Name of service:- | Offline & Online Mode PPF Account Opening Process |
Post Date:- | 23/01/2022 |
Post Update Date:- | |
Beneficiary:- | भारत का प्रत्येक नागरिक |
Apply mode:- | नजदीकी बैंक शाखाओं तथा डाकघर द्वारा |
Categories:- | Bank update, Services |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे PPF Account पब्लिक प्राविडेंट फंड के बारे में, PPF account क्या है? Public Provident Fund (PPF) Account Benefits, Calculator, Interest Rate, Rules Online/Offline apply process, PPF Account Balance Checking कैसे करें? पीपीएफ अकाउंट को बंद कैसे करें| |
विषय की सूची
PPF Account Opening Process
PPF (Publice Provident Fund) अर्थात लोक भविष्य निधि|PPF Scheme भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कीम है जिसके अंतर्गत आप थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके बड़ी रकम जुटा सकते हैं| जिसके फल स्वरुप आप अपने परिवार तथा अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ा सकते हैं| पीपीएफ मैं भारत का प्रत्येक नागरिक निवेश कर सकता है, तथा वह लंबे समय तक निवेश करके इस स्कीम का अधिक फायदा उठा सकता है|
पीपीएफ अकाउंट में अच्छा ब्याज दिया जाता है तथा वह रकम पूर्ण रूप से टैक्स फ्री रहती है| जिसके फलस्वरूप पीपीएफ अकाउंट में जमा किया गया पैसा ज्यादा तेजी से बढ़ता है तथा वह ब्याजआयकर विभाग की धारा के तहत कल रहित होता है| पीपीएफ अकाउंट में लंबे समय तक जमा करके आप अपने सपनों को तथा घरेलू लक्ष्यों को आसानी से पूरा| कर सकते हैं
आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF account क्या है? इस अकाउंट पर जमा की गई राशि पर कितने प्रतिशत ब्याज मिलता है? पीपीएफ अकाउंट के क्या-क्या फायदे हैं? पीपीएफ अकाउंट कौन खुलवा सकता है? ppf Account 2022 ओपनिंग प्रोसेस तथा पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी समस्त जानकारी नियम व शर्तें इस लेख में जानेंगे| पीपीएफ अकाउंट को विस्तार पूर्वक समझने के लिए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें|
PPF क्या है ?
PPF पब्लिक प्रॉफिट फंड:- PPF scheme सरकार द्वारा चलाई गई सेविंग स्कीम है भारत सरकार ने इसकी स्थापना 1968 मैं की थी | पीपीएफ अकाउंट पर जमा किए जाने वाली रकम पर 7 से 8 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है| तथा इस अकाउंट की अवधि (Maturity) 15 वर्ष की होती है| पीपीएफ अकाउंट के द्वारा आप छोटी-छोटी रकम पहले जमा करके एक बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं| पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट पर सरकार अच्छा ब्याज देती है|
जिसकी मदद से आप आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं तथा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं| पीपीएफ अकाउंट में दिया जाने वाला ब्याज पूर्णता टैक्स फ्री होता है| पीपीएफ अकाउंट में एफडी अकाउंट की तुलना में पैसा अधिक तेजी से बढ़ता है| अकाउंट में सभी पैसे एक साथ जमा नहीं करने पड़ते हैं आप 50-100 रुपए मासिक रूप से जमा करके भी अकाउंट नियमित रूप से चालू रख सकते हैं| आयकर विभाग की धारा 80C के फल स्वरुप scheme मैं मिलने वाला ब्याज कर रहित (Tax Free) होता है|
यह भी पढ़े :-
PPF Full Form
PPF का फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार हैं:-
PPF:- Public Provident Fund
हिन्दी में PPF अर्थ होता है- लोक भविष्य निधि।
भारत सरकार ने 1968 में Public Provident Fund की स्थापना की थी।
PPF इंटरेस्ट रेट क्या है
पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) एक लंबी सेविंग स्कीम है|PPF Investment Per Year 2022 के अंतर्गत लगभग 7 से 8 फ़ीसदी सालाना ब्याज मिलता है| अक्टूबर से दिसंबर 2021 मैं ब्याज दर 7.1% है| तथा यहां हर तिमाही में केंद्र सरकार द्वारा बदली जाती है| परंतु अभी पीपीएफ सेविंग स्कीम की ब्याज दर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है| जिस प्रकार अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में ब्याज मिल रहा था,उसी प्रकार जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में ब्याज मिलता रहेगा|
PPF Account Ke Kya Benefits Hai ?
PPF Account खुलवाने की कई सारे फायदे हैं, नीचे पोस्ट में हमने आपको कुछ मुख्य PPF Account Benefits इस प्रकार हैं:-
- पीपीएफ एक लंबी सेविंग स्कीम है, इसके के अंतर्गत जितना अधिक रुपया निवेश किया जाता है उतना अधिक ब्याज मिलता है| अकाउंट की मैच्योरिटी बड़ा देने पर बैंक द्वारा अधिक ब्याज दिया जाता है|
- पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपका वेतनिक होना जरूरी नहीं है|पीपीएफ अकाउंट में छोटी छोटी रकम जमा कर के भविष्य के लिए हम बड़ी रकम जोड़ सकते हैं जिससे कि हमें अधिक ब्याज भी मिल जाता है|
- पीपीएफ अकाउंट में सरकार ज्यादा ब्याज तो देते ही हैं साथ ही साथ मिलने वाली रकम आयकर की धारा के तहत टैक्स फ्री भी रहती है|
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत जरूरत पड़ने पर हम Loan भी ले सकते हैं|
- PPF scheme के कारण हम अपनी रकम पर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि हम आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं तथा अपने बिजनेस और घरेलू कार्य शादी तथा पढ़ाई इत्यादि सुचारू रूप से कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :-
- Fino Payment Bank क्या है?| Fino Payment Bank ID कैसे ले 2022?
- How To Check PFMS Scholarship Payment Status in Bihar
PPF Account दस्तावेज
डाकघर में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार है:-
- आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड
- पहचान पत्र , वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो
- डाकघर या बैंक से लिया गया पीपीएफ खाता का नामांकन फॉर्म
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Join Telegram Group | Click Here |
PPF Calculator | Click Here |
HDFC Bank Account Opening Zero Balance | Click Here |
Axis Bank Zero Balance Account Opening | Click Here |
Open SBI Account Online With Video KYC | Click Here |
PNB Online Account Kaise Khole | Click Here |
5 मिनट में मिलेगा 50000 तक का लोन | Click Here |
Dhani App Loan Kaise Le | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस लेख में हमने पीपीएफ अकाउंट बैलेंस विड्रोल, बैलेंस कैसे चेक करें, तथा ऑनलाइन ऑफलाइन पीपीएफ खाता खोलने की संपूर्ण जानकारी दी है खाता खोलने से पहले समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें| अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए हमें फॉलो करें| |
PPF Public Provident Fund Account की विशेषताएं
- भारत का कोई भी नागरिक अपने नाम पर पीपीएफ खाता खुलवा सकता है| पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप को कोई मासिक वेतन मिलता हो|
- PPF account मैं हर साल लगभग 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है| तथा अपने खाते को एक्टिव रखने के लिए ₹500 का निवेश प्रतिवर्ष करना होता है|
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF) बचत योजना के साथ-साथ टैक्स फ्री योजना भी है| धारा 80C के अनुसार सालाना आप जितनी भी रकम अकाउंट में जमा करते हैं उतनी जमा रकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं|
- खाते में जमा राशि पर हर साल ब्याज में वृद्धि होती है तथा मिलने वाला ब्याज पूर्ण रूप से टैक्स फ्री भी रहता है|
- खाताधारक अपने अकाउंट को उनकी सुविधा के अनुसार डाकघर से बैंक या बैंक से डाकघर में स्थानांतरण किया जा सकता है|
- यह अकाउंट 15 वर्ष की अवधि की Maturity के साथ खोला जाता है|तथा विशेष परिस्थितियों में इसे 15 वर्षों से पूर्व भी निष्क्रिय किया जा सकता हे|
- 15 वर्ष के पूर्ण होने पर खाताधारक अगर चाहे तो 5-5 वर्ष के लिए खाते की मेच्योरिटी आगे भी बढ़ा सकता है|
- पीपीएफ अकाउंट में अपनी रकम 15 साल तक जमा कराना होती है 15 वर्ष पश्चात खाताधारक को ब्याज के साथ कर रहित अपनी बड़ी रकम मिल जाती है|
- ग्राहकों द्वारा हर महीने की 5 तारीख को पैसा जमा करने पर अधिक फायदा होता है क्योंकि महीने की 5 तारीख पर पैसा जमा कर देने पर जमा राशि पर उसी महीने से ब्याज मिलना प्रारंभ हो जाता है|
PPF Account खुलवाने के लिए क्या Eligibility Hai
पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश का एक सुरक्षित तथा विश्वसनीय विकल्प है| यह रिस्क फ्री होने के साथ-साथ एक अच्छा ब्याज भी प्रदान करता है| अब हम जानते हैं कि पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की शर्तें क्या क्या है:-
- जैसा कि हम जानते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम भारत सरकार द्वारा बनाई हुई है| इसके अंतर्गत भारत देश का कोई भी नागरिक यह अकाउंट खुलवा सकता है|
- इसमें अकाउंट पुरुष, महिला, स्टूडेंट, बिजनेसमैन ,सर्विसमैन,किसान या अन्य कई नौकरी या उद्योग वाले लोग सभी अपना PPF account खुलवा सकते हैं|
- कम उम्र के बच्चे का भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कराया जा सकता है तथा उसकी आयु 18 वर्ष होने पर उस अकाउंट को माइनर से मेजर एक आवेदन के द्वारा किया जा सकता है|
- पीपीएफ अकाउंट के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक अपने नाम से सिर्फ एक ही PPF account ओपन करवा सकता है| एक ही व्यक्ति दो पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवा सकता |
- अगर आपके पास पहले से एक पीपीएफ अकाउंट है तब आप नया PPF account के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं|
- नियम के अनुसार Non Resident Indian (NRI) अपना पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवा सकते है| तथा हिंदू अविभाजित परिवार(HUF) के रूप में भी अकाउंट नहीं खोला जाता है|
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत सरकार द्वारा माननीय योजना है जिसमें किसी प्रकार का डर नहीं रहता है तथा बैंकों की एफडी अकाउंट की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है|
Public Provident Fund Account All Details Full Process Video
How to Open PPF Account
ज्यादातर बैंक पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने की सुविधा देते हैं तथा कुछ बैंक डाकघर या बैंक शाखा द्वारा ही पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति देते हैं जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया हमने नीचे लेख में बताई गई है:-
अगर आप ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके द्वारा बैंक में अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपका सेविंग अकाउंट आपके मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए| तथा आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीपीएफ अकाउंट का फॉर्म सबमिट करना होगा| जिसके अंतर्गत आपको अपने आईडी प्रूफ पता बैंक शाखा इत्यादि जानकारी पासबुक की प्रति के साथ जमा करना होगी|
Offline Mode PPF Account Opening Process
How to open ppf account:- पब्लिक प्रोविडेंट फंड में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया वर्तमान में पेपर आधारित है| इसलिएआवेदन करता को खाता खुलवाने के लिए डाकघर मैं जाना होगा| डाकघर में पीपीएफ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-
- सर्वप्रथम आपको डाकघर से पीपीएफ अकाउंट का एक फॉर्म लेना है|
- लिए गए फार्म के पहले पेज पर अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम पता इत्यादि दर्ज करना रहता है| तथा फार्म पर फोटो वाले कॉलम पर अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करके फार्म को पूर्ण रुप से भरना रहता है|
- पीपीएफ फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी इत्यादि की फोटोकॉपी भारतीय डाकघर में जमा कराना रहती है|
- पीपीएफ अकाउंट ओपन करने की न्यूनतम राशि ₹100 जो कि आपको फॉर्म के साथ डाकघर में जमा करना है|
- आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद कुछ समय पश्चात आपका पीपीएफ अकाउंट एक्टिव हो जाता है जिसके तत्पश्चात खाते के लिए एक पासबुक आपको प्रदान की जाती है इसके अंतर्गत आपका पीपीएफ अकाउंट नंबर, बैलेंस राशि , समस्त जानकारी शामिल रहती है|
Online PPF Account Balance Checking Process
Online PPF Account Balance Checking Process कुछ इस प्रकार है:-
- अगर आप ऑनलाइन ऑनलाइन ही अपने पीपीएफ अकाउंट बैलेंस कुछ जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपका पीपीएफ अकाउंट आपके बैंक सेविंग अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए तथा वह नेट बैंकिंग से भी जुड़ा होना जरूरी है|
- अब अगर आपका खाता नेट बैंकिंग से नहीं जुड़ा है तो इसके लिए आपको अपनी बैंक में जाकर अपने पीपीएफ अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा तथा अपने पीपीएफ अकाउंट को नेट बैंकिंग के ऑन करके उससे भी लिंक करवाना है|
- अगर आपने अपने अकाउंट को नेट बैंकिंग से लिंक करा लिया है तो अब आप नेट बैंकिंग के द्वारा अपने अकाउंट में लॉगिन करके आप अपने अकाउंट बैलेंस को जान सकते हैं|
- इसके लिए आपको जिस भी बैंक में आपका खाता है उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और अपने नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लेना है|
Offline PPF Account Balance Checking Process
- अपना पीपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप नजदीकी डाकघर या बैंक जाकर करा सकते हैं |
- पीपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा आपको 24 घंटे मिलती है|
- जब आप पीपीएफ अकाउंट खोलते हैं तब आपको वहां से पासबुक प्रदान की जाती है |
- जिस पर बैलेंस चेक नंबर दिए जाते हैं जिस पर s.m.s.करके भी अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है|
PPF Account Balance Withdrawal Process
पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत का एक लोकप्रिय निवेश है क्योंकि इसमें जमा की गई धनराशि सुरक्षित रहती है तथा उस पर आकर्षक ब्याज भी मिलता है|
जैसा कि हम जानते हैं पीपीएफ अकाउंट 15 साल की अवधि के लिए निर्धारित होता है 15 वर्ष पूर्ण होने पर ही हम अपनी पूरी रकम ब्याज सहित निकाल सकते हैं | अगर आपको 15 वर्ष पूर्व अपने कुछ राशि निकालना चाहते हैं तब आप अकाउंट खोलने के समय से 7 वर्ष होने पर निकासी कर सकते हैं| एक वित्तीय वर्ष में आप केवल एक बार ही अपनी रकम निकाल सकते हैं| 15 वर्ष पूर्ण होने पर आप अपने संपूर्ण राशि संपूर्ण राशि निकालने के लिए आपको उस बैंक शाखा मैं जाकर फॉर्म सी जमा करना होगा इसके पश्चात आपका पीपीएफ समाप्त कर दिया जाता है और आप अपनी रकम बैंक शाखा द्वारा निकाल सकते हैं| यदि आप अपनी धनराशि 15 वर्ष के बाद भी नहीं निकालना चाहते हैं तब आप अपने पीपीएफ अकाउंट की Maturity 5 वर्ष के लिए बढ़ा भी सकते हैं| जिससे आप के अकाउंट के ब्याज प्रक्रिया सामान्य रूप से चलती रहेगी|
PPF Account पर लोन कैसे प्राप्त करें
कई बार हमें बार हमें कुछ नया करने के लिए या फिर आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है| ऐसे में हम पीपीएफ अकाउंट के द्वारा बिना किसी चीज को गिरवी रखे लोन ले सकते हैं|चलिए अब हम जानते हैं कि पीपीएफ अकाउंट पर लोन कैसे लें| पीपीएफ खाताधारक खाता शुरू होने के 2 साल बाद यानी 3 से 6 साल के भीतर लोन ले सकता है यह एक शॉर्ट लोन होता है जोकि 36 महीने के अंतराल के लिए दिया जाता है |
लोन लेने की रकम पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर निर्भर करती है खाते में जमा राशि के अनुसार 25% लोन के रूप में दिया जा सकता है यही लोन की मैक्सिमम लिमिट होती है| ध्यान दें अगर आपने अपना पीपीएफ अकाउंट एक्टिव नहीं रखा तो आप को उस पर लोन नही मिल पाएगा|
अपने पीपीएफ अकाउंट पर लोन लेने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया पूरा करना होती है| सर्वप्रथम आपको लोन लेने के लिए फॉर्म D भरना होता है| जिसके अंतर्गत लोन की राशि अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर इत्यादि जानकारी देना रहती है| अंत में खाताधारक के हस्ताक्षर करके फॉर्म के साथ अपनी पासबुक लगाकर बैंक में जमा करा दे|आप यह समस्त पेपर डाकघर में भी जमा करा सकते हैं|
ध्यान दें आप अपने पीपीएफ पर दूसरा लोन तब तक नहीं ले सकते जब तक कि आप पहले लोन की राशि अदा नहीं कर देते| नया लोन लेने के लिए आपके पहले लोन की राशि चुकानी होती है तभी आप नए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| यदि किसी खाता धारक ने 36 महीने की अवधि का लोन लिया हो इसके बीच अकाउंट धारक की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट का वेट उत्तराधिकारी उसके लोन को ब्याज सहित भुगतान करेगा|
PPF Account कैसे ट्रांसफ़र करें
PPF Acoount Transfer:- यदि आपने अपना पीपीएफ अकाउंट डाकघर मैं खुलवाया हे और अब आप उसे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं इस केलिए आपको निम्न प्रक्रिया करना होगा| सर्वप्रथम आपको डाक घर जाकर अकाउंट ट्रांसफर का फॉर्म भरना होगा जिसके अंतर्गत बैंक ब्रांच का पता तथा अपने संपूर्ण जानकारी तथा पासबुक के साथ जमा करना होगी| जिससे कि पोस्ट ऑफिस आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद पीपीएफ अकाउंट प्रस्तावित बैंक को आवेदन भेज देगा| डाकघर पोस्ट ऑफिस से बैंक में अकाउंट ट्रांसफर होने में 10 से 11 दिन का समय लग सकता है| पीपीएफ अकाउंट बैंक में ट्रांसफर होने के बाद बैंक द्वारा आपकोनई पासबुक दी जाती है इसमें आप के पुराना बैलेंस ट्रांसफर की डिटेल भी रहती है| इस प्रकार आपका अकाउंट Post office to Bank transfer हो जाता है|
समय से पहले PPF अकाउंट बंद करने का क्या प्रावधान है ?
जैसा कि हम जानते हैं प्रत्येक पीपीएफ अकाउंट 15 साल के लिए Mature निर्धारित होता है यह पूर्ण होने पर ही आप अपनी पूरी रकम ब्याज सहित निकाल सकते हैं| अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 वर्षों से पूर्व बंद करने के लिए आपके पास जरूरी कारण का होना आवश्यक है|
खाते को समय से पूर्व बंद करने के लिए आपका वह खाता कम से कम 5 वर्ष पुराना होना चाहिए| तथा आपको अपने बैंक में लिखित आवेदन जमा करना होगा जिसमें कि आपको खाता बंद करने की सही वजह (उदाहरण परिवार में कोई गंभीर बीमारी या बच्चों की उच्च शिक्षा) बताना रहती है| यदि आप अपना पीपीएफ अकाउंट अपने परिवार के किसी व्यक्ति के इलाज के लिए बंद करना चाहते हैं तब आप पेशेंट के हॉस्पिटल पेपर आवेदन के साथ संलग्न कर सकते हैं|
उच्च शिक्षा के लिए खाते को बंद करना चाहते हैं तब आप फीस रसीद या अन्य बिल जमा करा सकते हैं| यह सभी दस्तावेज जमा करने के पश्चात आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है| इस परिस्थिति में आपके अकाउंट से पेनल्टी के रूप में कुछ रकम काट ली जाती है|
पीपीएफ में हर साल आप कितना निवेश कर सकते हैं
PPF खातों में निवेश लंबे समय के लिए होता है इसके पश्चात आप इसे 5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं| पीपीएफ अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए कम से कम ₹500 प्रतिवर्ष निवेश करना अनिवार्य रहता है| तथा एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं| खाताधारक पीपीएफ अकाउंट में साल में 12 बार से अधिक पैसा जमा नहीं करा सकता|
PPF Calculator
चलिए अब हम जानते हैं कि पीपीएफ अकाउंट में ब्याज की गणना किस प्रकार होती है| जैसा कि आप जानते हैं पीपीएफ अकाउंट में अधिक ब्याज मिलता है| पीपीएफ में ब्याज की गणना हर महीने 1 से 5 तारीख तक खाते में उपस्थिति के आधार पर होती है| स्पष्ट शब्दों में कहें तो यदि आपने इसी महीने की 1 से 5 तारीख के बीच में रकम जमा की है तो उस रकम पर उसी महीने से ब्याज मिलना प्रारंभ हो जाएगा| 6 तारीख के बाद जमा कि अगले महीने से मिलना प्रारंभ होगा| अपने पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी अधिक रखने पर अधिक ब्याज मिलता है|
What Is PPF Maturity in Hindi
पीपीएफ अकाउंट में खाताधारक प्रत्येक वर्ष 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है तथा अपने खाते को एक्टिव रखने के लिए न्यूनतम राशि 500 का निवेश करना रहता है| पीपीएफ अकाउंट 15 सालों के लिए निर्धारित रहते हैं जिसे maturity कहते हैं| पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पर मिलने वाली संपूर्ण राशि टैक्स फ्री रहती है|
आप अपने अकाउंट की मेच्योरिटी पूरी होने पर अपनी धनराशि को विथड्रावल करके अपने अकाउंट को बंद भी करा सकते हैं| और यदि आप चाहें तो अपने अकाउंट को 5 वर्ष के लिए आगे भी बड़ा सकते हैं| अकाउंट की मैच्योरिटी पांच-पांच वर्ष करके बढ़ाने की कोई निर्धारित लिमिट नहीं है | जब तक आप चाहे अपने अकाउंट को निरंतर जारी रख सकते हैं|पीपीएफ अकाउंट ओपन हो जाने के बाद बैंक द्वारा आपको नई पासबुक प्रदान की जाती है|
Bank List For PPF Account
PPF Acocunt की बैंक की सूची मैं कई प्रकार की बैंक आती हैं जिनमें अधिकतर नेशनल बैंक हैं, इसके अंतर्गत आने वाली बैंकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से हैं:-
- Axis Bank
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- Bank of India
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Central Bank of India
- Corporation Bank
- HDFC Bank
- Indian Overseas Bank
- IDBI Bank
- ICICI Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- Punjab and Sind Bank
- State Bank of India and its subsidiaries Canara Bank
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- UCO Bank
- Vijaya Bank
What Is PPF SBI
- भारतीय स्टेट बैंक(SBI) मैं भी आप अपना पीपीएफ अकाउंट करवा सकते हैं इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:-
- सर्वप्रथम आपको एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइटonlinesbi.com पर जाकर लॉगइन करना होगा|
- होम पेज ओपन होने के बाद इंक्वायरी टेप पर क्लिक करें| वहां आपको न्यू पीपीएफ अकाउंट पॉपअप दिखेगा उस पर क्लिक करें|
- पीपीएफ खाते पर आवेदन करने के लिए यहां पर कुछ जरूरी विवरण जैसे नाम पता आईडी प्रूफ दर्ज करें|
- उसके पश्चात बैंक शाखा का कोड नंबर दर्ज करें तथा अपनी KYC पूर्ण करें|
- अपनी समस्त जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- पीपीएफ खाता ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकाल ले|
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q PPF Full Form क्या है?
Ans PPF (Public Provident Fund) अर्थात लोक भविष्य निधि| जो कि एक लॉन्ग टर्म निवेश है|
2 Q पीपीएफ अकाउंट में ब्याज कितना मिलता है?
Ans सरकार हर तिमाही में पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट की ब्याज दर में बदलाव करती रहती है| सामान्यत: ब्याज दर 7 से 8 फ़ीसदी के बीच रहती है| जो कि केंद्र सरकार के द्वारा थोड़ी सी कम ज्यादा हो सकती है|
3 Q पीपीएफ अकाउंट को एक्टिव रखने की न्यूनतम राशि क्या है?
Ans अपना पीपीएफ अकाउंट सुरक्षित तथा एक्टिव रखने के लिए खाते में न्यूनतम ₹500 की राशि होना जरूरी है|
4 Q पीपीएफ अकाउंट कौन खोला सकता है?
Ans यह एक केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम है जिसके अंतर्गत भारत का हर नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है चाहे वह किसी भी कंपनी संस्था या अन्य कोई बिजनेस करता हो या नहीं करता हो| इसमें किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं है|
5 Q क्या हम अपना पीपीएफ अकाउंट डाकघर के माध्यम से करवा सकते हैं?
Ans जी हां, आप अपना पीपीएफ अकाउंट नजदीकी डाकघर बैंक शाखा अपना आवेदन कर सकते हैं| तथा जरूरत पड़ने पर आप अपना अकाउंट बैंक शाखा में ट्रांसफर भी कर सकते हैं|
6 Q एक व्यक्ति दो पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है?
Ans जी नहीं, प्रत्येक नागरिक अपने नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुलवा सकता है| यदि किसी व्यक्ति को अन्य बैंक में PPF Account खुलवाना है तो पुराना खाता बंद करवाना पड़ेगा|अन्यथा वह किसी भी बैंक में अपने नाम से दूसरा पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवा सकेगा|
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|