Name of service:- | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY |
Post Date:- | 19/07/2021 |
Post Update Date:- | 30/08/2021 |
Started by:- | By central government |
Beneficiary:- | Citizens of the country |
Short Information:- | इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के बारे में बतायेंगे जिसके द्वारा भारत के गरीब परिवारों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने के लिए प्रारम्भ की गई है | इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को 500000 रु तक की सहायता मिल सकती है | साथ ही इस पोस्ट में हम आपको आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बतायेंगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े | |
विषय की सूची
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या है ?
न्यू Golden Card portal लॉन्च | अब अपने पूरे गांव का लिस्ट एकसाथ ऑनलाइन निकाले और अपना नाम चेक करे
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या है ? आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता :- Ayushman Bharat- PMJAY देश के गरीब परिवारों को 5 लाख रु तक का Cover देता है |इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है, इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा, और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
PMJAY के तहत, लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए Cashless और Paperless सहायता दी जाती है | 20,761 से अधिक सार्वजनिक और निजी अस्पतालों को लाभार्थियों को Inpatient सेवाएं प्रदान करने के लिए देश भर में सूचीबद्ध किया गया है। National Health Authority (NHA) योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है।
यह भी पढ़े :-
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
- अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
- अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ? आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता के बारे में
आयुष्मान भारत योजना
(1) आयुष्मान भारत योजना
भारत शासन द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्मान भारत की घोषणा की गई है, जिसके दो मुख्य स्तंभ हैं, देश में एक लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स स्थापित करना एवं 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवच से जोड़ना ।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (AB–NHPM) को प्रथम चरण में प्रदेश के 08 जिलों तथा 02 मेडिकल कॉलेज में योजना का पायलट लॉन्च दिनांक 15.08.2018 को कर दिया गया है द्वितीय चरण में प्रदेश के 21 जिलों में 27.08.2018 से तथा शेष 22 जिलों तथा शेष शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 10.09.2018 से योजना का पायलट लान्च किया गया। संपूर्ण प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन दिनांक 23.09.2018 को प्रांरभ किया गया।
आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से हट कर, एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है। इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (प्रिवेन्शन, प्रमोशन एवं एंबुलेटरी केयर) को समग्रित रूप से सम्बोधित करना है। आयुष्मान भारत अबाध्य स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक बड़ा क़दम है|
पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा
- सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि के साथ जाना होगा |
- इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा |
- इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा |
आयुष्मान भारत योजना के मुख्य पहलू निम्नानुसार हैं
- योजना में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना(SECC) में चिन्हित D-1 से D-7(D-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे एवं चिन्हित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार सम्मिलित रहेंगे। साथ ही कुछ श्रेणियों के परिवार स्वत: ही समावेशित रहेंगे।
- सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना :- आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत् सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना (SECC) में चिन्हाकिंत लाभार्थियों के अतिरिक्त, म.प्र. शासनद्वारा यह निर्णय लिया गया है कि खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी शामिल किया जावे। आगामी समय में अन्य योजनाओं के हितग्राहियों या समाज के अन्य वर्गों को भी इस योजना में शामिल किये जाने पर विचार किया जावेगा।
- बैंक खाता :- योजना के संचालन हेतु, खुली प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बैंक का चयन करए परिषद का बचत बैंक खाता, ICICI Bank में खोला गया है । इस बैंक खाते में योजना का केन्द्रांश एवं राज्यांश जमा होगा । केन्द्रांश की प्राप्ति हेतु उक्त बचत बैंक खाते को पीएफएमएस से लिंक किया गया है । उक्त बचत खाते में योजना के संचालन हेतु समस्त वांछित आई.टी. साल्यूशन्स बैंक द्वारा स्वयं के व्यय पर उपलब्ध कराये जावेंगे ।
- ट्रांजेक्शन एडवाईजरी टीम (TAT) की नियुक्ति :- योजना के क्रियान्यवन हेतु निक्सी (NICSI) द्वारा अनुमोदित दरों पर केपीएमजी से 05 सलाहकार लिये गए है, जो कि हेल्थ केयर एक्सपर्ट, इंश्योरेंस एक्सपर्ट(हेल्थ सेक्टर) आई.टी. सिस्टम एनालिस्ट, एक्सपर्ट इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट तथा एक्सपर्ट इन कान्ट्रेक्ट मैनेंजमैंट है ।
- इलाज हेतु नियत पैकेज :- इलाज पर अस्पताल मनमाने तरीके से वसूली न कर सकें और लागत नियंत्रण (Cost Control) रखा जा सके इसके लिए इलाज संबंधी Package Rate तय किए गए हैं। ये पैकेज रेट सरकार ने पहले ही तय कर दिये हैं । आयुष्मान भारत योजना के रेट में इलाज संबंधी सभी तरह के (दवाई, जांच, ट्रांसपोर्ट, इलाज पूर्व, इलाज पश्चात के खर्चे) व्यय शामिल होंगे, जिसमे 23 स्पेशिऐलिटीज़ के कुल 1350 पैकेजेसए शासकीय चिकित्सालय हेतु 472 आरक्षित पैकेजेस साथ ही अतिरिक्त पैकेज की सुविधा और 10 दिन का फॉलोअप भी शामिल हैं |
- हेल्प डेस्क :- आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (AB-NHPM) से संबंधित समस्त चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क बनाया गया है जिससे कि योजना में शामिल लाभार्थी परिवारों को एक ही स्थान पर समस्त जानकारी प्राप्त हो सके एवं उन्हें उपचार प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं हो ।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले रोग
- बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
- प्रोस्टेट कैंसर
- करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
- Skull base सर्जरी
- डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
- Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट
- एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
- Laryngopharyngectomy
- टिश्यू एक्सपेंडर
वह रोग जो आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत नहीं आता हैं ?
- ड्रग रिहैबिलिटेशन
- ओपीडी
- फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया
- कॉस्मेटिक संबंधित
- अंग प्रत्यारोपण
- व्यक्तिगत निदान
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के उद्देश्य
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की व्यापकता के बारे में विस्तार से बताते हुए,प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी. निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे।
- इस योजना में 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च आदि भी शामिल होंगे।
- आयुष्मान भारत के पहले हिस्से – स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र-की शुरूआत बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर किया गया था, और दूसरा भाग – स्वास्थ्य बीमा योजना-दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से दो दिन पहले शुरू किया गया था।
- इसके तहत यह पूर्व बीमारियों भी आएंगी. लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के बारे में अधिक जान सकते हैं।
- उन राज्यों के लिए जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का हिस्सा हैं, लोग इन राज्यों में से किसी भी राज्य में जा रहे हैं, तो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- देश भर में 13,000 से ज्यादा अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं।
- प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएमजेएवाई से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों और डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य प्रदाताओं, आशा, एएनएम आदि के समर्पण के माध्यम से, यह योजना सफल होगी।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(पीएम-जय) की मुख्य विशेषताएं
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है।
- 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
- यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है।
- (पीएम-जय)चिकित्सा उपचार से उत्पन अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देता है।
- इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
- इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।
- (पीएम-जय) एक पोर्टेबल योजना हैं यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
- इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं |
यह भी पढ़े :-
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी जो असमानता उत्पन करती थीं। (पीएम-जय) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है।
इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं:-
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
- नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है,, अर्थात इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (पीएम-जय)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।
यह भी पढ़े :-
PCC Certificate kya Hota h New Update
PCC क्या होता है? (PCC – Police Clearance Certificate)
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) एक कानूनी दस्तावेज (Legal Document) होता है, जिसे किसी पासपोर्ट एप्लीकेंट होल्डर को जारी किया जाता है ताकि यह Certify किया जा सके कि उस व्यक्ति पर कोई Criminal Record नहीं हो
- कृपया लाभार्थी पहचान के लिए निम्न में से कोई भी फोटो आई.डी लें:
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
Important Date | Documents Required |
---|---|
Service Begin:- 21/10/2014 Last Date for Apply Online:- Unlimited | Aadhar card PAN card Voter ID card Ration card Other government ID with photograph Adoption certificate Birth certificate Driving license Freedom fighter card MNREGA job book Kisan photo book Pension photo card |
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online |
Impotent Link
New Golden Card Website | Click Here |
Health Benefit Packages | Click Here |
Hospitals Search | Click Here |
Hospitals List | Click Here |
Apply for PMJAY id | Click Here |
PMJAY Log in | Click Here |
Check Applicant Status | Click Here |
Verify for Name and Account Details | Click Here |
Ayushman Bharat PMJAY | Click Here |
Official Website | Click Here |
NOTE:- 1.UTI PMJAY योजना में अगर आप Admin बनना चाहते है तो सीधे Website से ही Registration करना होगा इसके बाद आप अपने से दुसरे लोगों को जोड़ सकते है | 2. आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास PAN Card होना आवश्यक है | 3. UTI PMJAY योजना गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगो की सहायता के लिए ही बनाई गई है | इसके अंतर्गत कोई भी गरीब व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | |
आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है लेकिन भारत सरकार ने इसके लिए कुछ आवश्यक मानदंड और पात्रता निश्चित करी है | जिसके कारण यह लाभ होगा कि योजना को सही रूप से क्रियान्वयन किया जा सकेगा और सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा | भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता को दो भागों में विभाजित किया है:-
- ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी पात्रता
- शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के घरों में रहने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं |
- 16 से 59 वर्ष की आयु तक कोई पुरुष सदस्य नहीं है
- भिखारी और भिक्षा पर जीवित रहने वाले
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए कम से कम एक शारीरिक रूप से अक्षम सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य न होने वाले परिवार आवेदन कर सकता है |
- भूमिहीन परिवार जो आकस्मिक मैनुअल मजदूर के रूप में काम करके जीवन यापन करते हैं
- आदिम जनजातीय समुदाय
- अगर कोई कानूनी रूप से रिहा बंधुआ मजदूर है तो वह भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
- एक कमरे वाले मकानों में रहने वाले परिवार जिनके पास कोई उचित दीवार या छत नहीं है
- इन सबके अलावा मैनुअल मेहतर परिवार भी आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
PMJAY सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना
अब हम इस पोस्ट में आपको बताने जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का आरंभ किया गया है। यह योजना सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लॉन्च कि गई है। आपको बता दें कि पहले तो चल नहीं मैं जब यहां आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में शुरू हुई तो जम्मू कश्मीर के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ थे अर्थात कि वह आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे |
जम्मू कश्मीर राज्य में से केवल 600000 परिवार ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा पा रहे थे लेकिन अब इसी योजना के नए स्वरूप सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के 2100000 को सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से परिवार बीमा की सहायता और सुविधा प्रदान की जाएगी।
सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना की सबसे विशेष खासियत की बात करें तो इस योजना के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को उस पर लाभ प्राप्त होगा जबकि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के केवल गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार ही उठा सकते हैं। सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ₹500000 का हेल्थ कवर प्रदान किया जाएगा।
सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषता
- सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना केवल जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरंभ किया गया है।
- ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने में असमर्थ हैं उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा |
- सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ₹500000 का हेल्थ कवर प्रदान किया जाएगा।
- सेहत बीमा योजना की शुरुआत के साथ ही अब तक इस योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के 229 सरकारी अस्पताल तथा 35 प्राइवेट अस्पताल रजिस्टर्ड है।
UTI PMJAY पंजीकरण Kaise Kare 2021
UTI PMJAY योजना से जुड़ने के लिए आपको आयुष्मान भारत की साईट पर Registration करना होता है और id और password लेना पड़ता है | इसके लिए क्या Document चाहिए और आप कैसे अपना Registration करा सकते है यहाँ हम इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है |
यदि आप UTI से आयुष्मान भारत की Id और Password लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें –
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना Registration Kaise Kare 2021
अगर आपके पास CSC VLE नहीं है तो भी आप आयुष्मान भारत का काम कर सकते हैं |
इसके लिए आपको UTI के माध्यम से आयुष्मान भारत की ID और PASSWORD प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आप CSC VLE बनकर आयुष्मान भारत का काम कर सकते हैं।
UTI PMJAY कितने प्रकार से Registration कर सकते हैं
UTI के माध्यम से आयुष्मान भारत की कई प्रकार की ID दी जाती है , यहाँ हम आपको तीन प्रकार की Ayushman Bharat ID के बारे में विस्तार से बता रहे हैं –
- UTI PMJAY Main ADMIN
- UTI PMJAY Corporate ID
- UTI PMJAY OPERATOR ID
इन तीनो id में क्या अंतर है और आपके लिए कौन सी id सही है इसके बारे में हम आपको कुछ Basic जानकारी देने जा रहे हैं |
UTI PMJAY MAIN ADMIN ID क्या है
UTI PMJAY MAIN ADMIN ID: यह id केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जो UTI की Official website Click Here के माध्यम से मेल या सीधे संपर्क द्वारा अपनी id और Password बनाते हैं, आपको सुरक्षा निधि के रूप में लगभग 50000रु जमा करना होगा। UTI PMJAY MAIN ADMIN बनने के बाद आप Admin के रूप में सभी कार्य कर सकते हैं जैसे Corporate id बनाना, Operator id बनाना आदि सारे काम Main Admin के अंतर्गत ही आते हैं |
यदि आप UTI के Main Admin बनना चाहते हैं, तो उनकी Official website पर जाएं अथवा उन्हें मेल करें कि मुझे अपने स्वयं के UTI-PMJAY का id बनाना है , फिर वहां आपको अपनी Basic Details देनी होती हैं इसके बाद आप UTI से Main Admin का ID ले सकते हैं |
UTI PMJAY Corporate ID क्या है
UTI PMJAY CORPORATE ID : यह ID UTI MAIN PMJAY ADMIN ID के अंतर्गत आती है, इस id से आप आयुष्मान भारत में काम कर सकते हैं और operator को जोड़ सकते हैं | आप आयुष्मान भारत का काम करने के लिए उन्हें id और Password भी दे सकते हैं।
यदि आप UTI का UTI PMJAY CORPORATE ID प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपने नीचे पूरी जानकारी दी है, आप इस जानकारी के माध्यम से UTI PMJAY Corporate ID प्राप्त कर सकते हैं |
UTI PMJAY OPERATOR ID के बारे में
UTI PMJAY OPERATOR ID: यह ID UTI MAIN PMJAY ADMIN ID, और UTI PMJAY CORPORATE ID के अंतर्गत आती है, इसके द्वारा ही आप आयुष्मान भारत के लिए काम कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास आयुष्मान भारत के लिए काम करने पर भी CSI आईडी नहीं होगी। कर सकते हैं
यदि आप UTI PMJAY OPERATOR ID प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे पूर्ण विवरण बताया गया है, आप निश्चित रूप से उस विवरण को पढ़ेंगे।
यूटीआई पीएमजेएवाई पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण Document
UTI PMJAY Registration करने के लिए, आपके लिए कुछ Documents का होना बहुत जरूरी है, उन सभी Documents के बारे में नीचे दी गई सूची में बताया गया है
आधार कार्ड
मोबाइल न.
Email id
Pan Card details
UTI PMJAY Registration id कैसे प्राप्त कर सकते हैं –
यूटीआई PMJAY CORPORATE ID
यहाँ हम आपको केवल CORPORATE ID दे सकते क्योंकि यह आपको बहुत लाभ देगा और आप इसमें एक Operator भी जोड़ सकते हैं, हम आपको वहाँ पर Operator id नहीं देने जा रहे हैं, बस यहाँ मैं CORPORATE ID देने जा रहा हूँ यदि आप UTI PMJAY CORPORATE हैं, यदि आप ID प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए भुगतान बटन पर क्लिक करें और अपना भुगतान करें।
UTI CORPORATE ID प्राप्त करने के लिए आपको रु 1499 का भुगतान देना पड़ता है |
UTI PMJAY OPERATOR ID
अगर आप UTI PMJAY OPERATOR ID लेना चाहते हैं तो आप वो भी आसानी से ले सकते हैं |
UTI PMJAY OPERATOR ID लेने के लिए आपसे 499 रुपये का शुल्क लिया जाता है यह शुल्क केवल आपको id देने के लिए ही लिया जाता है | इसके अतिरिक्त आपको 650 रु अलग से देने होते हैं जो आपकी Wallet fees होती है यह पैसे आपके Wallet में ही रहते है |
अगर आप id और password लेने के लिए भुगतान कर देते हैं तो आपको थोडा धैर्य रखना होगा शीघ्र ही आपसे संपर्क किया जाएगा कई लोग id और password के लिए भुगतान कर रहे हैं इसलिए team को आपसे संपर्क करने में थोडा समय लग सकता है पर आप संयम रखे आपसे शीघ्र ही संपर्क किया जाएगा और आपको id और password प्रदान किया जाएगा ताकि आप जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर सकें |
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करे?
देश के लोग अपना Ayushman Bharat Golden Card जन सेवा केंद्र और डीएम के कार्यालय से प्रिंट करवा सकते है लेकिन आप गोल्डन कार्ड वही से डाउनलोड कर सकते है जहा से आपने बनवाया है और जिस एजेंट से बनवाया है वही आपको डाउनलोड करके देगा | नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आपको Ayushman Bharat Cloud Website पर जाना होगा | क्लाउड वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा इस लॉगिन का फॉर्म खुलेगा इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर SIGN IN के बटन पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इसमें आपको आधार नंबर डालकर आगे बढ़े और अगले पेज पर अपने अगुठे का निशान वेरीफाई करना होगा |
- अंगूठा वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन देखे देंगे जिसमे से आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्डन कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी |
- फिर लिस्ट में अपना नाम देखे और उसके आगे कंफर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर रीडायरेक्ट हो जायेगा |
- इसके पश्चात् CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले फिर पासवर्ड के बाद वेलेट पिन डाले | इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जायेगे |
- फिर आपको केंडिडेट के नाम के आगे डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे और गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले |
- इस तरह आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अस्पताल लिस्ट कैसे देखे
अगर आप जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो भी अस्पताल आते हैं उनकी सूची देखनी है तो इसकी प्रक्रिया भी काफी सरल है |आपने अपने चरणों के माध्यम से अस्पताल की लिस्ट देख पाएंगे :-
- सबसे पहले हम आपको ऊपर दिए गए इंपॉर्टेंट लिंक के सेक्शन मैं से हॉस्पिटल लिस्ट पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने हॉस्पिटल सूची सर्च करने का पेज ओपन हो जाएगा |
- अब आपको यहां पर सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना है |
- इसके बाद आपको अपना जिला चुनना है |
- अब आपके सामने Hospital Type का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अस्पताल का प्रकार चुनना है |
- अब आपको जो भी तकलीफ हैं उसके लिए स्पेशलिस्ट चुनर लेना है और फिर Empanelment Type आदि जानकारी को भरना है|
- सारी जानकारी देने के बाद आपको कैप्चा कोर्ट को फिल करना है |
- कैप्चा कोड को फेल करने के बाद आपको अस्पताल की सूची और अस्पताल से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्च पर क्लिक करना है |
- जैसे ही अपनी करें आपके सामने सारी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी |
PM Ayushman Bharat Yojana Statics
हॉस्पिटल ऐडमिशंस | 1,48,78,296 |
ई कार्ड्स issued | 12,88,61,366 |
हॉस्पिटल्स एंपेनल्ड | 24,082 |
आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं
- Toll-Free Call Center Number- 14555/1800111565
- Address: – 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या है ?
Ans PMJAY देश के गरीब परिवारों को 5 लाख रु तक का Cover देता है |इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है, इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा, और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
2 Q प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में कितनी राशी मिलती है ?
Ans इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को 500000 रु तक की सहायता मिल सकती है |
3 Q मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?
Ans आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल से आयुष्मान कार्ड पर आवेदन कर सकते है |
4 Q आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
आयुष्मान कार्ड में नाम जुडवाने के लिए आपको नजदीकी अस्पताल या जन सेवा केंद्र पर अपने जरुरी दस्तावेजो को लेकर जाना होगा |
5 Q प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Ans Toll-Free Call Center Number- 14555/1800111565
6 Q प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत की वेबसाइट क्या है?
आयुष्मान भारत की वेबसाइट pmjay.gov.in है |
7 Q आयुष्मान भारत में अपना नाम कैसे देखें?
Ans अगर आपने आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन किया है और आपको अपना नाम देखना है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपने मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा| ओटीपी डालने के सर्च पर क्लिक कर देना है |
8 Q प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
Ans अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी हैं तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
9 Q आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज क्या है ?
Ans प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है :-आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, फोटो के साथ अन्य सरकारी आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी कार्ड, मनरेगा जॉब बुक, किसान फोटो बुक, पेंशन फोटो कार्ड आदि |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Ayushmaan card mobile phone se kaise banaye