PM Jan Aushadhi Kendra Yojana | प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार देगी सारा खर्च, जाने आवेदन प्रकिया

Yojana Name:-प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोले
Post Date:-01/11/2024
Yojana Lunch Date:-24/04/2008
Benefits Amount:-05 लाख से 7 Lakh
Apply Process:-Online Aur Offline
Beneficiary:-देश के गरीब वर्गीय परिवार
Application Fees:-₹5000 Non Refundable
Yojana Lunch:-Central Government of India
Post Type:-Sarkari Yojana/ Govt Scheme
Department:-रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार, Medical
Objective:-इस योजना से देश के नागरिक को कम दाम में दवाई मिलेगी।
Short Information:-आज हम आपको PM Jan Aushadhi Kendra Yojana के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, प्रोत्साहन राशि, एप्लीकेशन फीस और अंत में आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।
PM Jan Aushadhi Kendra Registration | PM Jan Aushadhi Kendra Apply Online | PM Jan Aushadhi Kendra Yojana 2024

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana क्या है?

भारत सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ देश के गरीब वर्गीय परिवार जिनके पास महंगी दवाई खरीदने के पैसे भी नहीं होते है। ऐसे नागरीको की भारत सरकार PM Jan Aushadhi Kendra Yojana के जरिए मदद करेगी। इस योजना की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस योजना के तहत भारत सरकार ने Jan Aushadhi Store खोले है। जहां से लोग कम दाम में दवाई खरीद सकते हो।

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Yojana 2024

इस योजना का शुभारम्भ देश के लगभग 734 जिलों में शुरू कर दीया गया है। और वहा तो देश के नागरिक इस योजना का लाभ भी ले रहे है। तो दोस्तों आप भी गरीब वर्गीय परिवार में आते है। और आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा। जिसकी सारी जानकारी यहां नीचे इसी आर्टिकल में दी है तो इस को पुरा last तक पढे।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र Jan Aushadhi Store

जन औषधि केंद्र को देश के ऐसे शहर में ज्यादा लोग रहते हो। क्योंकि। जहां ज्यादा लोग होंगे। वही इस स्टोर के जरीए ज्यादा लोगों की मदद की जाएगी। इस तरह के Jan Aushadhi Store देश के करीब 734 जिलों में है। और वे सभी स्टोर लोगो की मदद भी कर रहे है। उनके परिजनों की जान बचाने में।

इन जन औषधि केंद्र का निर्माण इसलिए किया गया है। की इसकी सहायता से ज्यादा से ज्यादा गरीब वर्गीय परिवार की मदद की जाए और गरीब वर्गीय परिवार के लोगो की जान बचाई जा सके। हमने यह जानकारी इस योजना के बारे में प्राप्त की। चलिए हम इस योजना से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करते है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें

अगर आप भी अपने क्षेत्र में Jan Aushadhi Store खोलना चाहते है। तो आप कैसे इसे बड़ी ही आसानी से खोल सकते है। इसके बारे में जानते है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास दो तरीके है। आवेदक ऑनलाईन आवेदन भी कर सकता है। और आवेदक ऑफलाइन भी आवदेन कर सकता। इन दोनों में से आवेदक अगर कोइ भी एक ही आवेदन करने की प्रक्रिया पसंद करता है। तो भी वो आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। इसकी आवेदन की प्रक्रिया इसी आर्टिकल में नीचे दी हुई है।

Jan Aushadhi Application Form PDF

  • PDF Download करने के लिए आवेदक को इसकी अधिकृत Website पर जाना होगा। वहां आवेदक को Apply for Kendra में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र Download करने का बटन मिल जाएगा वहां से आप इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र Download कर सकते हो।

जन औषधि केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हो तो आप आसानी से इसमें आवेदन कर सकते हो। आवेदक इस जन औषधि केंद्र के दो तरीको से आवेदन कर सकता है। आवेदक इसमें ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। इसके साथ आवेदक ऑफलाइन इसकी कचेरी में जा कर भी आवेदन कर सकता है। जिसकी सारी जानकारी नीचे दी हुई है।

PM Jan Aushadhi Yojana Eligibility

  • आवेदक के पास B.Pharm या D.Pharm की Degree होनी चाहिए।
  • अगर इस तरह का केन्द्र अगर कोइ NGO खोल रहा है। तो उसे B.pharm या D.pharm की डिग्री वाले को hire करना होगा।
  • Goverment Hospital और मेडिकल कॉलेजों में अस्पताल परिसर में pradhan mantri jan aushadhi yojana केंद्र खोलने के नियम गैर सरकारी संगठन तथा चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए।

PM Jan Aushadhi Yojana लाभ

  • इस Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana के तहत आवेदक को कम कीमत में दवाई मिलेगी।
  • इस योजना से गरीब वर्गीय लोग जिनके परिवार के लोगो को उचित समय पर दवाई न मिलने से मौत हो जाति थी वो अब नही होगी।
  • इस Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana को 734 जिलों में शूरु कर दीया गया है। जिससे इस योजना का लाभ देश के हर नागरिक को मिलेगा।

Benefits And Features PM Jan Aushadhi Kendra

  • देश के गरीब नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का शुभारंभ किया है।
  • इन केन्द्रों के माध्यम से ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में बहुत कम कीमत में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यह दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों की जितनी ही प्रभावी होगी।
  • सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है।
  • इन केंद्रों पर ब्रांडेड दवाइयों से 50 से 90% कम कीमत वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के माध्यम से गरीब नागरिकों के स्वास्थ्य पर बेहतर असर पड़ेगा।
  • इन केंद्रों के माध्यम से अब गरीब नागरिक भी अपनी जरूरत के हिसाब से अच्छी दवाइयां खरीद पाएंगे।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना गरीब नागरिकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से संबंधित कुछ जरूरी दिशा निर्देश

  • सभी की बिलिंग योजना के सॉफ्टवेयर द्वारा ही की जाएगी।
  • सॉफ्टवेयर बिलिंग के बिना कोई भी दवाइयां बेचीं नहीं जा सकती।
  • जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को एक एग्रीमेंट साइन करना होगा।
  • आवेदकों द्वारा जन औषधि केंद्रों को सभी दिशानिर्देशों के साथ संचालित किया जाएगा।
  • जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को औषधि केंद्र के नाम से दवा लाइसेंस प्राप्त करना होगा।

PM Jan Aushadhi Kendra Medicine List

  • Aceclofenac + Paracetamol (100 mg + 325 mg) Tablets
  • Aceclofenac 100 mg Tablets IP
  • Acetaminophen + Tramadol Hydrochloride Tablets
  • ASPIRIN Tablets
  • DICLOFENAC 50 mg+ PARACETAMOL 325 mg+ CHLORZOXAZONE 500 mg Tablets
  • ASPIRIN Tablets IP 150 mg
  • Diclofenac Sodium + Serratiopeptidase (50mg + 10mg) tablet
  • Diclofenac Gel
  • Etoricoxilb 120mg Tab IP
  • Ibuprofen film coated Tablets IP 200mg
  • Nimesulide 100 mg Tab IP
  • Paracetamol + Diclofenac Sodium (325 mg + 50 mg) Tab
  • Paracetamol 500mg Tab IP
  • Paracetamol 125 mg / 5 ml Syrup IP
  • Tramadol Hydrochloride 50mg/ml Inj.
  • Serratiopeptidase Tablets 10 mg
  • Amikacin 250mg in. IP
  • Amoxycillin + Clavulanic acid (1000 mg + 200mg) Powder for Injection IP
  • Amoxycillin 125 mg Kid Tabs IP
  • Ampicillin Injections I.P. 500mg
  • Azithromycin (100mg/ 5ml) Suspension IP
  • Cefadroxil film-coated Tablets IP 250mg
  • Cefoperazone + Sulbactam ( 1g + 1g) Inj. IP
  • Cefoperazone 1 gm Inj. IP
  • Cefotaxime Sodium Injections IP 1000mg
  • Cefpodoxime 100 mg IP
  • Levofloxacin 250 mg film-coated Tablets IP
  • Meropenem 1gm Inj. IP
  • Ofloxacin 400 mg film-coated Tablets IP
  • Roxithromycin Suspension strength 50 mg/ 5ml
  • Tinidazole 300 mg film-coated Tablets
  • Adapalene 0.1 % w/v Ointmen
  • Povidone Iodine 5% w/w Ointment USP
  • Fluconazole 150 mg Tablets IP
  • Povidone Iodine 5 % Solution IP
  • Glimepiride 2mg Tabs IP
  • CISPLATIN INJECTION IP 10 MG
  • Doxorubicin 10 mg Inj. IP
  • Gemcitabine 200 mg Inj. IP
  • Levofloxacin Infusion I.P. strength 500 mg
  • Albendazole (200 mg/ 5ml) Syrup IP
  • Metronidazole 5 mg / ml Infusion
  • Bisacodyl 5mg Tablets IP
  • Domperidone Tablets IP 10 mg
  • LACTOBACILLUS SPOROGENES 60 MILLION SPORES TABLETS
  • Ispagula Husk Powder IP
  • Omeprazole 20 mg capsuls IP
  • Pantoprazole 40mg Inj.
  • Folic Acid Tablets IP 5mg
  • Polyvitamin (Prophylactic) NFI film-coated Tablets
  • IRON HYDROXIDE POLYMALTOSE COMPLEX EQ TO ELEMENTAL IRON 50 MG+ FOLIC ACID 0.5 MG /5 ML SYRUP 200 ML 34.5 VITAMIN & SUPPLE 155 225 Iron(eq. to eleme
  • VITAMIN B COMPLEX (B1,B2,B6,B12) & VIT. C WITH ZINC 22.5 MG CAPSULES
  • BUDESONIDE RESPULES 0.5 MG
  • Cetrizine (5 mg/ 5 ml) Syrup IP
  • Fexofenadine 120 mg film-coated Tablets IP
  • Levocetrizine 5 mg film coated Tablets IP
  • Montelukast Sodium 5 mg Tab IP
  • PHENIRAMINE Tablets IP 25 mg
  • SALBUTAMOL 2 MG
  • Amlodipine 5mg Tablets IP

यहा हमने इस लिस्ट में कुछ चुनिंदा दवाओं के नाम ही बताए है। इस तरह की इस पीएम जन Aushadhi Yojana में 733 तरह की दवाई मौजुद होगी। जिसकी PDF लिंक निचे लिंक सेक्शन में दी हुईं है। इस PDF में आपको इस दवाओं से सम्बन्धित पुरी जानकारी मील जाएगी। इस pdf में दवा की कीमत भी बताई गई है। तो आप इस PDF ko भी जरूर देखे।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए देनी होगी ये सारीडाक्यूमेंट्स

  • अंडरटेकिंग
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पता (Address)
  • आवेदक का अंडरटेकिंग
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन
  • आवेदक का जीएसटी डिक्लेरेशन
  • आवेदक का पैन कार्ड (पैन संख्या)
  • आवेदक का डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन
  • Pharmacist Registration Certificate
  • आवेदक का बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीनो का
  • आवेदक का फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवेदक का सर्टिफिकेट ऑफ एससी/एसटी या दिव्यांग सर्टिफिकेट
  • Income Tax की पिछले दो साल की Report (पिछले 2 वर्षो का IRT)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online ApplyRegistration // Login
More Details
Check Official NoticeClick Here // Click Here
Medicine List CheckCheck Out
Mobile ApplicationDownload Now
Check Available LocationCheck Out
Bihar Niji Nalkup YojanaApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
हमने आपको इस आर्टिकल में Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra. के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े। हम आपको नीचे आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बता रहे है।

Read Also-

PM Jan Aushadhi Yojana Registration Full Process Video

PM Jan Aushadhi Yojana Online Apply

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आप इसमें ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हो। तो चलिए जानते है इस योजना। में आवेदन करने की प्रक्रिया।

  • सबसे पहले आवेदक को इस Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक के सामने इसका होम पेज खुल जाएगा।
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana
  • उसके बाद आपको मेनू में ही Apply for Kendra का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दिजिए।
pm jan aushadhi yojana
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आपको अपने kendra खोलने से संबंधित बहुत सारी जानकारी होगी।
  • उसके बाद उसी पेज पर आवेदक को Click Here Apply का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें नीचे New Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें मांगी गई सारी जानकारी को अच्छे से दर्ज कर दीजिए। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2022
  • इस तरह से आप इस योजना में स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हो। दोस्तों यह जानकारी हमने जानी यह तो online आवेदन करने की प्रक्रिया थी। अब हम Pm Jan Aushadhi Yojana में Offline आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते है।

जन औषधि केंद्र ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

  • इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र की ज़रूरत पड़ेगी। वो पत्र आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।
  • सबसे पहले आवेदक को Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana की Official Website पर जाना होगा।
  • वहां आवेदक को अप्लाई फॉर केन्द्र के बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद दूसरे पेज पर आवेदक को आवेदन पत्र मिल जाएगा। उसे डॉउनलोड कर लीजिए।
  • उसके बाद इस आवेदन पत्र की प्रिंट निकाल लीजिए।
  • उसके बाद इस पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को अच्छे से भर दिजिए और उसके साथ जरूरी दस्तावेज को भी जोड़ दीजिए।
  • इतना हो जाए तो उसके बाद इस आवेदन पत्र को आपके नजदीकी आरोग्य केंद्र में निर्धारिक की हुई आधिकारी को सोप दिजिए। इस तरह से आवेदक इस Pm Jan Aushadhi Yojana के लिए आवेदन कर सकता है।

PM Jan Aushadhi Yojana Login Process

  • इसमें लॉगिन करने के लिए आवेदक को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां आवेदक को apply for Kendra का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके बाद दूसरे पेज पर क्लिक हियर अप्लाई का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाओगे।
  • इसमें आपको user ID , password और login select करने के बाद captcha code भरिए उसके बाद लॉगिन पर क्लिक कीजिए। इस तरह से आवेदक इसमें लॉगिन कर सकता है।

PM Jan Aushadhi Yojana Forgot Password

अगर आप इस योजना में लॉगिन करने का पासवर्ड भूल गए हो और आपका लॉगिन नही हो रहा है तो ऐसे में आवेदक को अपना पासवर्ड नया बनाना पड़ेगा। वो कैसे बना सकते है। उसके बारे में जान लीजिए।

  • सबसे पहले आवेदक को इसके लॉगिन पेज पर जाना होगा। उसके बाद आपको लॉगिन के नीचे Forgot Password का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खूल जाएगा। उसमें आवेदक को अपना यूजर नाम, इमेल आईडी और date of birth को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दिजिए।
  • उसके बाद आवेदक के ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा।
  • उसकी सहायता से आवेदक नया पासवर्ड बना सकते हैं।

PM Jan Aushadhi Yojana मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी Official Page पर जाना होगा।
  • उसके बाद उसी होम पेज पर नीचे Get on Google Play का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आप इसकी ऐप पर पहुंच जाओगे।
  • वहां से आप इसकी ऐप को Download कर सकते हो।

PM Jan Aushadhi Yojana Contact Information

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे दी हुईं जानकारी की सहायता से आपके सवाल का हल निकाल सकते हो।

Address: 8th & 9th Floor, Block E – 1, Videocon Tower, Jhandewalan Extension, New Delhi – 110055

Toll-Free No .: 1800-180-8080 Note: Our Customer care executives associated with Toll – the free number is available from Monday to Friday from 9.30 AM to 6.00 PM.

  • Tel: 011-49431800
  • Fax: 011-49431899
  • Email: complaints@janaushadhi.gov.in

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. PMBJP की फुल फॉर्म क्या है?

Ans Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana

Q2. Generic Medicine का क्या मतलब है?

Ans जेनेरिक दवा जिस सॉल्ट से बनी होती है, उसी के नाम से बेचीं जाती है। जैसे- दर्द और बुखार में काम आने वाले पैरासिटामोल सॉल्ट को कोई कंपनी इसी नाम से बेचे तो उसे जेनेरिक दवा कहते है। वहीं, जब इसे किसी ब्रांड जैसे- क्रोसिन के नाम से बेचा जाता है तो यह उस कंपनी की ब्रांडेड मेडिसिन कहलाती है।

Q3. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे ओपन करें?

Ans हमने इस आर्टिकल में आपको ऊपर इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है इसलिए आप आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Q4. PM Dawai Yojana से सबसे ज्यादा लाभ किसे मिलेगा?

Ans इस योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ भारत के गरीब वर्ग के परिवार को होगा।

Q5. PM Jan Aushadhi Yojana की शुरुआत कब की गई थी?

Ans इस योजना की शुरुआत 2008 के साल में की गई थी।

Q6. PM Jan Aushadhi Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans इसके लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक वहा से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता। है।

Q7. क्या जेनेरिक ड्रग्स और ब्रांडेड ड्रग्स एक जैसा ही प्रभाव शरीर को डालती हैं?

Ans दोनों शरीर के लिए एक जैसा ही प्रभाव डालती है।

Q8. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को खोलने और बंद करने का रोजाना का समय क्या है?

Ans सामान्यत हम सुबह 8:00 बजे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को खोलते हैं और शाम को 8:00 बजे बंद कर देते हैं।

Q9. Jan Aushadhi Store के लिए आवेदक के पास Qualification क्या होना चाहिए?

Ans इसके लिए आवेदक के पास की B.pharm या D.pharm Degree होनी चाहिए।

2 thoughts on “PM Jan Aushadhi Kendra Yojana | प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार देगी सारा खर्च, जाने आवेदन प्रकिया”

  1. Is yojana mein sirf B. Pharmacy. D. Pharma waley hi apply kar sakte hain. Agar koi BDS ya MDS chahe to nahin kar sakta kya ?

    Reply

Leave a Comment