Name of service:- | PNB Online Account Opening Video KYC |
Post Date:- | 27/12/2022 |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Punjab National Bank Online Account Opening Process के बारे में|अब पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है |आज हम आपको PNB Online Bank Account खोलने की प्रक्रिया बतायेंगे |इस पोस्ट को पढ़कर आपको Punjab National Bank Online Account से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
PNB Online Account Kaise Khole
PNB Online Account Opening Video KYC :- नमस्कार दोस्तों, पहले के समय में आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते थे तो आपको बैंक जाकर अपने दस्तावेज जमा करने पड़ते थे और आपको बैंक के कई चक्कर खाने पड़ते थे लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक ने खाता खुलवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है | जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से PNB Online Account खोल सकते हैं |
इसके लिए ना तो आप को बैंक जाने की जरूरत है और ना ही किसी फॉर्म को भरकर जमा करने की जरूरत है | तो अगर आप भी Punjab National Bank Online Account Open करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इसमें हम आपको पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? से जुड़ी सारी जानकारी देंगे अखिलेश पोस्ट को अंतिम तक पढ़ें |
PNB Online Account Opening Highlight
पोस्ट का नाम | पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें |
किसके द्वारा | Punjab National Bank |
कब से शुरू की गई | 2019 |
कौन आवेदन कर सकता है | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना |
Official Website | Click Here |
Kisan Credit Card Online Apply In Bihar
पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लाभ
Punjab National Bank Online Account Open करने के लिए कई लाभ है जैसे :-
- PNB Online Bank Account Open करने का सबसे बड़ा लाभ यही है की इसका उपयोग आप घर बैठे ही कर सकते है |
- इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही रहती है, आप बिना किसी बैंक जाये काफी कम समय में खाता खोल सकते है |
- PNB Online Bank Account सुविधाPunjab National Bank प्रदान करती है तो निसंदेह इसका उपयोग किया जा सकता है |
- Online Bank Account Open करने पर आपको घर बैठे ही अपने खाता संबंधी सूचना प्राप्त हो जाती है |
- आप अपने खाते से ऑनलाइन ही लेन देन आसानी से कर सकते है |
Eligibility For Punjab National Bank Online Account Opening
- आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है |
- पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- आवेदक के पास मोबाइल की सुविधा होनी जरूरी है |
- Punjab National Bank Account खुलवाने वाले लोगो को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी होना जरूरी है |
- Punjab National Bank Digital Account ओपन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड,पहचान पत्र , राशन कार्ड आदि सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए |
यह भी पढ़े :-
पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
Documents Required
- Voter ID Card
- Driving License
- Aadhar Card
- NREGA Card
- Passport if any
- Pan Card
- Address Proof
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस website के द्वारा कर सकते हैं
Important Link
Punjab National Bank Online Account Open Form | Click Here |
PNB Online Account Opening Portal | Click Here |
PNB Mobile Banking Registration | Click Here |
Punjab National Bank Mobile Banking Log In | Click Here |
PNB CSP Online Apply | Click Here |
Valid KYC documents | Click Here |
Punjab National Bank Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हमने बताया है की आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजित कर सकते है | |
यह भी पढ़े :-
- Fino Payment Bank क्या है?| Fino Payment Bank ID कैसे ले ?
- ICICI Zero Balance Account Opening Online
पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलने के फार्म डेमो
जैसा कि आप जानते हैं पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होती है ऑनलाइन भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं उसके प्रक्रिया इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आप को Download Forms क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने एक Downloads Forms न्यू पेज ओपन होगा |
- यहां से आप पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं |
Punjab National Bank Online Account Opening Process
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें
PNB Online Account Open करने की प्रक्रिया काफी सरल है | आप निम्न प्रक्रिया द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं :-
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई थी पंजाब नेशनल बैंक के PNB Online Account Opening Portal पर जाना है |
- इसके बाद आपको Click here to open the Online Savings Account पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Punjab National Bank Online Account Open Form ओपन हो जायेगा |
- इसके सबसे पहले आपको निम्न जानकारी देनी है :- State, City, Branch का नाम, अकाउंट का प्रकार, Customer Name, Customer Mobile No, Customer Email ID आदि जानकारी डालनी है |
- सारी जानकारी देने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना है | अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
- आप जैसे ही फॉर्म सबमिट करेंगेआपके दिए गये मोबाइल नंबर पर TCRN Number भेजा जायेगा आपको वह नम्बर न्यू पेज सबमिट करना है |
- अब आपको अपनी Personal Detail देनी है जैसे की अपना नाम , पिता का नाम , नॉमिनी का नाम , आधार संख्या , जन्म तारिक आदि |
- इसके बाद अब आपको Upload Documents करना है | जिसमे आपको अपने जो भी जरुरी दस्तावेज मांगे जाते है उन्हें अपलोड करना है |
- इसके बाद आपको अपने नॉमिनी की जानकारी देनी है और सारी जानकारी जमा करने के बाद आपको फॉर्म को अच्छे से जाँच लेना है |
- इसके बाद अंत में आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है | इस प्रकार आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है |
Punjab National Bank Mobile Banking Process
अगर आप पीएनबी मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो इसके प्रक्रिया काफी सारी है | आप निम्न प्रकार से मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते हैं :-
- मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको PNB Mobile Banking आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको होम पेज पर स्थित Online Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा आपको Continue पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने मोबाइल बेकिंग फॉर्म ओपन हो जाएगा | इसमें सबसे पहले आपको अपना पंजाब नेशनल बैंक खाता नंबर देना है और अपनी जन्म तारीख या पेन नंबर डालकर वेरीफाई करना है
- अब आपको Register मैं Mobile Banking चुनना है और Continue पर क्लिक करना है |
- आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां डालना है |
- अब अपना Debit Card और ATM Card की जानकारी देनी है \
- अब आपके सामने Log in और Create Password का पेज ओपन हो जाएगा | जिससे आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड बना लेना है|
- इस प्रकार आप घर बैठे अपने पंजाब नेशनल बैंक खाते की मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते हैं |
PNB Mobile Application
PNB ONE – Unified Mobile Banking Application
पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक एप्लीकेशन का नाम PNB ONE App है |PNB ONE एक एकीकृत मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है जो एक ही मंच पर सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने वाली कई विशेषताओं से समृद्ध है।
यह उपयोगकर्ता को शाखा में आए बिना कहीं भी और कभी भी 24*7 आधार पर आवेदन के माध्यम से प्रमुख बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने की अनुमति देता है। यह सुरक्षित एप्लिकेशन है, जिसमें एमपिन के साथ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण होता है। प्रत्येक लेनदेन लेनदेन पासवर्ड के माध्यम से प्रमाणित किया जाता है।
PNB CSP Online Apply Eligibility
- उम्र कम-से-कम 21 वर्ष
- मैट्रिक या उससे ज्यादा पढे-लिखे
- कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले
- कार्य मेंअपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता वाले
- जिम्मेवार
- कर्मठ
- बेरोजगार ब्यक्ति
PNB Customer Care Number
- Toll-Free No.
- 1800 180 2222
- 1800 103 2222
- Tolled No. 0120-2490000
- Landline :011-28044907
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें ?
Ans अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको PNB Online Account Opening Portal पर जाना होगा|
इसके बाद यहां पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भरकर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं|
2 Q पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए वेबसाइट क्या है ?
Ans पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए पोर्टल https://pnbnet.org.in/OOSA/ है |
3 Q पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया कबसे शुरू की गई ?
Ans यह प्रक्रिया वर्ष 2019 से शुरू की गई है |
4 Q पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
Ans Voter ID Card
Driving License
Aadhar Card
NREGA Card
Passport (if any)
Pan Card
Address Proof
5 Q मै पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खता कैसे खुलवा सकता हु ?
Ans आप PNB Online Account Opening Portal पर जाकर आवेदन फॉर्म को भरकर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं|
6 Q क्या ऑनलाइन खता खुलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है ?
Ans नही , आप घर बैठे ही ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते है |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Azad yadav Balrampur
8434615631
I’m a Suresh
9351814117
Badshah one post office Sadar police station baradiya pincode 822114