Name of service :- | PM Mudra Loan Yojana 2021 |
Post Date :- | 21-02-2021 |
Post Update Date :- | |
Short Information :- | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 के अंतर्गत देश के लोग यदि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन प्रदान किया जाएगा, pm mudra loan Yojana 2021 के अंतर्गत जो भी लोन लेना चाहते हैं उन्हें अब लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, इस योजना के तहत लोगों को बहुत ही आसान तरीके से लोन मिलता है अर्थात इस Pm mudra loan yojana का उद्देश्य हमारे देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। |
Table of Contents pm mudra loan Yojana Kya Hai? |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में लागू कि गयी इस योजना के अंतर्गत लोगों को अपना व्यवसाय खोलने तथा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए 1000000 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना लोन के लिए ₹300000 का एक शानदार बजट तैयार किया गया है जिससे आज तक 1.75 लाख करोड़ रुपए को बांटा जा चुका है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 2020 के पहले 3 महीनों में 91% लाभार्थियों को लोन की राशि बाटी जा चुकी है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कुल 2.68 करोड़ लाभार्थियों को मंजूरी मिल चुकी है और उन्हें 162195.99 रुपए दिए जा चुके हैं |
Pm mudra loan yojana benefit |
आपको Pradhan mentri mudra yojana बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे जैसे
|
Important Details | Documents Required | ||||||
|
|
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online |
Important Link
|
pm mudra loan Yojana को चलाने का उद्देश्य: |
Pm mudra loan yojana का सबसे मुख्य उदेश्य यह है कि देश में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसों की कमी है इस कारण वह अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं या यदि किसी के पास अपना खुद का व्यवसाय है और वह पैसों की कमी के कारण उसे आगे नहीं बढ़ा पा रहा है तो उनके लिए Pm mudra loan के अंतर्गत वह लोन लेकर अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं या फिर उसे आगे बढ़ा सकते हैं। इस योजना के तहत लोगों को बहुत ही आसान तरीके से लोन मिलता है अर्थात इस Pm mudra loan yojana का उद्देश्य हमारे देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। |
Types of Pm mudra loan yojana: |
Pm mudra loan yojana मैं लाभार्थी को 3 तरीकों से लोन दिया जाता है जो कि निम्न लिखित है
|
Pradhan mentri mudra yojana में मुद्रा कार्ड क्या है? |
Pradhan mentri mudra yojana के तहत लोन लेने के पश्चात लाभार्थी को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा जिस लाभार्थी जरूरत के समय डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग कर सकता है। इस कार्ड के साथ आपको एक गोपनीय पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको सुरक्षित रखना होगा आप इस कार्ड की सहायता से अपने व्यवसाय से संबंधित जरूरतें पूरी कर सकेंगे। |
NOTE:-
|
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक |
|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी |
इस योजना के अंतर्गत यह सभी वर्गो के लोग आवेदन कर सकते हैं Pm mudra loan apply करके लुफ्त उठा सकता है।
|
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ब्याज दर क्या है? |
Pm mudra loan yojana के तहत अलग-अलग बैंक में अलग-अलग ब्याज दर हो सकती है लोन लेने वाले के व्यवसाय की प्रकृति तथा उससे जुड़े जोखिमों के आधार पर लोन पर ब्याज वसूला जाएगा। |
How To Apply online full process Video
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन कैसे करें? (Pm mudra loan apply) |
|
Pm mudra loan yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया-
1 सबसे पहले आपको Pm mudra loan yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2 अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
3 फिर आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना होगा उसके पश्चात आपको Quick links ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको udyamiMita ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
4. udyamiMita ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नई वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होंगे जोकि udyamiMita. in है इसकी होम स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे यह आपको बताया जाएगा कि कौन कौन व्यक्ति लोन ले सकते हैं और कितने लोन अभी तक दिए गए हैं।
5. इसके पश्चात आपको नीचे की तरफ इस्क्रोल करना होगा फिर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उनमें से आपको मुद्रा लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
6. उस पर क्लिक करने के बाद आप एक रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जाएंगे जहां आपको अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा आपको वहां तीन कैटेगरी देखने को मिलेगी
New entrepreneur :- यदि आप अपना एक नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को चुनना होगा।
Existing entrepreneur :- यदि आप पहले से ही किसी व्यवसाय में है उसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन को चुनना होगा।
Self employed professional :- और यदि आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपको इस ऑप्शन के साथ जाना होगा।
अपनी कैटेगरी को चुनने के बाद आपको नीचे कुछ जानकारी देनी होगी जैसे -Name of applicant,Email,Mobile number यह सब जानकारी देने के बाद आपको Generate otp पर क्लिक करना होगा उसके बाद मैं आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी ।
7. इस स्क्रीन पर आपसे एक ओटीपी मांगा जाएगा जो ओटीपी आपने जो नंबर दिए हैं उसके ऊपर आएगा उसे आपको वहां पर डालना होगा।इंस्टेप को करने के पश्चात आपका अकाउंट सक्सेसफुली रजिस्ट्रार हो जाता है
8. अब आप my profile के ऑप्शन पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे वहां पर आपको अपनी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन डालनी होगी, अपनी सारी पर्सनल इंफॉर्मेशन डालने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
9. समिति के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पॉपअप आएगा उसमें आपको गेट स्टार्टेड के बटन पर क्लिक करना होगा,िर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा अच्छा आपको कुछ ऑप्शन दिया होंगे जैसे- Hendholding agency ( यदि आप किसी कंपनी के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन का यूज करें) , loan Application centre ( यदि आप स्वयं से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं)
10. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे वहां पर आपको लोन लेने के अलग-अलग कैटेगरी दी होगी,
अपन loan category पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने यह पेज ओपन होता है जहां आपको चार ऑप्शन देखने को मिलता है,
- Business information
- Other information
- Attach document
- Declaration
इन सभी ऑप्शन में आपको क्रमवार अपनी इंफॉर्मेशन डालते हुए सेव करना है इसमें आप अपनी इंफॉर्मेशन पूरी सावधानी से डालें और जो जो डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने होंगे उन्हें आप सावधानी से अपलोड करें।
11. फिर आपको इनकी सभी t&c को ध्यान से पढ़ कर उनको i agree करके submit my details क्लिक करना होगा
12. फिर आप एक नए पेज पर जाते हैं जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है इस एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से आप अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं
इन सभी स्टेप से आप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
FAQ योजना से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न:
Que:-Pm mudra loan yojanaकी भुगतान अवधि क्या है?
Ans:-इस योजना की भुगतान अवधि अधिकतम 5 वर्ष तक है
Que:-क्या महिलाओं के लिए कोई विशेष Pm mudra loan yojana है?
Ans:-हाँ, यूनाइटेड महिला उधमी योजना, मुद्रा योजना का एक हिस्सा है
Que:-क्या Pm mudra loan yojana के लिए कोई आरक्षण है?
Ans:-नहीं, मुद्रा लोन (Mudra Loan) के लिए कोई आरक्षण नहीं है
Que:-Pm mudra loan yojana के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है?
Ans:-Pm mudra loan yojana के अंतर्गत न्यूनतम लोन की राशि 50,000 रु. और अधिकतम लोन की राशि 10 लाख रु. है।
Que:- कौन से बैंक मुद्रा लोन (Mudra Loan) प्रदान करते हैं?
Ans:-प्राइवेट और पब्लिक दोनों क्षेत्रों के कमर्शियल बैंक Pm mudra loan yojana के अंतर्गत लोन देने के लिए योग्य हैं।
इस प्रकार आप Pm mudra loan yojana online apply कर सकते हैं आशा करता हूं आपको यह समझ में आया होगा यदि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो मुझे कमेंट जरूर कर