Rajasv Srijan Takniki Shiksha Yojana 2023 | अभी अप्लाई करे काम पैसो में अच्छी ट्रेंनिग प्राप्त करने के लिए

Name of Post:-राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना
Post Date:-05/02/2023 10:00 PM
Post Update Date:-
Submission Process:-Offline
Apply Process:-Offline
Post Category:-Training (प्रशिक्षण)
Short Information:-आज हम बात करेंगे राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना 2023 के बारे में। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको C.T.E Scheme  से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना

देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। इसीलिए सरकार देश के युवाओं को उनके स्कील के अनुसार उन्हें प्रशिक्षित करने की कोशिश करती हैं ताकि वह अपने स्कील के अनुसार खुद का रोजगार उत्पन्न कर सके। बिहार में भी राजकीय पॉलिटेक्निक छपरा में स्थित मढोरा सारण द्वार संचालित आंतरिक राजस्व सृजन कोषांग में तकनीकी शिक्षा योजना ( C.T.E. scheme ) के अंतर्गत बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के युवक और युवती को रोजगार उत्पन्न करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण कराया जाता है।

इसके द्वारा बिहार के कोई भी युवा या युवती बहुत कम पैसे में अलग-अलग कोर्स प्राप्त कर सकते हैं जिससे वे प्रशिक्षित होकर आगे खुद के लिए रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं जिससे राज्य की बेरोजगारी भी कम होगी। यदि कोई इच्छुक हैं तो उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरना पड़ेगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आगे हमने इस लेख में दिया है।

Rajasva Srijan Teknik Shiksha Yojana 2023

राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना कोर्स की जानकारी

इस योजना के अंतर्गत 10 विभिन्न तरह के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें modular course in computer program in computer programming (M.C.C.P ) में 1 साल का कोर्स दिया जाएगा जिसका प्रशिक्षण शुल्क ₹12000 होंगे। इस कोर्स को पाने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होना जरूरी है।

Certificate course in computer application ( C.C.C.A ) का कोर्स 6 माह का होगा जिसका प्रशिक्षण शुल्क ₹6000 होगा। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार का मैट्रिक पास होना जरूरी है। MIG,TIG,PLASMA,SPOT,WEDING सहित वेल्डर का कोर्स 1 वर्ष का होगा जिसका आवेदन शुल्क ₹12000 होगा । इस कोर्स के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है।

Motor vehicle mechanic कोर्स की अवधि 1 वर्ष है जिसका प्रशिक्षण शुल्क ₹10000 है वहीं इलेक्ट्रीशियन का 1 वर्ष का कोर्स है इसका भी प्रशिक्षण शुल्क ₹10000 है और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। फिटर , सर्वेयर और CNC का कोर्स एक एक वर्ष के लिए है और इन कोर्स की भी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास है और इनके प्रशिक्षण शुल्क क्रमशः ₹10000 और ₹15000 है।

इस योजना के अंतर्गत 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण और 6 माह का ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइल का भी कोर्स है जिसका प्रशिक्षण शुल्क ₹6000 है। इसके लिए भी उम्मीदवारों का मैट्रिक पास होना जरूरी है।

SL. NoCourse Name
(पाठ्यक्रम का नाम)
Time Period
(अवधि)
Education Qualification
(शैक्षणिक योग्यता)
Training Fee
(प्रशिक्षण शुल्क)
01.Modular Course in ComputerProgramming (M.C.C.P.)
(कंप्यूटर में मॉड्यूलर कोर्सप्रोग्रामिंग)
(एम.सी.सी.पी.)
एक वर्ष10+2 / इंटर12000/-
02.Certificate Course in Computer Application (C.C.C.A.)
(कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स)(सी.सी.सी.ए.)
छ: माहमेट्रीक6000/-
03.MIG,TIG.PLASMA,SPOT WELDING
(वेल्डर)
एक वर्षमेट्रीक12000/-
04.Electrician
(इलेक्ट्रीशियन)
एक वर्षमेट्रीक10000/-
05.Fitter
(फीटर)
एक वर्षमेट्रीक10000/-
06.Motor Vehicle Mechanic
(मोटर वाहन मैकेनिक)
एक वर्षमेट्रीक10000/-
07.Surveyor
(सर्वेयर)
एक वर्षमेट्रीक15000/-
08.CNC
(सीएनसी)
एक वर्षमेट्रीक15000/-
09.Sewing Training
(सिलाई प्रशिक्षण)
छ: माहमेट्रीक6000/-
10.Beautician / Hairstylist
(ब्यूटीशियन/ हेयर स्टाईल)
छ: माहमेट्रीक6000/-

राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना कोर्स का आवेदन शुल्क

इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पाने के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें ₹400 आवेदन पत्र के और ₹100 जांच परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने। होंगे इस तरीके से उन्हें कुल ₹500 मात्र नगर संस्थान के कार्यालय में जमा करने होंगे।

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया

सरकार के इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पाने के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनके आवेदन पत्र का जांच किया जाएगा और 5 अप्रैल 2023 को सूची का प्रकाशन संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत जो भी उम्मीदवार चयनित होंगे उनका नामांकन कार्य 10 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2023 तक चलेगा । नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 2 मई 2023 से उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

Important Dates

Service Begin:-24/01/2023
Last Date for Online Apply:-25/02/2023
Start Date For Submission Of Form:-27/02/2023
Last Date For Submission Of Form:-18/03/2023
Start Nomination Date Of Selected People:-10/04/2023
Last Nomination Date Of Selected People:-28/04/2023

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Online Apply NewClick Here
Official Notification DownloadClick Here
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2023Click Here
Bihar Mukhyamantri Bagwani Yojana 2023Click Here
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan YojanaClick Here
Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

C.T.E scheme के अंतर्गत बिहार के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए 2023- 24 सत्र के इच्छुक लोगों को आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसके लिए वे संस्थान के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्व सृजन तकनीकी शिक्षा योजना

या इसके ऑफिशल वेबसाइट www.ghchhapra.org.in पर जाकर भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 24 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक दिए जाएंगे।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में आपने बिहार राजकीय पॉलिटेक्निक छपरा में स्थित मढोरा सारण द्वारा संचालित आंतरिक राजस्व सृजन कोष में C.T.E scheme के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा और युवतियों को स्वरोजगार उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कराने के लिए नए सत्र 2023-24 से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण पाकर खुद के लिए रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. C.T.E scheme के अंतर्गत प्रशिक्षण कौन से मोड में होगा?

Ans यदि नए नामांकित छात्रों की संख्या निर्धारित संख्या से कम होती है तो प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड में भी हो सकते हैं।

Q2. इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण शुल्क कितना होगा?

Ans इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग प्रशिक्षण शुल्क है हालांकि M.C.C.P कोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर 30% की छूट दी जाएगी।

Q3. इस योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों का परिणाम कब आएगा?

Ans चयनित उम्मीदवारों के सूची का प्रकाशन 5 अप्रैल 2023 को ऑफिशल वेबसाइट पर किया जाएगा।

Q4. हम कब से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Ans हम इस योजना के लिए आवेदन 24/01/2023 से कर सकते हैं|

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment