
पीएफ कितने दिन में आता है 2022 ?
जून 2021 में कोरोना या किसी अन्य जानलेवा बीमारी के कारण, अस्पताल में भर्ती होने पर 1 लाख रुपए का एडवांस, 1 घंटे के भीतर जारी करने का नियम है। इसके लिए किसी तरह का बिल या लागत का हिसाब (estimate of the cost) देने की भी जरूरत नहीं है।
लेकिन, ऐसे मामलों में मरीज को किसी Government/Public Sector/CGHS Panel के इलाज में भर्ती होना चाहिए। अगर किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होता है तो फिर अधिकारी की जांच के बाद ही पैसा जारी किया जाएगा। इस Emergency medical advance के लिए, कर्मचारी या उसके परिवार के किसी सदस्य (family member) की ओर से application देनी होती है, जिसमें hospital और मरीज के डीटेल देने होते हैं।
अन्य किसी कारण से PF का पूरा पैसा निकालने के लिए क्लेम किया है तो 3 से 7 दिन के अंदर पैसा मिल जाना चाहिए। इसी तरह आंशिक पीएफ (partial withdrawal) के लिए क्लेम का पैसा भी 7 दिन में पैसा मिल जाता है।
पुराना पीएफ कैसे निकाले?
अगर आपकी पुरानी कंपनी बंद हो गई है और आपका पीएफ अकाउंट डिएक्टिवेट हो गा है तो पीएफ का पैसा निकालने के लिए आप बैंक की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद क्लेम को बैंक की ओर से KYC दस्तावेजों के आधार पर सर्टिफाई किया जाएगा. इससे आपको पैसा मिल जाएगा.
पीएफ में ब्याज कितना मिलता है?
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एक रिटायर्मेंट योजना है जहां कर्मचारी हर महीने अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12% योगदान करता है। कंपनी/ नियोक्ता भी कर्मचारी के अकाउंट में 12% का ही योगदान करता है जिसका 8.33% हिस्सा ईपीएस में और 3.67% हिस्सा ईपीएफ में जाता है। EPF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज मिलता है, इस लेख में हम बताएंगें कि वो ब्याज कितना है और कैसे कैलकुलेट होता है।
PF कितने दिन में डबल होता है?
अगर आप किसी ऐसे कंपनी में काम करते हैं। जहाँ 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं. ऐसे में उस कंपनी को पीएफ एक्ट के तहत EPFO (Employee Provident Fund Organization) में पंजीकरण अनिवार्य है। अगर आपकी सैलरी (बेसिक+डीए) 15,000 रूपये तक हो तो आपके लिए पीएफ जमा करवाना अनिवार्य है। आपकी कंपनी आपका पीएफ अकाउंट खोलने को बाध्य होती है। अगर आपकी कंपनी ऐसे नहीं करे तो आप अपने एरिया के पीएफ कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं।
पीएफ बैलेंस चेक – PF Balance Check
PF Balance Check:- कई बार एम्पलाॅयी (Employee) को नौकरी बदलते वक्त या पी एफ ट्रांसफर (PF Transfer) कराते समय पीएफ एकांउट (PF Account) में पैसे की जानकारी नहीं होती है इसके अलावा यदि आपको अपना बैलेंस (Balance) की जानकारी मालूम करना है तो साल के अंत में पीएफ स्टेटमेंट (PF Statement) के जरिये आप मालूम कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप कभी भी पीएफ बैलेंस की जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके लिये EPFO (Employee Provident Fund Organization) ने एक निःशुल्क नंबर जारी किया है।
इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद ईपीएफ बैलेंस की जानकारी के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011.22901406 पर मिस काॅल करना होगी। इसके बाद EPFO द्वारा आपको एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें आपके पीएफ की सारी जानकारियाँ जैसे नाम, सदस्य आई डी, पीएफ नंबर, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस आदि कई जानकारी मिल जायेगी। इसके अलावा आप EPFO की बेवसाइट पर जाकर दूसरे तरीकों से भी अपने ईपीएफ एकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
फॉर्म 11 क्या है?
EPF या कर्मचारी भविष्य निधि भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो लोगों को कमाई करते समय बचत करने में मदद करती है। कर्मचारी, साथ ही कम्पनी या संस्थान हर महीने एक छोटी राशि का योगदान देता है ताकि रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के पास एक पर्याप्त फंड उपलब्ध हो। EPF फॉर्म 11 कम्पनी को यह पता लगाने में मदद करता है कि कर्मचारी पहले से ही EPF योजना का सदस्य है या नहीं।
जब कर्मचारी का वेतन 15,000 रू. से अधिक होता है और वह 20 से अधिक कर्मचारियों वाली कम्पनी या संस्थान में काम कर रहा है तो कम्पनी को उसका उसे EPF खाता खोलना होगा। यदि कर्मचारी पहले से ही EPFO का सदस्य है, तो कम्पनी को अपने PF दायित्वों को जारी रखना होगा। फॉर्म 11 में कर्मचारी का EPFरिकॉर्ड भी शामिल होती है और इसका उपयोग PF खाते को ऑटोमैटिक ट्रांसफर करने के लिए भी किया जा सकता है।
EPF अकाउंट के साथ आधार को ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
अगर आपने अभी तक अपने आधार को UAN से लिंक नहीं कराया है तो आप आज ही करा लें. आज यूएएन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख है. अगर आपका आधार लिंक नहीं होगा तो आपके पीएफ का पैसा अटक सकता है. इसके अलावा आप ईपीएफ अकाउंट में मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन भी नहीं डाल पाएंगे. तो आपके पास सिर्फ का आज का समय बचा है. आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर उमंग ऐप के जरिए इसको लिंक करा सकते हैं.
पीएफ का पैसा क्या होता है?
PF का पैसा वही होता ही जो आप की सैलरी से काटा जाता है। उसे पीएफ अकाउंट में रखा जाता है। उसके साथ आपको हर साल उस पीएफ अकाउंट में ब्याज भी मिलता है। वही पैसा आपको PF के रूप में मिलता है।
PF निकालने के लिए कुछ अन्य सुझाव
- EPF अकाउंट की राशी कर्मोचारी जब रिटायर हो जाता है तभी वो PF ka पैसा निकाल सकता है।
- PF की राशि प्राप्त करने के लिए कर्मोचारी की आयु 15 साल से अधीक होनी चाहिए।
- कर्मोचारी के रिटायर के एक साल में ही 90% जितनी PF निकाल लेनी होगी।
ऑनलाइन रिजाइन कैसे दिया जाता है?
पीएफ में एग्जिट डेट डालने के लिए किन बातो का ध्यान दें –
- सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिए।
- Uan Number का पासवर्ड बना होना चाहिए।
- Uan नम्बर एक्टिवेट होना चाहिए।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने का अंतर होना चाहिए।
EPF को ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करें?
- सबसे पहले unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लॉगइन करें.
- होम पेज पर अपना UAN लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन पर जाएं और वन मेंबर वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) ऑप्शन पर क्लिक करें.
- मौजूदा नौकरी के लिए पर्सनल इंफोर्मेशन और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करें.
- फिर Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपकी पिछली नौकरी की पीएफ डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी.
- ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पिछले एंप्लॉयर और वर्तमान एंप्लॉयर में से किसी एक को चुनें. इसे ऑथराइज्ड सिग्नेटरी होल्डिंग DSC की उपलब्धता के आधार पर चुनें.
- दोनों में से किसी भी एंप्लॉयर को चुनकर मेंबर आईडी या UAN दें.
- अब आपको Get OPT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ये ओटीपी आपके यूएन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे डालकर सब्मिट ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
EPF कस्टमर केयर नंबर
EPF हेल्पडेस्क निम्नलिखित प्रश्नों के साथ कर्मचारियों की सहायता कर सकता है-
- UAN ढूँढना
- एक या अधिक UAN जारी होने पर रिपोर्ट
- पासबुक न होना
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना
- तकनीकी दिक्कतें
- KYC जानकारी अपडेटकरना
- UAN पोर्टल परेशानियां
- EPF ट्रांसफर के लिए दिशा-निर्देश
- नई कर्मचारी लिंकिंग समस्या
UAN हेल्पडेस्क ऑनलाइन
UAN हेल्पडेस्क ऑनलाइन देखने के लिए दिए गए तरीके का पालन करें-
- EPFO आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- UAN हेल्पडेस्क लिंक के माध्यम से जाओ
- ‘member link’ पर क्लिक करें
- आवश्यक जानकारी भरें
- अपनी शिकायतों और प्रश्नों को लिखें और ‘Submit’ पर क्लिक करें
UAN हेल्पडेस्क टोल फ्री नंबर क्या है?
आप EPFO के कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव को उनके टोल फ्री नंबर- 1800 118 005 पर कॉल कर सकते हैं।
UAN हेल्पडेस्क मेल आईडी
आप EPF कार्यालय के अधिकारियों के लिए [email protected] पर अपने सवालों को लिख कर भेज सकते हैं।
Conclusion
आपने इस पूरे लेख से समझ लिया होगा पीएफ क्या (PF Account Kya Hota Hai), होता है ?, EPF Login, PF Balance, EPFO claim, EPFO Balance Passbook, Member Passbook क्या है और साथ ही EPF Passbook, EPF Withdrawal, PF Balance Check, Epf balance check number क्या होता है आदि, हमे आशा है कि पीएफ एकाउंट की पूरी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस विषय मे अगर आपके पास कोई सवाल या राय है तो हमे जरूर लिखें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q पीएफ का क्या मतलब?
Ans PF का full form यानी पूरा नाम Provident Fund और ईसे EPF के नाम से भी जानते है. EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund है. यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसकी देख रेख “कर्मचारी भविष्य निधि” यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) रखता है ।
2 Q PF कितना कटता है?
Ans EPF पर कितना मिलता है ब्याज और कैसे होती है इसकी गणना, जानें यहां दिसंबर 2021 में केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों के खातों में भेजने की घोषणा की थी। सरकार ने 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज 8.5% तय किया है ।
3 Q क्या ईपीएफ मजदूरी है?
Ans ईपीएफ नियमों के तहत नियोक्ता को कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी ईपीएफ में रखना पड़ता है. ईपीएफ के लिए सैलरी की अधिकतम सीमा अभी 15,000 रुपये प्रति माह है. इसलिए ईपीएस में अधिकतम योगदान 1250 रुपये प्रतिमाह है ।
4 Q पीएफ कितना काटना चाहिए?
Ans एम्प्लॉई की तरफ से बेसिक सैलरी का 12 पर्सेंट ईपीएफ में, कंपनी की ओर से बेसिक सैलरी का 8.33 पर्सेंट पेंशन अंशदान (ईपीएस) में और बेसिक सैलरी का 3.67 पर्सेंट ईपीएफ में। PF नंबर- कंपनी जॉइन करते ही आपका एक पीएफ नंबर बन जाता है। यह नंबर ही आपका पीएफ अकाउंट नंबर होता है ।
5 Q पीएफ का ब्याज कब तक मिलेगा?
Ans पीएफ खाता धारक को 8.1 प्रतिशत का व्याज मिलता है।
6 Q EPF क्या होता है?
Ans EPF पासबुक की बात करें तो यह पासबुक ‘प्रोविडेंट फण्ड पंजीकृत कर्मचारी’ को ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर’ और पासवर्ड के द्वारा EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक ई-पासबुक होती है; जिसमे कर्मचारी PF से जुडी सारी एंट्री आसानी से प्राप्त कर सकता है।
7 Q नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?
Ans अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपका पीएफ का पैसा आवेदन करने के बाद अकाउंट में सीधे करीब 5 से 10 दिन में आ जाएगा ।
8 Q कैसे पीएफ पर ब्याज की गणना करने?
Ans एक उदाहरण से हम समझ सकते हैं कि ईपीएफ खाते में ब्याज की गणना कैसे की जाती है ।
कर्मी का मूल वेतन (बेसिक सैलरी) + महंगाई भत्ता (डीए) = 15 हजार रुपये
ईपीएफ में एम्प्लॉयी का योगदान = 15 हजार रुपये का 12% = 1800 रुपये
एम्प्लॉयर्स का ईपीएफ में योगदान = 15 हजार रुपये का 3.67 फीसदी = 550.5 ।
9 Q PF फुल फॉर्म इन हिंदी
Ans PF का Full Form “Provided Fund” होता है! यह मासिक वेतन के साथ मिलने वाला एक सुरक्षित फंड है! Hindi में PF का Full Form “भविष्य निधि” होता है यह एक सरकारी योजना है!
10 Q EPF Full Form In English
Ans Full Form of EPFO: ईपीएफओ का फुल फॉर्म “Employee Provided Fund Organization” होता है! PF को अधिकतर EPFO के नाम से जाना है! ईपीएफओ का Hindi में Full Form (पूरा नाम) “कर्मचारी भविष्य निधि” है! यह Employee और Employer से संबंधित होता है!
11 Q पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C भरना होता है।
12 Q पीएफ मिस कॉल नंबर
Ans हेल्पलाइन नंबर 011-22901406
13 Q पीएफ कैसे काटा जाता है? | सैलरी का कितना परसेंट पीएफ कटता है?
Ans PF का पैसा आपके सैलरी और। DA में से 12% लता जाता है।
14 Q पीएफ निकालने से पहले सोंचें
Ans PF निकालने से पहले सोचे की आप क्या आपको इस पीएफ की सोचमें ज़रूरत है या नही।
15 Q पीएफ फॉर्म डाउनलोड करें
Ans अगर आप भी पीएफ में खाता खोलना चाहते हो तो आप भी खोल सकते हो लेकिन आपको उसके लिए आपको एक फॉर्म डॉउनलोड करना होगा। उसकी डॉउनलोड लिंक उपर दी है।
16 Q पीएफ का पैसा कितने साल बाद निकाल सकते हैं?
Ans PF का पैसा अगर आप 5 साल लगातार एक ही जगह काम करते हो तो आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हो।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|