PNB CSP Online Apply: पंजाब ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलें,अप्लाई करने की प्रोसेस

Name of service:-Punjab National Bank CSP Online Apply कैसे करें
Post Date:-08/06/2023
CSP Provider AgencySanjivini संजीविनी
Apply ModeOnline & Offline
Short Information:-आज हम बात करेंगे PNB CSP Online Apply के बारे में|देश में बैंकिंग से बचित लोगो के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। |इस पोस्ट को पढ़कर आपको PNB ग्राहक सेवा केन्द्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Punjab National Bank CSP के बारे में

PNB CSP online Apply पुरे भारत के अन्दर अभी भी बहुत सी ऐसी जगह हैं जहाँ पर बैंक की सुविधा नहीं पहुच पाई हैं , जिसके कारण उस जगह के लोग बैंकिंग सुविधा से बांछित रह जाते हैं और अभी के समय में हर किसी को किसी न किसी बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य हो गया हैं |

ऐसे में बैंक उस जगह पर अपना शाखा नहीं खोल सकता है जहाँ पर उस जगह की आबादी कम होती हैं | आज ऐसे बहुत सा काम हैं जिनके अन्दर बैंक अकाउंट का होना जरुरी हैं और बैंक अकाउंट के बिना उनका काम नहीं हो सकता हैं | इसी समस्या को दूर करने के लिए सभी बैंक द्वारा Kiosk Banking या Customer Services Point खोले जा रहे हैं |

तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं की NB ग्राहक सेवा केंद्र का आवेदन कैसे करें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को बैंकिंग सुविधा को पहुंचाकर बैंक से जुडी समस्या को ख़त्म कर दे | PNB CSP online Apply

CSP Online Registration | Benefits | Eligibility | Criteria

Punjab National Bank CSP सेंटर क्या हैं ?

PNB CSP एक छोटा सा इंटरनेट सक्षम बूथ होता हैं जिसके अन्दर कस्टमर को बैंक से जुड़ी बहुत सी सुविधा प्राप्त कर सकता है इसे छोटा या मिनी बैंक भी कहा जा सका है जिसके अन्दर बैंक से सबंधित बहुत से काम किये जा सकते है जैसे – अकाउंट खोलना , कियोस्क बैंकिंग Kiosk Banking से आप पैसे निकालने के साथ ही यहाँ से आप किसी के भी Bank Accounts में पैसा डाल भी सकते हैं।

ऐसे बहुत सा काम जो मेन बैंक के अन्दर होता हैं वो सभी काम आप एक मिनी ब्रांच में भी कर सकते हैं | यह RBI के द्वारा शुरू की गयी बहुत ही अच्छी पहल है जिसके अनुसार उन सभी को बैंकिंग सुविधा प्रदान करना जो बैंकिंग सुविधा से बंचित हैं |

Punjab National Bank CSP बैंकिंग के फायदे

PNB CSP बैंकिंग का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पासके एरिया में बैंक की सुविधा उपलब्ध नही है और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है | नीचे PNB CSP online Apply के फायदे के बारे में बताया गया हैं |

  • सबसे बड़ा फायदा बैंक नही जाना पड़ता है |
  • बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन या भीड़ भी कम हो गयी है |
  • PNB CSP के जरिये लोगो को रोजग़ार भी प्रदान किया गया हैं |
  • कोई भी व्यक्ति PNB CSP बैंकिंग के Center को खोलकर आसानी से पैसे कमा सकता है।

PNB CSP बैंक में क्या सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं ?

PNB CSP बैंक में बहुत तरह की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं जो कस्टमर की जरुरत होती हैं | और इन सभी सुविधाएँ को बैंक में बिना लाइन लगे आप प्राप्त कर सकते हैं | जैसे –

  • सेविंग अकाउंट खोलना
  • Customers के अकाउंट से पैन कार्ड , आधार कार्ड , मोबाइल नंबर लिंक करना
  •  कस्टमर के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकालना
  • Customers को ATM कार्ड जारी करना
  •  ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों
  •  कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
  •  ग्राहकों के RD – FD खाता खोलना , आदि

PNB का CSP लेने के लिए योग्यता

PNB का CSP Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ योग्यता मापदंड दिए है उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा Kiosk Banking दी जाती है |PNB CSP online Apply

  • आप जिस जगह पर CSP खोलना चाह रहे हैं वहाँ का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक का उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए |
  • उसे कम से कम 12th पास होना चाहिए |
  • आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होना जरुरी हैं |
  • आवेदक  IIBF Institute से Business Corespondent Exem. में पास होने चाहिए|
  • आवेदक का पुलिस के द्वारा प्रदान किया गया करैक्टर सर्टिफिकेट होने जरुरी हैं |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरी हैं |

Eligibility For Opening & Maintaining Of CSP

  • 1.उम्र कम-से-कम 21 वर्ष (AT LEAST 21 YEARS OF AGE)
  • 2.मैट्रिक या उससे ज्यादा पढे-लिखे (MATRIC OR ABOVE)
  • 3.कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले (COMPUTER LITERATE)
  • 4.कार्य मेंअपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता वाले (WILLING TO INVEST SOME MONEY IN PROJECT)
  • 5.जिम्मेवार (RESPONSIBLE)
  • 6.कर्मठ (LABOURIOUS)
  • 7.बेरोजगार ब्यक्ति (UNEMPLOYED)

PNB का CSP खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

यदि कोई भी PNB CSP Banking खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय लगेंगे | जैसे –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दो पासपोर्ट फोटो
  • बिजली बिल, राशन कार्ड
  • निवास पता प्रमाण पत्र
  • जहाँ आप Kiosk Banking खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
CSP Request Form CSP Online ApplyClick Here
PNB CSP LoginClick Here
India Post Payment Bank CSP Apply OnlineClick Here
Bihar Character Certificate 2022 Apply OnlineClick Here
PNB Online Account Kaise KholeClick Here
CSP Sanjivini Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं, आप जिस बैंक की मिनी ब्रांच खोलना चाहते है उस बैंक में जाए और मैनेजर से बात करे।

How to Apply Online Video Punjab National Bank CSP Full Process Video

पीएनबी सीएसपी बैंकिंग कैसे काम करता है ?

  • How Does PNB CSP Banking Work |

कोई भी PNB CSP सेंटर बिना PNB के मेन ब्रांच के बिना काम नहीं कर सकता हैं | क्योकि CSP Customer Services Point  में  लोगों का जीरो बैलेंस का अकाउंट खोलने होते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें Customer का Fingerprint तथा अन्य ज़रूरी Information लेकर Bank को भेजना होता है। PNB CSP online Apply

इसके बाद Bank जब इस Account को Approve कर देता हैं तब उसके बाद BANK CSP से सभी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है |

BANK CSP पर कस्टमर के द्वारा पैसो की जमा और निकासी का एक निश्चित सीमा निर्धारित की जाती हैं |

  • इसके अन्दर कोई भी व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये ही जमा करवा सकता है
  • वहीं एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये निकलवा सकता है |

PNB CSP बैंकिंग के द्वारा कमाई कैसे होती है ?

PNB CSP के अन्दर कमाई की बात करे तो इसके अन्दर कोई फिक्स इनकम नही होती है इसमें बैंक द्वारा एक कमीशन फिक्स्ड कर दिया जाता है इसके अन्दर सभी कामों का अलग-अलग कमीशन होता है | जैसे-

  • प्रत्येक बचत खाते को खोलने  में 10 रुपये
  • प्रत्येक लेनदेन राशि यानी ट्रांजेक्शन पर 0.5%
  • इसके अलावा अगर आप किसी को लोन दिलवाते हैं तो बैंक आपको लोन का 10 प्रतिशत कमीशन देता हैं |

इस तरह अगर आपके मिनी ब्रांच में अकाउंट की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती हैं तो आप महीने का लगभग 30000/- से 40000 /- तक कमा सकते हैं |

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से ग्राहक सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको होम पेज पर दिख रहे हैं CSP Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने CSP Online Apply फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • इसके आपको Name, Mobile No. Email Id State District  Tehsil Block/Area Query आदि जानकारी देनी है |
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके द्वारा दी गई साडी जानकारी जमा हो जाएगी |
  • इस प्रकार आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

PNB CSP online Apply कैसे करें

यदि कोई भी व्यक्ति PNB CSP के लिए आवेदन करना चाहता है इसके लिए वो ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है इसके लिए उन्हें अपने पास की बैंक ब्रांच से संपर्क करना पड़ेगा और उसी ब्वरांच से CSP आवेदन का फॉर्म मिल जायेगा | फॉर्म भरके सभी डॉक्यूमेंट लगाकर फिर बैंक में जमा करवाना पड़ता है उसके बाद बैंक मेनेजर से कांटेक्ट करना होगा और वंही से PNB Kiosk Banking दी जाती हैं

लेकिन आज बहुत सी ऐसी कंपनी है जो PNB की PNB CSP Banking प्रोवाइड करती है  हालाकि इनमें कुछ फर्जी कंपनियां भी होती हैं इसलिए थोड़ा सा ध्यान से अप्लाई करना चाहिए | कुछ अच्छी कंपनी के नाम निचे दिए गये है आप इनकी  ऑफिसियल वेबसाइट से PNB Kiosk Banking के लिए अप्लाई कर सकते है | PNB CSP online Apply

  1. संजीविनी
  2. वयमटेक
  3. ऑक्सीजन
  4. सहज जन सेवा केंद्र

PNB CSP मिलने के बाद उसे लॉग इन कैसे करते हैं ?

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके आप PNB का CSP पोर्टल को ओपन कर सकते हैं और उसके बाद id पासवर्ड जो बैंक के तरफ से provide की जाती है उसे भरने के बाद लॉग इन कर सकते हैं और बैंकिंग सुविधा प्रदान कर सकते हैं |

Head Office

BEHIND P.N.B.; MAHATMA GANDHI NAGAR, KANKARBAGH, PATNA-800026 (BIHAR)

Phones

  • LAND LINE : 0612-2360350
  • MOBILES : 9955990077 / 7654599247 / 9065999033/ 7493063001 / 7079231452 / 6200595094

E-Mail

  • sanjivanivf@gmail.com
  • sanjivanivf.india@gmail.com

Bihar

MEDICAL HELP

Dr. Abhishek RanjanDr. Tanu Sharma WhatsApp Only: 8228851712

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q पीएनबी का सीएसपी कैसे ले?

Ans इसके लिए आपको उस बैंक के बैंक मैनेजर से मिलना होगा और यह बताना होगा कि मैं अपने इलाके में Grahak Seva Kendra खोलना चाहता हूं बैंक मैनेजर आपसे आपकी क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट के बारे में पूछेगा और इसके हिसाब से आपकी क्वालिफिकेशन अगर सही बैठी तो आपको Grahak Seva Kendra खोलने की अनुमति मिल जाएगी

2 Q CSP Kya Hota Hai सीएसपी क्या होता है?

Ans ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक के जैसा होता है जहां पर बैंक के खाताधारकों को बैंकिंग की सारी सुविधाएं और Facilities उपलब्ध कराई जाती है। 2. ग्राहक सेवा केंद्र CSP के नाम से भी जाना जाता है।

3 Q ग्राहक सेवा केंद्र का मतलब क्या होता है?

Ans ग्राहक सेवा केंद्र ऐसा मिनी बैंक होता है जहां पर Bank के खाताधारकों को बैंकिंग सुविधा और facilities उपलब्ध करायी जाती हैं। ग्राहक सेवा केंद्र को CSP के नाम से भी जाना जाता है। Customer Service Point CSP एक प्रकार के Mini Bank की तरह होता है। CSP में वे सभी कार्य किये जाते हैं, जो बैंक व्यवस्था में किये जाते हैं।

4 Q कौन से बैंक में खाता खुलवाना चाहिए?

Ans यदि आप एक आम नागरिक हैं और आप महीने में 2,4 बार लेन देन का काम करते हैं तो आपको निश्चित रूप से सरकारी बैंक में ही खाता खुलवा लेना चाहिए। यहाँ मेरे आम नागरिक से तात्पर्य ऐसे लोगों से है, जो नौकरी करते हैं या छोटा व्यापार, दुकान चलाते हैं। मेरे अनुसार किसी भी आम आदमी को सरकारी बैंक में ही खाता खुलवाना चाहिए।

5 Q सबसे अच्छा कौन सा खाता होता है?

Ans सेविंग्स अकाउंट में आपकी जमा की गई रकम पर मिलने वाल इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज सबसे बड़ा फायदा माना जाता है. आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा बैंक आपको सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. Kaam Ki Baat: बैंक में सेविंग्स अकाउंट होने के कई फायदे होते हैं

6 Q pnb csp का सैलरी कितना है?

Ans 2000 से लेकर 5506 1000 तक का पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी मंथली इनकम दिया जाता है

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

5 thoughts on “PNB CSP Online Apply: पंजाब ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलें,अप्लाई करने की प्रोसेस”

Leave a Comment