PVC Aadhar Card Online Order Benefit, Eligibility | 50 रुपये में पाएं ATM जैसा आधार कार्ड, घर बैठे हो जाएगी डिलीवरी

Name of Service:-PVC Aadhar Card Online Order
Post Date:-10/08/2024
Order Fee:-50/-
Location:-All Over India
Payment Mode:-Online Payment
Beneficiaries:-All Indian Citizens
Order Process:-Online Apply Mode
Authority:-Unique Identification Authority of India UIDAI
Who Can Order For PVC Voter Card:-Every Indian (18+), All Existing PVC Aadhar Card Holders Can Order
Short Information:-हाल ही में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने बताया की अब आधार कार्ड PVC Card में बदला जायगा, अब आपलोगो को आधार कार्ड के जगह पर PVC Card को रखनी होगी, PVC  Card के लिए आपको Online Order करनी होगी, आप आपने घर से ही PVC Aadhar Card Online Order कर सकते हैं, इसके लिए आपको 50 रुपया आपको आपने Account से देनी होगी, तो आप घर बैठे PVC Aadhar Card के लिए Online Order कैसे कर सकते हैं उसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई हैं।

PVC Aadhar Card Kya Hai

PVC Card को Polyvinyl Chloride Card कहा जाता है। पीवीसी कार्ड प्लास्टिक  होता है जो की बिलकुल आधार कार्ड की तरह रहती है, आधार कार्ड के तरह ही उसमे आपकी सारि जानकारी होतो है जैसे की – आधार नंबर, आपकी फोटो, आपका पूरा पता, QR Code इत्यादि।

PVC Aadhar Card Online Order 2024

PVC Card और Aadhar Card में फर्क सिर्फ इतनी है की आधार कार्ड कागज की बनी होती थी।और PVC Card प्लास्टिक की बानी होगी, जिसे आप आपने पर्स या वैलेट में रख पाओगे

सबसे पहले जान लेते हैं कि PVC कार्य क्या है?

दोस्तों अगर आप PVC Aadhar Card Order करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको या जानना होगा कि पीवीसी का कार्य क्या है। तो हम आपको बता दें कि ऐसा नमूना है जिसके माध्यम से आप कहीं भी अपना आधार कार्ड का काम कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि जो भी आप के आधार कार्ड पर जानकारी रहती है वह सारी जानकारी आपको पीवीसी आधार कार्ड पर भी दी जाती है आप पीवीसी आधार कार्ड को अपने आधार कार्ड के रूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

PVC Aadhar Card Benefit

पीवीसी आधार कार्ड से आपको यही फायदा हैं कि आप अगर अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर घूमते हैं और कहीं आपसे आपका ओरिजिनल आधार कार्ड गिर जाता है तो आपका फिर दोबारा आधार कार्ड नहीं बनेगा। लेकिन अगर आप पीवीसी आधार कार्ड लेकर घूमते हैं तो आपका पीवीसी आधार कार्ड का इस्तेमाल अपने ओरिजिनल आधार कार्ड के रूप में कर सकते हैं और अगर आपका पीवीसी आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है तो आप इसे दोबारा भी बनवा सकते हैं। 

PVC Aadhar Card Online Order Eligibility

पीवीसी आधार कार्ड का उपयोग वह सभी भारतीय कर सकते हैं जिनके आधार कार्ड बन चुका है। जिन लोगों का आधार कार्ड बन चुका है वह अपना पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं और इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से और उन जगहों पर कर सकते हैं जहां पर आधार कार्ड की जरूरत है।

सभी नए आधार पीवीसी कार्ड की मुख्य विशेषताएं

  • Aadhaar Card Correction Online Kaise Kare

दोस्तों ज्यादातर लोग अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर घूमना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि अगर ओरिजिनल आधार कार्ड आपका एक बार गुम जाता है तो फिर आप उसे दुबारा नहीं बनवा पाते हैं। इसलिए लोग चाहते हैं कि वह PVC Aadhar Card Online Order करें और पीवीसी आधार कार्ड लेकर ही घूमे ताकि वह गुम हो जाने के बाद भी दोबारा बन जाए। आइए अब हम पीवीसी आधार कार्ड की कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में जानते हैं।

  • अगर आप PVC Aadhar Card Order देना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सिर्फ ₹50 में पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
  • Order Aadhar Card करने के लिए आप अपने आधार नंबर और अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें।
  • पीवीसी आधार कार्ड आपको बहुत ही सुरक्षित तरह प्रदान किया जाता है यानी कि उस पर जो रिटर्न साइड होते हैं या फिर जो होलोग्राम लगा हुआ होता है वह एकदम ओरिजिनल के जैसा होता है और उसे कोई मिटा नहीं सकता है।

कैसे बनवा सकते हैं PVC आधार कार्ड?

दोस्तों अब आप यदि PVC Aadhar Card Order करना चाहते हैं और आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपना पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं और आप इसका इस्तेमाल आधार कार्ड के रूप में कर सकते हैं। 

Order Aadhaar Reprint

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि पीवीसी आधार कार्ड पर वह सारी जानकारी दी गई रहती है जो कि आपकी ओरिजिनल आधार कार्ड पर दी गई है। तो आप अपने आधार कार्ड का रीप्रिंट आधार बनवाने का आर्डर देना चाहते हैं तो भी आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर बहुत ही आसानी से दे सकते हैं। 

आधार पीवीसी कार्ड की यूआईडीएआई घोषणा

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पहले भारत सरकार द्वारा यह आदेश नहीं था कि पीवीसी आधार कार्ड का यूज़ किया जाए लेकिन अब भारत सरकार ने यह आदेश दे दिया है कि अब आम आदमी पीवीसी आधार कार्ड का भी यूज कर सकते हैं। क्योंकि कई लोगों ने ऐसी शिकायत दर्ज की है कि उनकी आधार कार्ड गुम हो गई है और वह दोबारा अपने आधार कार्ड को नहीं निकलवा पा रहे हैं इसलिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया और सरकार ने सभी को पीवीसी आधार कार्ड यूज़ करने का अनुमति दे दिया। 

PVC Aadhar Card Online Order Fee

  • पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर के लिए कितने पैसे लगते हैं।

अगर आप PVC Aadhar Card Online Order करते है तो उसके लिए आप से 50 रूपये की फीस ऑनलाइन ही ली जाती हैं। ये 50 रुपए सिर्फ और सिर्फ कार्ड को आपके घर तक पहुंचाने की फीस हैं। जो की Speed Post के थरु कार्ड आपके घर तक आएगा, बाकि आपसे कोई फीस नहीं ली जा रही है।

PVC Aadhar Card Security Tips

  • Hologram
  • Micro Text
  • Ghost Image
  • Secure QR Code
  • Guilloche Pattern
  • Issue Date & Print Date
  • Embossed Aadhaar Logo

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Order PVC Aadhaar Card NewApply Now
Application Status Check NewCheck Out
Abha Card Online DownloadDownload Now
Income Certificate DownloadDownload Now
PVC Voter ID Card Online OrderApply Now
E-Epic Voter I’D Card DownloadDownload Now
Ration Card Form PDF DownloadDownload Now
Aadhar Official WebsiteClick Here
Note:-
आधार पूर्वावलोकन केवल पंजीकृत मोबाइल के उपयोग पर उपलब्ध है।आधार कार्ड को ओटीपी प्राप्त करने के लिए पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके आदेश दिया जा सकता है।गैर-पंजीकृत मोबाइल आधारित आदेश के लिए आधार कार्ड विवरण का पूर्वावलोकन उपलब्ध नहीं है।

पीवीसी कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आर्डर करे पूरी जानकारी

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई Important Link के Section में PVC Aadhar Card Online Order का Section है उसके बगल में Click Here लिखा हुआ है उसपर क्लिक करनी हैं। 
  • अब आपके Browser में एक New Tab खुला होगा कुछ इस प्रकार से,
pvc Card order stap 1
  • अब आपको नीचे Scroll करनी हैं।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा
  • अब यहाँ पर आपको नीचे दी गई गाइड लाइन के अनुसार फील करनी हैं।
  • के जगह पर आपको अपना आधार नंबर देना हैं
  • में आपको बगल में लिखी हुई नंबर और लेटर को लिखना है (capcha )
  • अगर आपके आधार में पहले से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप इसे कुछ भी ना करें
  • और अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर ना हो तो आप इसे टिक करे फिर नीचे आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, उसमे अपना मोबाइल नंबर डाल दे
  • में Send OTP पर click करे
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का खुले गए
  • अब आपके मोबाइल पर एक Message गया होगा, उसमे 6 digit का OTP होगा
  • उस OTP को यहाँ पर डालना है
  • में Terms And Conditions के पहले एक घेरा है उसपर क्लिक करना हैं।
  • में Submit button पर क्लिक करना है
  • अब आपके आसमने आपकी पूरी जानकारी आपके सामने होगी कुछ इस प्रकार
PVC card order step 4
  • अगर आपके सामने इस तरह से आपकी पूरी जानकारी नहीं आ रही है तो घबराने की कोई बात नहीं, इसका कारन है आपके आधार में पहले से मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं हैं अब आप सिर्फ Make Payment बटन पर click करे
  • Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का खुल के आएगा।
pvc card order step 5
  • अब आपके सामने payment करने आपका ऑप्शन आ गया, अब यहाँ से आप ATM card से Net Banking या अन्य किसी भी Mobile Wallet (Phone pe , google pay, paytm ) से आप 50 रूपये पे करना होगा
  • अगर आप आपने Mobile Wallet से payment करना चाहते है तो UPI पर Click कर के UPI No  डाल के payment कर दे
pvc card order step 6
  • Payment Successful लिखा आता है तो आपका payment हो गया और आपका PVC aadhar Card का Order चला गया अब आपको 15 से 20 दिन Wait करना है 20 दिन बाद डाक के थरु PVC aadhar Card आपके घर पर आ जाएगा
  • अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है है तो आप आपने परिवार या दोस्तों के साथ ये पोस्ट को जरूर शेयर करे।

PVC Aadhar Card Status SRN Number

अगर आप अपने पीवीसी आधार कार्ड को चेक करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको नीचे कुछ आसान से तरीके बताते हैं जिनके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने पीवीएस आधार कार्ड को चेक कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसे ओपन कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको माय आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप माय आधार के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने चेक आधार पीवीसी का ऑप्शन आएगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आपका चेक आधार पीवीसी के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने आपका पीवीसी आधार कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा। 

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. आधार पीवीसी कार्ड क्या है?

Ans आधार पीवीसी कार्ड आधार कार्ड का एक छवि है जिसके ऊपर आधार कार्ड की सभी जानकारी रहती है और आप इसका इस्तेमाल आधार कार्ड के रूप में भी कर सकते हैं।

Q2. पीवीसी आधार कार्ड चेक कैसे करें?

Ans अगर आप पीवीसी आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं तो आप इसका ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Q3. भुगतान करने के लिए कौन से मोड उपलब्ध हैं?

Ans भुगतान करने के लिए अगर आप चाहे तो नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई आईडी का या फिर डेबिट कार्ड का सहारा ले सकते हैं।

Q4. Aadhaar PVC Card की सुरक्षा विशेषताएं क्या हैं?

Ans आधार कार्ड पीवीसी की सुरक्षा विशेषता यह है कि इस कार्ड पर जो डिजिटल साइन या फिर जो होलोग्राम बना हुआ होता है आप उस होलोग्राम मे या फिर डिजिटल साइट में किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं और ना ही उसे मिटा सकते हैं।

Q5. पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाया जा सकता है?

Ans जी हां अगर आप पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट के मदद से बना सकते हैं।

Q6. क्या हम अपने मोबाइल से पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं?

Ans अगर आप अपने मोबाइल से पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं।

Q7. PVC Aadhar Card Order Delivery Time कितना लगता है?

Ans आप जब पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देते हैं उसके 5 से 7 दिनों के बाद आपके घर पीवीसी आधार कार्ड की डिलीवरी हो जाएगी।

Q8. PVC Aadhar Card Online Order के लिए भुगतान किए जाने वाले शुल्क क्या हैं?

Ans अगर आप PVC Aadhar Card Online Order करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपको इसके लिए ₹50 का शुल्क देना पड़ता है उसके बाद ही आप पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर दे पाते हैं। 

Q9. पीवीसी आधार कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट वही है जो आधार कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट है?

Ans हम आपको बता दें कि यह नियम भी भारत सरकार के द्वारा ही लाया गया है इसलिए पीवीसी आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट भी वही है जो कि आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है।

Q10. क्या में PVC Aadhar Card Online Order कर सकता हूँ अगर मेरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नही है?

Ans अगर आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड से अटैच नहीं है फिर भी आप PVC Aadhar Card Online Order दे सकते हैं और इस आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment